सर्वर क्या है? सर्वर के प्रकार, विशेषता और कार्य (What is Server in Hindi)

मानव समुदाय ने अपने प्रगति और विकास के खातिर अनेक तरह के रोचक प्रयोग किए और कई उपकरण विकसित किए, जैसे की इंटरनेट, कंप्यूटर आदि।

ये हमारे लिए कितना जरूरी है ये बताने की आवश्यकता नहीं। और आज, जब हम डिजिटल दुनिया में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं, क्या आपने यह विचार किया है, कि इस व्यापारिक और सामाजिक परिवेश में हमारे डेटा, संवाद और संबंध कैसे प्रबंधित होते हैं? 

दरअसल ये सारे कार्य सर्वर (Server) कंप्यूटर के माध्यम से मुमकिन हो पाता है। पर कैसे?  ये आपको आगे के लेख में मालूम होगा। आज के इस लेख में मैं आपको “सर्वर कंप्यूटर” के प्रकार, कार्य, विशेषताओं और परिणाम आदि। को समझाने का प्रयास करूंगा। 

सर्वर कंप्युटर क्या है (What is Server in Hindi)

सर्वर यानी की सर्व करना, Information technology की इस बड़ी सी दुनिया में server computer मूल धारा है। इनके बिना आज का डिजिटल जीवन सोचा भी नही जा सकता।

लेकिन असल में सर्वर कंप्यूटर क्या होता है ? सीधे शब्दों में कहा जाए तो एक सर्वर एक विशेष कंप्यूटर होता है जो दूसरे कंप्यूटर, यानी क्लाइंट कंप्यूटर को एक नेटवर्क के ऊपर निर्धारित सेवाए, रिसोर्सेज या डाटा प्रदान करता है।

सर्वर कंप्यूटर्स एक व्यापक व्यवस्था का हिस्सा होते है , जहा उनका प्रमुख उद्देश्य डाटा को स्टोर करना और डिस्ट्रीब्यूट करना होता है। और इसी व्यवस्था के माध्यम से, आप इंटरनेट पर किसी भी सामग्री, जानकारी या सेवा (service) तक पहुंच पाते है। 

इसका मतलब है कि जब आप किसी वेबसाइट को एक्सेस करते हैं, ईमेल भेजते हैं, यूट्यूब, इंस्टाग्राम की वीडियो देखते है या ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करते हैं तब सर्वर उन एक्शंस को संभव बनाता है।

विकिपिडिया सर्वर को कुछ इस तरह से परिभाषित करता है-

कंप्यूटर के क्षेत्र में, सर्वर हार्डवेयर या सॉफ्टवेयर का एक संयोग है जिसे क्लाइंट की सेवा के लिए डिज़ाइन किया गया है।

Server डाटा को स्टोर मैनेज और प्रसारित करता है ताकि आपका request और रिस्पॉन्स सही तरीके से पहुंच सके हमारे ऑनलाइन जीवन को सुविधाजनक और निरंतर चलने में server का प्रभाव बहुत बड़ा है। 

A . Server kya hota hai? 

सर्वर एक कंप्यूटर या सॉफ्टवेयर होता है जो दूसरे कंप्यूटर्स या डिवाइस को डाटा या सर्विस प्रदान करता है। ये दूसरे कंप्यूटर्स या डिवाइस हमारे और आपके ही कम्प्यूटर और डिवाइस है जिन्हे क्लाइंट कंप्यूटर कहा जाता है।

और सर्वर्स हमें ही सेवाएँ देने का काम करते है। जब हम इंटरेट पर कोई जानकारी ढूंढते है, किसी को ईमेल करते है या फिर कोई app यूज करते है। तो सर्वर्स हमारे उन क्रियाओं को मुमकिन करता है। यानी की हम जो कुछ भी ऑनलाइन उपयोग करते है वो सर्वर के वजह से ही हो पाता है। चाहे हो ऑनलाइन वीडियो देखना हो या फिर किसी से ऑनलाइन चैट करना। 

सर्वर डाउन क्या होता है (What is The Server Down in Hindi)

“Server down” – एक ऐसा शब्द जो ज्यादातर इन्टरनेट प्रयोगकर्ताओ से परिचित हो गया है। लेकिन सर्वर डाउन क्या होता है इसका परिचय …… 🤭

