कहते हैं कि हम अपने भविष्य को देख नही सकते पर उसे बना जरुर सकते है। क्या सुंदर पिचाई ये जानते थे की वो एक दिन IT सेक्टर पर राज करने वाली कम्पनी GOOGLE के सीईओ बनेंगे।
गूगल के सीईओ Sundar Pichai का नाम दुनिया भर में जाना पहचाना नाम है। इनका जन्म भले ही भारत में हुआ लेकिन इनका करियर काफी ऊंचा उठा
आइए जानते है सुन्दर पिचाई के इस सफर की शुरुआत कैसे हुई ?
वही पढ़ें जो आप पढ़ना चाहते हैं..
सुन्दर पिचाई का प्रारंभिक जीवन ( Early life of Sundar Pichai)
सुंदर पिचाई का जन्म 10 जून 1972 एम तमिलनाडु के मदुरै ( वर्तमान चेन्नई ) में हुआ। इनका शुरुआती जीवन इनके जन्म स्थान में ही बीता। इनका पूरा नाम ‘ सुंदर राजन पिचाई ‘ है उनके परिवार में उनकी मां का नाम लक्ष्मी पिचाई है जो एक स्टेनोग्राफर (शीघ्रलेखिका) थी। ये तेज लिखने की कला जानती थी जिसका इस्तेमाल वो meetings, speeches, और दुसरे communication को लिखने में करती थी। इनके पिता रघुनाथ पिचाई, ब्रिटिश समूह JEC (John Deere, Eicher, Escorts Group of Companies) में इलेक्ट्रिकल इंजीनियर का काम करते थे। सुंदर के पिता का एक मैन्युफैक्चरिंग प्लांट था जहा पर वे इलेक्ट्रिक कॉम्पोनेंट बनाया करते थे।
सुंदर पिचाई की शिक्षा ( Education of Sundar pichai)
सुंदर पढ़ने के काफी शौकीन थे इनकी प्रारंभिक शिक्षा चेन्नई के जवाहर विद्यालय सीनियर सेकेंडरी, अशोक नगर में पूरी की जहा से उनके एजुकेशन जर्नी की शुरुआत हुई। 10 वीं तक की पढ़ाई पूरी करने बाद 12 वीं तक की शिक्षा इन्होंने चेन्नई के वाना वानी स्कूल से प्राप्त किया।
12 वीं की पढ़ाई पूरी होने के बाद सुंदर ने मेटालर्जिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के लिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर में अपना दाखिला लिया। पिचाई की पढ़ाई अन्य बच्चो के जैसे नही थी ये पढ़ने में काफी कुशल थे, खड़गपुर में मेटालर्जिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई करते हुए इन्होने रजत पदक हासिल किया और उन्हें स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ने के लिए स्कॉलरशिप दिया गया।
पिचाई ने स्कॉलरशिप के सहारे अमेरिका के स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से materials science और इंजीनियरिंग तथा पेनसिल्वेनिया विश्वविद्यालय के व्हार्टन स्कूल से एमबीए की पढाई पूरी की इनके क्विक और शार्प माइंड को देखते हुए इन्हें साइबेल स्कोलर और पामर स्कोलर के नाम से नामित किया गया।
सुन्दर पिचाई की पत्नी कौन है ? (Wife of Sundar Pichai)
बात उस समय की है जब सुंदर अपनी मेटालर्जिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई आईटी खड़गपुर से कर रहे थे। जहा उनकी मुलाकात अंजलि से हुई। वैसे तो सुंदर एक साधारण छात्र के जैसे ही रहते थे।
पर वक्त के साथ अंजली उनकी अच्छी दोस्त बनी और ये दोस्ती उनकी शादी में बदल गई।
और अब सुंदर पिचाई के पत्नी का नाम अंजली पिचाई है।
सुन्दर पिचाई का करियर ( Career of Sundar Pichai in hindi ) :
