गूगल पूरे दुनिया भर में सबसे ज्यादा यूज होना वाला search engine है। जो लगभग 83.49 पर्सेंट मार्केट शेयर और1.7 ट्रिलियन डॉलर का मार्केट कैप रखता है। लेकिन यह सर्च इंजन क्या होता है? क्या गूगल ही एक अकेला सर्च इंजन है या फिर इसके अलावा कोई और भी सर्च इंजन है? और अगर है तो कौन कौन से सर्च इंजन है।
Well आपके इन सवालों के जवाब नीचे मिल जायेंगे। और आप कुछ दुनिया भर में यूज होने वाले 100 सर्च इंजनों की एक लिस्ट भी देख सकते हैं।
वही पढ़ें जो आप पढ़ना चाहते हैं..
सर्च इंजन कौन कौन से है (Search engine kaun kaun se hai ?)
अगर आप भी ये सोच रहे हैं, की सर्च इंजन कौन कौन से है? तो पूरे दुनिया भर में कई सारे सर्च इंजन है। कई अलग अलग देशों में उनके खुद के अपने सर्च इंजन है। और इसीलिए ये बता पाना की कौन कौन से सर्च इंजन है ये थोड़ा मुश्किल है। पर आप कुछ दुनिया के 100 सर्च इंजनों के लिस्ट यहां देख सकते है।
सर्च इंजन या खोज इंजन क्या है ? समझाइए (What is search engine in hindi)
सर्च इंजन इंटरनेट की मदद से एक्सेस किया जाने वाला एक वेब सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन है जो वर्ल्ड वाइड वेब (www) पर मौजूद जानकारियों में से सबसे ज्यादा useful जानकारी को लाकर सर्च करने वाले व्यक्ति को दिखाता है।
यह बिल्कुल भी जरूरी नहीं है कि सर्च इंजन गूगल और याहू के जैसे ही दिखते हों। ट्विटर और फ़ेसबुक जैसी वेबसाइटों को भी सर्च इंजन कहा जा सकता है अगर उन पर सर्च करने वालों की संख्या पर्याप्त हो।
सर्च इंजन क्या करता है ?
सर्च इंजन या जिसे हम हिंदी में ‘इंटरनेट खोज इंजन’ कहते है , नाम से ही पता चलता है कि यह किसी विषय के बारे में जानकारियां खोजने के काम आता है। यानी की सर्च इंजन किसी डेटा को ढूंढने और दिखाने का कार्य करता है ।
आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको दुनिया के सौ सर्च इंजनों को बताएंगे और उनकी सूची देंगे हालाकि इसमें से कुछ ही सर्च इंजन हैं जिन्हें इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या पर्याप्त है बाकी शौक और रिसर्च प्रोजेक्ट्स के उद्देश्य से बनाए गए हैं-
लेकिन यह सर्च इंजन क्या होता है ? आइए पहले थोड़ा सा जानते है सर्च इंजन को..
सर्च इंजन के उदाहरण (Search engine ke examples)
सर्च इंजन के examples में google, bing, Yahoo, Baidu आदि सर्च इंजन शामिल है।
अनुमानतः आप सर्च इंजन ( खोज इंजन ) को भली भांति समझ गए होंगे तो आइए अब दुनिया के सौ सर्च इंजनो की सूची को देखते है ।
और अधिक समझें- सर्च इंजन क्या और कितने प्रकार के होते हैं? | Search Engine And Types in Hindi
सर्च इंजन लिस्ट हिंदी में (search engine name list in hindi):
यहां आप दुनिया भर के सर्च इंजनो में से कुछ 100 सर्च इंजन के बारे में देख सकते हैं। लेकिन उससे पहले हम कुछ टॉप 10 सर्च इंजन के नाम देखेंगे।
टॉप 10 प्रमुख सर्च इंजन के नाम ( Top 10 global Search Engines list) 1 – 10
ed. Note- Search Engine ke naam ko click krne se aap us search engine ko access kar payenge.
