वही पढ़ें जो आप पढ़ना चाहते हैं..
डिजिटल मार्केटिंग क्या है पूरी जानकारी/Information Information about Digital Marketing in Hindi
1). डिजिटल मार्केटिंग का मतलब (What does Digital Marketing mean):
पिछले कुछ सालों में आपने notice किया होगा कि बहुत सारी कंपनियों ने Road के किनारे Hoarding लगाने कम कर दिए हैं।
कारण?
कारण है- “डिजिटल मार्केटिंग का एक अच्छे, सस्ते और effective माध्यम के रूप में उभरना।”
जैसे कि नाम से ही पता चलता है कि डिजिटल मार्केटिंग का अर्थ है-
किसी चीज को Digital माध्यमों (या electronic devices) के द्वारा promote करना.
डिजिटल माध्यमों यानि फोन, कंप्युटर, टैबलेट, इंटरनेट, सोशल मीडिया के द्वारा किसी चीज का प्रचार करने को Digital Marketing कहा जाता है।
गौरतलब है कि TV और Radio Marketing डिजिटल मार्केटिंग के अंतर्गत नहीं आती हैं वे traditional marketing के अंतर्गत आती है। डिजिटल मार्केटिंग के अंतर्गत ज्यादातर इंटरनेट से related चीजें आती हैं।
उदाहरण के लिए आए दिन हमारे फोन पर कंपनी वालों के SMS आते रहते हैं और Youtube पर ads आते रहते हैं। ये सभी चीजें digital marketing का ही एक हिस्सा हैं।
* डिजिटल मार्केटर कौन होता है?
डिजिटल मार्केटर उस व्यक्ति को बोलते हैं जो चीजों को digitally promote करने में माहिर होता है। जिसे पता होता है कि कैसे किसी वेबसाइट को गूगल में अच्छी position पर रैंक करवाना है और कैसे किसी साइट पर traffic लाना है।
2). डिजिटल मार्केटिंग के उदाहरण (Digital Marketing Examples):
- फोन पर कंपनी वालों के promotional messages आना।
- सोशल मीडिया जैसे facebook, instagram पर ads आना।
- यूट्यूब पर ads आना।
- किसी वेबसाइट या ब्लॉग को विज़िट करने पर ads दिखना।
- गूगल में कुछ सर्च करने पर सबसे ऊपर ads दिखना।
- यूट्यूब विडिओ में product और services का paid promotion करना।
- कंपनियों के emails आना।
3). डिजिटल मार्केटिंग के प्रकार/हिस्से (Types of Digital Marketing):
डिजिटल मार्केटिंग दो तरह की हो सकती हैं- ऑनलाइन डिजिटल मार्केटिंग और ऑफलाइन डिजिटल मार्केटिंग।
1. ऑनलाइन डिजिटल मार्केटिंग (Online Digital Marketing)-
इस digital marketing में इंटरनेट का उपयोग किया जाता है। इसे Internet Marketing भी कहा जाता है।
ऑनलाइन डिजिटल मार्केटिंग के अंतर्गत ये चीजें आती हैं-
- कंटेन्ट मार्केटिंग (Content Marketing)- लोगों को quality content provide कराकर उनका भरोसा जीतकर की जाने वाली मार्केटिंग को Content Marketing कहा जाता है।
- Read More- कंटेन्ट मार्केटिंग क्या है? पूरी जानकारी
- सर्च इंजन ऑपटिमाइज़ेशन (SEO)- बिना advertisement के गूगल में सबसे पहले रैंक करने के लिए जिन techniques का उपयोग किया जाता है उन्हें एक-साथ मिलाकर एसईओ कहा जाता है।
- सर्च इंजन मार्केटिंग (SEM)- एसईओ की ही तरह एसईएम का प्रयोग भी सर्च इंजनों में अच्छी रैंकिंग पाने के लिए किया जाता है। फर्क बस इतना है कि SEM में पैसे खर्च करने पड़ते हैं जबकि SEO बिना किसी खर्च के किया जाता है।
- ब्लॉगिंग (Blogging)- ब्लॉग पर कंटेन्ट लिखकर मर्केटिंग करने के तरीके को blogging कहते हैं।
