अपने बिजनेस की ऑनलाइन मार्केटिंग करना सीखें..👨‍🔧

अपने बिजनेस की ऑनलाइन मार्केटिंग करना सीखें..👨‍🔧

1. अपने बिजनेस को गूगल पर डालें-

आजकल बिजनेस को गूगल पर डालना जरूरी है क्योंकि लोग गूगल से ही आपका नंबर लेते हैं और आपके शॉप में आते हैं। आप Google Business Profile की मदद से फ्री में अपना बिजनेस गूगल पर डाल सकते हैं।

2. सोशल मीडिआ पेजेस बनाएँ

2. सोशल मीडिआ पेजेस बनाएँ

फ़ेसबुक, इंस्टाग्राम जैसी apps पर आजकल लोग घंटों ऑनलाइन रहते हैं.. आप इनपे अपनी account बनाएँ और अपने बिजनेस से जुड़ी फ़ोटोज़ पोस्ट करें।

सोशल मीडिया accounts बनाने के बाद इन पर अपने बिजनेस से जुड़े photos और videos पोस्ट करें। जैसे- अगर आपका रेस्टोरेंट है तो आज आपके रेस्टोरेंट में क्या celebration हुआ, कौन आया, कोई खास dish बनी। इस बारे में पोस्ट करें...

3. यूट्यूब चैनल बनाएँ

सोशल मीडिआ के साथ ही आप अपने बिजनेस के लिए यूट्यूब चैनल भी बना सकते हैं और उसमें लोगों को अपने बिजनेस से जुड़ी बातें सिख सकते हैं।  जैसे- रेस्टोरेंट के चैनल पे आप खाना बनाने की videos डाल सकते हैं।

4. एक वेबसाइट बनाएँ

4. एक वेबसाइट बनाएँ

आप चाहें तो अपने बिजनेस के लिए अलग से एक वेबसाइट बना सकते हैं जिसमें लोग online order दे सकें। हालांकि छोटे-लोकल बिजनेस के लिए यह जरूरी नहीं है।

2025

8,1

m

Multiple Blue Rings
Multiple Blue Rings

5. अपने आसपास किसी पॉपुलर लोकल आर्टिस्ट से अपने बिजनेस को ऑनलाइन प्रमोट करवाएं।

5. अपने आसपास किसी पॉपुलर लोकल आर्टिस्ट से अपने बिजनेस को ऑनलाइन प्रमोट करवाएं।

ऑफर दें!

ऑफर दें!

आप सोशल मीडिया के द्वारा लोगों को कुछ छोटा सा ऑफर डे सकते हैं ताकि वे आपकी दुकान में आयें। जैसे- आप कह सकते हैं कि NEW YEAR पर पहले आने वाले 10 लोगों को 10% डिस्काउंट दिया जाएगा। या फिर आप अपने customers को त्योहार में कुछ फ्री गिफ्ट दे सकते हैं।

 अपने आसपास की किसी मशहूर जगह के बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखें

 अपने आसपास की किसी मशहूर जगह के बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखें

अपने बिजनेस की ऑनलाइन मार्केटिंग करवाने के लिए 6397311648  पर कॉल या व्हाट्सप्प करें