वही पढ़ें जो आप पढ़ना चाहते हैं..
ऑनलाइन मार्केटिंग के बारे में पूरी जानकारी/Information Guide About Online Marketing in Hindi
1). ऑनलाइन मार्केटिंग का मतलब/अर्थ (What is Online Marketing Meaning):
इंटरनेट का इस्तेमाल करके किसी चीज की मार्केटिंग करना
आसान शब्दों में कहें तो ऑनलाइन मार्केटिंग (जिसे Internet Marketing या e-marketing भी कहा जाता है) मार्केटिंग करने का एक ऐसा तरीका है जिसमें कि लोगों तक पहुँचने के लिए Internet का प्रयोग किया जाता है।
2). बिजनेस को बढ़ाने के लिए ऑनलाइन मार्केटिंग क्यों जरूरी है? महत्व (Why e-Marketing is so important):
3). इंटरनेट मार्केटिंग के फायदे (Benefits of e-marketing):
- इंटरनेट मार्केटिंग के जरिए हम आसानी से एक narrowly targeted audience तक पहुँच सकते हैं यानि सिर्फ उन्ही लोगों तक अपनी marketing कर सकते हैं जो हमारे products या services में interested हैं।
- ऑफ़लाइन मार्केटिंग जिसे traditional marketing भी कहते हैं, बहुत ज्यादा खर्चीली मार्केटिंग होती है। इसमें जब तक काफी अच्छा पैसा नहीं लगाया जाता है तब तक नतीजे मिलने के chances लगभग ना के बराबर होते हैं। वहीं दूसरी तरह online marketing के साथ ऐसा नहीं है। इसे आप 50 रुपए से भी शुरू कर सकते हैं और इसमें नतीजे भी अक्सर traditional marketing की तुलना में बेहतर निकलते हैं।
- ऑनलाइन मार्केटिंग की tracking और analysis भी बहुत ज्यादा आसान होता है। पारंपरिक मार्केटिंग में यह पता लगाना काफी मुश्किल होता है कि हमारे marketing campaign ने किस तरह से काम किया। जबकि e-marketing में हमारे पास ऐसे tools मौजूद होते हैं जिनकी मदद से हम आसानी से यह पता लगा सकते हैं कि हमारा marketing campaign कितना सफल रहा।
- मार्केटिंग के पुराने तरीकों से marketing करने पर लोगों कुछ दिनों तक ही हमारे brand के बारे में देख-सुन पाते हैं जबकि अनलाइन मार्केटिंग के साथ ऐसा नहीं है। ऑनलाइन मार्केटिंग से हमारी Online Following में इजाफा होता है जिससे हम उन्हें Marketing Campaign खत्म हो जाने के बाद भी reach out कर सकते हैं।
4). इंटरनेट मार्केटिंग से जुड़े कुछ प्रमुख शब्द (e-Marketing Glossary):
1. ROI (Return On Investment)- आरओआई यानि जितना % पैसा आपने marketing करने में लगाया उससे आपको कितना % फायदा हुआ। उदाहरण के तौर पर अगर आपने अपने बिजनेस का प्रचार करने में 1000 रुपए खर्च किये और इसके द्वारा आने वाले customers से आपको 2000 रुपए का फायदा हुआ तो इसका मतलब है कि आपका ROI 100% है।
2. PPC (Pay Per Click)- यह ऑनलाइन मार्केटिंग के Advertisting Model से जुड़ा एक शब्द है। आप एक ad पर click होने के बदले गूगल को कितना पैसा देना चाहते हैं उसे पीपीसी कहते हैं। और गूगल एक क्लिक के बदले ब्लॉगर को आपकी PPC में से जितना पैसा देता है उसे CPC यानि Cost Per Click बोलते हैं।
3. SEO (Search Engine Optimization)- अक्सर गूगल में जितने पहले कोई वेबसाइट दिखती है उतने ही ज्यादा लोग उस पर आते हैं। गूगल में अपनी website को बिना किसी ad के पहले show करवाने के लिए जिन techniques का इस्तेमाल किया जाता है उन्हें एस.ई.ओ कहते हैं।
- Read More- एसईओ क्या होता है और कैसे करें?
