इसरो भारत की NATIONAL SPACE एजेंसी है जो काफी समय से पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बनी हुई है। इसरो आज तक 125 स्पेसक्राफ्ट मिशन और 92 लॉन्च मिशन्स को अंजाम दे चुका है। वही 2024 में उम्मीद है कि यह देश का पहला Astronauts Mission, जिसका नाम गगनयान (Gaganyaan) है, लॉन्च करेगा। पेश हैं ISRO के कुछ लोकप्रिय और महत्वपूर्ण मिशन की सूची..
वही पढ़ें जो आप पढ़ना चाहते हैं..
1. आर्यभट (Aryabhatta)
आर्यभट्ट भारत का पहला सेटेलाइट था जिसे 1975 में सोवियत यूनियन के Cosmic-3M रॉकेट के द्वारा लॉन्च किया गया था। यह एक experimental mission था और पूरी तरह से भारत में तैयार हुआ था।
सेटेलाइट का वजन (Weight) – 360 Kg
बिजली की खपत (Onboard Power) – 46 Watts
मिशन जीवन (Mission Life) – 17 Years
रॉकेट (Rocket Used) – Kosmos-3M
लॉन्च तारीख (Launch Date) – 20 April 1975
लॉन्च साइट (Launch Site) – Kapustin Yar, Soviet Union
2. भास्कर 1 (Bhaskar I)
भाकसर-वन भारत का पहला Remote Sensing Setellite था जिसके द्वारा भेजे गए डेटा का उपयोग Hydrology और Forestry में किया गया।
उद्देश्य (Mission Objective) – Earth Observation, Experimental
सेटेलाइट का वजन (Weight) – 442 Kg
बिजली की खपत (Onboard Power) – 47 Watts
मिशन जीवन (Mission Life) – 1 Year
रॉकेट (Rocket Used) – C-1Intercosmos
लॉन्च तारीख (Launch Date) – Jun 07,1979
लॉन्च साइट (Launch Site) – Volgograd Launch Station, Soviet Union
3. रोहिणी (Rohini Satellite RS-1)
रोहिणी सीरीज यह पहला सेटेलाइट था। साथ ही यह पहला पूरी तरह से देश में बना और लॉन्च हुआ सेटेलाइट था जिसका कोई भी part विदेश से नहीं मंगाया गया था और भारत में श्रीहरीकोटा, आंध्र प्रदेश से लॉन्च किया गया था।
उद्देश्य (Mission Objective) – Experimental
सेटेलाइट का वजन (Weight) – 35 Kg
बिजली की खपत (Onboard Power) – 16 Watts
मिशन जीवन (Mission Life) – 1.2 Year
रॉकेट (Rocket Used) – SLV-3E2
लॉन्च तारीख (Launch Date) – July 18,1980
लॉन्च साइट (Launch Site) – SHAR Centre, Sriharikota, India
4. एप्पल (Apple Satellite)
ऐपल सेटेलाइट का पूरा नाम Ariane Passenger Payload Experiment (APPLE) था और यह भारत का पहला पूर्ण स्वदेशी सेटेलाइट था जो Communication स्थापित करने के लिए प्रक्षेपित किया गया था।
उद्देश्य (Mission Objective) – Communication, Experimental
सेटेलाइट का वजन (Weight) – 670 Kg
बिजली की खपत (Onboard Power) – 210 Watts
मिशन जीवन (Mission Life) – 2 Years
रॉकेट (Rocket Used) – Ariane -1(V-3)
लॉन्च तारीख (Launch Date) – June 19,1981
लॉन्च साइट (Launch Site) – Kourou (CSG), French Guyana (European Space Agency)
5. भास्कर 2 (Bhaskar II)
भाकसर-वन की ही तरह, भास्कर-टू भी एक Remote Sensing Settelite था जिसके द्वारा भेजे गए डेटा का उपयोग Hydrology, Geology और Forestry में किया गया।
उद्देश्य (Mission Objective) – Earth Observation, Experimental
सेटेलाइट का वजन (Weight) – 444 Kg
बिजली की खपत (Onboard Power) – 47 Watts
मिशन जीवन (Mission Life) – 1 Year
रॉकेट (Rocket Used) – C-1 Intercosmos
लॉन्च तारीख (Launch Date) – Apr 17,1983
लॉन्च साइट (Launch Site) – Volgograd Launch Station, Soviet Union
6. इनसैट सेटेलाइट सीरीज (INSAT Satellite Series)
इनसैट का पूरा नाम Indian National Satellite System है। इस सीरीज के अंतर्गत कई सारे सेटेलाइट अंतरिक्ष में भेजे गए जिनका काम telecommunications, broadcasting, meteorology के साथ-साथ search au rescue operations में देश की सहायता करना था।
भारत का TV, Radio आदि का broadcasting system आज INSAT पर पूरी तरह से आधारित है।
इनसैट सीरीज के अंतर्गत INSAT-1A, INSAT-1B, INSAT-1C, INSAT-1D और INSAT-2B को स्पेस में पृथ्वी के ओरबिट में स्थापित किया गया।
उद्देश्य (Mission Objective) – Communication
लॉन्च तारीख (Launch Date) – 1983 से 1995 के बीच
