CPU क्या है और कैसे काम करता है ? (What is CPU in Hindi)

CPU क्या है और यह कैसे काम करता है, What is CPU in Hindi. CPU के कार्य, परिभाषा, Full Form ? यदि आप भी इन सभी सवालों का जवाब चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं।

कंप्युटर भी एक इंसान के शरीर की तरह कई अंगों से मिलकर बना है। जैसे हमारे शरीर के अलग अलग अंग अलग अलग काम के लिए बने हुए हैं, वैसे ही कंप्युटर के अलग अलग भाग भी अलग अलग काम के लिए बने हुए हैं।

जैसे हमारे हाथ का काम है चीजों को उठाना, हमारे पैरों का काम है हमें चलाना तथा हमारे दिमाग का काम है हमारे शरीर को कंट्रोल करना। वैसे ही कंप्युटर में मॉनिटर का काम है हमें आउट्पुट दिखाना, कीबोर्ड का काम है डेटा entry करना तथा CPU का काम है पूरे computer सिस्टम को कंट्रोल करना।

CPU हमारे दिमाग की तरह काम करता है जो हमारी पूरे सिस्टम को कंट्रोल करता है इसीलिए उसे `Brain of Computer (कंप्युटर का दिमाग)` भी कहते हैं। तो चलिए CPU को और गहराई से जानते हैं।

CPU क्या है समझाइए ? (What is CPU in Hindi)

CPU कंप्युटर का छोटा सा लेकिन महत्वपूर्ण भाग है। यह कंप्यूटर में होने वाली सारी गतिविधियों को control करता है इसीलिए इसे कंप्युटर का दिमाग भी कहते हैं।

जब हम कंप्युटर को कोई निर्देश (Input) देते हैं तो सबसे पहले हमारे निर्देश CPU तक पहुंचते हैं। CPU उन निर्देशों को पढ़ता है और समझता है और फिर प्रोसेस करके हमें सही Output देता है। CPU डेटा को प्रोसेस करने के लिए कई अल्गोरिदम और तारीकों का उपयोग करता है।

मान लीजिए आप कंप्युटर की सहायता से पता करना चाहते हैं कि 2 + 2 कितने होते हैं। तो सबसे पहले आप कीबोर्ड से 2 + 2 बटन press करते हैं, फिर यह जो डेटा आपने कंप्युटर को दिया है कीबोर्ड से होते हुए CPU तक पहुंचता है जहाँ CPU इस डेटा को प्रोसेस करके सही Output मॉनीटर तक पहुंचा देता है।

फिर मॉनिटर हमें वह प्रासेस्ड (processed ) डेटा स्क्रीन पर दिखाने का काम करता है। यह process बहुत ही कम समय में होती है। इस तरीके से हमें सही डेटा मिल जाता है।

CPU कंप्युटर में होने वाले बहुत सारे कार्यों को करता है, जैसे कि डेटा को process करना, ग्राफिक्स दिखाना और इंटरनेट पर संचार स्थापित करना आदि। सीपीयू कंप्यूटर का एक महत्वपूर्ण तत्व है, जिसके बिना कंप्यूटर कार्य करने में असमर्थ है।

CPU की परिभाषा (Definition of CPU)

कंप्यूटर का वह भाग, जो डेटा और निर्देशों को प्राप्त करता है और उन्हें प्रोसेस करके परिणाम देता है CPU कहलाता है।

CPU (सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट) कंप्यूटर का एक महत्वपूर्ण भाग है जो डेटा को प्रोसेस करता है। यह कंप्यूटर के सभी कार्यों को नियंत्रित करता है और उपयोगकर्ता के द्वारा दी गई जानकारी का विश्लेषण करता है।

इसे Computer CPU भी कहते हैं। सीपीयू डाटा को लेने और उसे प्रोसेस करने के लिए कई अल्गोरिदम और तारीकों का उपयोग करता है।

CPU की फुल फॉर्म क्या है ? (Full Form of CPU)

CPU की Full Form है सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (Central Processing Unit).

सीपीयू के कार्य (Works of CPU)

जैसा की आप सभी लोग जानते हैं कि CPU कंप्युटर का एक बहुत ही महत्वपूर्ण भाग है। तो चलिए जानते हैं कि आखिर CPU काम क्या करता है –

  • CPU का सबसे महत्वपूर्ण काम है कंप्युटर में होने वाली हर गतिविधि पर नजर रखना ।
  • सीपीयू हमारे द्वारा दिए गए instructions को पढ़ता और समझता है और हमें output दिखाने में मदद करता है ।
  • यह डेटा और हमारे द्वारा दिए गए instructions को मेमोरी में भेजता है और उसे पढ़ने और लिखने की क्षमता रखता है।
  • CPU कंप्यूटर के अन्य भागों जैसे कि माउस, कीबोर्ड, प्रिंटर, स्क्रीन, और अन्य इनपुट/आउटपुट डिवाइस को भी कंट्रोल करता है ।
  • सीपीयू ब्राउज़र, मीडिया प्लेयर, संचार, खेल, और अन्य applications को operate (संचालित) करता है।
  • CPU अंकगणितीय गणना व तार्किक गणना करता है।
  • CPU Input Device और Output Device को आपस में जोड़ने का काम करता है।

