बॉस की चिक-चिक आखिर किसे पसंद होती है…?
आजकल इंटरनेट का ज़माना है और करीब-करीब हर जगह और हर इंडस्ट्री में इंटरनेट और कंप्यूटर्स का इन्डल्जन्स हैं।
टेक्नॉलॉजिकल अड्वान्समेंट्स ने काम को बहुत ज्यादा फ्लेक्सिबल बना दिया है और अब पहले की तरह ऑफिस जाकर काम करने की कोई खास जरूरत नहीं रह गई है क्योंकि अब हमारे पास डाटा और रिसोर्सेज को इंटरनेट के जरिए दुनिया में कहीं से भी एक्सेस करने की आजादी है।
आज अगर आप चाहें तो घर बैठे काम करते हुए अच्छा-खासा पैसा कमा सकते हो।
इसके लिए आपको जरूरत है तो बस एक कंप्युटर सिस्टम और नेटवर्क कनेक्शन की। इसके अलावा अच्छा रहेगा अगर आपके पास कोई खास स्किल हो (जैसे- आपको लिखने का शौक हो, या फिर पेंटिंग करने का, या फिर आपको इंटरनेट के बारे में अच्छा knowledge हो) यह आपको freelancing में काफी दूर तक ले जाने में सहायक साबित होगा।
बिल्कुल भी परेशान ना हों अगर खुद में किसी खास प्रोफेशनल स्किल की कमी लगे। आप फ्रीलानसिंग फिर भी कर सकते हैं। यकीन मानिए समय के साथ आप खुद को निखरता हुआ पाएंगे।
चलिए जानते हैं फ्रीलानसिंग क्या/क्यों और कैसे के बारे में, विस्तार से….
फ्रीलानसिंग कैसे करें | FREELANCING JOBS MEANING IN HINDI
1). फ्रीलानसिंग क्या है? | What is Freelancing
बहुत ही आसान शब्दों में कहें तो “फ्रीलानसिंग” बिना ऑफिस जाए काम करने का तरीका है जिसमें आप घर बैठे अपने लिए काम ढूंढते हैं और उसे करते हैं। यह एक जॉब से काफी अलग है। इसमे आपको महीने का सैलरी नहीं मिलती है बल्कि आप जितना काम करते हैं उसके हिसाब से आपकी इंकम होती है।
इसे एक दुकान के जैसा मान लीजिए, आपकी जब इच्छा करें आप दुकान पे जा सकते हैं और जब कुछ काम पड़े तो अपनी मर्जी से काम बंद कर सकते हैं। इसी तरह फ्रीलानसिंग में अगर आपको किसी दिन लगता है कि आज काम करने का मूड नहीं है तो आप बिना किसी से पूछे काम बंद कर सकते हैं जबकि जॉब में ऐसा पॉसिबल नहीं है।
शाब्दिक तौर पर देखें तो Freelancing में FREE का अर्थ होता है- आजाद होना और LANCER का मतलब होता है- एक खास व्यक्ति। तो इस तरह से देखें तो फ्रीलांसर एक ऐसा व्यक्ति होता है जो फ्री होके काम करता है।
2). फ्रीलांसर कैसे बने (How to become a Freelancer)
आप में से कई लोगों को लग सकता है कि फ्रीलांसर बनने के लिए आपके पास कोई विशेष कौशल या फिर किसी विशेष क्षेत्र में कोई academic certification होना चाहिए। मगर ऐसा नहीं है…
“फ्रीलानसिंग कोई भी ऐसा व्यक्ति कर सकता है जिसे कोई ऐसा काम करना आता हो जिसकी जरूरत किसी दूसरे व्यक्ति को है।”
चलिए इस बात को एक उदाहरण के माध्यम से और अच्छे से समझने का प्रयास करते हैं… मिसाल के तौर पर मान लेते हैं आपको बहुत अच्छी Drawing करनी आती है और किसी व्यक्ति को आपसे अपना sketch बनवाना है तो वो आपको अपनी तस्वीर इंटरनेट के जरिए भेज सकता है और आप उसका स्केच बनाकर उसे उचित मूल्य चार्ज करके उसे भेज सकते हैं। यही फ्रीलानसिंग है।
इसी तरह अगर किसी को विडिओ एडिटिंग, कंटेन्ट राइटिंग या कुछ भी और काम करवाना है तो आप उसे कर सकते हैं और ऑनलाइन जरिए से उसका आदान-प्रदान कर सकते हैं और पैसे भी कमा सकते हैं।
3. फ्रीलानसिंग जॉब्स कैसे ढूंढ़े (Find Freelancing Jobs in India)
फ्रीलानसिंग में बहुत सारे काम होते हैं जिनमें से मुख्य काम इस प्रकार हैं जिनकी मांग आजकल काफी अधिक है-
1. कंटेन्ट राइटिंग (Content Writing)
किसी भी विषय पर कोई आलेख लिखने को Content Writing कहते हैं.
