जब भी SEO की बात होती है तो जो दो चीजें हमारे दिमाग में सबसे पहले आती हैं वो हैं- Off Page SEO और On Page SEO.
एसईओ के मामले में हम अक्सर ये भूल जाते हैं कि इन दोनों टाइपों के अलावा SEO का एक तीसरा type भी है जिसे हम Technical SEO कहते हैं।
टेक्निकल एसईओ के बाबत यह कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि यह Search Engine Optimization के सबसे underrated हिस्सों में से एक है जिसपे ज्यादातर bloggers अधिक ध्यान नहीं देते हैं।
लेकिन आपको यह जानकर शायद हैरानी हो सकती है कि अगर किसी साइट का Technical SEO कमजोर है तो इससे उस साइट के Off-Page और On-Page SEO पर बुरा प्रभाव पड़ता है उनकी effectiveness काफी कम हो जाती है।
इसलिए SEO का पूरी तरह से फायदा उठाने के लिए आपको यह make sure करना जरूरी है कि ऑफ पेज और ऑन पेज SEO के साथ ही साथ आपकी साइट का Technical SEO भी काफी शानदार हो ताकि आपकी साइट गूगल और अन्य सर्च इंजनों में अच्छे स्थान पर rank कर पाए।
आप अपनी वेबसाइट के SEO की पूरी potential को unlock कर पाएँ इसलिए आज के इस आर्टिकल में हमने बात की है Technical SEO क्या है और आप इसे अपने ब्लॉग या फिर वेबसाइट पर कैसे लागू कर सकते हैं-
वही पढ़ें जो आप पढ़ना चाहते हैं..
टेक्निकल एसईओ के बारे में पूरी जानकारी/ Technical SEO in Hindi
1). टेक्निकल एसईओ क्या है? (What is Technical SEO):
सर्च इंजन किसी वेबसाइट को गूगल में rank करने के लिए सिर्फ उसके keywords और backlinks ही नहीं जाँचते हैं बल्कि वे इन दोनों चीजों के साथ-ही-साथ उसका technical analysis भी करते हैं।
टेक्निकल अनैलिसिस से हमारा मतलब है- वेबसाइट की तकनीकी चीजों की जांच करना।
उदाहरण के लिए, कोई वेबसाइट कितनी जल्दी load होती है यानि खुलती है और उसका architecture कैसा है, ये सारी चीजें Technical SEO के under में आती हैं।
आसान शब्दों में कह सकते हैं कि,
अपनी वेबसाइट को गूगल में अच्छी position पर रैंक करवाने के लिए हमें उसमें जो तकनीकी सुधार करने पड़ते हैं, कुल-मिलाकर उन्हें ही हम ‘तकनीकी एसईओ (Technical SEO)’ कहते हैं।
टेक्निकल SEO के अंतर्गत आपकी साइट की coding, sitemap submission, site architecture, indexing और crawling जैसी चीजें आती हैं। अपनी वेबसाइट की इन चीजों में सुधार करना ही उसका technical seo करना कहलाता है।
2). टेक्निकल एसईओ वेबसाइट के लिए क्यों जरूरी है? (Importance of Technical SEO):
आज गूगल वेबसाइटों की loading speed और design responsiveness को बहुत ज्यादा तवज्जो देता है। जो वेबसाइट जल्दी से खुल जाती है और हर डिवाइस (यानि Mobile, Desktop और Tablet) के हिसाब से खुद को सही से ढाल लेती है, गूगल उसे अपनी सर्च में लोगों को ऊपर दिखाना पसंद करता है। क्योंकि वे लोगों को अच्छा user experience देती है और उनका काम आसान बना देती हैं।
3). टेक्निकल एसईओ के फ़ैक्टर्स (Technical SEO Improtant Factors):
1. डोमेन नाम (Preferred Domain Name)-
2. Rebots.txt फाइल को optimize करें-
3. URL Structure-
4. Navigation and Site Structure-
5. Schema Markup-
6. HTTPS and SSL Certificate-
7. Website Loading Speed-
8. XML SiteMap-
9. 404 (Page Not Found) Error Optimization-
10. AMP (Accelerated Mobile Pages)-
11. Mobile Friendliness-
4). साइट का टेक्निकल एसईओ कैसे करें? (Technical SEO Techniques & Checklist):
1. अपनी वेबसाइट के टेक्निकल SEO में कैसे सुधार करें?
अपनी वेबसाइट का Technical SEO improve करने के लिए हमें उसका xml sitemap वेब्मैस्टर टूल्स में submit करना होगा। इसके अलावा हमें अपनी साइट की loading speed में भी सुधार करना होगा।
2. टेक्निकल SEO कैसे सीखें?
टेक्निकल seo सीखना बहुत ही आसान है। इसके लिए आप internet पर पढ़ सकते हैं या फिर youtube पर videos देख सकते हैं।
वेबसाइट का technical seo करना on page और off page seo करने के मुकाबले काफी आसान है आपको बस इस पोस्ट में बताई गई बातों का ख्याल रखना है।
तो दोस्तों यही था “टेक्निकल एसईओ कैसे करें/How do technical SEO in 2020 (Hindi)” पर हमारी आज की पोस्ट। यह आर्टिकल आपको कैसा लगा हमें comment के माध्यम से जरूर बताएं और आपका कोई सवाल हो तो उसे भी जरूर पूछें। हमसे facebook पर जुड़ें ताकि आपको नई post की update मिलती रहे।