- विडिओ मार्केटिंग (Video Marketing)- वीडियो के द्वारा किसी चीज की मार्केटिंग करने को video marketing कहा जाता है।
- सोशल मीडिया मार्केटिंग (SMM)- एसएमएम डिजिटल मार्केटिंग की एक ऐसी technique है जिसमें social media का यूज किया जाता है।
- पे पर क्लिक मार्केटिंग (PPC Marketing)- यह एक Ad Marketing Model है जिसमें कंपनी per click के हिसाब से publisher को pay करती है।
- अफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing)- आजकल मार्केटिंग के सबसे बेहतरीन तरीकों में से एक तरीका है- Affiliate Marketing. इसमें कंपनियां Sales के हिसाब से लोगों (Affiliates) को pay करती है। यानि अगर कोई व्यक्ति कंपनी का कोई product या service बिकवा देता है तो कंपनी उसे कुछ % commission देती है।
- ईमेल मार्केटिंग (Email Marketing)- ईमेल collect करके लोगों को मेल भेजकर मार्केटिंग करने के तरीके को Email Marketing कहते हैं।
- इन्स्टेन्ट मेसेजिंग मार्केटिंग (Instant Messaging Marketing)- मार्केटिंग का यह तरीका काफी नया है। इसमें लोग अपने messanger apps जैसे- फ़ेसबुक मेसेन्जर पर किसी वेबसाइट को subscribe कर सकते हैं। इसे आप MobileMonkey और ManyChat जैसे टूल्स के द्वारा कर सकते हैं।
2. ऑफलाइन डिजिटल मार्केटिंग (Offline Digital Marketing)-
- फोन मैसेज (SMS)- आपके फोन नंबर पर भी कई बार तरह-तरह के promotional SMS आते होंगे। ये भी एक तरह की digital marketing technique (offline) है।
- फोन कॉल (Phone Call)- कई बार कंपनियां लोगों को फोन करके भी marketing करती हैं इसे Phone Call Marketing कहते हैं।
Source- ManOfMany |
- इलेक्ट्रॉनिक बिलबोर्ड (E-Billboards)- आजकल बहुत सारी कंपनियां electronic hoardings लगाकर प्रचार करती हैं। यह भी एक तरह की digital marketing है।
- रेडियो विपणन (Radio Marketing)- रेडियो से की जाने वाली मर्केटिंग offline digital marketing के अंतर्गत आती है। हालांकि कई लोग इसे digital marketing नहीं मानते हैं वे इसे traditional marketing में गिनते हैं।
- टेलीविजन मार्केटिंग (TV Marketing)- यह टीवी के माध्यम से की जाने वाली मार्केटिंग है। हालांकि इसे भी कई सारे लोग digital marketing नहीं मानते हैं।
4). डिजिटल मार्केटिंग क्यों जरूरी है (Why to use Digital Marketing & it’s Importance):
आजकल हर कोई Online घूमता रहता है इसलिए हमारे business की growth के लिए यह जरूरी है कि हम digital marketing को थोड़ा ही सही लेकिन शुरू करें।
डिजिटल मार्केटिंग के फायदे (Digital Marketing Benefits):
- डिजिटल मार्केटिंग बहुत कम पैसों में की जा सकती है। डिजिटल मार्केटिंग को आप 50 या 100 रुपए से भी करना शुरू कर सकते हैं।
- डिजिटल मार्केटिंग से हम सिर्फ और सिर्फ उन्ही लोगों तक अपने Ads को पहुंचा सकते हैं जिन्हें हमारे products या फिर services की सच में जरूरत है। जबकि traditional marketing में ऐसा संभव नहीं है।
- डिजिटल मार्केटिंग करने में आसान है। साथ ही साथ हम आसानी से अपने digital marketing campaign में जरूरी बदलाव कर सकते हैं।
- डिजिटल मार्केटिंग में प्राय: Conversion Rate अच्छा होता है। यानि लोग जल्दी से ग्राहक बन जाते हैं।