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
1) गूगल सर्च इंजन (GOOGLE)-
गूगल दुनिया भर में सबसे ज्यादा प्रयोग होने वाला सर्च इंजन है जिसको सर्गे ब्रिन और लैरी पेज बैकरब के नाम से बनाया जिसे बाद में बदल कर गूगल के दिया गया इसके कंपनी की शुरुआत 4 सितंबर 1998 को हुई गूगल का आज के समय में मार्केट शेयर 92 प्रतिशत है और गूगल पर हर रोज 6.9 बिलियन सर्चेस होते है ।
2) माइक्रोसॉफ्ट बिंग सर्च इंजन ( Microsoft Bing)
बिंग सर्च इंजन माइक्रोसॉफ्ट का सर्च इंजन है जिसे साल 2006 में बनाया गया जिसका पुराना नाम विंडो लाइव सर्च था और आज के समय में इसका मार्केट शेयर 2 प्रतिशत है जो की गूगल के मुकाबले बहुत कम है , और रोजाना इसपे 900 मिलियन की संख्या में सर्च किया जाता है ।
3) याहू सर्च इंजन ( Yahoo!)
याहू सर्च इंजन कुल सर्च इंजन के मुकाबले तीसरे स्थान पर आता है जिसका मार्केट शेयर 1.51 प्रतिशत है याहू सर्च इंजन की शुरुआत स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के छात्रों जेरी यांग और डेविड फिलो ने साल 1994 में किया था पर साल 1995 में इसे लॉन्च किया ।
4) बाईडु सर्च इंजन ( Baidu Chinese Search Engine)
Baidu सर्च इंजन चीन की कंपनी है जिसका वर्ल्ड मार्केटिग शेयर में 1.17 प्रतिशत का हिस्सा है baidu को चीन में लगभग 77% इंटरनेट यूजर प्रयोग करते है इसे इंटरनेट में जनवरी 2022 में शामिल किया गया ।
5) यांडेक्स सर्च इंजन ( Yandex Russian Search Engine)
यांडेक्स सर्च इंजन को ज्यादातर रूस और यूरोपीय देशों में उपयोग किया जाता है इसका रूस के मार्केट में 42 % की हिस्सेदारी है जो की रूस का दूसरा सांसे बड़ा सर्च इंजन है । और अभी पूरी दुनिया में 1.6% की हिस्सेदारी है इसपर रोजाना लगभग 20 मिलियन लोग सर्च करते है यांडेक्स की खोज 1993 में की गई थी ।
6) डक डक गो सर्च इंजन (DuckDuckGo Privacy Search Engine)
इस सर्च इंजन को 25 सितंबर 2008 में बनाया गया था यह सर्च इंजन अपने प्राइवसी और फास्ट ग्रोइंग सर्च के कारण बेहद प्रसिद्ध है इसका अभी का मार्केट शेयर 0.68 % है । डकडक गो सर्च इंजन पर रोजाना लगभग 98.79 मिलियन सर्चेज होते है
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
7) आस्क.कॉम सर्च इंजन ( Ask.com)
आस्क सर्च इंजन को साल 1996 में बनया गया था और आज के समय में इसका मार्केट शेयर 0.42 % हैं यह भी एक बेहतरीन इंजन है ।
इस सर्च इंजन पर यदि कोई भी यूजर अपना क्वेश्चन डालता है तो उसे उसका आंसर्स मिल जाता है ।
8. यूट्यूब सर्च इंजन ( Youtube Search Engines)
यूट्यूब सर्च इंजन पर मंथली थ्री बिलियन सर्चेस किए जाते है यह दुनिया का एक बड़ा वीडियो सर्च इंजन है । जो हर मिनट 300 घंटे की वीडियो कॉन्टेंट को अपलोड करता है
9) ऑल सर्च इंजन ( AOL)
AOL सर्च इंजन का दुनिया भर के मार्केट में 0.06 % की हिस्सेदारी है जो की टॉप सौ सर्च इंजनों की सूची में नौवे स्थान पर आता है । यह हमारे इंटरनेट की दुनिया में पहली बार 1985 में आया था ।