मसलन, अभी आप जो यह article पढ़ रहे हैं, यह कंटेन्ट मैंने लिखा है। इसलिए इस पोस्ट को लिखने का काम मेरे लिए कंटेन्ट लेखन है और इस पोस्ट का content writer मैं हूँ।
2. डिजिटल मार्केटिंग (Digital Marketing)
डिजिटल माध्यमों यानि फोन, कंप्युटर, टैबलेट, इंटरनेट, सोशल मीडिया के द्वारा किसी चीज का प्रचार करने को Digital Marketing कहा जाता है।
और Freelancing के क्षेत्र में डिजिटल मार्केटिंग बहुत ज्यादा पोपुलर है।
3. विडिओ एडिटिंग (Video Editing)
विडिओ एडिटिंग से भी फ्रीलानसिंग में अच्छा करियर बनाने के अवसर मिलते हैं।
4. सोशल मीडिया मार्कटर (Social Media Marketer)
सोशल मीडिया मार्केटिंग की आजकल बिजनस को काफी जरूर है इससे आप काफी पैसे कमा सकते हैं।
5. वेब डिज़ाइनिंग (Web Designing and WebDev)
वेबसाइट बनाना आजकल बहुत अधिक अच्छे ट्रेंड में है और वेब डेवलपर भी फ्रीलानसिंग के क्षेत्र में बहुत अच्छा पैसा कमा रहे हैं।
आसान भाषा में वेब डेवलपमेंट सीखने के लिए आप
navinrangar.com पर जाकर आसानी से वेबसाइट बनाना सीख सकते हैं।
6. अकाउंटिंग (Accounting)
फ्रीलांसिंग से पैसे कमाने के लिए अकाउंटिंग कौशल का प्रयोग करना एक बेहद महत्वपूर्ण तरीका हो सकता है। ऑनलाइन फ्रीलानसिंग साइट्स पर account बनाकर आप accounting का काम ले सकते हैं।
7. ग्राफिक डिजाइनिंग (Graphic Designing)
ग्राफिक डिज़ाइनिंग फ्रीलांसिंग के माध्यम से पैसे कमाने का एक अच्छा तरीका हो सकता है। नीचे कुछ कदम दिए गए हैं जो आपको गाइड कर सकते हैं कि आप कैसे फ्रीलांसिंग के माध्यम से ग्राफिक डिज़ाइनिंग से पैसे कमा सकते हैं:
- प्रोफ़ाइल तैयार करें: अपने ग्राफिक डिज़ाइनिंग कौशल को प्रदर्शित करने वाली एक विशेष प्रोफ़ाइल तैयार करें। आपके पास एक पोर्टफोलियो होना चाहिए जिसमें आपने पिछले कामों के उदाहरण शामिल किए होते हैं।
- ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्मों पर पंजीकरण: विभिन्न ऑनलाइन फ्रीलांसिंग प्लेटफ़ॉर्मों पर अपनी प्रोफ़ाइल बनाएं और वहां पर ग्राफिक डिज़ाइनिंग प्रोजेक्ट्स के लिए आवेदन करें।
- कौशल और नौकरियों का चयन: आपके कौशल के आधार पर, आप विभिन्न प्रकार के ग्राफिक डिज़ाइनिंग प्रोजेक्ट्स के लिए आवेदन कर सकते हैं, जैसे कि लोगो डिज़ाइन, वेबसाइट डिज़ाइन, ब्रोशर डिज़ाइन, सोशल मीडिया पोस्ट्स, आदि।
8. डाटा एंट्री (Data Entry)
डेटा एंट्री भी एक फ्रीलांसिंग काम का एक आवश्यक और मान्यता प्राप्त भाग है, जिससे आप पैसे कमा सकते हैं। नीचे कुछ कदम दिए गए हैं जो आपको गाइड कर सकते हैं कि आप कैसे फ्रीलांसिंग के माध्यम से डेटा एंट्री से पैसे कमा सकते हैं:
- ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्मों पर पंजीकरण: विभिन्न ऑनलाइन फ्रीलांसिंग प्लेटफ़ॉर्मों पर पंजीकरण करें और डेटा एंट्री प्रोजेक्ट्स के लिए आवेदन करें।
- कौशल और नौकरियों का चयन: डेटा एंट्री कौशल के आधार पर, आपको विभिन्न प्रकार के प्रोजेक्ट्स के लिए आवेदन करना होगा, जैसे कि वर्ड प्रोसेसिंग, एक्सेल डेटा एंट्री, ऑनलाइन फॉर्म भरना, आदि।
- मूल्य निर्धारण: डेटा एंट्री के लिए मूल्य निर्धारित करते समय आपको ध्यान देना होगा कि आपका मूल्य अपने कौशल स्तर, प्रोजेक्ट की जटिलता और उपभोगक की आवश्यकताओं के साथ मेल खाता हो।