- डिजिटल मार्केटिंग, मार्केटिंग का भविष्य है।
5). डिजिटल मार्केटिंग से संबंधित कुछ प्रमुख शब्द (Hot Terms Of Digital Marketing):
-
- PPC (Pay Per Click)- एक Ad पर क्लिक होने पर कंपनी को जितना भुगतान पब्लिशर को करना पड़ता है उसे Pay Per Click कहा जाता है। Publisher की side से इसे Cost Per Click (CPC) कहा जाता है।
-
- ROI (Return On Investment)- जितना पैसा मार्केटिंग पे खर्च किया जाता है उसकी तुलना में जितना फायदा company को revenue में होता है उसे आरओआई कहते हैं। जैसे कि अगर आपने मार्केटिंग पर 1000 रुपए खर्च करते हैं और इससे आपको 2000 रुपए का फायदा होता है तो आपका ROI 100% हो जाता है।
-
- CTR (Click Through Rate)- टोटल देखने वाले लोगों में से जितने % लोग लोग किसी चीज पर क्लिक करते हैं उसे उसका सीटीआर कहते हैं।
-
- SEO (Search Engine Optimization)- सर्च इंजनों में वेबसाइट को अच्छी position पर रैंक करने की तकनीकों को एसईओ कहते हैं।
-
- Sponsorship- स्पॉन्सरशिप यानि किसी influencer को पैसे देकर अपनी marketing करवाना। मसलन, आप किसी बड़े blogger या फिर Youtuber को पैसे देकर अपने business की marketing करवा सकते हैं।
-
- Bounce Rate- आपकी वेबसाइट पर आने वाले लोगों का वह percent जो सिर्फ एक पेज पढ़ने के बाद आपकी वेबसाइट से बाहर चले जाते हैं ‘बाउंस रेट’ कहलाता है। जैसे- अगर आपकी वेबसाइट पर 100 लोग आते हैं और उनमें से 60 लोग सिर्फ एक पेज पढ़कर चले जाते हैं तो इस कन्डिशन में आपकी साइट का बाउन्स रेट 60% होगा।
-
- Keyword- टॉपिक को इंटरनेट की भाषा में कीवर्ड कहा जाता है।
-
- Read More- कीवर्ड क्या होता है? पूरी जानकारी
-
- Clickbait- लोगों से अपनी वेबसाइट पर क्लिक करवाने के लिए गलत तरीकों का use करने को क्लिकबेट कहते हैं।
-
- Landing Page- जब आप डिजिटल मार्केटिंग के माध्यम से लोगों को अपनी वेबसाइट पर भेजते हैं तो आपके लिंक पर क्लिक करने के बाद आपकी वेबसाइट का जो पेज सबसे पहले खुलता है और लोगों को show होता है उसे वेबसाइट का लैन्डिंग पेज (Landing Page) बोलते हैं। लैन्डिंग पेज यानि जिस पेज पर लोग land करते हैं यानि उतरते हैं।
लैन्डिंग पेज एक तरह से आपकी वेबसाइट का first impression होता है, इसलिए अपने digital marketing campaign इसे सफल बनाने के लिए इसे अच्छी तरह से जरूर optimize किया जाना चाहिए।
-
- Content- सरल शब्दों में, जिस चीज से लोगों को जानकारी मिलती है उसे Content कहते हैं।
-
- Backlink– जब किसी वेबसाइट से हमारी साइट को link मिलता है तो उसे बैकलिंक बोलते हैं।
-
- Domain Authority (DA)- किसी वेबसाइट की गूगल की नज़रों में कितनी इज्जत है यह हमें D.A से पता चलता है।
-
- Alexa Rank- अलेक्सा रैंक बताती है कोई साइट popularity के मामले में दुनिया के कौन-से नंबर की साइट है।
6). डिजिटल मार्केटिंग कैसे करें? (How to do Digital Marketing Step by Step):
1. अपने लक्ष्य निर्धारित करें (Define Your Goals)-
2. अपनी टारगेट ऑडियंस को चुनें (Choose Your Target Audience)-
-
- Gender- Female
-
- Age- 10 to 50 Year
- Interest- Makeup, Cosmetics, Beauty, etc.
