आदित्य L1 ISRO के द्वारा लॉन्च किया गया पहला सौर मिशन है जिसे 2 सितंबर 2023 को लॉन्च किया गया।
भारत का आदित्य L1 मिशन सूर्य के कोरोना के भीतरी हिस्से का अध्ययन करेगा और यहाँ छिपे रहस्य खोलेगा।
यह मिशन पृथ्वी से लेकर सूर्य के L1 बिन्दु तक होगा जहाँ पर पृथ्वी और सूर्य के गुरुत्वाकर्षण बल एक समान है।
सूर्य का L1 बिन्दु पृथ्वी से लगभग 15 लाख किलोमीटर की दूरी पर स्थित है वहीं यह सूर्य से लगभग 149 Million किलोमीटर दूर है।
आदित्य L1 में 7 उपकरण लगे हैं जो सूर्य के अध्ययन में मदद करेंगे।
भेजे गए 7 उपकरण में से 4 केवल सूर्य के उजाले पर केंद्रित शोध व अध्ययन करेंगे।
और बाकी बचे 3 उपकरण L1 पॉइंट पर रहते हुए प्लाज्मा और चुंबकीय क्षेत्र के विभिन्न मानकों पर डेटा जुटाएंगे।
आदित्य L1 लॉन्च होने के लगभग 125 दिन बाद अपने मुकाम तक पहुंचेगा।