10). सेजनाम सर्च इंजन ( Seznam )
सेजनाम को दुनिया में पहली बार साल 1996 में ल्वो लुकाकॉविक ने लाया । इसकी शुरुआत येलो पेज और इंटरनेट एडिशन (संस्करण ) के साथ हुई थी ।
ये दुनिया भर में प्रयोग होने वाले 10 प्रमुख सर्च इंजिन है। आइए इनके आगे के और भी बचे खोज इंजनों पर भी नजर डालते हैं।
READ- भारत में बने 6 इंडियन सर्च इंजन | Indian Search Engines Names List
11. इन्फो.कॉम सर्च इंजन ( info.com )
इसको ज्यादातर वेब पर जल्दी इनफॉर्मेशन पाने के लिए प्रयोग करते है
12. डोगपाइल सर्च इंजन ( Dogpile Meta Search )
यह सर्च इंजन गूगल, याहू, बिंग जैसे बड़े सर्च इंजन से अपने जानकारियों को निकलता है ।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
13. स्टार्ट पेज सर्च इंजन ( Startpage Search)
यह सर्च इंजन गूगल के जैसा दिखने वाला ही सर्च इंजन है जिसका ग्लोबल मार्केट शेयर 0.02% का है
14. इकोसिया सर्च इंजन ( Ecosia )
इस सर्च इंजन ने दुनिया के मार्केट में अपना 0.01% का हिसा बनाया हुआ है यह बर्लिन बेस्ड सर्च इंजन है यह सर्च इंजन अपने रेवेन्यू का 80% पेड़ पौधों के बचाव में इन्वेस्ट कर देता है ।
15. सर्च एनक्रिप्ट सर्च इंजन ( Search encrypt )
यह यूजर के प्राइविसी पे अत्यधिक ध्यान देने वाला सर्च इंजन है
16. स्विसकॉस सर्च इंजन ( Swisscows )
इस सर्च इंजन का पहला परिचय दुनिया को साल 2014 में मिला
और यह यूजर के डेटा को सेफ और सिक्योर रखता है ।
17. ब्रेव सर्च इंजन ( Brave Privacy Search )
ब्रेव सर्च इंजन कमाल का और एक बेहतरीन प्लेटफार्म है जो गूगल और बिंग जैसे कई सारे फ्रिचर्स को यूज करने का अनुमति देता है ।
18. स्लाइड शेयर सर्च इंजन ( Slideshare )
यह सर्च इंजन एक आइडियल सर्च इंजन है जिसका ज्यादातर उपयोग किसी डॉक्यूमेंट को डाउनलोड करने या उसे भेजने में किया जाता है
19. ट्विटर सर्च इंजन ( Twitter )
ट्विटर को ट्रेंडिंग न्यूज और रियल टाइम डेटा के लिए बनया गया है इसमें हर रोज 1.6 बिलियन क्वेरी की जाती है
READ- खुद का गूगल जैसा Search Engine कैसे बनाएँ? | How to make your own Google
20) नावेर सर्च इंजन ( Naver)
इस सर्च इंजन का पूरी दुनिया में 0.16 % मार्केट शेयरिंग है और वही साउथ कोरिया में 74.7 % है यह साउथ कोरिया का जाना माना सर्च इंजन है जो उनकी ही भाषा में परिणामों ( रिजल्ट्स ) को दिखाता है ।
21. फेसबुक सर्च इंजन ( Facebook )
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
इसका प्रयोग ज्यादातर किसी व्यक्ति, स्थान, बिजनेस को ढूंढने के लिए करते है इसके सर्च इंजन पर हर एक सेकंड में40,000 सर्चेस किए जाते है । फेसबुक सर्च इंजन को साल 2013 में पहली बार लॉच किया गया था।
22. पिंट्रेस्ट सर्च इंजन ( Pinterest )
