वर्ल्ड वाइड वेब क्या है? WWW Kya Hai पूरी जानकारी

नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि वर्ल्ड वाइड वेब (WWW) क्या है? What is WWW in Hindi, www कैसे काम करता है, www के फायदे, नुकसान और इंटरनेट व वर्ल्ड वाइड वेब (www) में अंतर आदि।

तो चलिए जानते हैं कि आखिर ये वर्ल्ड वाइड वेब (www) है क्या-

वही पढ़ें जो आप पढ़ना चाहते हैं..

WWW का फुल फॉर्म (WWW Full Form)

WWW का पूरा नाम World Wide Web (वर्ल्ड वाइड वेब) होता है।

वर्ल्ड वाइड वेब क्या है? (What is WWW in Hindi)

वर्ल्ड वाइड वेब, जिसे हम WWW के नाम से भी जानते हैं, दुनियाभर में मौजूद वेबसाइटों का जाल है जो एक दूसरे से आपस में Hyperlinks के माध्यम से जुड़ी होती हैं।

जब हम इंटरनेट पर किसी वेब ब्राउज़र का उपयोग करके कोई वेबसाइट खोलते हैं तो www हमें उस वेबसाइट तक हमें पहुंचाता है। जिससे हम उस वेबसाइट पर मौजूद विभिन्न प्रकार की जानकारी, चित्रों, वीडियो आदि को देख सकते हैं।

विकिपीडिया वर्ल्ड वाइड वेब को इस तरह प्रभाषित करती है-

विश्वव्यापी जाल या केवल जाल अंतर्जाल पर एक सूचना तंत्र है जो दस्तावेज़ों को अतिपाठ कड़ियों द्वारा अन्य दस्तावेज़ों से जोड़ने की अनुमति देती है।

www के माध्यम से हम दुनियाभर में लोगों से जुड़ सकते हैं और विभिन्न प्रकार की जानकारी को साझा कर सकते हैं। यह इंटरनेट पर एक सर्विस का काम करता है।

वर्ल्ड वाइड वेब जानकारी को साझा करने के लिए Hyper text transfer protocol जिसे HTTP भी कहा जाता है, का उपयोग करता है।

वर्ल्ड वाइड वेब का चित्र (WWW Diagram)

वर्ल्ड वाइड वेब (WWW) Diagram
WWW (World Wide Web)

वर्ल्ड वाइड वेब का इतिहास (History of World Wide Web)

बात 1990 के दशक की है, जब टिम बर्नर्स-ली नामक ब्रिटिश वैज्ञानिक ने एक ऐसा तारीका खोजा जिससे हम इंटरनेट पर जानकारी को आसानी से देख सकते हैं।

उन्होंने Hypertext (Link) नामक एक सिस्टम को बनाया जिससे आप इंटरनेट पर किसी एक वेब पेज से दूसरे वेब पेज तक आसानी से पहुँच सकते हैं।

इसके बाद, उन्होंने दुनिया का पहला वेब सर्वर बनाया, जिसे वेब पेजों को स्टोर करने और दिखाने के लिए यूज किया जा सकता था। यह सर्वर और उसका प्रोग्राम वर्ड वाइड वेब(WWW) के नाम से जाना जाता है।

लेकिन बिना किसी वेब ब्राउजर के इस सर्वर का कोई मूल्य नहीं था क्योंकि लोग वेब ब्राउजर के बिना इसे एक्सेस करना मुमकिन नहीं था।

फिर 1993 में, पहला वेब ब्राउज़र बनाया गया जिसका नाम “Mosaic” रखा गया जिसे बाद में “NCSA Mosaic” कहा गया। यह यूजर्स को वेब पेजों को देखने की अनुमति देता था।

वर्ल्ड वाइड वेब की लोकप्रियता तेजी से बढ़ने लगी और लोग इंटरनेट पर अपने विचार, जानकारी, और छवियाँ साझा करने लगे। वेब पेजों की संख्या भी तेजी से बढ़ने लगी और आज वर्ल्ड वाइड वेब पर हर तरह की जानकारी उपलब्ध है।

