Youtube Thumbnail Kaise Banaye? How To Make Thumbnail For Youtube Videos?

क्या आप भी जानना चाहते हैं कि Thumbnail क्या होता है, यूट्यूब पर थंबनेल कैसे बनाएं। Canva, PicsArt, Pixellab से थंबनेल कैसे बनाते हैं, Mobile से थंबनेल कैसे बनाएं आदि। तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। इस ब्लॉग में हम आपको Thumbnail से जुड़ी हर छोटी से छोटी चीज बताएंगे।

जैसे कि आप जानते ही हैं कि youtube पूरी दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे ज्यादा use किया जाने वाला वीडियो प्लेटफॉर्म है।

रोजाना 12 करोड़ से भी ज्यादा लोग यूट्यूब का इस्तेमाल करते हैं। और अकेले भारत में ही यह आंकड़ा लगभग 5 करोड़ है।

यूट्यूब की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए हर व्यक्ति का सपना है कि वो भी एक सफल यूट्यूबर बने और पैसे कमाए। और एक सफल यूट्यूबर बनने के लिए लोगों का आपकी वीडियो को देखना और पसंद करना काफी ज्यादा जरूरी है ।

वीडियो पर व्यूज पाने के लिए आपको 2 चीजों का खास ध्यान रखना होता है।

पहला है वीडियो का टाइटल और दूसरा है आपकी वीडियो का थंबनेल।

आपको अपनी वीडिओ का टाइटल और थंबनेल इतना Attractive बनाना है कि लोग उस वीडिओ पर Click करने के लिए मजबूर हो जाएं।

आज हम इन्ही चीजों के बारे में बात करेंगे कि आप कैसे आप एक Attractive और दमदार थंबनेल तैयार कर सकते हैं।

थंबनेल को बनाने से पहले आपका यह जानना बहुत ही आवश्यक है कि आखिर थंबनेल होता क्या है और इसे क्यों अट्रैक्टिव बनाना चाहिए।

तो चलिए जानते हैं कि आखिर ये थंबनेल चीज क्या है।

Thumbnail क्या है? (What Is A Thumbnail)

थंबनेल एक इमेज होती है जिसे किसी वीडियो, फ़ोटो, या वेब पेज के पोस्टर के रूप में use किया जाता है।

थंबनेल लोगों को बताता है कि आखिर इस वीडिओ के अंदर होने क्या वाला है और यह वीडिओ किस टॉपिक के बारे में है।

आसान भाषा में कहूं तो थंबनेल हमें पूरी वीडिओ की एक छोटी सी झलक दिखाता है।

इन्हें भी पढ़ें –

Thumbnail कैसे बनाए? (How To Make Thumbnail)

वैसे तो थंबनेल बनाने के बहुत सारे tools हैं लेकिन मैं आपको कुछ ऐसे चुनिंदा tools बताऊंगा जिनसे आप बहुत ही आसानी से अपनी यूट्यूब वीडिओ के लिए अच्छे थंबनेल बना पाएंगे

Canva

Canva एक जाना माना एडिटिंग tool है। ज्यादातर यूट्यूब क्रीऐटर थंबनेल बनाने के लिए इसी tool का use करते हैं ।

Canva को ज्यादातर लोग इसलिए पसंद करते हैं क्योंकि यह आपको free में कई सारे Features देता है।

इसकी सबसे अच्छी बात है कि आप इससे न केवल थंबनेल बल्कि यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियोस , पोस्ट , इमेज , पोस्टर यूट्यूब इंट्रो वीडियो आदि जैसे कंटेन्ट भी आसानी से बना सकते हैं ।

Download Canva

PicsArt

Canva के बाद जिस टूल को सबसे ज्यादा use किया जाता है वो है PicsArt.

PicsArt का use सबसे ज्यादा फोटो एडिटिंग में किया जाता है लेकिन आप इससे एक अच्छा और attractive थंबनेल तैयार कर सकते हैं ।

PicsArt अपने users को एक साथ कई मॉडर्न एडिटिंग features प्रदान करता है जैसे- Magic effects, Cutout tool, Beautify tools, Collage maker आदि ।

Download PicsArt

PixellLab

PixellLab का उपयोग specially थंबनेल, Logo और चैनल आर्ट मेकिंग के लिए किया जाता है ।

PixellLab एक प्रोफेशनल एडिटिंग प्लेटफॉर्म है जिसकी सहायता से आप एक attractive और HD थंबनेल अपनी वीडिओ के लिए तैयार कर सकते हैं ।

यह आपको Layer Support, Blending Modes, Background Removal, एलिमेंट्स , टेक्स्ट फॉण्ट जैसे फीचर देता है जिससे कि आप एक good looking थंबनेल बना सकें।

Download PixellLab

Thumbnail लगाने के फायदे?