- आवश्यक टूल्स का उपयोग: डेटा एंट्री के लिए आपको आवश्यक टूल्स और सॉफ़्टवेयर का सही तरीके से उपयोग करना होगा, जैसे कि एक्सेल, वर्ड, गूगल फॉर्म्स, आदि।
9. कन्सल्टन्सी (Consultancy)
कंसल्टेंसी एक और माध्यम है जिससे आप फ्रीलांसिंग के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं। कॉन्सल्टेंसी में, आप अपने विशेषज्ञता क्षेत्र में व्यापारिक, तकनीकी, वित्तीय, मानव संसाधन, मार्केटिंग, या किसी अन्य क्षेत्र में सलाह देने के लिए लोगों और उद्यमों की सहायता करते हैं।
10. ऐप डेवलपमेंट (App Development)
ऐप डेवलपमेंट भी एक महत्वपूर्ण फ्रीलांसिंग काम है, जिससे आप पैसे कमा सकते हैं। आजकल ऐप्स का बढ़ता उपयोग ने इस क्षेत्र में अधिक विकास और अवसरों की सृजनात्मकता को बढ़ा दिया है।
5). फ्रीलानसिंग कैसे करें? (How to Start Freelancing )
फ्रीलानसिंग शुरू करना काफी आसान है ये कुछ स्टेप्स हैं जिन्हें आपको करना है…
1. सबसे पहले कई फ्रीलानसिंग साइट्स पर अकाउंट बना दें (जैसे- fiverr, upwork) या फिर आप फ़ेसबुक ग्रुप भी जॉइन कर सकते हैं और उसके द्वारा भी काम पा सकते हैं
2. इसके बाद अपना profile आपको बहुत ही अच्छे ढंग से सेट करना है.. उसमें आपके पास जिस तरह की स्किल्स हैं उनको showcase करना है
3. इसके बाद आपको BID लगानी है या फिर post कर देना है जो भी काम आप कर सकते हैं अपने rate और experience के साथ…
बस हो गया… शुरुआत में freelancing sites पे काम पाना काफी मुश्किल होता है क्युकी वहाँ बहुत ज्यादा प्रतिस्पर्धा है इसलिए अगर आपको काम मिलने में दिक्कत होती है तो निराश ना होये आप अपने काम से संबंधित फ़ेसबुक ग्रुप्स पर जाएँ वहाँ पर आपको निराशा नहीं होगी 😉
6). घर बैठे काम करने की साइट्स (Top/best Freelancing Sites in Hindi)
ये कुछ साइटें हैं जिनसे आप घर बैठे फ्रीलानसिंग का काम ढूंढ सकते हैं… इनपे अपना प्रोफाइल जरूर बनाएँ।
7. Facebook Groups
7). फ्रीलांस कंटेन्ट राइटिंग (Freelance Content Writing)
वेबसाइट्स, मैगजीन्स आदि को Text Content की हर टाइम जरूरत रहती ही है इसलीये अगर आपको अच्छा लिखना आता है तो आप फ्रीलांसर के तौर पर लिखकर भी अच्छे पैसे कमा सकते हैं..
8). कौन बेहतर है: जॉब या फ्रीलानसिंग (Which is better: Job vs Freelancing)
हर किसी की चॉइस अलग-अलग हो सकती है लेकिन ज्यादातर केस में लोगों को जॉब कम ही पसंद होती है और इसका सबसे बड़ी वजह है- जॉब में कम आजादी होना।
फ्रीलानसिंग में आप अपने खुद के बॉस होते हैं इसलिए हो सकता है पैसा थोड़ा कम आए मगर फ्रीडम बहुत ज्यादा होती है. मुझे पर्सनली फ्रीलानसिंग काफी पसंद है।
ℹ️ AUTHORS’ ANGLE:
फ्रीलानसिंग की सबसे शानदार बात इसकी flexibility है। आप कहीं पर भी रहकर कभी भी काम कर सकते हैं और चाहें तो कुछ समय के लिए काम को होल्ड पर भी रख सकते हैं।
तो दोस्तों यही था “घर बैठे काम करने पर फ्रीलानसिंग/ Work From Home Freelancing” पर यह लेख पसंद आया होगा। पर हमारी आज की पोस्ट। यह आर्टिकल आपको कैसा लगा हमें comment के माध्यम से जरूर बताएं और आपका कोई सवाल हो तो उसे भी जरूर पूछें। हमसे facebook पर जुड़ें ताकि आपको नई post की update मिलती रहे।
1 thought on “फ्रीलासिंग क्या है? | What is Freelancing in Hindi”