गूगल पर फ्री BLOG कैसे बनाएँ? (2023) | Make A Free Website in Hindi

साल है 2024 और ज़माना है इंटरनेट का!

इस जमाने में जो इंसान कहीं नहीं मिलता है वो ONLINE मिल जाता है और जो सामान कहीं नहीं बिकता है वो ऑनलाइन बिक जाता है।

This photo is about how to make a free blog using blogger platform in hindi


आज इंटरनेट सिर्फ जानकारी को लोगों तक पहुंचाने का जरिया मात्र नहीं रह गया है बल्कि यह एक बड़ी business industry में तब्दील हो चुका है।


तो क्या आप भी ऑनलाइन जाना चाहते हैं। अपने बिजनेस को ऑनलाइन ले जाना चाहते हैं। इंटरनेट का इस्तेमाल करके पैसे कमाना चाहते हैं या फिर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से अपने विचारों रखकर लाखों लोगों तक अपनी बात पहुंचाने की सोच रहे हैं?


अगर “हाँ” तो आज की ये पोस्ट खास आपके लिए ही है।


ऑनलाइन अपना सबसे पहला कदम रखने की शुरुआत होती है- एक WEBSITE के साथ. वेबसाइट ही इंटरनेट पर वो खास जगह होती है जो specially हमारे लिए बनी होती है। उसे किस तरह से manage करना है, चलाना है ये सब हमपे depend करता है। (जानिए क्या होती है एक वेबसाइट?)


वेबसाइट बनाने में होने वाले खर्च की अगर बात करें तो ऊपरी तौर पर, प्रोफेशनल वेबसाइट बनाने वाले (Web Developer) से अगर आप अपनी website बनवाते हैं तो वह हमसे करीब 5 से 10 हज़ार रुपये charge करता है। इसके अलावा बाकी के management और SEO आदि के लिए और भी ज्यादा पैसों की demand करता है।


लेकिन आज के इस article में वेबसाइट बनाने के जिस तरीके के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं वो बड़ा ही SIMPLE है और इसका use करके आप 5 मिनट से भी कम समय में अपना एक ब्लॉग-वेबसाइट बना सकते हैं।


हालांकि ईमानदारी से कहूं तो यह वेबसाइट उतना शानदार नहीं होगा जितना कि एक वेबसाइट डिजाइनर के द्वारा बनाया गया वेबसाइट होता है लेकिन यकीन मानिए ये इतना powerful तो जरूर होगा कि मुफ्त में आपको Online पहुंचा सकता है। यह ब्लॉग (जिस पर आप अभी या पोस्ट पढ़ रहे हैं) भी मैंने इसी तरीके का इस्तेमाल करके बनाया है।


तो चलिए जानते हैं कि बिना कोई पैसा खर्च किए एक FREE BLOG कैसे बनाते हैं-



● मोबाइल से ब्लॉगर ब्लॉग कैसे बनाएं / Make Blog Website with Mobile



1)• गूगल की ब्लॉग बिल्डर सर्विस “ब्लॉग्स्पॉट (नया नाम- ब्लॉगर)” की मदद से फ्री में एक ब्लॉग बनाने के लिए सबसे पहले आपको blogger.com पे चले जाना है।



2)•  इसके बाद आपको बीच में दिए हुए “CREATE YOUR BLOG” बटन पर क्लिक कर देना है।



3)•  इसके बाद अगर आपने अपनी Gmail ID पहले से ही अपने फोन में नहीं खोली है तो आपको email भरने का option मिलेगा। उसमे ईमेल डालकर आपको Next कर देना है।



4)• इसके बाद जो आपका Password है आपको वो डालकर कर Next दबा देना है।



5)• इसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह का एक बॉक्स खुल जाता है जिसमें हमें तीन चीजें भरनी होती हैं-



» सबसे पहले दिए “TITLE” में आपने अपने ब्लॉग या वेबसाइट का नाम भरना है (जैसे- मेरे ब्लॉग का नाम “सोचोकुछनया” है)