लॉन्च साइट (Launch Site) – Shri Harikota, Andhra Pradesh
7. एसआरओएसएस सीरीज (SROSS Series)
स्रॉसस (Stretched Rohini Satellite Series) इसरो के सेटेलाइट्स की सीरीज थी जिसका मुख्य उद्देश्य Astrophysics और Remote Sensing था। यह रोहिणी सेटेलाइट के आगे की सीरीज थी।
उद्देश्य (Mission Objective) – Remote Sensing, Gama Ray Astronomy,
सेटेलाइट्स (Setellites) – SROSS-A, SROSS-B, SROSS-C1, SROSS-C2
लॉन्च तारीख (Launch Date) – 1987 से 1994 के बीच
लॉन्च रॉकेट (Launch Vehicle)- Augmented Satellite Launch Vehicle (ASLV)
लॉन्च साइट (Launch Site) – Shri Harikota, Andhra Pradesh
8. आईआरएस सेटेलाइट (IRS Satellite)
आईआरएस का पूरा नाम Indian Remote Sensing सेटेलाइट सिस्टम है। रीमोट सेन्सिंग सेटेलाइट सिस्टम्स का कार्य मानव जाति की मदद करना है। इस सीरीज के तहत आज तक 33 setellites प्रक्षेपित किए जा चुके हैं।
उद्देश्य (Mission Objective) – Remote Sensing
सेटेलाइट्स (Setellites) – IRS-1A, IRS-1B, IRS-1C, IRS-P1, IRS-P2, IRS-1D, IRS-P5, IRS-P6, IRS-P7, Cartosat-1-2, SARAL, ResourceSAT, EOS-1, EOS-3, EOS-4,
लॉन्च तारीख (Launch Date) – 1988 से आज तक जारी
और जानें-
कैसे बनते और खत्म होते हैं ब्रह्मण्ड में तारे? | How do stars form and die in universe in Hindi
ब्रह्मांड की हैरान कर देने वाली 20 बातें. | Interesting Facts About Universe in Hindi
9. चंद्रयान मिशन (Chandaryan Missions)
i) चंद्रयान-1 (Chandrayan I) –
चंद्रयान-वन चाँद पर इसरो का पहला मिशन (Lunar Probe) था। इस मिशन की सफलता के बाद इसरो को Global Level पर पहचान मिली। इस सफलता के बाद USA, Russia और China के बाद चाँद पर जाने वाला भारत चौथा देश बन गया।
उद्देश्य (Mission Objective) – Lunar Probe (on North Pole), Science & Exploration, Planatery Observation
सेटेलाइट का वजन (Weight) – 1380 kg
बिजली की खपत (Onboard Power) – 700 Watts
मिशन जीवन (Mission Life) – 2 Years
रॉकेट (Rocket Used) – PSLV-C11
लॉन्च तारीख (Launch Date) – 22 October, 2008
लॉन्च साइट (Launch Site) – SDSC, SHAR, Sriharikota
ii) चंद्रयान-2 (Chandrayan II) – FAILED TO LAND
चंद्रयान-टू चाँद पर इसरो का दूसरा मिशन (Lunar Probe) और Lunar South Pole पर पहला था। यह काफी complext मिशन था जो चाँद के ओरबिट में तो पहुँच गया हालांकि चाँद की सतह से 2 Km ऊपर उसका संपर्क टूट गया और मिशन लैंड नहीं कर पाया। हालांकि इसका orbitor हिस्सा आज भी चाँद की परिक्रमा कर रहा है और चंद्रयान-3 के संपर्क में है।
उद्देश्य (Mission Objective) – Lunar Probe (on South Pole), Science & Exploration, Planatery Observation
रॉकेट (Rocket Used) – GSLV-Mk III – M1
लॉन्च तारीख (Launch Date) – Jul 22, 2019
लॉन्च साइट (Launch Site) – SHAR, Sriharikota
विस्तार से जानें- जानिए सभी चंद्रयान Missions के बारे में सबकुछ | All about Chandrayan
iii) चंद्रयान-3 (Chandrayan III)- SUCCESSFULLY LANDED ON LUNAR SOUTH POLE
चंद्रयान-थ्री चाँद पर इसरो का तीसरा (Lunar Probe) और साउथ पोल पर दूसरा मिशन था। इस मिशन की सफलता के बाद भारत चाँद के दक्षिणी ध्रुव पर land करने वाला पहला देश बन गया है।
Congratulations @isro on your successful Chandrayaan-3 lunar South Pole landing! And congratulations to #India on being the 4th country to successfully soft-land a spacecraft on the Moon. We’re glad to be your partner on this mission! https://t.co/UJArS7gsTv
— Bill Nelson (@SenBillNelson) August 23, 2023
उद्देश्य (Mission Objective) – Lunar Probe (on South Pole), Science & Exploration, Planetery Observation
सेटेलाइट का वजन (Weight) – 3900 kg
बिजली की खपत (Onboard Power) – 1500 Watts
मिशन जीवन (Mission Life) – 1 Lunar Day (14 Earth Days)
रॉकेट (Rocket Used) – LVM3
लॉन्च तारीख (Launch Date) – July 14, 2023
लॉन्च साइट (Launch Site) – SDSC SHAR, Sriharikota.
