ऑनलाइन का मतलब | Online Meaning in Hindi 

आजकल ” online “शब्द का इस्तेमाल हम लोग डिजिटल जीवन के कई पहलुओं में कर रहे है जैसे की आनलाइन शॉपिंग, ऑनलाइन पेमेंट, ऑनलाइन स्टडी आदि। लेकिन इस ऑनलाइन का मतलब क्या होता है? कई बार ये हमारे या आपके मन भी ये सवाल आता है की यार ये ऑनलाइन का मतलब क्या है? या फिर ऑनलाइन का हिंदी मीनिंग क्या होगा ? और शायद इसीलिए आप ये ब्लॉग भी पढ़ रहे है। 

ओनलाइन का क्या मतलब है ? ऑनलाइन का अर्थ क्या है ? 

ऑनलाइन का मतलब होता है की आपने अपने मोबाइल, टैबलेट या फिर कम्प्यूटर को इंटरनेट या किसी और नेटवर्क कनेक्शन के साथ जोड़ा हुआ है। इसका एक उदाहरण है की जब आपका फोन इंटरनेट से कनेक्ट होता है, तो आप ऑनलाइन होते है। ना की केवल, तब – जब आप अपने व्हाट्सएप पर जाते है तो ऑनलाइन होते है। ऑनलाइन आप तब तक होते है जब तक आप किसी इंटेनरेट कनेक्शन से जुड़े होते है। 

यानी की आपको आनलाइन होने के लिए इंटरनेट से कनेक्ट होना जरूरी है। और आप ऑनलाइन तभी होंगे जब आपके फोन का डाटा ऑन होगा। 

तो इस तरह से आप समझ सकते है की टेक्नोलॉजी और टेलीकम्युनिकेशन में, ” ऑनलाइन ” एक कनेक्टिविटी को दर्शाता है जैसे की आप इंटरनेट से कनेक्ट है और ये हमारा ब्लॉग पढ़ रहे हैं। और आप इसे पढ़ेते हुए भी ऑनलाइन ही है।

ऑनलाइन को आप आम भाषा में इंटरनेट कनेक्शन कह सकते है। 

ऑनलाइन का मतलब क्या होता है? 

ऑनलाइन का मतलब है कनेक्टिविटी की स्थिति या इंटरनेट कनेक्शन। 

ऑनलाइन को हिंदी में क्या कहते है ? (What is Online Called in Hindi) 

आनलाइन का हिंदी क्या होगा? / ऑनलाइन का हिंदी मीनिंग 

कई बार लोग गूगल पर ऑनलाइन का हिंदी क्या होगा या ऑनलाइन का हिंदी क्या होता है? इस तरह के सवाल करते है। 

ऑनलाइन को हिंदी में आप इन्टरनेट से जुड़ा हुआ कह सकते है। या फिर इसके अलावा आप ऑनलाइन को हिंदी में  –

–  अब प्रगति पर होना, इन्टरनेट से जुड़ा हुआ होना, किसी कॉल या सॉफ्टवेयर में इस समय सक्रिय होना, इंटरनेट के माध्यम से उपलब्ध होना या इन्टरनेट पर भी कह सकते है।

ऑनलाइन शब्द का इतिहास ( History of Word Online )  

1940 में जब कंप्यूटर और कम्युनिकेशन सिस्टम विकसित हो रहे थे एक समय आया जब लोग एक कंप्यूटर सिस्टम से दूसरे कंप्यूटर सिस्टम के साथ डाटा भेजने और प्राप्त करने लगे इस प्रक्रिया को ऑनलाइन सिस्टम कहा गया।

1950 और 1960 में कंप्यूटर के साथ-साथ कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी भी विकसित होने लगी यह समय था जब मेनफ्रेम कंप्यूटर के लिए नेटवर्क डेवलप किए गए और इनमें डाटा शेयरिंग और कम्युनिकेशन होती थी इस दौरान ऑनलाइन शब्द का मॉडर्न रूप तैयार हुआ जिससे कंप्यूटर के नेटवर्क और कम्युनिकेशन सिस्टम को व्यक्त करने के लिए इस्तेमाल किया गया।

और ऐसे ही धीरे धीरे कर के Online शब्द प्रचलन में आ गया। 

ऑनलाइन के पर्यायवाची (Synonyms of Online)

1. Internet par

2. Web par

3. Network par

4. Connected

5. Digital roop se

6. Cyber space me

ऑनलाइन का हिंदी ट्रांसलेशन होगा (Online in Hindi Translation)

कंप्यूटर / इंटरनेट से सीधे संपर्क या संचार में होना। या फिर online का हिंदी ट्रांसलेशन संपृत्तक या तारस्थ होगा। 

I am online meaning in Hindi

I’m online का मतलब है की आप इंटरनेट से जुड़े है और आप आनलाईन होने वाली सारी क्रियाओं को कर सकते है। 

कोई कहे ऑनलाइन आओ तो इसका मतलब क्या है?

अगर आपसे कोई कहता है की ऑनलाइन आओ तो इसका मतलब है की वो आपको किसी सोशल मीडिया ऐप्स जैसे की व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम या फिर फेसबुक पर जाने के लिए कह रहा है। 

आनलाइन और ऑफलाइन में अंतर 

Requires internet or network connectionNo internet or network connection needed
Real-time access to resources and services.Access pre-downloaded data or apps.
Browsing websites, using online apps.Using downloaded music, offline games.

ऑनलाइन का विलोम शब्द (opposite of online) 

° ऑनलाइन का विलोम शब्द होता है ऑफलाइन। 

° antonym of Online is Offline. 

इस तरह ऑनलाइन शब्द कम्प्यूटर और कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी के विकास के साथ जुड़ा हुआ है और यह आज कल के डिजिटल जीवन के लिए एक महत्वपूर्ण शब्द बन गया हैं। 

ऑनलाइन के बारे में पूछे जाने वाले कुछ सामान्य प्रश्न (Common Questions About Online)

क्या offline का विपरीत शब्द online है?

जी हां।

Online के पर्यायवाची शब्द (Synonyms) क्या हैं?

हिंदी में इसे संपृक्त, तारस्थ, अभी-सक्रिय कहते हैं वहीं इंग्लिश में इसे Active, Connected, Currently Active आदि नामों से जाना जाता है।

ऑनलाइन को अंग्रेजी में क्या कहते हैं?

ऑनलाइन को अंग्रेजी में Online ही कहते हैं।

इन्हें पढ़ें-

आशा करूंगा की sochokuchnaya के तरफ से दी गई जानकारी ने आपके उलझन और  …..  दूर कर दिया होगा। 

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.