पिचाई ने अपना करियर मैटेरियल इंजीनियर के तौर पर शुरू किया एक छोटे से टाइम तक मैनेजमेंट कंसल्टिंग फर्म Mckinsey & Co. में काम करने के बाद, पिचाई 2004 में गूगल से जुड़ गए। गूगल में काम करते हुए उन्होंने गूगल के कुछ सॉफ्टवेयर जैसे Google Chrome, ChromeOS aur Google Drive के डेवलपमेंट और इंप्रूवमेंट में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इसके अलावा उन्होंने Gmail और google maps जैसे बड़े एप्लीकेशन के डेवलपमेंट में भी अपना योगदान दिया उनसे जुड़कर एप्लीकेशन को बेहतर बनाने में मदद किया।
सुन्दर पिचाई ने गूगल के co-founders, सर्गेई ब्रिन और लैरी पेज को google का खुद का ब्राउजर बनाने के लिए राजी कराया और साल 2008 में सुन्दर के गूगल का ब्राउजर Google Chrome को सक्सेसफुली लॉन्च कर दिया देखते ही देखते गूगल का क्रोम दुनिया भर में पॉपुलर होने लगा और इंटरनेट एक्सप्लोरर, फायरफॉक्स, मोजिला जैसे कंप्टीरियर्स को पीछे छोड़ दिया। और इस तरह से क्रोम की जबरदस्त सफलता ने सुन्दर पिचाई को इंटरनेशन लेवल पर फेमस कर दिया
2010 में सुन्दर पिचाई ने गूगल के न्यू विडियो कोड VP8 को पब्लिक में अवेलेबल कर दिया, ताकि लोग इसका इस्तेमाल कर सके। साथ हु उन्होंने एक नया वीडियो फॉर्मेट WebM को भी इंट्रोड्यूस किया, जो VP8 कोड पर बेस्ड था। इसका मकसद था की लोग इस नए वीडियो फॉर्मेट का इस्तेमाल कर के वीडियोस को बैटर क्वालिटी में शेयर कर सके।
2012 में गूगल ने Chromebook डिवाइस लॉन्च किया
इसका कॉन्सेप्ट एक लैपटॉप जैसा था जो ज्यादातर इंटरनेट बेस्ड एक्टिविटी के लिए यूज होता है। यानी की इसमें आपको सिर्फ इंटरनेट कनेक्शन का जरुरत होगा और इसके ज्यादातर ऐप्स ऑनलाइन ही चलते है।
फिर अगले ही साल 2013 में सुन्दर ने एंड्रॉयड के डेवलपमेट में हिस्सा लिया था, जिन प्रोडक्ट को उन्होंने डायरेक्टली या इंडिरेक्टली मैनेज किया था। एंड्रॉयड एक पॉपुलर ऑपरेटिंग सिस्टम है जो स्मार्ट फोन में यूज होता है, यानी, आपके मोबाइल में जो सॉफ्टवेयर होता है, जिसे आप टच कर के कंट्रोल करते है, वो एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम कहलाता है।
सुन्दर पिचाई गूगल के CEO कैसे बने ? (How Did Sundar Pichai Become the CEO of Google? )
इसके बाद 10 अगस्त 2015 में पिचाई को गूगल का अगला CEO बनने के लिए चुना गया। गूगल के पहले सीईओ larry page ने उन्हें प्रोडेक्ट चीफ बनाया था मतलब की वो कम्पनी के प्रोडक्ट के ऊपर काम कर रहें थे। फिर 24 अक्टूबर 2015 को जब Alphabet Inc. नाम की होल्डिंग कम्पनी बनी, जिसमे गूगल कम्पनी फैमिली के सारे बिजनेसेज शामिल थे, तब पिचाई को गूगल Ceo की रिस्पांसिबिलिटी दी गई। इस चेंजेज के दो साल बाद 2017 में पिचाई की Alphabet Board of Directors में शमिल किया गया, जो कम्पनी के इंपॉर्टेंट डिसीजन के लिए रेस्पॉन्सिल्ब होता है।
पिचाई को टाइम मैगजीन के हर साल की लिस्ट में शामिल किया गया था, जिसमे उन्होंने 2016 और 2020 में 100 मोस्ट influential people में गिना गया। इसका मतलब है की वो उन लोगो मे से थे जिन्होंने अपने फील्ड में बड़ा प्रभाव डाला था और उनका नाम दुनिया को इंस्पायर कर रहा था।
सुंदर पिचाई की भूमिका ( Role of Sundar Pichai ):
Product Development and Innovation Leader: सुंदर पिचाई ने गूगल में आकर मेन प्रोडक्ट मैनेजमेंट और इनोवेशन एफर्ट्स में योगदान दिया। उन्होंने Google Chrome, Chrome OS, Google Drive, Gmail, Google Maps जैसे प्रमुख सॉफ्टवेयर प्रॉडक्ट के डेवलपमेंट में अपना काफी योगदान किया।
