यूट्यूब चैनल किस टॉपिक पर बनायें
आज के समय में हर कोई यूट्यूब पर वीडियो देखता है साथ ही यूट्यूब पर वीडियो बनाने की सोचता भी है पर बहुत से लोगों के मन में यह ख्याल आता है कि आखिर वह लोग यूट्यूब पर वीडियो किस टॉपिक पर बनायें , क्योंकि यूट्यूब पर बहुत सारे टॉपिक मौजूद है।
पर आप कौन – सा टॉपिक चुनें , जिससे आप यूट्यूब पर सफल यूट्यूबर बन सकें , आज की दुनिया में लाखों लोग यूट्यूब चैनल से लाखों की कमाई कर रहे हैं जिससे वह अपना घर का खर्च के साथ अपना सपना भी पूरा करते हैं यूट्यूब आज की दुनिया में बहुत ही फेमस है।
और यह हर किसी के फोन में होता है तो आज हम आपको बताएंगे कि आप यूट्यूब चैनल पर किस टॉपिक पर वीडियो बना सकते हैं या फिर यूट्यूब चैनल किस टॉपिक पर बना सकते हैं जिससे आपका चैनल खूब ग्रोथ करेगा और उसपर व्यूज भी काफी अच्छे आएंगे।
यूट्यूब चैनल बनाने के लिए बहुत सारे टॉपिक उपलब्ध है.
यदि हम बात करें यूट्यूब चैनल हम किस टॉपिक पर बनाएं तो इसके लिए बहुत सारे टॉपिक उपलब्ध है हमारे देश में बहुत सारे ऐसे टॉपिक हैं जिन्हें हम जिंदगी में भी यूज़ करते हैं और उन पर वीडियो बनाकर लाखों व्यूज पा सकते है।
वही पढ़ें जो आप पढ़ना चाहते हैं..
1. टेक्नॉलजी से सम्बधित (Tech Channel)
यदि आप ब्लॉगिंग से संबंधित अपना चैनल खोलते हैं तो आपके चैनल पर काफी व्यू जाते हैं क्योंकि आजकल यह टॉपिक ट्रेड में चल रहा है और सब लोग ब्लाग से सम्बंधित चैनल को बड़े आराम से देखते है।
2. फूड से सम्बधित (Food Channel)
सभी लोगों को खाना , खाना बहुत ही अच्छा लगता है साथ ही लोग खाने के वीडियो को भी देखते है तो आप अपना चैनल फूड से संबंधित भी खोल सकते हैं जिसमें या तो आप खाना बनाते हुए या फिर खाना को खाते हुए वीडियो शेयर कर सकते हैं।
इन वीडियो को भी आजकल बहुत ज्यादा देखा जाता है और कभी -कभार यह वीडियो भी ट्रेड में चली जाती है यदि आप फूड के टॉपिक पर वीडियो बनाते हैं तो आपके चैनल पर काफी अच्छे व्यू आ सकते हैं।
3. डांस या रील से सम्बधित (Dance Channel)
यदि आप अपना चैनल डांस से संबंधित बनाते हैं तो इस पर भी बहुत सारे व्यू आते हैं क्योंकि यह वीडियो बहुत जल्दी ट्रेड में चली जाती हैं इसीलिए आप डांस करते हुए वीडियो को भी अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड कर सकते हैं या फिर भी रील वीडियो को भी अपलोड कर सकते हैं आप दूसरों की रील को भी अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड कर सकते है इससे भी आपके यूट्यूब चैनल पर काफी अच्छी अर्निग होती है।
4. फैशन से सम्बधित (Fashion Channel)
आप अपना चैनल फैशन से संबंधित भी खोल सकते हैं इसमें आप हर तरीके की ज्वेलरी से लेकर कपड़े तक दिखा सकते हैं या आप कंगन और चूड़ी बनाते हुए भी दिखा सकते हैं इन्हें भी लोग बहुत ज्यादा पसंद करते हैं और इनसे भी आप अपने चैनल पर बहुत अच्छे व्यू आ सकते हैं क्योंकि फैशन करना आजकल हर किसी को पसंद होता है और इसीलिए लोग ऐसे वीडियो को खूब देखते हैं।
5. कॉमेडी वीडियो (Comedy Channel)
आप चाहे अपने चैनल पर कॉमेडी वीडियो भी डाल सकते हैं क्योंकि कॉमेडी वीडियो को भी आजकल खूब पसंद किया जाता है और लोग इन्हें खूब ज्यादा देखते भी हैं यदि आप कॉमेडी करना जानते हैं तो आपसे इस टॉपिक पर वीडियो बना सकते हैं इससे आपके चैनल पर व्यू और सब्सक्राइबर दोनों अच्छे आते हैं।
6. घरेलू टिप्स से सम्बंधित (HouseHold Channel)
आप अपने वीडियो में घरेलू टिप्स को भी दिखा सकते हैं यह वीडियो भी आजकल खूब देखी जाती है इन वीडियों में आप घर से लेकर अपने त्वचा से संबंधित हर तरीके के वीडियो अपलोड कर सकते हैं यह भी वीडियो ट्रेड में चली जाती हैं और इनसे काफी अच्छी अर्निंग प्राप्त होती है।
7. गेमिंग (Gaming Channel)
आप चाहे तो गेमिंग से संबंधित भी वीडियो अपलोड कर सकते हैं इन पर भी बहुत अच्छे व्यू आते हैं और इससे सब्सक्राइबर भी बढ़ते हैं।