4. CTR (Click Through Rate)- जब आप अपने बिजनेस का ad लगाते हैं तो बहुत सारे लोग सिर्फ आपका ad देखते हैं जबकि कुछ लोग उसपे क्लिक करते हैं। लोगों का वह % जो आपके ad पर क्लिक करता है CTR कहलाता है।
मान लीजिए कि आपका विज्ञापन 100 लोग देखते हैं। अब अगर इन सौ लोगों में से 1 आदमी आपके ad पर क्लिक करता है तो इस condition में आपका सी.टी.आर 1% माना जाएगा।
5. Ad Impressions- जितने लोग आपका advertisment देखते हैं उसे Impression बोलते हैं।
6. Keyword- आप जिस तरह का बिजनेस करते हैं यानि आपके बिजनेस का जो टॉपिक है आम भाषा में उसे ही कीवर्ड कहा जाता है। कीवर्ड के बारे में ज्यादा जानने के लिए आप यह पोस्ट पढ़ सकते हैं।
7. SEM (Search Engine Marketing)- जिस तरह SEO हमारी वेबसाइट को गूगल के टॉप में rank कराने में हमारी मदद करता है उसी तरह SEM से भी हम अपनी वेबसाइट को गूगल में लोगों को सबसे पहले दिखा सकते हैं। इन दोनों में फरक बस इतना है कि SEO करने में वक्त लगता है लेकिन पैसा नहीं और SEM करने में पैसा लगता है वक्त नहीं!
8. Backlink- जब कोई दूसरी वेबसाइट हमारी वेबसाइट का link देती है तो उसे बैकलिंक बोलते हैं। बैकलिंक्स गूगल में अपनी वेबसाइट को organically rank कराने के लिए बेहद जरूरी हैं।
- Know More- बैकलिंक्स क्या होते हैं? समझिए आसान भाषा में
9. CPM (Cost Per Thousand Impressions)- जब हमारा ad लोगों द्वारा हजार बार देखा जाता है तो जितना पैसा हमें publisher को देना होता है उसे CPM कहते हैं। RPM (Revenue Per 1000 Impressions) ही इसी चीज से जुड़ी एक term है।
5). ऑनलाइन मार्केटिंग के प्रकार (Types of Internet Marketing):
कंटेन्ट मार्केटिंग के कुछ उदाहरण है- Blogging, Vlogging
- Read More- कंटेन्ट मार्केटिंग क्या है और कैसे करें?
5. पे पर क्लिक मार्केटिंग (Pay Per Click Marketing)-
जब हम अपने ad पर क्लिक होने के बदले पब्लिशर को भुगतान करते हैं तो इसे Pay Per Click या PPC Marketing कहते हैं। गूगल Ads और Media.net इसी मार्केटिंग मोडल पर आधारित services हैं।
6. ईमेल मार्केटिंग (Email Marketing)-
लोगों के email collect करके उन्हें मेल भेजकर मार्केटिंग करने के तरीके को email मार्केटिंग कहते हैं।
आपने अक्सर देखा होगा कि जब आप किसी वेबसाइट पर जाते हैं तो वहाँ पर आपको email से सबस्क्राइब करने को कहा जाता है। अगर आप वहाँ पर अपना email डाल देते हैं तो फिर आपको उनकी नई पोस्टों के साथ ही promotional mails भी आने लगते हैं। यही ईमेल मार्केटिंग है।
7. पॉडकास्ट मार्केटिंग (Podcast Marketing)-
पोड़कासटों के जरिए मार्केटिंग करने की technique को पॉडकास्ट मार्केटिंग कहा जाता है। पिछले कुछ सालों में podcast marketing में जबरदस्त उछाल आया है। अब तो गूगल videos के जैसे ही podcasts को भी अपने सर्च में वरीयता देने लग गया है।
6). बिजनेस की ऑनलाइन मार्केटिंग कैसे करें? (How to e-marketing your business Strategies):
- बिजनेस को ऑनलाइन promote करने के लिए यह जरूरी है कि पहले आपको पता हो कि आप marketing क्यों करना चाहते हैं। मार्केटिंग करने का आपका उद्देश्य क्या है। क्या आप किसी चीज को बेचने के लिए marketing कर रहे हैं। क्या आप email करने के लिए marketing कर रहे हैं या फिर आपके मार्केटिंग करने का उद्देश्य brand awareness फैलना है। आपका लक्ष्य चाहे जो भी हो उसके प्रति बिल्कुल स्पष्ट रहें।