Visionary Leader: पिचाई ने गूगल को इनोवेटिव और अपनें competitors से आगे रहने के लिए गाइड किया। उनका विजन बाकियों से अलग था पिचाई की लीडरशिप ने काम करने के प्रकिया और स्ट्रेटजीस में नए तरीको को इंप्लीमेंट किया। इससे गूगल को आगे बढ़ने में नए और क्रिएटिव approaches मिले।
Inclusive Work Environment: पिचाई ये एंस्योर करते थे की उनकी कंपनी में हर तरह के लोग जैसे विकलांग, अगल अलग धर्म और जाति के लोग एक बराबर और एक साथ काम करे। पिचाई ने प्रमोट किया ताकि हर कोइ अपने यूनिक viewpoints और स्किल्स को कंट्रीब्यूट कर सके। जो क्रिएटिविटी और इनोवेशन को बढ़ावा देता है।
साल 2020 में हुए एक आनलाइन इवेंट ” यूट्यूब की डियर क्लास ” में सुंदर ने बताया कि छोटे से बड़े होने तक मेरा टेक्नोलॉजी से ज्यादा संपर्क नहीं था, जब मैं 10 साल का था तब मेरे घर टेलीफोन आया। अमेरिका जाने के बाद ही मेरा हर रोज कंप्यूटर इस्तेमाल करना शुरू हुआ।
सुंदर पिचाई की सैलरी, इनकम व नेट-वर्थ (Sundar Pichai’s Salary, Income and Net-Worth)
सुन्दर पिचाई पूरे दुनिया भर में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले इकलौते सीईओ है। पर उनकी सैलरी मेजरली कई फैक्टर पर डिपेंड करती है जैसे कम्पनी की परफॉर्मेंस, स्टॉक अवॉर्ड्स, और अन्य फाइनेंशियल फैक्टर्स। लेकिन जनरली वो कुछ करोड़ डॉलर्स से शुरू होती है। और इसलिए इनकी नेट इनकम बता पाना मुस्किल है।
लेकिन सुंदर पिचाई की 2020 में सैलरी $280,621 थी
लेकिन ये सिर्फ उनकी बेस सैलरी थी इसके अलावा उनका टोटल compensation इससे कही ज्यादा था।
FAQs
सुंदर पिचाई का जन्म कब और कहा हुआ था ?
सुंदर पिचाई का जन्म भारत के तमिलनाडु राज्य के मदुरै ( वर्तमान में चेन्नई ) में 10 जून 1972 में हुआ था।
सुंदर पिचाई ने कहा से पढ़ाई की थी ?
सुंदर ने अपनी शुरुआती पढ़ाई जवाहर सीनियर सेकेंडरी विद्यालय से और इंटरमीडिएट की पढ़ाई चेन्नई के वाना वानी स्कूल से किया। इसके बाद मेटालर्जिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर गए वहा से मिले स्कॉलरशिप के सहारे उन्होंने स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में अपनी मैटेरियल साइंस और इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की।
गूगल के सीईओ कौन है ?
गूगल के ceo सुंदर राजन पिचई है।
गूगल के सीईओ कहा का है ?
गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई अमेरिका का सिटीजन शिप रखते है लेकिन उनका मूल निवास और जन्म भारत का है।
सुंदर पिचाई किस देश के है ? सुंदर पिचाई कहा के रहने वाले है ?
सुंदर पिचाई का मूल निवास भारत है पर वो अमेरिका का सिटिजनशिप रखते है।
सुंदर पिचाई के कितने बच्चे है ?
सुंदर पिचाई के दो बच्चे है काव्या पिचाई और किरण पिचाई।
इन्हें पढ़ें-
- गूगल जैसा Search Engine कैसे बनाएँ? | How to make your own Google in hindi
- गूगल के बारे में रोचक तथ्य और जानकारी | Interesting Facts About Google in Hindi
- गूगल ड्राइव क्या है और कैसे यूज करें? Google Drive in Hindi
- गूगल सैंडबॉक्स इफेक्ट क्या है? कैसे? | GOOGLE SANDBOX EFFECT SEO IN HINDI
- GOOGLE MEET ऐप क्या है? कैसे यूज करें? | WHAT IS AND HOW TO USE IN HINDI
- गूगल में अपना नाम कैसे डालें? फोटो भी | How to get your name on Google in Hindi