इस सर्च इंजन को साल 2010 में लॉच किया गया था जो की एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जहा पर लोग ज्यादातर हेवी कॉन्टेंट, डिजाइन को सर्च करते जहा पर हर महीने पांच बिलियन सर्चेस किए जाते है ।
23. गिबिरु सर्च इंजन ( Gibiru )
इस सर्च इंजन की खास बात यह है की यदि हम कोई भी जानकारियों को सर्च कर रहे है तो उसे ट्रैक करना असम्भव है ।
23. रेड्डिट सर्च इंजन ( Reddit )
यह एक सोशल न्यूज वेबसाइट है और यह एक डिस्कस वेबसाइट भी है जिस पर हर महीने 48 मिलियन यूजर एक्टिव होते हैं ।
24. गिगाब्लास्ट सर्च इंजन ( Gigablast )
यह ऐसा सर्च इंजन है जो एनक्रिप्शन का उपयोग करता है और रियल टाइम इंडेक्सिंग प्रदान करता है ।
25. किड्रेक्स सर्च इंजन ( Kidrex )
इस सर्च इंजन के साइट को गूगल संचालित करता है और यह सर्च इंजन बच्चो और परिवारों की सुरक्षा के लिऐ बनवाया गया है
26. लिंकडिन सर्च इंजन ( Linkedin )
आसान भाषा में समझे तो यह किसी फील्ड में opportunities, job या audience या किसी प्रकार के रिसर्च पेपर, केस स्टडीज या किसी एजुकेशनल कोर्स के लिए किया जाता है।
27. बोर्डरीडर सर्च इंजन ( Boardreader )
Boardreader इंजन गुगल के जैसा ही एक सर्च इंजन है जो उपयोगकर्ताओं की अंतर्दृष्टि और राय को प्रदर्शित करता है।
28. ब्लॉग सर्च इंजन ( Blog )
इस सर्च इंजन में हम बड़े आसानी से 40000 से अधिक ब्लॉगो को खोज सकते हैं।
29. स्क्रिब्ड सर्च इंजन ( Scribd )
यह सर्च इंजन किसी न्यूज पेपर, ई बुक्स, ऑडियो बुक्स, म्यूजिक, प्रॉडकास्ट और डॉक्यूमेंट्स को ढूंढने का एक बेहतरीन प्लेटफार्म है।
30. वालफ्रॉम अल्फा सर्च इंजन ( wolfram alpha )
इस सर्च इंजन से हम अपने किसी भी क्वेश्चन के आंसर्स को को डायरेक्ट अपने होम पेज पर पा सकते है इसको साल 2009 में लॉच किया गया था ।
31. फ्लिकर सर्च इंजन ( Flickr )
यह किसी भी प्रकार के डिजिटल मीडिया जैसे फोटो या वीडियो को डाउनलोड या शेयर करने का बढ़िया प्लेटफार्म है ।
32. क्रंचबेस सर्च इंजन ( crunchbase )
क्रंच बेस सर्च इंजन की मदद से हम किसी भी सार्वजनिक कंपनी के बारे में जानकारियां निकल सकते है
33. मोजीक सर्च इंजन ( Mojeek )
यह सर्च इंजन किसी यूजर के डेटा को बिना ट्रैक किए ही सही इनफॉर्मेशन पहुंचता है
34. गूगल स्कॉलर सर्च इंजन ( Google scholar )
आसान भाषा में कही तो यह एक अकादमी पुस्तकालय है जहा प्रस्तुतियां, किताबे, शोध पत्र शामिल है ।
35. सोगोउ सर्च इंजन ( Sogou Search )
सोगोऊ सर्च इंजन का दुनिया के मार्केट में 0.03 % की हिस्सेदारी है । इस सर्च इंजन पर मंथली 650 मिलियन यूजर एक्टिव होते है ।
36. टीनआई सर्च इंजन ( TinEye )
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
यह इमेजेस सर्च करने का बेस्ट सर्च इंजन है जो फ़ोटो या इमेजेस को अपलोड करने की अनुमति देता है
37. ओस्कोबो सर्च इंजन ( oscobo )
ओस्कोबो सर्च इंजन लंदन का मार्केट का परिणाम देखने के लिए करते है