CPU के कितने भाग होते हैं ? (Parts of CPU)

CPU के भाग –

CPU के मुख्यतः 3 भाग हैं। सभी भाग अलग-अलग कामों को करने के लिए बने हुए हैं ।

parts of CPU

1. Memory Unit (MU)

Memory Unit एक Storage Device है। इसका काम है डेटा और instruction को इकठ्ठा करना और जरूरत पड़ने पर CPU को उपलब्ध करवाना।

Memory Unit दो चीजों से मिल्क बना होता है, पहला है Registers और दूसरा है, Memory Locations.

  1. Registers : Registers CPU के अंदर छोटे छोटे बहुत सारे मेमोरी locations होते हैं जो बहुत तेजी से हमारे डेटा को पढ़ते हैं और लिखते हैं।इनकी संख्या व आकार सीपीयू के मॉडल पर निर्भर करती है, इनका इस्तेमाल तेजी से डेटा को उपलब्ध कराने के लिए होता है।
  2. Memory Locations : Memory Locations आपके कंप्यूटर में स्थापित RAM (रैम) और ROM (रोम) जैसी विभिन्न प्रकार की मेमोरी को manage करती हैं।

मेमोरी यूनिट बड़ी और छोटी मेमोरी locations को एकीकृत करने में मदद करती है ताकि CPU तक डेटा आसानी से पहुंच सके और वह कार्यों को अच्छे से process कर सके।

2. Control Unit (CU)

Control Unit कंप्युटर के सारे कार्यों को कंट्रोल करता है। इसीलिए इसे कंट्रोल यूनिट कहा जाता है। इसे हम CU के नाम से भी जानते हैं ।

यह हमारे द्वारा दिए गए डेटा और instructions व अन्य प्रक्रियाओं को control करता है। इसका मुख्य काम है instructions को पढ़ना, उन्हें explain करना और उन्हें नियंत्रित करना।

संक्षेप में कहें तो, Control Unit सीपीयू के साथ काम करके instructions को पढ़ता है, उन्हें explain करता है, और सीपीयू के अन्य भागों को निर्देश देता है कि कौन सा कार्य कब और कैसे करना है। इसे आप कंप्यूटर का “निर्देशक” भी समझ सकते हैं, जो सभी कार्यों को संचालित करने में मदद करता है।

3. Arithmetical Logical Unit (ALU)

Arithmetical Logical Unit को हम ALU भी कहते हैं। यह CPU का सबसे महत्वपूर्ण भाग माना जाता है। यह CPU में अंकगणितीय तथा तार्किक कार्यों को पूर्ण करने में मदद करता है।

ALU डेटा को प्रोसेस करता है और instructions को पूरा करने में बहुत बड़ी भूमिका निभाता है।

ALU जोड़, घटाव, गुणा, भाग, दो चीजों के बीच तुलना व हाँ या ना जैसे कार्यों का प्रोसेस करके संपन्न करता है।

इसके अलावा, यह बाइनरी लॉजिक गेट्स (AND, OR, NOT) का उपयोग करके Logical Operations को भी संचालित करता है।

CPU कैसे काम करता है समझाइए ? (How CPU Works)

अभी तक हम यह तो समझ ही चुके हैं कि CPU कंप्युटर का एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है। यह कंप्यूटर की प्रोसेसिंग power और speed को निर्धारित करता है।

कंप्यूटर के सभी कामों को करने के लिए सीपीयू अपने आंतरिक संरचना और विशेषताओं का उपयोग करता है। इसके लिए, सीपीयू के भीतर कई components होते हैं, जिनमें सबसे महत्वपूर्ण होता है ALU (Arithmetical Logical Unit). जिसके बारे मे हम ऊपर पढ़ चुके हैं।

ALU एक लॉजिकल गेट होता है जो कंप्युटर मे होने वाले कई सारे कामों को देखता है, जैसे कि गणितीय और तार्किक operations को पूरा करना, डेटा को इकट्ठा करना, और instructions को प्रोसेस करना। यह कंप्यूटर में प्रोग्रामों की गति को भी निर्धारित करता है।

सीपीयू में ALU के अतिरिक्त, आंतरिक रजिस्टर भी होते हैं, जो डेटा को लेकर काम करते हैं। ये रजिस्टर विभिन्न कार्यों के दौरान डेटा को इकट्ठा करते हैं, डेटा को manipulate करते हैं, और संचालन करते हैं।

इसके अलावा, सीपीयू मेमोरी के साथ भी संबंधित होता है, जिसमें प्रोग्रामों और डेटा को store किया जाता है।