समझिए कि, सर्वर कंप्यूटर होते हैं। जो बहुत सारे लोगों के लिए इंटरनेट पर जानकारी प्रदान करते हैं। जैसे की वेबसाइटे, वीडियो आदि। लेकिन कभी-कभी ऐसा होता है कि बहुत सारे लोग एक साथ सर्वर देखते हैं या उनका इस्तेमाल करते हैं, तब सर्वर बिजी हो जाते है बिजी होने से उनके पास ज्यादा काम होता है, ऐसे वक्त में सर्वर्स थोड़ा स्लो हो जाते हैं या कभी-कभी काम करना बंद कर देते हैं। और इसे हम “सर्वर डाउन” कहते है। यानि वो अस्थायी रूप से बंद हो जाता है।

इसका मतलब है कि जब सर्वर डाउन हो जाता है, हम उन वेबसाइटों या वीडियो को नहीं देख सकते हैं, लेकिन जब वह फिर से ठीक हो जाता है, तब हम पहले के जैसे फिर से उनका इस्तेमाल कर सकते है।

सर्वर डाउन क्यों होता है (Why is The Server Down in Hindi)

सरवर डाउन टाइम एक ऐसा समय होता है जब एक सरवर उपलब्ध नहीं होता या जैसे उम्मीद की जाती है उस प्रकार से काम नहीं करता। यह अवरोध अलग-अलग कारणों से हो सकता है जैसे कि हार्डवेयर खराब हो जाना सॉफ्टवेयर की खराबी ज्यादा ट्रैफिक आना, तकनीकी गड़बड़ी या किसी cyber-attack का शिकार होना। 

सर्वर कैसे काम करता है (How does The Server Work?) 

सर्वर काम कैसे करते है, ये समझने के लिए उनके कार्य को समझना महत्वपूर्ण है। 

सर्वर” का काम होता है, किसी भी कंप्यूटर या डिवाइस को डेटा और सेवाएं प्रदान करना। सर्वर काम करने का मुख्य उद्देश्य होता है कि वो दूसरे डिवाइस को जानकारी प्राप्त कराने या भेजने में मदद करे। यहां मैं आपको एक सिंपल तरीके से समझता हूं

जब कभी आप इंटरनेट पर कुछ भी एक्टिविटी करते है, जैसे की यूट्यूब विडियोज देखना, वेबसाइट विजिट करना, किसी से ऑनलाइन चैट करना। 

तो जब आप किसी से ऑनलाइन व्हाट्स पर चैट करते है तो आपके भेजे गए मैसेज सबसे पहले व्हाट्सएप के सर्वर पर जाती है और वहा स्टोर होती है फिर आपका वह मैसेज उस पर्सन के पास जाता है जिसे आपने भेजा है। 

A server of a big Company

ऐसे ही जब आप किसी वेबसाइट को देखने के अपने वेब browser में सर्च करते है तो आप अपने web browser के थ्रू सर्वर से उस वेबसाइट को देखने के लिए अनुरोध करते है। 

और फिर है सर्वर आपके अनुरोध की प्रक्रिया करते हुए उस वेबसाइट को दिखाता है। 

सर्वर हमें एक सुरक्षित मार्ग प्रदान करते हैं, जहाँ हमारे डेटा के सिर्फ चयनित हिस्से ही दिखते हैं और बाकी सर्वर स्टोरेज की गहराईयों में छिपे रहते हैं। 

सर्वर कंप्युटर के प्रकार (Types of Server) –

विकास के साथ-साथ सर्वर का रूप भी बदला है। आज हम अलग-अलग प्रकार के सर्वर देखते हैं जैसे कि वेब सर्वर, फ़ाइल सर्वर, एप्लिकेशन सर्वर, डेटाबेस सर्वर, और क्लाउड सर्वर।

1. File Server:

ये सर्वर एक नेटवर्क में फाइल को स्टोर करने, शेयर करने और मैनेज करने के लिए इस्तेमाल होते है।

2. Proxy Server:

प्रॉक्सी सर्वर एक इंटरमीडिएट सर्वर होता है जो क्लाइंट और बाहर के सर्वर के बीच संचार को प्रबंधित करता है। इसका मुख्य उद्देश्य सुरक्षा और प्रदर्शन को सुधारने का होता है।