38. गुड सर्च सर्च इंजन ( Good search )
इसमें जानकारियों की खोज के दौरान दान योग्य उपयोगकर्ता को इंटरनेट पर सक्षम करता है और आपकी खोज के बाद यह चैरिटी को 0.01 रुपए दान करता है ।
39. सोशलसीकिंग सर्च इंजन ( socialseeking search)
एक शब्द में कहूं तो यह एक टूल है जहा पर हम कई प्रकार के सोशल मीडिया को एक्सेस कर पाते है ।
40. व्होज्स टालकिन सर्च इंजन ( Who’s talkin )
यह सर्च इंजन विभिन्न विषयों में फैले चर्चे को 60 सोशल मीडिया के साइट पर बात करने की अनुमति देता है।
41. अहमिया सर्च इंजन ( Ahmia )
यह TOR browser में उपस्थित संसाधनों को खोजने का उपकार ( टूल) है ।
42. शोडान सर्च इंजन ( shodan )
यह सर्च इंजन इन्टरनेट से जुड़े हुए अनेकों सर्वरों को खोजने में मदद करता है ।
43. मेटा क्राउलर सर्च इंजन ( Metacrawler )
यह सर्च इंजन न्यूज, विडियो, इमेजेस को ढूंढने का आसन सर्च इंजन है ।
44. विकी सर्च इंजन ( Wiki )
विकी सर्च इंजन ऐसा सर्च इंजन है जो वेब पर सभी विकि से जानकारी को इकट्ठा करता है और users को दिखाता है।
45. वेब क्रावलर सर्च इंजन ( Web crawler )
वेब क्रावलर सर्च इंजन फोटो, वीडियो लिंक को पाने का एक प्लेटफार्म है ।
46. यू सर्च इंजन ( You )
यू सर्च इंजन एक निजी इंजन है जो की बिना किसी विज्ञापन (एड) के प्रायोग की अनुमती देता है।
48. क्यू मामू सर्च इंजन ( Qmamu )
यह हमारे देश इंडिया का पहला सर्च इंजन है जिसे साल में बनाया गया था ।
49. क्विंटूरा सर्च इंजन ( Quintu )
यह सर्च इंजन बाकि के सर्च इंजन के मुकाबले बहुत अलग है यहां सर्च बार के में टाइप करने के जगह इमेजेज होते हैं।
50. रैंबलर सर्च इंजन ( Rambler )
यह एक रूसी वेब पोर्टल है जहां यूजर्स समाचार, वेब पेज और इमेजेस ढूंढ सकते हैं।
51. स्क्रब द वेब सर्च इंजन ( Scrub the web )
यह रूस देश का सर्च इंजन है इस सर्च इंजन पर वेब पेजेस , इमेजेस, न्यूज को हम एक्सेस कर सकते है ।
52. गो सर्च इंजन ( Goo )
जापान देश का यह सर्च इंजन इसके ही भाषा में परिणामों को दरशता है इसमें हम ब्लॉग , विडियो और भिबकाई सारे साइट्स को देख सकते है ।
53. वाला सर्च इंजन ( walla )
यह सर्च इंजन इजराइल का एक प्रमुख सर्च इंजन है जिसका उपयोग ऑनलाइन सर्विस , न्यूज या मेल को सर्व करने के लिए करते है
54. किडल सर्च इंजन ( kiddle )
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
यह सर्च इंजन छोटे बच्चो के लिए तैयार किया गया है जहा उनके उम्र के अनुसार सूटेबल कॉन्टेंट होते है जिससे बच्चे जल्दी इंटरेक्ट होते है ।
55. डास ओर्टलीच सर्च इंजन ( Das oertliche )
यह जर्मन देश का सर्च इंजन है जिसका उपयोग स्थानीय खोजोबमे किया जाता है ।
56. क्वांट सर्च इंजन ( Qwant )
इस सर्च इंजन पर रोजाना लगभग 10 मिलियन सर्चेस किए जाते है । लेकिन इसका दुनिया के मार्केट में 0.03% की हिस्सेदारी है .