Thumbnail लगाने के कुछ मुख्य फायदे हमने आपको नीचे बताए हैं –

  • थंबनेल लगाने का सबसे बढ़ा फायदा होता है कि ये लोगों को आपके कंटेन्ट की ओर आकर्षित करता है।
  • एक अच्छा थंबनेल आपको प्रोफेशनल और समझदार दिखाता है ।
  • थंबनेल लोगों में Curiosity पैदा करता है।
  • अगर आप एक अच्छा थंबनेल लगते हैं है तो यह आपकी वीडिओ को रैंक करने में मदद करता है ।
  • थंबनेल आपके चैनल के CTR को इम्प्रूव करने में एक अहम भूमिका निभाता है।
  • अच्छे थंबनेल को देखकर लोग वीडिओ पर क्लिक करते हैं जिससे कि आपके Views Increase होते हैं।

Thumbnail का साइज क्या रखे?

यूट्यूब थंबनेल बनाते समय आपको कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना होता है जैसे- Thumbnail का साइज, Thumbnail किस फॉर्मेट में है, Thumbnail का Ratio आदि ।

एक अच्छा और attractive थंबनेल का बनाने के लिए आपके थंबनेल का साइज़ 1280*720 होना चाहिए, आपका थंबनेल केवल JPG , GIF या Png के फॉर्मेट में ही होना चाहिए और आपका थंबनेल का Ratio 16:9 का होना चाहिए।

आपका थंबनेल 2 MB से बढ़ा नहीं होना चाहिए, अगर आपके थंबनेल का साइज़ 2 MB से बढ़ा होता है तो यह आपकी वीडिओ की लोडिंग स्पीड कम कर देता है जिससे कि user को आपकी वीडिओ देखने में परेशानी हो सकती है ।

Thumbnail को वीडियो में अपलोड कैसे करे?

अपने यूट्यूब वीडिओ पर थंबनेल अपलोड करने के लिए आपको नीचे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करना होगा –

  • सबसे पहले, अपनी यूट्यूब वीडियो के लिए एक Attractive थंबनेल बनाएं।
  • अब अपने कंप्यूटर या मोबाइल में अपना यूट्यूब ओपन करें।
  • यूट्यूब ओपन करने के बाद  Right Side के टॉप में प्रोफाइल पिक्चर के ऑप्शन को क्लिक कीजिए, फिर यहाँ आपको यूट्यूब स्टूडियो ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
  • अब आपका यूट्यूब स्टूडियो खुल चुका है, यहाँ आपको Left साइड में कंटेन्ट का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें।
  • अब आप यहाँ से अपनी वीडिओ को अपलोड कर सकते हैं, थंबनेल लगा सकते हैं और एडिटिंग भी कर सकते हैं ।
  • अब आपकी वीडिओ पब्लिश होने के लिए तैयार है, तो इसे पब्लिश कर दें।

मोबाइल से Thumbnail कैसे बनाएं?

मोबाइल से Thumbnail बनाने के लिए आपको नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे –

  • सबसे पहले आपको एक फोटो एडिटिंग ऐप को डाउनलोड करना होगा जैसे- KineMaster, Snapseed, PicsArt आदि।
  • अब ऐप खोलें और उस फोटो को चयन करें जिसे आप थंबनेल के रूप में use करना चाहते हैं।
  • फोटो का चयन करने के बाद साइज़ का चयन करें। Thumbnail बनाने के लिए 1280×720 px को चुनें।
  • अब ऐप के tools और features का उपयोग करके फोटो को एडिट करके attractive बनाने का प्रयास करें।
  • एडिट करने के बाद Save के बटन पर क्लिक करें।
  • Thumbnail तैयार होने के बाद अपना YouTube खोलें और वीडियो अपलोड करने के दौरान, थंबनेल को भी चुनें।

Thumbnail लगाना क्यों जरूरी है?

थंबनेल लगाना वीडियो बनाने वाले व्यक्ति के लिए बहुत जरूरी है, अगर आप अपनी वीडिओ में थंबनेल नहीं लगते हैं तो सामने वाला व्यक्ति समझ नहीं पाएगा कि आखिर यह वीडिओ किस बारे में हैं और वह नीचे स्क्रॉल करके आपकी वीडिओ हटा देगा ।

ऐसा न हो इसके लिए आपको अपनी वीडिओ में एक अच्छा थंबनेल लगाना बहुत जरूरी है।

यूट्यूब थंबनेल से जुड़े कुछ जरूरी सवाल :

सबसे अच्छा थंबनेल बनाने वाला ऐप कौन सा है?

अगर थंबनेल के लिए सबसे अच्छे ऐप कि बात करुँ तो वो Canva है। क्योंकि Canva मुफ़्त में हमें कई advance एडिटिंग features देता है।

क्या हम यूट्यूब के ऊपर अपलोड किए थंबनेल को बदल सकते है ?

जी हाँ, आप यूट्यूब पर अपलोड की गई वीडिओ का थंबनेल एक नहीं बल्कि कई बार बदल सकते हैं।

 यूट्यूब पर थंबनेल लगाने का साइज कितना होना चाहिए ?

यूट्यूब पर थंबनेल लगाने का साइज 1280 * 720 px का होना चाहिए।

थंबनेल कलाकार कितना कमाते हैं?

अमेरिका में एक थंबनेल कलाकार का अनुमानित कुल वेतन $74,649 प्रति वर्ष है।

इन्हें भी पढ़ें –

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.