3. सही प्लेटफॉर्म चुनें (Choose the Right Medium)-
4. अपनी प्रोफ़ाइल और वेबसाइट को सही बनाएँ (Manage Your Social Profiles & Landing Page)-
5. कीवर्ड रीसर्च करें (Do Keyword Research)-
6. अपना बजट निर्धारित करें (Set Your Budget)-
7. एड लगाएँ (Set Ads)-
8. विश्लेषण करें (Track & Do Analysis)-
7). डिजिटल मार्केटिंग तकनीकें (Digital Marketing Strategies/Techniques):
8). भारत की टॉप डिजिटल मार्केटिंग एजेंसियाँ (Top/Best Indian Digital Marketing Companies):
9). दुनिया की टॉप डिजिटल मार्केटिंग कम्पनियाँ (World’s Top Digital Marketing Companies):
-
- आईबीएम आईएक्स (IBM iX)
-
- डेंटसू (Dentsu)- जापानी कॉम्पनी
-
- वेब एफएक्स (Web FX)
-
- वेब नेट क्रिएटिव (Web Net Creatives)
10). डिजिटल मार्केटिंग में करियर कैसे बनाएँ?/कैसे सीखें (Career in Digital Marketing):
11). डिजिटल मार्केटिंग कोर्स के बारे में जानकारी (Information About Digital Marketing Course in India):
1. डिजिटल मार्केटिंग कोर्स क्या है? (What is Digital Marketing Course)-
2. डिजिटल मार्केटिंग कॉर्स कैसे करें? (How to do Digital Marketing Course)-
3. डिजिटल मार्केटिंग कोर्स की फीस कितनी है? (Digital Marketing Course Fees)-
4. भारत के बेस्ट डिजिटल मार्केटिंग कोर्स इंस्टिट्यूट (Best Top Digital Marketing Course Institutes for learning in India):
5. डिजिटल मार्केटर कैसे बनें? (Be A Digital Marketer):
6. डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी कैसे शुरू करें? (Start A Digital Marketing Agency):
7). डिजिटल मार्केटिंग जॉब कैसे ढूंढें? (Find Digital Marketing Job):
8). डिजिटल मार्केटिंग का भविष्य (Future Of Digital Marketing):
1. डिजिटल मार्केटिंग और ऑनलाइन मार्केटिंग में क्या अंतर है? (Digital Vs Online Marketing):
2. कुछ पॉपुलर डिजिटल मार्केटिंग ब्लॉग्स (Digital Marketing Blogs):
- Digital Vidya
- Lyfemarketing.com
- Ankur Agrawal
- Digital Marketing Institute
- Pritam Nagrale
आज डिजिटल मार्केटिंग में करियर बनाने और पैसा कमाने की अपार संभावनाएँ हैं बशर्तें कि हममें internet के प्रति गहरा जुनून हो। डिजिटल मार्केटिंग के फील्ड में अच्छा करने के लिए हमारा इससे लगातार updated रहना जरूरी है।
तो दोस्तों यही था “डिजिटल मार्केटिंग हिन्दी में/Digital Marketing in Hindi” पर हमारी आज की पोस्ट। यह आर्टिकल आपको कैसा लगा हमें comment के माध्यम से जरूर बताएं और आपका कोई सवाल हो तो उसे भी जरूर पूछें। हमसे facebook पर जुड़ें ताकि आपको नई post की update मिलती रहे। (3761 Words)
📚 READ MORE POSTS:
• ब्लॉगिंग क्या है और इससे पैसे कैसे कमाते हैं?
good information
Thankyou bhai
hey, Reading your blog really interesting, truly loved your article's. Please look into it and share your thoughts.
https://www.teamdream.in/2020/05/learn-free-digital-marketing-in-hindi_16.html
Very beautiful information has been published by you
Thanks
Hi.. Thanks
बहुत ही अच्छा ब्लॉग लिखा है अपने.
ब्लॉग हो तो ऐसा हो, पढ़कर मजा आ गया।
धन्यवाद 🙂
इतनी स्पष्ट जानकारी देने हेतु धन्यावाद
स्वागतम 🙂
Thanks for the digital marketing releted information sharing sir
bahut hi sateek blog hai yaha digital marketing ke uppar Naveen ji .
hats offf….
khushi hui ki aapko hamara lekh psnd aya 🙂
you are very wlcm
Thanks you. Sir Aapne bahut accha article likha hai. Aapne is article mein sabhi Doubt clear kr diye hai. Thanks for sharing good information with us
Thanks for the digital marketing, nice info
very wlcm
keep reading on!!
अच्छी बात! लिखना बंद मत करो
sir apki information bahut achhi hai. ise mai apni website www,techinfotime.com me practically use krke dekhunga. Please aap hamesha hamari madat kre rehna isi trah. Thanks
shukriya
Hi Naveen,
Aapne Kaafi Behtarin tarike se explain kiya. Beginners Ko Isse Kaafi kuchh seekhne ko milega.
Ek baat aur: aapke sajhane ka tarika kaafi accha hai.
Thank you,
Haseeb Alam
शूरक्रिया हसीब। आपकी टिप्पणी से अधिक करने का साहस मिलेगा 🙂
sir thaks digital marketing btane ke liye
Itni achchi jankari dene ke liye apka bahut bahut dhanyawad.
thanks site aapne digital marketing ke baare me bahut hi acchi jaankari di hai
Bahut hi acchi jankari di hai.. Well Explained
Bahut shandar tarike se samjhaya hai apne
thankyouu
hume digital marketing se paise kamane me kitna samay lag skta hai
nice article,
Such good information and very useful. I really enjoyed this article and also interested, Thanks for sharing the information with us.