57. आंसर सर्च इंजन ( Answer )
यह आपके सवालों के उत्तर देने वाला एक प्रसिद्ध सर्च इंजन है जो आपके क्वेरी के अनुसार समाधानों पर ले जाता है ।
58. फागन फाइंडर सर्च इंजन ( Fagan Finder )
इस सर्च इंजन की मदद से हम सही खोज उपकरणों को आसानी से निर्धारित कर पाते है । क्युकी यह सूचीबद्ध सर्च टूल्स को तोड़ता है ।
59. पीक यू सर्च इंजन ( peek you )
यह सर्च इंजन अलग अलग सोशल मीडिया में जुड़े लोगो के बारे में जानकारियां इकट्ठा करता है जिससे हम किसी से ऑनलाइन संपर्क कर सकते है ।
60. न्यूज लूकअप सर्च इंजन ( Newslookup )
इसके बारे में हम इसके नाम से ही जान सकते है की यह न्यूज जल्दी और सही ढंग से को प्रोवाइड कराता है ।
61. सिमिलर साइट सर्च ( similarl site search )
यह उपयोगकर्ताओं को संबंधित या वैकल्पिक वेबसाइटों को निर्देशित करता है
62. ब्लैकल सर्च इंजन ( Blackle )
यह सर्च इंजन गूगल द्वारा संचालित किया जाता है इसमें हम इसका उपयोग हम इमेजेस और वेब पेजेस को खोजने के लिए करते है ।
63. ब्लिंक एक्स सर्च इंजन ( Blink x )
इस सर्च इंजन को साल 2004 में बनया गया था जिसमे आज के समय में 530 पार्टनर्स है यह एक प्रकार का वीडियो सर्च इंजन है ।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
64. वन लुक सर्च इंजन ( one look )
इस सर्च इंजन को शब्दों के अर्थ को जानने में अधितर यूज किया जाता है ।
65. ए जेड लिरिक सर्च इंजन ( AZ lyrics )
इस सर्च इंजन पर हम अपने किसी भी पसंदीदा गानों के लिरिक को निकाल सकते है ।
66. वन सर्च सर्च इंजन ( One Search )
यह माइक्रोसॉफ्ट बिंग द्वारा निर्मित एक सर्च इंजन है जो किसी यूजर के सर्च हिस्ट्री या उस यूजर को ट्रैक नही करता यह एक प्राइवेट सर्च इंजन है ।
67. अनूक्स सर्च इंजन ( Anoox )
यह सर्च इंजन यूजर को किसी भी साइट को भेजने , डिस्कवर करने , या किसी चीज पर डिस्कस करने की अनुमति देता है और यह नॉन प्रॉफिटेबल साइट और सोशल सर्च इंजन है ।
68. लाइकोस सर्च इंजन ( Lycos )
इस सर्च इंजन का अस्तित्व दुनिया में साल 1994 से आया इसमें इंटरनेट पर वेब पेजों को नेविगेट करने के लिए खोज इंजन और वेब पोर्टल मौजूद है ।
69. ब्लॉगलाइन सर्च इंजन ( bloglines )
ब्लॉग लाइन सर्च इंजन किसी भी कैटेगरी जैसे हेल्थ , टेक, वेब, ब्यूटी और अन्य तरह के ब्लॉग्स को ट्रैक या ढूंढने में मदद करता है।
70. एलेक्सा इन्टरनेट सर्च इंजन ( Alexa internet )
यह traffic की जानकारी प्रदान करने के लिए एक एमेजॉन की एक हेल्पिंग कम्पनी है । It is closed now.
