लोगो शब्द आजकल हम सभी लोग इंटरनेट पर किसी ना किसी रूप में जरूर सुनते और देखते हैं। हालांकि यह कोई ऐसा शब्द नहीं है जो इंटरनेट आने के बाद ही शुरू हुआ है।
लोगो शब्द कई हजार सालों से किसी नया किसी रूप में उपयोग हो रहा है और माना जाता है कि इसकी उत्पत्ति सर्वप्रथम Greece यानि यूनान में हुई थी। जी हाँ, यह वही यूनान है जहां से अरस्तू, सुकरात, आर्किमीडीस और सिकंदर जैसे व्यक्तित्व आते हैं।
वही पढ़ें जो आप पढ़ना चाहते हैं..
1. लोगो क्या होता है? (What is Logo)
लोगो (Logo), जिसका पूरा नाम लोगोटाइप (LogoType) है, प्राचीन यूनानी (Ancient Greek) भाषा के दो शब्दों से मिलकर बना है- लोगो यानि “शब्द (Word)” और टायप यानि “प्रतीक या चिन्ह (Mark)”.
कुल-मिलाकर कहें तो उस समय लोगो का शाब्दिक अर्थ (literal meaning) एक ऐसे प्रतीक से था जिसपे कुछ शब्द अंकित होते थे। यानि शब्दों को किसी किसी चीज पर कुरेद देना ही लोगो था। उदाहरण के लिए, IBM का लोगो उसका नाम ही है।
हालांकि, आज लोगो टेक्स्ट के साथ-ही ग्राफिक भी हो सकता है जो किसी ब्रांड को एक यूनीक पहचान देता हो।
2. लोगो का इतिहास (History of Logo)
लोगोस का विकास दो चरणों में हुआ है।
पहला तब, जब industrial development नहीं हुआ था और दूसरा industrial development के पश्चात।
प्राचीन लोगोस (Ancient Logos)
प्राचीन काल के लोगोस को ऐसे निशान मान सकते हैं जो मुहरों पर होते थे या सिक्कों पर होते थे और उनकी पहचान बताते थे।
2300 ईस्वी पूर्व cylinder seals और 600 BCE के पश्चात सिक्कों (coins) एक प्रकार के logos यानि चिन्ह या प्रतीक ही थे।
आधुनिक लोगोस (Contemporary Logos)
नए जमाने के लोगोस की बात करें तो 1876 में ट्रैड्मार्क के रूप में रजिस्टर होने वाला पहला लोगो बना था- BASS, जो कि एक Beer ब्रांड है और आज भी चलता है।
लोगोस इससे पहले भी थे हालांकि वे legally रेजिस्टर्ड नहीं थे। इसके बाद Coca-Cola, Pepsi, RedCross जैसी संस्थानों के लोगोस रजिस्टर हुए और लोगोस इंडस्ट्री का एक अभिन्न हिस्सा बनने लगा।
माना जाता है लोगो के आधुनिक शब्द को पहली बार 1937 में LogoGram के शॉर्ट फॉर्म के रूप में प्रयोग किया गया था।
Know more about History of LogoGram here.