WWW ने हमारे जीवन को बदल दिया है इसने लोगों में इंटरनेट को देखने का नजरिया ही बदल दिया। पहले इंटरनेट का उपयोग केवल विश्वविध्यालयों में शोध के लिए किया जाता था लेकिन वर्ल्ड वाइड वेब (www) कि खोज के बाद आम लोग भी इसका उपयोग करने लगे।

आजकल www हमारे दैनिक जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है। यह हमें संचार, शिक्षा, व्यापार, मनोरंजन, और कई और क्षेत्रों में आने वाले नए अवसर प्रदान करता है।

वर्ल्ड वाइड वेब की विशेषताएं (Features of WWW)

वर्ल्ड वाइड वेब (www) की विशेषताएं निम्नलिखित है:

  • वर्ल्ड वाइड वेब पर अनगिनत प्रकार की जानकारी, सामग्री और सेवाएं उपलब्ध होती हैं।
  • इसमें हाइपरलिंक्स की मदद से आप एक वेबपेज से दूसरे वेबपेज पर आसानी से जान सकते हैं।
  • यह डाटा को सुरक्षित तरीके से एन्क्रिप्ट करके भेज सकता है।
  • WWW के माध्यम से आप दुनियाभर में किसी भी स्थान से इंटरनेट के द्वारा वेबपेज्स तक पहुँच सकते हैं।
  • वर्ल्ड वाइड वेब पर सर्च इंजन आपको आवश्यक जानकारी खोजने की सुविधा देते हैं।
  • यह यूजर की सुरक्षा और गोपनीयता को बनाए रखता है।
  • वर्ल्ड वाइड वेब के माध्यम से आप दुनियाभर के लोगों से संवाद कर सकते हैं।

वर्ल्ड वाइड वेब के उपयोग (Usage of WWW)

वर्ल्ड वाइड वेब (WWW) ने इंटरनेट की सुविधा पूरे विश्व भर को प्रदान की है इसके कुछ प्रमुख उपयोग मैंने आपको नीचे बताए हैं-

  • वर्ल्ड वाइड वेब पर लाखों वेबसाइट्स और वेबपेज्स मौजूद हैं जिनमें से आप विभिन्न प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
  • वर्ल्ड वाइड वेब का उपयोग ऑनलाइन खरीददारी, बिजनेस के लिए किया जाता है।
  • इसका उपयोग करके आप सोशल मीडिया के जरिए दुनियाभर में लोगों से जुड़ सकते हैं।
  • किसी दूसरे व्यक्ति से संचार के लिए भी WWW का यूज होता है।
  • आप अपने प्रोडक्ट या सर्विस का विज्ञापन या प्रचार के लिए भी WWW इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • छात्र वर्ल्ड वाइड का इस्तेमाल करके ऑनलाइन अध्ययन कर सकते हैं।
  • वर्ल्ड वाइड वेब पर लोग ऑनलाइन वीडियो, गेम्स, म्यूजिक, फ़िल्में आदि का मजा लेते हैं।
  • इसका उपयोग ऑनलाइन मीटिंग्स के लिए भी किया जाता है।
  • WWW का इस्तेमाल प्रोफेशनल कामों के लिए भी किया जाता है।

वर्ल्ड वाइड वेब कैसे काम करता है (How WWW Works)

वर्ल्ड वाइड वेब कैसे काम करता है इसे मैंने आपको नीचे डिये गए स्टेप्स में समझाया है-

  1. सबसे पहले आपको अपनी वेबसाइट का एड्रैस (जैसे- https://sochokuchnaya.com) ब्राउजर के एड्रेस बार में टाइप करना होता है।
  2. एड्रैस टाइप करने के बाद ब्राउजर DNS (डोमेन नेम सर्वर) से sochokuchnaya.com के IP address की मांग करता है।
  3. IP address मिल जाने के बाद ब्राउजर IP address के माध्यम से वेब सर्वर से उस वेबसाइट के वेब पेज की request करता है।
  4. जैसे ही सर्वर को वेब पेज की request प्राप्त होती है वह उस request के आधार पर ब्राउजर को वेब पेज का HTML भेजता है।
  5. वेब पेज का HTML मिल जाने के बाद ब्राउजर उसे लोड करता है और हमें दिखाता है।