3. Database Server:

इस सर्वर का उपयोग एप्लीकेशन और वेबसाइटों में डेटा स्टोरेज और डेटा एक्सेस के लिए होता है। ये डेटाबेस को स्टोर करने, प्रबंधित करने और पुनः प्राप्त करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। 

4. SQL Server:

यह एक डाटा बेस सर्वर है जो सर्वर डेटाबेस को प्रबंधित और हेरफेर करने के लिए प्रश्नों को निष्पादित करता है।

5. DHCP Server:

एक नेटवर्क सर्वर होता है जो डिवाइसों को स्वचालित रूप से आईपी एड्रेस और नेटवर्क कॉन्फ़िगरेशन जानकारी प्रदान करता है।

6. VPS (and more):

वीपीएस भी एक बड़ा सर्वर है जिसे अलग-अलग वर्चुअल सर्वर में बांटा जाता है। हर एक वर्चुअल सर्वर अपने आप में अलग होता है। हर एक वर्चुअल सर्वर अपने खुद के CPU, RAM, Storage और ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ होता है। 

सर्वर की विशेषता (Features of Server)

सर्वर को अलग-अलग विशेष होती हैं जो उन्हें नियमित कंप्यूटर से अलग बनाती हैं। 

Data Storage: सर्वर का एक मुख्य काम डेटा स्टोरेज और प्रबंधन है। ये बड़ी मात्रा में डेटा को व्यवस्थित तरीके से स्टोर करते हैं और पुनर्प्राप्ति में मदद करते हैं।

Load management: सर्वर लोड प्रबंधन करते हैं, मतलब अगर ज्यादा ट्रैफिक आता है तो उनका लोड समान रूप से वितरित होता है ताकि सर्वर की परफॉर्मेंस पर असर न पड़े। लेकिन कई बार ज्यादा ट्रैफिक आने से सर्वर डाउन हो जाते है जिनके बारे में मैं ऊपर बताया हैं। 

Redundancy and failover: सर्वर Redundancy and failover system प्रदान करते हैं, ताकि अगर एक सर्वर विफल हो जाए तो दूसरे सर्वर स्वचालित रूप से काम कर सकें।

Network service: सर्वर नेटवर्क सर्विस प्रोवाइड करते है जैसे की फाइल शेयरिंग, ईमेल, वेब होस्टिंग आदि। 

Centralised resources: सर्वर Centralised resources प्रदान करते है जैसे की स्टोरेज, नेटवर्क कनेक्टिविटी, कम्प्यूटिंग पावर 

High performance: सर्वर का एक और मुख्य काम अपने यूजर्स को हाई परफार्मेंस प्रदान करना है। जिससे उनको सहज और तेज प्रतिक्रिया मिले। 

क्लाइंट सर्वर आर्किटेक्चर (Client Server Architecture)

क्लाइंट-सर्वर आर्किटेक्चर एक तरह का कंप्यूटिंग आर्किटेक्चर है जहां एक नेटवर्क में कंप्यूटर को दो प्रकार के रोल मिलते है, “क्लाइंट” और “सर्वर”। ये आर्किटेक्चर data और resources को ऑर्गनाइज और शेयर करने के लिए इस्तेमाल होता है। 

Client: क्लाइंट वो कंप्यूटर होता है जो सर्विस, डाटा या रिसोर्सेज के लिए रिक्वेस्ट करता है। यानी, जब आप कभी आप किसी वेबसाइट पर जाते है, कोई ईमेल भेजता है, या किसी एप्लिकेशन का इस्तेमाल करते है। तो आपका कंप्यूटर एक क्लाइंट की तरह काम करता है। और सर्वर से विशिष्ट जानकारी या सर्विस का अनुरोध (Request) करता है।

Server: सर्वर वो कम्प्यूटर होता है जो ग्राहकों (client) के अनुरोधों का प्रतिक्रिया देता है और उन्हें जरुरी सेवाएं या resources प्रदान करता है। यानी, जब भी आप एक वेबसाइट पर जाते हैं, तो आपके ब्राउज़र ने सर्वर से वेबसाइट के डेटा जैसे की टेक्स्ट, इमेज, वीडियो इत्यादि का अनुरोध किया होता है और सर्वर आपको उस डेटा का रिस्पॉन्स देता है।

लोकल सर्वर क्या होता है? कैसे बनाएँ। (What is Local Server and How to make It)

A . Local server kya hota hai ? 

