डिजिटल मार्केटिंग कोर्स क्या है? – फीस, सैलरी, कितने महीने| Digital Marketing Course in Hindi

आजकल almost सबकुछ डिजिटल है..इसलिए companies को जरूरत है Digital Marketing की..
 
 
आपका स्मार्टफोन डिजिटल है… आप ऑनलाइन शॉपिंग करते हो वो डिजिटल है… यहाँ तक कि आप जब अपनी शॉपिंग का भुगतान करते हैं तो वह भी digitally ही करते हैं।
 
 
a woman working on here laptop while sitting on her chair

 

 
डिजिटल दुनिया हर दिन पहले से और बड़ी और विशाल होती जा रही है और इसका उपयोग करने वालों की तादाद में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है।
 
 
जहाँ एक तरफ डिजिटल हो रहे लोगों की संख्या बढ़ रही है तो वहीं दूसरी तरफ डिजिटल हो रहे लोगों को बेहतर सेवाएं देने के लिए जरूरी लोगों की इस सेक्टर में जरूरत भी बढ़ रही है। दूसरे सभड़ों में कहें तो इस सेक्टर में नौकरियों की संख्या भी काफी तेजी से बढ़ रही है।
 
 
 
इसलिए आज अगर आप डिजिटल मार्केटिंग जानते हैं तो बहुत ही कम मौके हैं कि आप बेरोजगार रहें। 
 
 
 
डिजिटल मार्केटिंग वैसे आप घर पर बैठकर गूगल या फिर यूट्यूब की मदद से आसानी से सीख सकते हैं, हालांकि इसमें कई लोगों को टाइम लग सकता है या फिर उन्हें यह तरीका मुश्किल लग सकता है (व्यक्तिगत तौर पर मैंने इसी तरीके से डिजिटल मर्केटिंग सीखी है) ।
 
 
डिजिटल मर्केटिंग सीखने का एक अन्य तरीका है- डिजिटल मार्केटिंग कोर्स करना।.. तो क्या होता है ये डिजिटल मार्केटिंग कोर्स और इससे जुड़े कब, क्यों, कैसे,
 
 
 


1. डिजिटल मार्केटिंग कोर्स क्या होता है? (What is Digital Marketing Course)

 
आजकल हमें हमारे फोन में हर जगह ads दिख जाते हैं… हर जगह websites दिख जाती हैं… social media दिख जाता है… online shopping sites दिख जाती हैं…. इन सब चीजों को हम एक साथ मिलाकर डिजिटल मार्केटिंग कहते हैं और जो लोग manage करते हैं उन्हें ही हम डिजिटल मार्कटर बोलते हैं।
 
 
डिजिटल मार्केटिंग में बहुत सारी चीजें शामिल होती हैं और डिजिटल मार्केटिंग कोर्स हमें इन ही चीजों के बारे में बहुत ही कम समय में अच्छा खासा knowledge दे देता है।
 
 
कुल-मिलाकर कहें, तो-
 
 
डिजिटल मार्केटिंग कोर्स एक ऐसा कोर्स होता है जिसमें हमें डिजिटल माध्यम से मार्केटिंग (जैसे- Ads लगाना,  वेबसाइट को गूगल में ऊपर दिखाना, ऑनलाइन सामान बेचना) करना सिखाया जाता है।
 
 
 
 
 
 

2. डिजिटल मार्केटिंग कोर्स क्यों करें? (Why Digital Marketing Course)

 
एक बार भारत के जाने-माने मोटिवेशनल स्पीकर संदीप माहेश्वरी से पूछा गया कि अगर वो इस साल (यानि 2020 में) 20 साल की उम्र के होते तो कौन-सी एक professional skill  जरूर सीखते?
 
 
इस पर उनका जवाब था (वैसे guess तो आपने कर ही लिया होगा).. Digital Marketing
 
 
उन्होंने इस स्किल को मॉडर्न एरा की सबसे शानदार स्किल्स में से एक कहा है। और सबसे अच्छी बात तो यह है कि इसे सीखना कोई रॉकेट साइंस नहीं है। कोई भी व्यक्ति जिसे कंप्युटर की बेसिक समझ है इसे सीख सकता है।
 
 
 

3. डिजिटल मार्केटिंग कोर्स कैसे और कहाँ से करें? (How and Where to Digital Marketing Course)

 
 

की एक शानदार बात यह है कि आप इसे घर से या फिर इंस्टिट्यूट में जाकर दोनों तरह से कर सकते हैं.. हालांकि institute में जाकर मेरे अनुभव से आपको अधिक exposure मिलेगा।

 
 
* डिजिटल मार्केटिंग कोर्स इंस्टिट्यूट से करने से लिए आपको अपने आसपास कोई इंस्टिट्यूट के बारे में पता करना चाहिए। अगर नहीं मिले, तो आपको गूगल पे जाकर “Digital Marketing Institute near me” करके सर्च कर देना है।
 
 
* अगर आप डिजिटल मर्केटिंग कोर्स घर पर बैठकर करना चाहते हैं तो आप Udemy या फिर Coursera जैसी वेबसाइट्स पर जाकर courses browse कर सकते हैं और उन्हें खरीदकर सीख सकते हैं.। सीखने के बाद आपको certificate भी मिलता है जो आपको जॉब ढूंढने के समय काम आएगा।
 