इसे पढ़ें:- वेब ब्राउजर क्या और कैसे काम करता है? | Browser Meaning in Hindi

वर्ल्ड वाइड वेब के फायदे (Advantages of WWW in Hindi)

वर्ल्ड वाइड वेब (WWW) से होने वाले फ़ायदे निम्नलिखित हैं-

  • वर्ल्ड वाइड वेब (www) के माध्यम से जानकारी प्राप्त करना और साझा करना आसान हो जाता है।
  • www से ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्मों के माध्यम से लोग अपने कौशल को प्रदर्शित करके रोजगार के अवसर पा सकते हैं।
  • संवाद के साधनों को तेज और सुगम बनाने में www की मुख्य भूमिका है जिससे आप अपने करीबी लोगों से आसानी से जुड़ सकते हैं।
  • इससे ऑनलाइन व्यापार को नई ऊंचाईयां मिली हैं।
  • वर्ल्ड वाइड वेब (WWW) से लोग अपने विचारों दुनिया के हर कोने तक पहुंचा सकते हैं।
  • इसका सबसे बड़ा फायदा है कि आप इसे किसी भी स्थान से एक्सेस कर सकते हैं।
  • इसके माध्यम से छात्र-छात्राएं ऑनलाइन पढ़ाई करके शिक्षा के क्षेत्र में नाम कमा सकते हैं।
  • यह लोगों को विश्वभर में सूचना तक पहुंचने की सुविधा प्रदान करता है।

वर्ल्ड वाइड वेब के नुकसान (Disadvantages of WWW in Hindi)

वर्ल्ड वाइड वेब (WWW) ने जितना हमारे लिए चीजों को आसान किया है उतना ही इससे नुकसान भी है, इससे होने वाले नुकसान निम्नलिखित हैं-

  • वर्ल्ड वाइड वेब (WWW) से आपकी व्यक्तिगत जानकारी और डेटा का खतरा हमेशा बना होता है।
  • www पर कुछ ऐसी सामग्री भी हो सकती है जो अवैध और हानिकारक है।
  • इसमें गलत जानकारी और फेक न्यूज़ का प्रसारण भी होता है जो आपके लिए सही नहीं है।
  • लोगों को www पर ऑनलाइन अत्याचार और साइबर बुलिंग का सामना करना पड़ता है।
  • इस पर आपको कुछ ऐसी जानकारी या सामग्री भी हो सकती है जो आपको पसंद न हो।
  • वर्ल्ड वाइड वेब (WWW) पर सोशल मीडिया के प्लेटफ़ॉर्म का प्रतिदिन उपयोग भी लोगों को मानसिक स्वास्थ्य को हानी पहुंचा रहा है।
  • इसके माध्यम से कोई हानिकारक फाइल आपके कंप्युटर में प्रवेश कर सकती है।

इंटरनेट और वर्ल्ड वाइड वेब में अंतर (Difference Between WWW and Internet)

इंटरनेट और वर्ल्ड वाइड वेब (WWW) दोनों ही अलग चीजें हैं, कई लोग सोचते हैं कि ये दोनों एक ही हैं लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। इन दोनों के बीच के अंतर को मैंने आपको नीचे बताया है-

WWW Internet
www का उपयोग किसी जानकारी को साझा करने के लिए किया जाता है। इंटरनेट का उपयोग एक कंप्युटर नेटवर्क से जुड़े कंप्युटरों में जानकारी को साझा करने में होता है।
इसे आप वेबसाइटों का संग्रह कह सकते हैं। यह कंप्युटरों का एक नेटवर्क है।
इसे 1989 में टिम बर्नर्स-ली ने develop किया गया था। इंटरनेट को 1960 में आंड्रे लॉर्ड और लेन ग्लाइड होगन ने विकसित किया गया था।
यह आंतरिक रूप से HTTP का प्रयोग करता है। यह IP Address का योज करता है।
यह हार्डवेयर पर आधारित है। यह सॉफ्टवेयर पर आधारित है।
इसे शुरुआत में NFSNET  कहा जाता था। शुरुआती दिनों में इसे ARPANET के नाम से जाना जाता था।
इसे आप इंटरनेट का एक subset मान सकते हैं। यह www का superset है।
इंटरनेट के बिना www का कोई अस्तित्व नहीं है। इंटरनेट www की खोज के कई वर्षों पहले से उपयोग में लाया जा रहा है।