अनेक सर्वर प्रकार में, लोकल सर्वर को एक विशेष अहमियत रखता है। लोकल सर्वर वो होता है जो एक सीमित क्षेत्र है, जैसे की आपका घर या छोटा ऑफिस के नेटवर्क की जरूरत को पूरा करने के लिए बनाया जाता है। एक स्थिर सर्वर का निर्माण सही हार्डवेयर चयन और सॉफ्टवेयर को कॉन्फिगर करके होता है, ताकि विशिष्ट विशेषज्ञों को पूरा किया जा सके, चाहे वो फाइल शेयरिंग हो, मीडिया स्ट्रीमिंग हो, या एक सीमित बदलाव के अंदर एक वेबसाइट का होस्टिंग हो।

ज्यादा जानें- शुरुआती लोगों के लिए होस्टिंग का सम्पूर्ण ज्ञान सरल भाषा में!

B. Local server ka upyog kya hai ? 

स्थानीय सर्वर का उपयोग करके आप वास्तविक समय में वेबसाइट विकास और परीक्षण कर सकते हैं, बिना लाइव इंटरनेट पर प्रकाशित करें। इससे आपके कोड में बदलाव करने और त्रुटियों को डीबग करने में मदद मिलती है।

C. Local server kaise banaye ? 

Local server बनाने के लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे जिन्हें मैंने नीचे लिखा है। 

  • लोकल सर्वर बनाने के लिए आपको पहले अपने डिवाइस में लोकल सर्वर सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना होगा। जैसे कुछ पॉपुलर लोकल सॉफ्टवेयर में XAMPP, WampServer, MAMP (for Mac users), aur LAMP (for Linux users) मौजूद है। इन सॉफ्टवेयर की मदद से आप लोकल सर्वर सेटअप कर सकते है। 
  • अब अपने चुने हुए सॉफ्टवेयर को अपने डिवाइस में इंस्टॉल करे। 
  • Software install होने के बाद आपको सर्वर को  configure करना होगा। जैसे की आपको बताना होता है कि आप कहा पर अपने वेबसाइट या एप्लीकेशन के फाइल को स्टोर करना चाहते है।
  • सर्वर setup करने के बाद HTML, CSS, JavaScript, PHP, MySQL जैसे तकनीकों का इस्तेमाल कर के अपने लोकल सर्वर में वेबसाईट, एप्लीकेशन या डेटाबेस क्रिएट कर सकते है।
  • अब आप अपनी वेबसाइट या ऐप्स का परीक्षण और निर्माण कर सकते है। अपने लोकल सर्वर को एक्सेस देने के लिए आप अपने ब्राउज़र में “localhost” या”127.0.0.1″ टाइप कर के दे सकते है। 

“Local server का इस्तेमाल करके आप रियल टाइम वेबसाइट डेवलपमेंट और टेस्टिंग कर सकते हैं। बिना लाइव इंटरनेट पर पब्लिश किए। इससे आपको आपके कोड में बदलाव करने और इरर्स को debug करने में मदद मिलती है।” 

सर्वर के बारे में पूछे जाने वाले सामान्य सवाल (Common Questions About Server)

सर्वर के कितने प्रकार होते हैं?

सर्वर कई प्रकार के होते हैं ये कुछ मुख्य प्रकायर के सर्वर हैं:
1. File Server 2. Proxy Server 3. Database Server 4. SQL Server 5. DHCP Server 6. VPS Server

सर्वर का क्या अर्थ है?

सर्वर का अर्थ है एक ऐसा कंप्यूटर या सॉफ्टवेयर जो दूसरे कंप्यूटर्स या डिवाइस को डाटा या सर्विस प्रदान करता है।

इंटरनेट पर सर्वर को क्या कहा जाता है?

इंटरनेट पर सर्वर को वेब सर्वर (Web Server) कहा जाता है।

इंडियन सर्वर कौन सा है?

भारत का पहला स्वदेशी सर्वर- ‘RUDRA‘ है।

दुनिया का सबसे बड़ा डाटा सर्वर कौन सा है?

दुनिया का सबसे बड़ा डाटा सर्वर Google है।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.