क्या आप जानते हैं कि कैसे ISRO दुनिया की सबसे बेहतरीन स्पेस एजेंसी है?

प्रवीन रांगड़

SEP 10, 2023

ISRO अपने कम बजट में उच्च स्तरीय और  सफल मिशन के लिए जाना जाता है। 

कम बजट में हैरान कर देने वाले मिशन 

जिस मिशन को नासा और अन्य स्पेस एजेंसियां बहुत ही बड़े बजट में करती हैं उसे हमारा ISRO बहुत ही कम बजट में करके दिखाता है।   

चलिए जानते हैं ऐसी ही कुछ इंटरनेशनल स्पेस एजेंसीज के बारे में जो ISRO  की तारीफ करते हुए नहीं थकते:   

NASA दुनिया की एक जानी मानी स्पेस एजेंसी है। इसका सालाना बजट 25 बिलियन अमेरिकी डॉलर है जो ISRO से 25 गुना ज्यादा है। 

NASA

NASA ने हाल ही में अपने ऑफिसियल ट्विटर(एक्स) अकाउंट से ISRO को उसके सफल चंद्रयान मिशन के लिए बधाई दी है।   

चाइना नेशनल स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (CNSA) चीन की स्पेस एजेंसी है जिसका सालाना बजट लगभग $19 बिलियन है जो ISRO से आठ गुना है।  

CNSA

ESA कई सारे यूरोपीय देशों को मिलाकर बनाई गई स्पेस एजेंसी है। जिसका सालाना बजट ISRO से 3 गुना ज्यादा है।  

ESA

Roscosmos रूस की अंतरिक्ष एजेंसी है जिसका हाल ही में चाँद पर भेजा गया Luna-25 क्रैश हो गए था। इसका सालाना बजट ISRO से तीन गुना है।  

ROSCOSMOS

JAXA एक जापानी स्पेस एजेंसी है जिसने कुछ ही सालों में काफी ज्यादा तरक्की कर ली है। इसका सालाना बजट भी ISRO से लगभग 3 गुना है।   

JAXA

अन्य स्पेस एजेंसियों के मुकाबले इतना कम बजट होने के बावजूद भी ISRO इतने सारे सफल मिशन लॉन्च करता है।     

जानिए ISRO के हैरान कर देने वाले स्पेस मिशन्स।