71. एलिफिंड सर्च इंजन ( Elephind )
इस सर्च इंजन में सभी प्रकार के न्यूज मौजूद है जो हमे सही जानकारियों को प्राप्त करते है इसमें सभी हिस्टोरिकल न्यूज को भी देख सकते है ।
72. डिग सर्च इंजन ( Digg )
यह एक सोशल नेटवर्किंग और न्यूज की वेबसाइट है जहा समाचार की सुविधाएं प्रस्तुत है
73. क्योरा सर्च इंजन ( Quora )
यह क्वेश्चन और आंसर्स का एक वेबसाइट है जो रियल टाइम में आंसर देने की कैपेसिटी रखता है
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
74. मेटागर सर्च इंजन ( Metager )
यह यूजर को रिजल्ट दिखाने के लिए कई सारे सर्च इंजन को फिल्टर करता है यह जर्मन का सर्च इंजन है ।
75. विकिमिडिया कॉमन्स सर्च इंजन ( wikimedia )
विकिमीडिया पूरी तरह से फ्री इंजन है जिसे कोई भी एक्सेस कर सकता है इसमें 81000000 मीडिया फाइल मौजूद है ।
76. पिक्सबे सर्च इंजन ( Pixabay )
इस सर्च इंजन में मौजूद इमेजेस को बिना किसी रुकावट के उपयोग किया जा सकता है
77. अनस्लैप्स सर्च इंजन ( Unslapsh )
यह एक इमेज सर्च इंजन है जहा पर हम फ्री पिक्चर को एक्सेस कर पाते है ।
78. विमियो सर्च इंजन ( Vimeo )
इस इंजन को साल 2004 में बनाया गया था जिसका उपयोग किसी भी प्रकार के विडियो को सर्च करने के लिए किया जाता है ।
79. डेलीमोशन सर्च इंजन ( Dailymotion )
डेली मोशन को साल 2005 में बनाया गया था और आज के समय में यह 183 भाषाओं में उपलब्ध है । जो की एक फ्रेंच विडीयो शेयरिंगप्लेटफॉर्म है ।
80. एगरिन सर्च इंजन ( Egerin )
यह इंजन कुर्दिश लोगो को उनकी ही कुर्दिश भाषा में न्यूज, विडियो, वेबपेज को उपलब्ध कराता है ।
81. बिट ट्यूब सर्च इंजन ( bit Tube )
Bit Tube , youtube के जैसा ही वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म है जहा पर आप अपने मन चाहे वीडियो को अपलोड कर सकते है ।
82. स्पोकियो सर्च इंजन ( Spokeo )
83. इंवेस्टोपीडिया सर्च इंजन ( Investopedia )
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
84. डिर.बीजी सर्च इंजन ( Dir.bg )
इसको दुनिया भर के किसी भी न्यूज, वेब पेजेस और वीडियो को एक्सेस करने के लिए प्रयोग कर सकते है ।
85. फूड ब्लॉग सर्च इंजन ( Food ब्लॉग सर्च इंजन )
इस सर्च इंजन पर हम किसी भी प्रकार के रेसिपी को ढूंढ सकते है
और हम उस रेसिपी को बनाने का ढंग भी सिख सकते है
86. स्किप्लैग्ड सर्च इंजन ( Skiplagged )
स्किप्लैग्ड इंजन में कोई ट्रेवलर अपनी दूरी के हिसाब से सही फ्लाइट को ढूंढ सकता है ।
87. सपो सर्च इंजन ( SAPO )
यह इंजन किसी भी यूजर को ब्लॉग, न्यूज फोटोज को दिखाने का कार्य करती है
88. इनफिनिटी सर्च इंजन ( Infinity )
