मोनेटाइज़ क्या होता है? Monetize meaning in hindi

क्या आप भी जानना चाहते हैं कि मोनेटाइज क्या होता है, Monetize Meaning in Hindi, Monetization क्या है? YouTube चैनल को मोनेटाइज कैसे करें आदि। तो आप बिल्कुल सही सही जगह पर आए हैं । चलिए जानते हैं कि आखिर ये Monetize चीज क्या है।

अगर हम सोशल मीडिया का उपयोग अच्छे से करें तो यह हमारे लिए एक वरदान साबित हो सकता है ।

अब वो समय गया जब लोग केवल जॉब से ही पैसे कमाते थे, अब लोग सिर्फ सोशल मीडिया से ही घर बैठे लाखों रुपए कमा रहे हैं ।

चाहे आप Youtube से पैसे कमाना चाहते हो, Instargram से पैसे कमाना चाहते हो या किसी अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से पैसे कमाना चाहते हो, इन सभी के लिए आपको मोनेटाइज और Monetization जानना बहुत ही जरूरी है।

मोनेटाइज क्या होता है (What is Monetize in Hindi)

Monetize एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमे आप अपनी किसी वस्तु को अपने आय के स्रोत में बदल देते हैं इसे ही Monetize कहते हैं ।

आसान भाषा में कहूं तो किसी चीज को Monetize करने का मतलब है उस चीज से पैसे कमाना।

मोनेटाइज को उदाहरण से समझिए (Example of Monetize)

मोनेटाइज को आप इस तरीके से समझ सकते हैं मान लीजिए आपने एक Youtube चैनल बनाया जिस पर आप पढ़ाई से संबंधित विडिओ पोस्ट करते हैं, इस चैनल से पैसा कमाने के लिए सबसे पहले आपको अपने subscribers और watch time बढ़ाना होगा।

फिर जब आपके 1000 subscribers और 4000 घंटे का watch time हो जाएगा फिर आपको अपना चैनल मोनेटाइज करना होगा, अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आप कभी भी उस चैनल से पैसा नहीं कमा पाओगे चाहे आपके 1 करोड़ subscribers क्यों न हो जाए ।

ठीक इसी प्रकार YouTube, फेसबुक तथा अन्य प्लेटफार्म हैं जहाँ पर पैसे कमाने के लिए आपको अपने चैनल या पेज को मोनेटाइज करना होता है। आप अपने चैनल या पेज को Google Adsense, एफिलिएट मार्केटिंग, डिजिटल मार्केटिंग जैसे प्लेटफॉर्म से मोनेटाइज कर सकते हैं ।

मोनेटाइजेशन क्या होता है?(Monetization Meaning in Hindi)

जैसा कि मैंने आपको ऊपर बताया कि मोनेटाइज अपनी किसी चीज को पैसा कमाने योग्य बनाना होता है और अपनी किसी चीज को मोनेटाइज करने की पूरी प्रक्रिया Monetization कहलाती है।

मोनेटाइज का हिन्दी मतलब (Monetize Meaning in Hindi)

मोनेटाइज को हिंदी में हम मुद्रीकरण कहते हैं, जिसका मतलब होता है किसी चीज को इस लायक बनाना कि आप उससे पैसे कमा सको।

मोनेटाइज से पैसे कैसे कमायें

इंटरनेट पर ऐसे कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हैं जिनको मोनेटाइज करके आप लाखों रुपए कमा सकते हैं चलिए जानते हैं ऐसे कौन से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हैं

YouTube चैनल को मोनेटाइज कैसे करें

अपने YouTube चैनल को मोनेटाइज करने के लिए आपके पास अच्छे खासे subscribers होने चाहिए जिसकी मदद से आप गूगल एड्सेंस, एफिलिएट प्लेटफार्म, स्पोंसर आदि प्रकार से पैसे कमा सकते हो ।

A man earn money by Monetize his youtube cannel

Instagram मोनेटाइज मीनिंग इन हिन्दी

अगर आपके Instagram पर अच्छे खासे फॉलोवर्स हैं तो आप एफिलिएट मार्केटिंग, क्रिएटर स्टूडियो, ब्रांड स्पॉन्सरशिप, डिजिटल प्रोडक्ट बेचकर अपने पेज को मोनेटाइज करके पैसे कमा सकते हैं ।

ब्लॉग को मोनेटाइज कैसे करें

अपने ब्लॉग को भी आप गूगल एड्सेंस, एफिलिएट प्लेटफार्म, स्पोंसर, गेस्ट पोस्ट आदि प्रकार से मोनेटाइज कर सकते हैं और ब्लॉग से अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

फेसबुक पेज को मोनेटाइज कैसे करें

फेसबुक पेज को मोनेटाइज करने के लिए आपके पेज पर 10 हजार फॉलोवर होने चाहिए, विडियो पर 30 हजार मिनट का Watch time और विडियो कम से कम 3 मिनट की होनी चाहिए तभी आप अपने पेज को फेसबुक क्रिएटर स्टूडियो, एफिलिएट मार्केटिंग, Paid Promotion के द्वारा मोनेटाइज करवा सकते हैं।

मोबाइल एप्प को मोनेटाइज कैसे करें

अगर आप किसी मोबाइल एप्लीकेशन पर काम करते हैं तो आप अपनी एप्लीकेशन को Google AdMob जो कि गूगल का ही एक प्रोडक्ट है, के द्वारा मोनेटाइज करवा सकते हैं ।

ऑफलाइन चीजों को मोनेटाइज कैसे करें

  • अगर आपके पास कोई खाली मकान या कमरा है तो आप उसे किराये पर देकर पैसे कमा सकते हैं।
  • अगर आपके पास कोई विशेष ज्ञान है तो आप tuition पढ़ाकर भी पैसे कमा सकते हैं।
  • आप फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी से भी पैसे कमा सकते हैं।
  • यदि आप चित्रकारी करते हैं तो आप अपनी कलाएं बेचकर पैसे कमा सकते हैं।
  • अपनी खाली दीवार पर कंपनी के पोस्टर लगवाकर भी आप पैसे कमा सकते हैं.

इन्हें भी पढ़ें :

यूट्यूब चैनल मोनेटाइज कब होता है?

इसके लिए आपके यूट्यूब चैनल पर 1000 subscribers और 4000 घंटे का watch time होन चाहिए ।

 मोनेटाइज का हिंदी मतलब क्या होता है?

मोनेटाइज का हिंदी में मतलब “मुद्रीकरण” या “आय करना” होता है.

Instagram Monetization मीनिंग इन हिन्दी?

Instagram पर एफिलिएट मार्केटिंग, क्रिएटर स्टूडियो, ब्रांड स्पॉन्सरशिप करके पैसे कमाना ही Intagram Monetization होता है।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.