GOOGLE MEET ऐप क्या है? कैसे यूज करें? | WHAT IS AND HOW TO USE IN HINDI

हेल्लो दोस्तों,आज हम आपको इस post में बताएँगे की “गूगल मीट एप क्या है और इसे कैसे इस्तेमाल करें?” इस पोस्ट में हम Google Meet App का review करेंगे | अभी फ़िलहाल हम सभी कोरोना वायरस के कारण घर पर ही हैं और अब सारा काम ऑनलाइन हो  रहा हैं चाहे वो student हो या कोई job कर रहा हो वे सभी work from home कर रहे हैं | काम online होने के कारन video calling का इस्तेमाल सभी कर रहे हैं | आप सभी को पता होगा की Zoom अप्प का इस्तेमाल meeting लेने के लिए हर कोई कर रहा था लेकिन जब से zoom अप्प से डाटा लीक होने की खबर आई हैं तभ से लोगो का विश्वास zoom app पर कम सा हो गया हैं और वे दुसरे किसी अछे प्लेटफार्म की तलास कर रहे हैं अब आपकी तलास ख़तम हो चुकी हैं क्युकी गूगल ने इस बात को ध्यान में रखकर Google Meet app को काफी पहले launch किया है। हालांकि इसकी ज्यादा जरूरत आजकल लॉकडाउन में पड़ रही है। 

blue colored google meet logo



 

हा जी आपने बिलकुल सही पढ़ा Google Meet app, Google का ही प्रोडक्ट हैं | Google Meet app, zoom अप्प का बेस्ट अल्टरनेटिव हैं | अब अधिकतर लोग Google Meet app का ही use कर रहे हैं |अगर आप भी Google Meet app का इस्तेमाल करने की सोच रहे हो और आपको ये नही पता की गूगल मीट क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करना है तो इस post को पढ़ते रहे |  गूगल मीट एप के बारे में पूरी जानकारी | WHAT IS GOOGLE MEET HOW TO USE IN HINDI

 
 
 
 

1). GOOGLE MEET APP क्या हैं :-

दोस्तों Google Meet app गूगल का ही एक प्रोडक्ट हैं जो आपको online meeting और video conferencing का फ्री में मोका देता हैं और ये zoom app का बेस्ट alternative है | इस एप्प के साथ आप २०० लोगो के एक साथ meeting कर सकते हैं | Google Meet app में लॉग इन प्रोसेस बहुत ही आसान हैं इसमें आप अपनी gmail के साथ कुछ ही सेकंड्स में login कर सकते हैं | 

 
 

2). Google Meet App  का यूज कैसे करते हैं:-

आप Google Meet app  का इस्तेमाल हर device में कर सकते हैं चाहे वो Android, Mac, Window कोनसा भी हो आप उसका इस्तेमाल अच्छे से  कर सकते हैं | अगर आपने zoom अप्प का इस्तेमाल किया हैं तो Google Meet app  का इस्तेमाल करने में आपको कोई दिक्कत नही होगी और अगर आपने zoom आप इस्तेमाल नहीं किया हैं तो आप निचे दिए गेट स्टेप्स को follow करे आप Google Meet app  का इस्तेमाल  करना सीख जायेंगे |

 

3). Smartphone में Google Meet कैसे इस्तेमाल करे:-

अगर आपके पास एंड्राइड smartphone हैं और Google Meet app का इस्तेमाल आप उसमे करना चाहते हो तो निचे दिए गए स्टेप्स को follow करे |⦁ सबसे पहले गूगल playstore में जाओ और Google Meet app को इनस्टॉल  करे |⦁ इनस्टॉल करने के बाद आपसे कुछ permission मांगेगा उसको allow  कर देना हैं |⦁ इसके बाद आप अपने gmail अकाउंट से login कर लेना हैं |⦁ इसके बाद एक नया interface आएगा अगर आपको कोई meeting स्टार्ट करनी हैं तो start meeting पर क्लिक करो और अगर आपको कोई meeting join करनी हैं तो join meeting पर क्लिक करो |⦁ इसी तरह Google Meet app  का इस्तेमाल  आसानी से कर सकते हो |

 


4). Windows में Google Meet कैसे इस्तेमाल करे :-

दोस्तों अगर आपके पास लैपटॉप हैं और आप गूगल meet का इस्तेमाल आप उसमे करना चाहते हो तो भी आप कर सकते हो |

 

⦁ सबसे पहले आपको Google Meet की ऑफिसियल website पर जाना हैं और अगर आप Google Meet का अप्प use करना चाहो तो आप वो भी कर सकते हो |

 

⦁ Google Meet ऑफिसियल website पर जाने के बाद आपको अगर meeting start करनी हैं तो आप new meeting पर क्लिक करे और अगर आपको कोई meeting join करनी हैं तो आप enter a code or link पर क्लिक करे | उसके बाद आप meeting में join हो जायेंगे |

 
 

5). Google Meet app के फायदे :-

दोस्तों इस application के फायदे हैं की ये application बिलकुल फ्री हैं और ये गूगल का प्रोडक्ट हैं इसी कारन से ये secure video conferencing provide करती हैं | और इस अप्प के साथ आप २५० लोगो के एक साथ आप secure video conferencing  कर सकते हैं | दोस्तों आपने तो सुना ही होगा की zoom अप्प से डाटा लिक होने लग गया था इसी कारन से गूगल ने अपना खुद का प्रोडक्ट launch किआ जो की बिलकुल secure हैं |

 
ℹ️  AUTHORS’ ANGLE: 

 

दोस्तों आज की इस post में हमने आपको बताया की Google meet app kya hain or kaise istemal karte hain और Google Meet app के क्या फायदे हैं और Google Meet app को इस्तेमाल कैसे करे | 
 
 

तो दोस्तों यही थी हमारी आज की पोस्ट। यह आर्टिकल आपको कैसा लगा हमें comment के माध्यम से जरूर बताएं और आपका कोई सवाल हो तो उसे भी जरूर पूछें। हमसे facebook पर जुड़ें ताकि आपको नई post की update मिलती रहे।

ABOUT THE GUEST AUTHOR:

 

गूगल Meet के बारे में यह आर्टिकल हरियाणा के रहने वाले Prince Gupta ने लिखा है। प्रिंस फिलहाल B.Tech (CSE)- I की पढ़ाई कर रहे हैं। पढ़ाई के साथ-ही-साथ वे ब्लॉगिंग भी करते हैं उनका ब्लॉगिंग सहायता नाम से एक ब्लॉग है..


2 thoughts on “GOOGLE MEET ऐप क्या है? कैसे यूज करें? | WHAT IS AND HOW TO USE IN HINDI”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.