जब एक कंप्यूटर अपना काम शुरू करता है तो सबसे पहले सीपीयू, स्टोर्ड instructions को पढ़कर उन्हें explain करता है और डेटा को प्रोसेस करता है। फिर ALU और रजिस्टर का उपयोग करके, सीपीयू calculation करता है, डेटा को इकट्ठा करता है, और फिर हमें उचित परिणाम देता है।

इस प्रकार, सीपीयू हमें तेज, सही और सटीक परिणाम देता है।

CPU के प्रकार (Types of CPU)

CPU कई प्रकार के होते हैं। यहाँ CPU के कुछ प्रमुख प्रकार हैं –

  • Single-core CPU
  • Multi-core CPU
  • Asynchronous CPU
  • Graphics Processing Unit

Single-core CPU

Single-core CPU अभी के समय का सबसे पुराना CPU है। यह एक ही कोर (प्रोसेसर) पर आधारित होता है। इसमें केवल एक कोर होता है, जो कार्यों को एक-एक करके पूरा करता है। यह पुराने कंप्युटर और मोबाइल डिवाइसों में आमतौर पर पाया जाता है।

यह प्रकार का सीपीयू एक ही कोर (प्रोसेसर) पर आधारित होता है। इसमें केवल एक कोर होता है, जो कार्यों को एक-एक करके संपादित करता है। यह पुराने पीसी और मोबाइल डिवाइसों में आमतौर पर पाया जाता है।

Multi-core CPU

Multi-Core CPU एक से अधिक कोर (प्रोसेसर्स) पर आधारित होता है। इसमें एक एक कोर के साथ कई कोर होते हैं, जो साथ में कार्यों को संपादित करते हैं। यह बड़े-बड़े कंप्यूटर, सर्वर और वॉकस्टेशन डिवाइस में use होता है।

Asynchronous CPU (ACPU)

इस प्रकार का CPU कई कोर का उपयोग करता है और इन कोर को इकट्ठा करके कार्यों को करता है। यह उच्च-स्तरीय गणनाओं (High Calculations) के लिए use होता है, जैसे कि विज्ञान, आईटी, और संशोधन क्षेत्र में।

Graphics Processing Unit (GPU)

यह especially ग्राफिक्स कार्यों, जैसे कि वीडियो और गेमिंग के लिए डिज़ाइन किया गया है। जीपीयू, ग्राफिक्स डेटा को गणितीय गणनाओं के लिए विशेष बनाए रखता है और उच्च-स्तरीय ग्राफिकल प्रदर्शन प्रदान करता है।

CPU एक Input डिवाइस है या Output ?

CPU (सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट) एक कंप्यूटर सिस्टम का मुख्य component है और इसे न तो Input डिवाइस और न ही Output डिवाइस के रूप में गिना जाता है।

CPU की मुख्य जिम्मेदारी होती है कि यह कंप्यूटर के सभी कार्यों को control करे, जैसे कि डेटा प्रोसेसिंग और निर्देशों को प्राप्त करना और पूरा करना।

CPU को Input डिवाइस और Output डिवाइस के माध्यम से आवश्यक डेटा दिया जा सकता है और वह उसे प्रोसेस कर सकता है, लेकिन वह स्वयं Input या Output डिवाइस नहीं होता है।

अन्य पढ़ें –

CPU में कितने बटन होते हैं?

cpu cabinet

वेसे तो अलग-अलग CPU में अलग-अलग संख्या में बटन हो सकते हैं लेकिन कम से कम दो बटन हर CPU कैबिनेट में होते हैं- पहला है, POWER यानि ON/OFF BUTTON और दूसरा है RESTART BUTTON. इसके अलावा दो USB Jacks, 1 Audio Jack, और एक HDMI Port भी होता है। पुराने समय में cpu cabinet में CD Player भी रहता था।

CPU के तीन भाग कौन कौन से हैं ?

CPU के तीन भाग हैं :
1. मेमोरी यूनिट (Memory Unit).
2. कंट्रोल यूनिट (Control Unit).
3. अरिथमैटिक लॉजिकल यूनिट (Arithmetical Logical Unit).

मोबाइल में CPU क्या होता है ?

मोबाइल में CPU एक प्रकार की छोटी सी चीज होती है जिसे मोबाइल प्रोसेसर भी कहा जाता है।
मोबाइल में उपयोग होने वाले CPU आमतौर पर ARM (Advanced Risk Machine) आर्किटेक्चर पर आधारित होते हैं।

क्या CPU और Processor एक ही होते हैं ?

हाँ, CPU और प्रोसेसर दोनों ही एक ही चीज़ को दर्शाते हैं, जिसे कंप्यूटर के प्रोसेसिंग यूनिट के रूप में जाना जाता है।

सीपीयू का दूसरा नाम क्या है ?

CPU का दूसरा नाम ” ब्रेन ऑफ कंप्युटर ” है।

सीपीयू में कितने बटन होते हैं?

सीपीयू में दो बटन होते हैं पहला पावर बटन और दूसरा रीसेट बटन।

2 thoughts on “CPU क्या है और कैसे काम करता है ? (What is CPU in Hindi)”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.