क्या 2022 में भी ब्लाग से पैसे कमा सकते हैं?

क्या 2022 में भी ब्लाग से पैसे कमा सकते हैं?

कई लोगों को लगता है कि आजकल ब्लॉग्स को कोई नहीं पढ़ता, हालांकि यह सिर्फ आधी सच्चाई है.. ब्लॉग्स को आज भी करोड़ों लोग पढ़ते हैं और यह लाखों लोगों के कमाई का जरिया है।

ब्लॉग से पैसे कैसे कमाएँ?

ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपके पास एक ब्लॉग होना बेहद जरूरी है इसलिए एक ब्लॉग बनाएँ. ब्लॉग कैसे बनाते हैं यह जानते हैं के लिए इस स्टोरी ऑफ swipe up करें

गूगल अड़सेंस के लिए अप्लाइ करें-

गूगल अड़सेंस के लिए अप्लाइ करें-

एक बार आप ब्लॉग बना लेते हैंऔर उसमें कुछ पोस्टें लिख लेते है तो आप अपने ब्लॉग में गूगल के ads दिखाने के लिए गूगल अड़सेंस के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन स्वीकार होने पर आप अपने ब्लॉग में ads दिखाकर पैसे कमा सकते हैं।

media.net के लिए अप्लाइ करें 

media.net के लिए अप्लाइ करें 

ऐडसेन्स के अलावा भी कई प्लेटफॉर्म है जो अच्छा पैसा देते हैं। ऐसा ही एक प्लेटफॉर्म है माइक्रोसॉफ्ट बिंग का मीडिया.नेट . आप इसके लिए भी आवेदन कर सकते हैं।

अफिलीएट मार्केटिंग से पैसे कमाएँ

अफिलीएट मार्केटिंग से पैसे कमाएँ

अफिलीएट मार्केटिंग के द्वारा आप किसी कंपनी से जुड़कर उसके प्रोडक्टस आपके ब्लॉग पर आने वाले लोग को लिंक के द्वारा सेल कर सकते हैं जिसके बदले कंपनी आपको एक बड़ा हिस्साब कमीशन के रूप में देती है। जिस टॉपिक पर आपका ब्लॉग है अच्छा होगा आप उसी टॉपिक से संबंधित प्रोडक्टस की कंपनियों से जुड़कर मार्केटिंग करें.

खुद की सर्विसेज़ की मार्केटिंग करें-

खुद की सर्विसेज़ की मार्केटिंग करें-

अगर आप प्रोग्रामिंग, वेब डिज़ाइनिंग, ग्राफिक डिसाइनिंग पेंटिंग, राइटिंग या फिर कोई भी अन्य काम जानते हैं तो आप अपने ब्लॉग के द्वारा इन सर्विसेज़ के द्वारा भी अर्निंग कर सकते हैं।

खुद को प्रोडक्टस को अपने ब्लॉग के द्वारा बेचें

खुद को प्रोडक्टस को अपने ब्लॉग के द्वारा बेचें

आप अपने टॉपिक पर कोई e-book लिख कर उसए अपने ब्लॉग के रीडर्स को बेच सकते हैं या फिर आपके पास अगर अपना कोई प्रोडक्ट है जैसे- कोई सॉफ्टवेयर या फिर कपड़े,  या फिर कुछ भी जो ऑनलाइन साइट्स जैसे amazon पर बिकता है आप भी बेच सकते हैं।

BLOG MONETISATION के अन्य तरीके 

आपका ब्लॉग जब पॉपुलर हो जाता है तो आप कम्पनीस से जुड़कर उनके प्रोडक्टस और सर्विसेज़ को  रिव्यू कर सकते हैं उनके बारे मे लिख सकते हैं जिसके बदले में आप उन्हें चार्ज कर सकते हैं।