- एक बार जब आप अपने लक्ष्य को पूरी तरह निर्धारित कर लें तो फिर बारी आती है- टारगेट ऑडियंस चुनने की। इसमें आपको यह पता लगाना है जिस चीज की आप मार्केटिंग करने वाले हैं उसे किस तरह के लोग पसंद करते हैं। क्या वह लड़कियों से related चीज है या फिर लड़के उसे ज्यादा पसंद करते हैं। किस उम्र और किस location के लोग उसे खरीदना ज्यादा पसंद करेंगे। ये सारी चीजें आपको decide करनी हैं।
- इसके बाद आपको मार्केटिंग करने के लिए सही ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की तलाश करनी है। बेहतर होगा कि आप ऐसा platform चुनें जिसे आपकी targeted audience सबसे ज्यादा use करती है। जैसे fashion & cosmetics से जुड़े businesses के लिए Intagram एक शानदार platform है।
- इसके बाद आपको अपने online marketing campaign से जुड़ी चीजों को decide करना है। मसलन, आपके पास कितना budget है। आप अपना campaign कितने समय के लिए चलना चाहते हैं। आप कितनी PPC bid लगाना चाहते हैं।
- इसके बाद आपको अपनी वेबसाइट और social profile अच्छे तरीके से optimize कर देनी है। ताकि जब ad click करने के बाद लोग आपकी वेबसाइट पर आए तो वे आपकी वेबसाइट से impress हुए बिना न रह सके।
- इसके बाद आपको अपना online marketing campaign शुरू कर देना है।
- आखिरी step आता है विश्लेषण का। एक बार जब आप अपने ads लगा लेते हैं तो फिर उनकी performance को track और analyse करना होता है। इससे हमें पता चलता है कि क्या हमारा campaign सही से काम कर रहा है या उसमें कोई problem है। अगर कोई problem है तो क्या है और उसे कैसे ठीक करना है। ये सारी चीजें tracking & analaysis से पता चलती हैं।
7). भारत की टॉप ऑनलाइन मार्केटिंग कंपनियां (Top Online Marketing Companies in India):
8). बेस्ट ऑनलाइन मार्केटिंग टूल्स (Some Popular Online Marketing Tools):
9). ऑनलाइन मार्केटिंग कोर्स क्या है? (Online Marketing Course):
ऑनलाइन मार्केटिंग में करियर बिजनेस और जॉब्स-
1. डिजिटल मार्केटिंग और ऑनलाइन मार्केटिंग में क्या अंतर है? (Digital Marketing vs Online Marketing)-
अब तक आप समझ गए होंगे कि online marketing डिजिटल मार्केटिंग का ही एक हिस्सा है। हालांकि इसमें कोई शक नहीं है कि digital marketing का बड़ा हिस्सा online marketing में पड़ता है। इसलिए अक्सर इन दोनों शब्दों को लोगों द्वारा interchangebly प्रयोग किया जाता है।
ऑनलाइन मार्केटिंग मार्केटिंग का future है इसलिए एक businessperson और एक student दोनों के लिहाज से यह जरूरी है कि हम digital/markeing सीखें और इसमें खुद को expert बनाएँ। डिजिटल मार्केटिंग भी अन्य दूसरी skills के जैसी है- “जितना ज्यादा practice करोगे, उतनी ज्यादा निखरेगी।”
इसलिए छोटे-छोटे real life projects लेते रहें। नई-नई website बनाइये और उनपे experiments करके सीखते जाइए।
तो दोस्तों यही था “ऑनलाइन मार्केटिंग/Online Marketing in Hindi” पर हमारी आज की पोस्ट। यह आर्टिकल आपको कैसा लगा हमें comment के माध्यम से जरूर बताएं और आपका कोई सवाल हो तो उसे भी जरूर पूछें। हमसे facebook पर जुड़ें ताकि आपको नई post की update मिलती रहे। (2623 words)
📚 READ MORE POSTS:
• ब्लॉगिंग क्या है और इससे पैसे कैसे कमाते हैं?
• SEO क्या है और ये कैसे काम करता हैं?
• गूगल पर फ्री में अपना BLOG या WEBSITE कैसे बनाएँ? (BlogSpot से)
• ब्लॉग के लिए Copyright Free Images कैसे डाउनलोड करें? 6 Websites
• 8 बातें– जो हर Entreprenuer फेसबुक कम्पनी से सीख सकता है
• गूगल के टॉप 150 Ranking Factors की पूरी लिस्ट (2019)
• ना कोई Ad, ना ही Fees, फिर भी कैसे कमा लेती है व्हाट्सएप?
Very nice bahut acchi jaankari di apne
aapko psnd aaya.. bahut khushi hui Asheesh 🙂