क्या आपके पास अपना खुद का एक business है जिसे आप locally किसी इलाके या फिर शहर में इंटरनेट के माध्यम से promote करना चाहते हैं?
अगर आप इंटरनेट और वेबसाइटों के बारे में जानकारी रखते हैं तो शायद आप जानते होंगे कि किसी वेबसाइट को गूगल में top पर रैंक करवाने के लिए हमें उसका SEO करना पड़ता है।
इसी SEO का एक प्रकार होता है- लोकल एसईओ (Local SEO).
लोकल SEO किसी खास शहर या फिर किसी खास इलाके में हमारे Business या फिर वेबसाइट को गूगल में ऊपर दिखाने में मदद करता है जिसके कारण बहुत सारे लोग इंटरनेट की मदद से हमारे business तक पहुँच पाते हैं और इस तरह हमारा कारोबार बढ़ने लगता है।
तो क्या है ये Local SEO और आप अपने बिजनेसका लोकल एसईओ कैसे बिल्कुल free मेंकर सकते हैं, आज की इस पोस्ट में हमने ऐसी ही कुछ चीजों के बारे में विस्तार से बात की है।
वही पढ़ें जो आप पढ़ना चाहते हैं..
लोकल एसईओ के बारे में जानकारी/Information About Local SEO in Hindi
1). लोकल एसईओ क्या होता है? (What is Local SEO):
तो इस तरह की चीजें सर्च करने पर गूगल लोगों के सामने बहुत सारी Google My Business Listings और वेबसाइटों को दिखा देता है, जिससे लोग उनपे click करते हैं और उन वेबसाइटों और businesses को काफी ज्यादा फायदा हो जाता है।
अब जरा सोचिए क्या होगा कि अगर आपका एक restaurants का बिजनेस है और आपके रेस्टोरैंट को गूगल किसी शहर में “best restaurant near me” सर्च करने पर लोगों को सबसे पहले दिखाता है।
शायद आपको इस बात का अंदाजा भी ना हो कि आप इस तरह से कितने ज्यादा customer प्राप्त कर सकते हैं।
लेकिन क्या अपने बिजनेस को गूगल में सबसे top पर दिखा पाना उतना आसान है जितना कि यह सुनने में लगता है?
बिल्कुल नहीं।
गूगल में अपने कारोबार को सबसे पहले दिखाने के लिए बहुत सारी techniques use होती हैं कुल मिलाकर जिन्हें हम “Local SEO” कहते हैं।
इसलिए आसान भाषा में कहें तो,
लोकल SEO, अपने business या बिजनेस की वेबसाइट को इस तरह से optimize करने की technique है ताकि वह किसी खास Area के लोगों द्वारा गूगल सर्च किये जाने पर सबसे पहले दिखे।
लोकल SEO भी On page और Off Page की ही तरह एसईओ का एक type है, जिसमें आपके बिजनेस या उसकी वेबसाइट को किसी खास locality के लोगों के लिए optimize किया जाता है ताकि उस इलाके में जब भी कोई व्यक्ति उस बिजनेस से related कीवर्ड्स सर्च करें तो सबसे पहले उन्हें आपका ही business दिखे; जिससे आपकी वेबसाइट पर ज्यादा से ज्यादा लोग जाएँ और आपकी sales बढ़ें।
History Of Local SEO- लोकल एसईओ के बारे में माना जाता है कि इसकी शुरुआत 2003-04 के आसपास हुई थी जब गूगल और याहू जैसे सर्च इंजनों ने local search results दिखाने की शुरुआत की थी।
2). लोकल एसईओ क्यों जरूरी है? (Why Do/Need of Local Marketing SEO):
3). लोकल एसईओ के फ़ैक्टर्स (Local SEO Factors Checklist)-
4). बिजनेस का लोकल एसईओ कैसे करें? (How to do Local SEO)-
1. अपने कारोबार को गूगल माय बिजनेस पर डालें (Register into Google My Business)-
2. अपने बिजनेस की वेबसाइट बनाएँ (Create your business website)-
3. अच्छे Ratings और Reviews प्राप्त करें-
5). लोकल एसईओ के फायदे (Local SEO Benefits)-
- लोकल seo करने से हमारा बिजनेस एक खास area में free मे बहुत सारे लोगों तक पहुँच जाता है।
- लोकल seo करने से लोग हमारे बिजनेस के बारे मे जान पाते हैं और फ्री मे हमारे business की marketing हो जाती है।
- जो लोग हमारे कारोबार को ढूंढ रहे होते हैं local seo करने से उन्हें हमारे business के बारे मे जानकारी आसानी से मिल जाती है।
1. लोकल एसईओ और एसईओ में क्या फरक है? (Local SEO vs SEO)-
सर्च इंजनों में किसी वेबसाइट को दुनियाभर में top पे रैंक करने में जिन techniques का use होता है उन्हे Search Engines Optimization यानि SEO कहते हैं। जबकि किसी खास जगह में किसी बिजनेस या website को गूगल में सबसे पहले दिखाने को local seo कहते हैं।
लोकल एसईओ seo का ही एक छोटा type है जिसे किसी खास area में गूगल में रैंक करने के लिए use किया जाता है।
2. लोकल seo से अपना कारोबार कैसे बढ़ाएँ?