और भी बहुत सारे ऐसे टॉपिक है जिन पर आप वीडियो बना सकते हैं जिनसे आपके चैनल पर बहुत सारे व्यू आते हैं।
8. शॉपिग टिप्स (Shopping Tips)
9. बिजनेस (Business Tips)
10. पार्लर से सम्बंधित (Parlour Related)
11. फिटनेस और हेल्थ (Fitness and Health)
12. यात्रा से सम्बंधित (Travel Related)
13. लाइफस्टाइल के बारें में (LifeStyle Channel)
14. कला से सम्बंधित (Art Channel)
15. म्यूजिक (Music Channel)
16. फैक्ट से सम्बंधित (Fact Channel)
17. रोस्ट (Roast Channel)
18. बच्चों से सम्बंधित (Kids Channel)
19. कहानियां से सम्बंधित (Story Channel)
20. फोटोग्राफी के बारे में (PhotoGraphy Channel)
21. घर डिजायनिंग (Home Decor and Designing)
22. लव टिप्स (Love Tips)
23. बेवसाइट के बारे में (Web Development and Designing Channel)
24. एक्टिंग से सम्बंधित (Acting Channel)
25. मनी सेविंग के बारे मे (Money Management Related Channel)
और भी बहुत सारे ऐसे टॉपिक हैं जिन पर आप वीडियो बना सकते हैं और अपने चैनल को मोनेटाइजेशन के साथ उसे पॉपुलर भी कर सकते हैं।
आप किस टॉपिक में सबसे अच्छे है (What are you good at?)
यदि आप अपना यूट्यूब चैनल शुरू करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले यह देखना चाहिए कि आप कौन – से टॉपिक में सबसे अच्छी तरीके से वीडियो बना सकते हैं क्योंकि कभी – कबार आपकी काबलियत ही आपको आपकी मंजिल पर पहुंचाने का काम करती हैं आप अपने अंदर झांके कि आप में क्या खूबी है और आप उसी पर अपनी वीडियो अपलोड करें इससे आपके वीडियो पर व्यूज और सब्सकाइबर दोनों आएंगे।
क्योंकि जिस चीज में आप सबसे अच्छे होते हैं यदि आप उस पर वीडियो बनाते हैं तो वह वीडियो यूट्यूब पर बहुत अधिक देखी जाती है और कभी – कबार वह वीडियो ट्रेड़ में भी चली जाती है इसलिए आपको उसी टॉपिक पर वीडियो बनानी चाहिए जिनमें आप सबसे बेस्ट हो।
यूट्यूब के नियम के बारें में जाने (Know about Youtube Rules)
यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने से पहले आपको यूट्यूब के नियम के बारे में जानना चाहिए क्योंकि यदि आप ऐसी वीडियो को अपलोड करते हैं जो यूट्यूब के नियम के खिलाफ होती हैं तो यूट्यूब उन पर बैन लगा देता है इसलिए आपको सबसे पहले यूट्यूब के सारे नियमों को अच्छी तरीके से पढ़ लेना चाहिए , तभी आपको यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करनी चाहिए जिससे आपका चैनल जल्दी ग्रोथ करता है और उसपर अच्छे व्यू भी आते है।
ट्रेडिंग टॉपिक को देखें और उनपर वीडियो बनायें (Find Trending Topics and make Video)
यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने से पहले आपको ट्रेंडिंग टॉपिक को देख लेना चाहिए कि आज कल ट्रेड में क्या चल रहा है और आपको उसी के हिसाब से वीडियो को अपलोड करना चाहिए , वैसे आजकल बच्चों के चैनल बहुत ज्यादा ट्रेड में चल रहे हैं साथ ही बच्चों की कहानियों से सम्बंधित भी आप चैनल बना सकते है या और भी विषय पर यूट्यूब चैनल बना सकते है ।
1. यूट्यूब पर देखें कौन -सी वीडियो ट्रेड में चल रही है और उनके क्या टॉपिक है।
2. यूट्यूब चैनल के लिए नये टॉपिक क्या हो सकते है और उन्हें कितने लोग देख सकते हैं आप इस आधार पर भी वीडियों बना सकते है।
3. आप यूट्यूब के नियम के हिसाब से भी वीडियों बना सकते है इससे भी आपकी वीडियों पर व्यू काफी अच्छे आते है।
4. आप जिस टॉपिक पर अच्छे हो , आप उसपर भी वीडियो बना सकते है।
5. यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने से पहले आपको वीडियो को अच्छी तरीके से एडिट भी करना चाहिए जिससे वीडियो पर व्यू अच्छे आते हैं।
यदि आप इस तरह अपने यूट्यूब चैनल के लिए टॉपिक चुनते हैं तो आपको आसानी से अपने यूट्यूब चैनल के लिए टॉपिक मिल जाता है और आप उस पर वीडियो बनाकर आसानी से व्यू और सब्सक्राइबर दोनों पा सकते हैं।