3. लोगो का महत्व व उपयोग (Importance and Usage of Logo)
लोगो का महत्व आधुनिक युग में बहुत बढ़ गया है खासकर इंटरनेट की लोकप्रियता के साथ ही इसकी जरूरत दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है-
- लोगोस किसी कंपनी या संस्थान को एक unique identity देती है जिससे लोग उसे आसानी से recognize कर लेते हैं।
- लोगोस sports में भी काफी जरूरी हैं जहां पर वे Teams, Leagues और टूर्नामेंट्स आदि को रेप्रिज़ेन्ट करते हैं।
- लोगो किसी organisations की पहचान और उसके rights को protect करने में मदद करते हैं।
- कंपनी और संस्थाओं की ब्रांडिंग में मदद करता है।
- ना सिर्फ organizational branding बल्कि personal branding में भी लोगो काफी मददगार साबित होते हैं।
4. लोगो के प्रकार (Types of Logos)
लोगो कई तरह से बनाए जा सकते हैं, इसके लिए कोई hard-and-fast रूल नहीं है, जिसके कुछ प्रकार इस प्रकार हैं-
मोनोग्राम लोगोस (Monogram Logos)
मोनोग्राम लोगो, जिन्हें Letter Mark Logos, भी कहा जाता है कंपनी की नाम के कुछ letters को निकालकर बनाए जाते हैं। जैसे- IBM, HP (Hewlett-Packers)
वर्डमार्क लोगोस (Wordmark Logo)
वर्डमार्क लोगोस, इन्हें logotypes भी कहते हैं, पूरी कंपनी का नाम ही होता है जिसे थोड़ी style के साथ लिखा जाता है। जैसे- Google, Meta, Coca-Cola, VISA
चित्र लोगोस (Pictorial Logo)
पिक्टोरीअल लोगोस, जिन्हें Logo Symbols भी कहा जाता है, एक आइकन या ग्राफिकल लोगो होता है। जैसे- Twitter की चिड़िया, Apple का आधा सेब।
ऐब्स्ट्रैक्ट लोगोस (Abstract Mark Logo)
ये भी pictorial logos ही होते हैं, हालांकि उनसे काफी अलग होते हैं। पिक्टोरीअल लोगोस में जो आइकन होता है वो generic items जैसे- apple, bird आदि होती हैं हालांकि ऐब्स्ट्रैक्ट लोगो बिल्कुल हटके कुछ नया सा सिम्बल होते हैं। जैसे- Adidas, Pepsi
मैस्कट मार्क (Mascot Mark Logo)
मैस्कट लोगो किसी जीवित चीज का cartoonized रूप होता है। जैसे- KFC, Olympics Mascot
मैस्काट का उपयोग अक्सर खेलों में किया जाता है।
काम्बनैशन मार्क (Combination Mark)
कई बार एक ब्रांड को पहचानने के लिए बस नाम या चित्र काफी नहीं होता। इस स्थिति में एक icon के साथ ब्रांड का नाम भी लिखा होता है। यही combination logos होते हैं।
जैसे- Berger King, Doritos
प्रतीक चिन्ह लोगो (Emblem Mark)
एम्ब्लम लोगोस ब्रांड को एक established brand की पहचान देते हैं जो सालों से मार्केट मे हैं। यह अक्सर बड़े-बड़े schools, universities इस्तेमाल करते हैं। जैसे- Harvard University, Delhi University, IITs, Starbucks, etc.
लोगो टैगलाइन (Logo Tagline)
कई दफा लोगो के साथ ही (ज्यादातर नीचे की तरफ) एक मैसेज या request लिखी होती है जिसे tagline कहते हैं।
लोगोस के type के बारे में विस्तार से यहाँ जानें- The 7 types of logos (and how to use them)
5. लोगो मेकर टूल्स (Logo Maker Tools)
एक आम लोगो बनाना आसान है हालांकि एक शानदार लोगो बनाना, जो लोगों को ब्रांड के प्रति आकर्षित कर सके, समय लेता है।
- Canva एक अच्छा सॉफ्टवेयर है जिससे आप लोगो निर्मित कर सकते हैं।
- PicsArt भी एक अच्छा Application है, जो Smartphone में ज्यादा पोपुलर है।
- Adobe Photoshop एक शानदार और पुराना सॉफ्टवेयर है लोगो बनाने के लिए।
डिजाइनकैप भी एक अच्छा graphic design टूल है जिससे आप online ही अपने लिए logos बना सकते हो-
READ MORE- डिजाइनकैप- बनाइये Next Level ग्राफिक डिजाइन्स पॉसिबल! | DESIGNCAP POSTER, LOGOS DESIGNING APP
उम्मीद है लोगो के बारे में आपको clarity मिली होगी।