हा जी आपने बिलकुल सही पढ़ा Google Meet app, Google का ही प्रोडक्ट हैं | Google Meet app, zoom अप्प का बेस्ट अल्टरनेटिव हैं | अब अधिकतर लोग Google Meet app का ही use कर रहे हैं |अगर आप भी Google Meet app का इस्तेमाल करने की सोच रहे हो और आपको ये नही पता की गूगल मीट क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करना है तो इस post को पढ़ते रहे | गूगल मीट एप के बारे में पूरी जानकारी | WHAT IS GOOGLE MEET HOW TO USE IN HINDI
1). GOOGLE MEET APP क्या हैं :-
वही पढ़ें जो आप पढ़ना चाहते हैं..
2). Google Meet App का यूज कैसे करते हैं:-
आप Google Meet app का इस्तेमाल हर device में कर सकते हैं चाहे वो Android, Mac, Window कोनसा भी हो आप उसका इस्तेमाल अच्छे से कर सकते हैं | अगर आपने zoom अप्प का इस्तेमाल किया हैं तो Google Meet app का इस्तेमाल करने में आपको कोई दिक्कत नही होगी और अगर आपने zoom आप इस्तेमाल नहीं किया हैं तो आप निचे दिए गेट स्टेप्स को follow करे आप Google Meet app का इस्तेमाल करना सीख जायेंगे |
3). Smartphone में Google Meet कैसे इस्तेमाल करे:-
अगर आपके पास एंड्राइड smartphone हैं और Google Meet app का इस्तेमाल आप उसमे करना चाहते हो तो निचे दिए गए स्टेप्स को follow करे |⦁ सबसे पहले गूगल playstore में जाओ और Google Meet app को इनस्टॉल करे |⦁ इनस्टॉल करने के बाद आपसे कुछ permission मांगेगा उसको allow कर देना हैं |⦁ इसके बाद आप अपने gmail अकाउंट से login कर लेना हैं |⦁ इसके बाद एक नया interface आएगा अगर आपको कोई meeting स्टार्ट करनी हैं तो start meeting पर क्लिक करो और अगर आपको कोई meeting join करनी हैं तो join meeting पर क्लिक करो |⦁ इसी तरह Google Meet app का इस्तेमाल आसानी से कर सकते हो |
4). Windows में Google Meet कैसे इस्तेमाल करे :-
दोस्तों अगर आपके पास लैपटॉप हैं और आप गूगल meet का इस्तेमाल आप उसमे करना चाहते हो तो भी आप कर सकते हो |
⦁ सबसे पहले आपको Google Meet की ऑफिसियल website पर जाना हैं और अगर आप Google Meet का अप्प use करना चाहो तो आप वो भी कर सकते हो |
⦁ Google Meet ऑफिसियल website पर जाने के बाद आपको अगर meeting start करनी हैं तो आप new meeting पर क्लिक करे और अगर आपको कोई meeting join करनी हैं तो आप enter a code or link पर क्लिक करे | उसके बाद आप meeting में join हो जायेंगे |
5). Google Meet app के फायदे :-
दोस्तों इस application के फायदे हैं की ये application बिलकुल फ्री हैं और ये गूगल का प्रोडक्ट हैं इसी कारन से ये secure video conferencing provide करती हैं | और इस अप्प के साथ आप २५० लोगो के एक साथ आप secure video conferencing कर सकते हैं | दोस्तों आपने तो सुना ही होगा की zoom अप्प से डाटा लिक होने लग गया था इसी कारन से गूगल ने अपना खुद का प्रोडक्ट launch किआ जो की बिलकुल secure हैं |
तो दोस्तों यही थी हमारी आज की पोस्ट। यह आर्टिकल आपको कैसा लगा हमें comment के माध्यम से जरूर बताएं और आपका कोई सवाल हो तो उसे भी जरूर पूछें। हमसे facebook पर जुड़ें ताकि आपको नई post की update मिलती रहे।
ABOUT THE GUEST AUTHOR:
गूगल Meet के बारे में यह आर्टिकल हरियाणा के रहने वाले Prince Gupta ने लिखा है। प्रिंस फिलहाल B.Tech (CSE)- I की पढ़ाई कर रहे हैं। पढ़ाई के साथ-ही-साथ वे ब्लॉगिंग भी करते हैं उनका ब्लॉगिंग सहायता नाम से एक ब्लॉग है..
📚 READ MORE POSTS:
आपके महान कार्य के लिए बधाई!
कृपया अधिक बार लिखें क्योंकि मुझे आपके लेख बहुत पसंद हैं। धन्यवाद!