 
 

4. डिजिटल मार्केटिंग कोर्स कितनी तरह के? (Digital Marketing Course Types):

 
अभी हमने बात की डिजिटल मार्केटिंग कोर्स के दो टाइप्स की- एक घर से हो जाने वाला और दूसरा, institute जाकर।
  
इसके अलावा भी डिजिटल मार्केटिंग के दो अन्य प्रकार हैं… 
 
पहला, फ्री वाला- जो आप ऑनलाइन बिना एक पैसा खर्च करके कर सकते हैं (e.g. Google Digital Marketing)
 
दूसरा, paid वाला, जो आप इंस्टिट्यूट में जाकर करते हैं या फिर internet से खरीदकर करते है।

5. डिजिटल मार्केटिंग कोर्स फीस (Digital Marketing Course Fees)

डिजिटल मार्केटिंग के कोर्स की फीस बहुत अलग-अलग फ़ैक्टर्स पर निर्भर करती हैं। जैसे कि- जिस institute में आप जा रहे हैं वह कितना prestigious है। साथ ही वह कौन-सी जगह में है और अपने कोर्स में क्या-क्या सिखाता है।
 
हालांकि, आमतौर पर भारत में डिजिटल मार्केटिंग कोर्स की फीस “0 रुपए से 1 लाख रुपए” तक हो सकती है। इंस्टिट्यूट में यह “zero” नहीं हो सकती इसलिए वहाँ पर यह 10,000 रुपए minimum तो होती ही है।
 
ऑनलाइन डिजिटल मार्केटिंग कोर्स आपको काफी किफायती पड़ता है करीब 10 गुना किफायती। हालांकि इंस्टिट्यूट आपको digital marketing field का ज्यादा शानदार exposure प्रदान करता है।
 

6. डिजिटल मार्केटिंग कोर्स कितने महीने का होता है? (Digital Marketing Course Duration)

 
डिजिटल मार्केटिंग कोर्स की डुरैशन (अगर आप institute से करते हैं) 3 महीने, 6 महीने, एक साल या फिर 2 साल तक भी हो सकती है। हालांकि ज्यादातर institutes में यह 6 महीने से 1 साल होती है। 
 
 
अगर आप डिजिटल मार्केटिंग ऑनलाइन सीखते हैं तो यह आमतौर पर 3 महीने से ज्यादा नहीं होती है। 
 
 

Subscribe



7. डिजिटल मार्केटिंग पाठ्यक्रम (Digital Marketing Syllabus):

 
डिजिटल मार्केटिंग कोर्स में क्या-क्या सिखाते हैं? अगर आप यह सोच रहे हैं तो नीचे पढ़ लीजिए…
 
* Digital Marketing Syllabus 2023
 
Core Subjects
 

Digital Marketing Subjects

 
3.1 Introduction to Digital Marketing
3.2 Planning and Creating a Website
3.3 Search Engine Optimisation (SEO)
3.4 Search Engine Marketing (SEM)
3.5 Social Media Marketing
3.6 Content Strategy
3.7 Web Analytics
3.8  Email Marketing
3.9 E-Commerce Management
 


* MBA in Digital Marketing Syllabus

4.1 Subjects in Related Digital Market
4.2 Best Digital Marketing Books 2021
 
 


8. गूगल के फ्री डिजिटल मार्केटिंग कोर्स (Free Digital Marketing Courses with Google)

 
गूगल ने लोगों को डिजिटल मार्केटिंग की बेसिक सिक्षा देने के लिए कुछ फ्री कॉर्सेस निकाले हैं जिन्हें कि लोग अपने घरों से सीख सकते हैं। इन्हें नीचे मेन्शन किया गया है आप इनके नाम पर क्लिक करके उन कॉर्सेस तक पहुँच सकते हैं…
 
 
a big G googles logo

 

 
 

A). Fundamentals of Digital Marketing

 
यह गूगल की तरफ से डिजिटल मार्केटिंग शुरू कर रहे लोगों के लिए एक पूरी तरह मुफ़्त कोर्स है। जिसे आप 40 घंटों में पूरा कर सकते हैं। और आपको completion पर certificate भी मिलेगा. 
 
 

B). Digital Garage

 
डिजिटल गैरेज गूगल द्वारा बनाया गया एक कोर्स garage है जहाँ पर आपको डिजिटल मार्केटिंग के 150 छोटे-बड़े फ्री कोर्स मिल जाएंगे।
 
 
 
 
 

ℹ️  AUTHORS’ ANGLE: 

डिजिटल मार्केटिंग इस दशक की एक शानदार स्किल है जो आपको जरूर सीखनी चाहिए।

 

तो दोस्तों यही था “डिजिटल मार्केटिंग कॉर्स/Digital Marketing Course In Hindi” पर हमारी आज की पोस्ट। यह आर्टिकल आपको कैसा लगा हमें comment के माध्यम से जरूर बताएं और आपका कोई सवाल हो तो उसे भी जरूर पूछें। हमसे facebook पर जुड़ें ताकि आपको नई post की update मिलती रहे।

📚 READ MORE POSTS: 


• ब्लॉगिंग क्या है और इससे पैसे कैसे कमाते हैं?
• SEO क्या है और ये कैसे काम करता हैं?


Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.