अपने बिजनेस का local seo करने के लिए सबसे पहले आपको उसे Google My Business पर सही details के साथ register कर देना है। साथ ही साथ आपको उसके लिए एक website बना देनी है।
इसके बाद आपको आपको अपनी अच्छी सेवाओं की मदद से customers को satisfy करना है ताकि वे आपके कारोबार पर अच्छी ratings और reviews करें। इस तरह आप धीरे-धीर आप पाएंगे कि गूगल आपके बिजनेस को सबसे top पर दिखाने लग गया है। इस तरह और ज्यादा customers आपके कारोबार पर आने लगेंगे।
3. लोकल एसईओ टूल (Best Local SEO Tools)-
- Moz Local
- BrightLocal
- Listing Management Tool – Semrush
- Whitespark
- Synup
- Yext
- GeoRanker
4. लोकल seo को किससे करवाएँ? (Local SEO Digital Marketing Agency)-
अगर आपको इंटरनेट और SEO के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है तो आप किसी digital marketing agency को hire करके अपने business का local seo करवा सकते हैं। अपने बिजनेस का SEO करवाने के लिए आप navin@sochokuchnaya.com पर मुझे email कर सकते हैं।
लोकल SEO आपके कारोबार को काफी फायदा दे सकता है अगर इसे अच्छे तरीके से apply किया जाए। इसलिए अपने business का Local SEO जरूर करें। और सबसे जरूरी बात यह ध्यान में रखें कि अपने बिजनेस की rank बढ़ाने के लिए उलटी-सीधी techniques का इस्तेमाल ना करें। इनका इस्तेमाल करने से गूगल आपके बीजनेस को online blacklist कर सकता है।
अच्छे से local seo करें और आप पाएंगे कि धीर-धीरे ही सही लेकिन कुछ महीनों में आपका बिजनेस गूगल में top पर रैंक करना शुरू कर देता है।
तो दोस्तों यही था “लोकल एसईओ/Local SEO Kya Hai”पर हमारी आज की पोस्ट। यह आर्टिकल आपको कैसा लगा हमें comment के माध्यम से जरूर बताएं और आपका कोई सवाल हो तो उसे भी जरूर पूछें।हमसे facebook पर जुड़ेंताकि आपको नई post की update मिलती रहे।
📚 READ MORE POSTS:
• BLOGGING LIBRARY – ALL GUIDES TO BLOGGING
Very nice and intresting article about SEO, I am currently working on my blog so this seo article is very important for me, thanks for the article.
Glad this was helpful 🙂
Very nice and interesting article about SEO,
Thankyou Pratibha. Hope this would be helpful to your boutique marketing.
THANKS FOR THE GOOD INFORMATION
Thankyou Ganesh. Hope this helps in growing your business locally.
Great post and guidance on SEO.
Thankyou Simran.
Very Well Written about SEO.
Thankyou Abhishek. I hope this will help your blog grow.