10. मंगलयान सीरीज (Mangalyan Satellite Series)
i) मंगलयान – 1 (Mars Orbitor Mission – MOM)
मार्स ऑर्बिटर मिशन (जिसे Mangalyan भी कहा जाता है) मंगल पर इसरो का पहला खोजी मिशन था। इस मिशन की सफलता के बाद भारत मंगल पर लैंड करने वाला चौथा देश बन गया है। यह मिशन चाँद पर पानी और अन्य Minerals की खोज के उद्देश्य से भेजा गया था।
उद्देश्य (Mission Objective) – Mars Land Probe, Science & Exploration, Planatery Observation
सेटेलाइट का वजन (Weight) – 1300 kg
बिजली की खपत (Onboard Power) – 840 Watts
मिशन जीवन (Mission Life) – 6 Month (It stayed for almost 8 years)
रॉकेट (Rocket Used) – PSLV-C25
लॉन्च तारीख (Launch Date) – November 05, 2013
लॉन्च साइट (Launch Site) – SDSC SHAR, Sriharikota.
ii) मंगलयान – 2 (MOM II)
इसरो के अनुसार, मंगलयान-2 के 2024 तक लॉन्च होने की उम्मीद है।
Do you think any mission left uncovered in this article. Let us know right here.
11. सूर्य मिशन सीरीज (Sun Mission Satellite Series)
i) आदित्य – L1 (Aditya-L1)
आदित्य एल-वन सूर्य पर भारत का पहला मिशन है जो सूर्य पर उठने वाले रेडीऐशन और उसके वातावरण पर खोज करेगा।
उद्देश्य (Mission Objective) – Solar Atmosphere Probe, Science & Exploration
सेटेलाइट का वजन (Weight) – 1470 kg
बिजली की खपत (Onboard Power) – It will take power from sun.
मिशन जीवन (Mission Life) – 5 Years
रॉकेट (Rocket Used) – PSLV-XL
लॉन्च तारीख (Launch Date) – September 02, 2023
लॉन्च साइट (Launch Site) – SDSC SHAR, Sriharikota.
जानें- जानिए आदित्य L1 के बारे में सब कुछ | All About Aditya L1 in Hindi
12. गगनयान मिशन सीरीज (Gaganyan Man in Space Series)
i) गगनयान 1 (Gaganyan I)
गगनयान इसरो का पहला ऐसा मिशन होगा जिसमें अंतरिक्ष यात्रियों (Astranauts) को स्पेस में भेजने की testing की जाएगी। यह केवल एक Trial Mission होगा और इसमे किसी भी व्यक्ति को स्पेस में नहीं भेजा जाएगा।
उद्देश्य (Mission Objective) – Unmanned Mission
लॉन्च तारीख (Launch Date) – October, 2023 (expected)
लॉन्च साइट (Launch Site) – SDSC SHAR, Sriharikota.
ii) गगनयान 2 (Gaganyan II)
इसमें Astronauts के साथ Testing की जाएगी। 2024 के बीच में इस मिशन को अंजाम दिया जाएगा।
iii) गगनयान 3 (Gaganyan III)
गगनयान-थ्री भारत का पहला मिशन होगा जिसमें Astronauts को अंतरिक्ष में भेजा जाएगा। इस मिशन के 2025 में होने की उम्मीद है।
13. शुक्रयान (Venus Orbitor Mission/Shukrayan)
शुक्रयान- I भारत का पहला शुक्र (Venus) मिशन होगा जो ग्रह के वातावरण की खोज करेगा। दिसंबर 2024 तक इसके लॉन्च होने की उम्मीद है।
14. निसार मिशन (NISAR)
नासा और इसरो का एक join mission होगा।
ये थे इसरो के कुछ महत्वपूर्ण मिशन्स की लिस्ट.. इसरो के सारे missions के बारे में जानने के लिए आप यहाँ जा सकते हैं.
Leave a Comment