इनफिनिटी सर्च इंजन अपने अनुसार सीएसएस को कंस्टोमाइज करने का सुमति देता है इसके साथ हम किसी भी वेबसाइट को ब्लॉक भी कर सकते है ।
89. लाइव प्लास्मा सर्च इंजन ( Live Plasma )
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
लाइव प्लास्मा सर्च इंजन एक विजुअल डिस्कवरी इंजन है जहा पर म्यूजिक , आर्टिस्ट , देख पाते है ।
90. लोकल सर्च इंजन ( local )
यह सर्च इंजन कमाल का एक टूल है जो हमारे लोकल एरिया में चल रहे ट्रेंडिंग चीजों के बारे में जानकारियां देता है ।
91. प्रोंटो सर्च इंजन ( pronto )
प्रोंटो ko स्मान्यतः जानकारियां निकलने में प्रयोग किया जाता है है यह बेहद आसान और साफ सुथरा सर्च इंजन है ।
92. फेडरेटेड सर्च इंजन ( Federated )
फेडरेटेड सर्च इंजन किसी एक क्वेरी के कई सारे अलग अलग डेटा बेस को दिखाता है और इनके हर एक सोर्स की अलग क्वेरी होती है
93. पेज रैंक सर्च इंजन ( Page rank )
पेजरैंकर का निर्माण सर्गेई ब्रिन और लैरी पेज ने साल 1996 में किया था इसका खोज एक नए प्रकार के सर्च इंजन के बारे में शोध परियोजक के रूप में हुआ ।
94. चाचा सर्च इंजन ( Chacha )
इसका नाम चीनी शब्द ‘ पिनयिन वेड – गाइल्स ‘ से बना कर रखा गया है जिसका शाब्दिक अर्थ खोज करना होता है इसको साल 2006 में बनाया गया था
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
95. अस्कमिनाउ सर्च इंजन ( Ask me Now )
इसे साल 2005 में कैलिफोर्निया की एक कंपनी इरविन ने लॉन्च किया और आगे चलकर साल 2008 में बंद कर दिया गया
96. ऑल द वेब सर्च इंजन ( All the web )
इस सर्च इंजन की शुरुआत साल 1999 में किया गया था जिसका लक्ष्य था की वो अन्य सर्च इंजन के मुकाबले साइट कॉन्टेंट को यूजर तक जल्द से जल्द पहुंचना
97. बोटसीर सर्च इंजन ( Bot seer )
शुरुआती समय में यह पेंसिल्वेनिया स्टेट यूनिवर्सिटी में सूचना विज्ञान और प्रौद्योगिकी कॉलेज में उपलब्ध कराया गया था ।
98. हकिया सर्च इंजन ( Hakia )
यह एक तरह का इंटरनेट सर्च इंजन था जिसे साल 2004 में हाकिया ने स्थापित किया था पर साल 2015 में यह काम करना बंद कर दिया ।
99. फाइल ट्यूब सर्च इंजन ( File Tube )
यह एक मेटा सर्च इंजन था जो विभिन्न फाइलों को शेयर करने और खोजने में विशिष्ट था इसके साथ ही इसमें कई सारे सॉफ्टवेयर, सॉन्ग्स, वीडियो , गेम भी शामिल थे ।
100. पिकिमल सर्च इंजन ( pikimal)
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
पिकीमल इंजन या कहे तो डिसीजन इंजन क्युकी यह किसी क्वेरी के रिजल्ट के लिए यूजर इनपुट का प्रयोग करता है ।
और अधिक सर्च इंजनों के बारे में जानें– सर्च इंजन की सूची पर विकिपिडिया का लेख