गूगल में अपना नाम और फोटो डालने के 5 तरीके-

अगर आप चाहते हैं कि गूगल में अपका नाम सर्च करने पर आपके बारे में आए और आपकी इमेज दिखे तो आप इन तरीकों को इस्तेमाल कर सकते हैं...

1.सोशल मीडिया accounts बनाएँ

1.सोशल मीडिया accounts बनाएँ

सोशल साइट्स जैसे फ़ेसबुक, इंस्टाग्राम पर अकाउंट बनाकर उसमें फोटो upload करने से अगर आप गूगल में अपना नाम सर्च करते हैं तो आपके images दिखने के chances बढ़ जाते हैं।

2.इंटरव्यू दें

2.इंटरव्यू दें

अगर आप अपने क्षेत्र  में कुछ unique काम कर रहे हैं तो आपका किसी मीडिआ वेबसाइट से कान्टैक्ट करके अपना interview करने के लिए कह सकते हैं। इससे शानदार कुछ नहीं हो सकता।

3. न्यूज में आयें.

3. न्यूज में आयें.

कुछ ऐसा करें जिससे आप news में आ सकें। और news websites आपकी काम को online cover करें।

4. यूट्यूब चैनल बनाएँ

4. यूट्यूब चैनल बनाएँ

यूट्यूब चैनल बनाकर उसमें video डालना आपका नाम, video और photos को गूगल में आसानी से ला देता है।

5. बड़ी वेबसाइटों के लिए लिखें

5. बड़ी वेबसाइटों के लिए लिखें

अगर आप वीडियो बनाने के बजाय लिखना ज्यादा पसंद करटे हैं तो आप वेबसाइटों से कान्टैक्ट करके उसके लिए कंटेन्ट राइटर का काम कर सकते हैं। इससे आप पैसे भी काम सकते हैं।

6. खुद की वेबसाइट बनाएँ

6. खुद की वेबसाइट बनाएँ

आप खुद की ब्लॉग या वेबसाइट बनाकर उसमें कंटेन्ट पोस्ट कर सकते हैं। साथ ही अपने बारे में लिख सकते हैं और इससे आपका नाम गूगल पर जरूर  आ जाएगा।

FREE WEBSITE BANANE KE LIYE NICHE LINK PAR JAAYEIN..