इसे पढ़ें- इंटरनेट या अंतर्जाल क्या है?- What is Internet in Hindi

वर्ल्ड वाइड वेब में इस्तेमाल होने वाले शब्द (Commonly Used Terms in WWW)

WWW (वर्ल्ड वाइड वेब) में यूज होने वाले महत्वपूर्ण शब्द निम्नलिखित हैं-

  • HTML (हाइपर टेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज)
  • URL (यूनिफ़ॉर्म रिसोर्स लोकेटर)
  • HTTP (हाइपर टेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज)
  • हाइपरटेक्स्ट (Hypertext)
  • वेब ब्राउज़र (Web Browser)
  • वेबपेज (Webpage)
  • हाइपरलिंक (Hyperlink)
  • वेब सर्वर (Web Server)

वर्ल्ड वाइड वेब के घटक (Components of WWW)

WWW के मुख्य रूप से तीन घटक हैं-

  1. URL
  2. HTTP
  3. HTML
वर्ल्ड वाइड वेब के घटक

1. URL

URL यानि Uniform Resource Locator (यूनिफ़ॉर्म रिसोर्स लोकेटर) एक प्रकार का ऑनलाइन एड्रैस होता है जिसका इस्तेमाल इंटरनेट पर वेबसाइट या वेब पेज को एक्सेस करने के लिए किया जाता है। उदाहरण के लिए- “https://www.sochokuchnaya.com/” एक URL है।

2. HTTP

HTTP एक प्रकार का प्रोटोकॉल होता है जिसका पूरा नाम है Hyper Text Transfer Protocol (हाइपर टेक्स्ट ट्रान्सफर प्रोटोकॉल). इसका इस्तेमाल सर्वर से डेटा को आपके डिवाइस तक लाने के लिए किया जाता है। इसके बिना यूजर वेबसाइट को एक्सेस नहीं कर सकता।

जानिए- सर्वर क्या है? सर्वर के प्रकार, विशेषता और कार्य (What is Server in Hindi)

3. HTML

HTML का पूरा नाम Hyper Text Markup Language (हाइपर टेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज) है। इसका इस्तेमाल वेबसाइट और वेब पेज के ढांचे को तैयार करने के लिए किया जाता है।

इसे जानें-

WWW के बारे में पूछे जाने वाले सामान्य सवाल (Common Question About WWW)

WWW का आविष्कार किसने किया?

www का आविष्कार टिम बर्नर्स-ली नामक ब्रिटिश वैज्ञानिक ने 1989 में की।

WWW से आप क्या समझते हैं?

www का पूरा नाम वर्ल्ड वाइड वेब है। इसका इस्तेमाल इंटरनेट पर मौजूद वेबसाइट्स को एक्सेस करने के लिए किया जाता है।

सबसे पहली वेबसाइट कौन सी थी?

सबसे पहला वेब पेज http://info.cern.ch/hypertext/WWW/TheProject.html था।

1 thought on “वर्ल्ड वाइड वेब क्या है? WWW Kya Hai पूरी जानकारी”

  1. Hi Praveen,
    Yah jo apne likha hai yah mere lie poori trh se nayi jaankaari thi..
    इसके बाद, उन्होंने दुनिया का पहला वेब सर्वर बनाया, जिसे वेब पेजों को स्टोर करने और दिखाने के लिए यूज किया जा सकता था। यह सर्वर और उसका प्रोग्राम वर्ड वाइड वेब(WWW) के नाम से जाना जाता है।

    Thankyou for this beautifully written lekh!!

    Reply

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.