»  इसके बाद आपको अपने blog का address यानी URL भरना है। यू.आर.एल को अपने browser में type करके लोग आपकी पर आते हैं। (जैसे- Sochokuchnaya.blogspot.com)


• अगर आपकी पसंद का URL available ना हो, तो आप दूसरा url डालकर देख सकते हैं।


ध्यान रहे, आपकी वेबसाइट के Url में blogspot.com ही आएगा सिर्फ .com नहीं! क्योंकि यह FREE WEBSITE है। बाद में कभी भी आप पैसे देकर इसे .Com में convert करवा सकते हैं।


» आखिर में आती है- THEME यानी आपके ब्लॉग का design. ब्लॉग कैसा दिखेगा- लाल, पीला, हरा, नीला; उसमें चीजें किस तरह से व्यवस्थित होंगी, ये सब डिजाइन के अंतर्गत आता है।  थीम को आप आसानी से आप बाद में कभी भी बदल सकते हैं।


6)• इसके बाद जो “Google Domains” का डब्बा खुलता है उसे आपको Cut या No Thanks कर देना है।



7)• इस तरह आपका Brand New Blog तैयार है! अब बारी है पोस्ट लिखने की…







● ब्लॉगर ब्लॉग में अपनी पहली ब्लॉग पोस्ट कैसे लिखें? (Write First Blog Post):

 
1)• ब्लॉग बन जाने के बाद आपको ठीक सामने मौजूद Create A New Post या New Post बटन पर क्लिक कर देना है।

 

 
2)• फिर सामने एक नया Page खुल जाता है, जो HTML में होता है। एच. टी.एम.एल वेबसाइट की Coding Language होती है इसलिए अगर आपको html में लिखना नही आता  है तो आप उसके बगल में ही दिए विकल्प “COMPOSE” को चुन सकते हैं जिसमें आप आसानी से type कर सकते हैं।

 

 
3)• अब पोस्ट लिखना शुरु कर दीजिए…



• Read Rec: • अपने ब्लॉग के लिए एक शानदार Article कैसे लिखें? 11 Tips




» पोस्ट जब पूरी हो जाए तो आप Right Side पे दिए Icons पर क्लिक कर सकते हैं। इससे Post Settings खुल जाती हैं-

 

 

 
» LABELS- लेबल मैं आप उन को शामिल कर सकते हैं जिनसे वह post रिलेटेड है। (जैसे- कविताओं की पोस्ट को आप “कविता” कैटेगरी में रख सकते हैं।
 
 
» SCHEDULE- अगर आप अपनी पोस्ट को किसी एक खास वक्त पर पब्लिश करना चाहते हैं तो उसके लिए Timing Set कर सकते हैं। पोस्ट ठीक उसी समय पर अपने आप पब्लिश हो जाएगी।
 
» PERMALINK- पर्मालिंक मतलब- “पोस्ट का परमानेंट URL.”  इसपे क्लिक करने के बाद आपको Custom Url पर जाकर पोस्ट के टॉपिक से realted URL डालन चाहिए, जिसमें keywords भी हों। (जैसे कि मेरी इस पोस्ट का यूआरएल ( https://www.sochokuchnaya.com/blog/create-blog-hindi)  है। इस तरह का Url रखने से पोस्ट गूगल में लोगों को ज़्यादा दिखती है।
 
 
» LOCATION- आप चाहें तो अपनी लोकेशन भी पोस्ट में डाल सकते हैं।
 
 
» OPTIONS-  इसमें कई सारे ऑप्शन्स होते हैं जिनसे गूगल को पता चलता है कि उसे यह पोस्ट किन लोगों को दिखाना है किन को नही। और भी बहुत कुछ… इसको बिना जानकारी के न छेड़ें। इन ऑप्शंस के बारे में ज़्यादा जानने के लिए आप इंटरनेट पर सर्च कर सकते हैं।
 
 
4)• अब आपकी पोस्ट लोगों तक पहुंचने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
 
» आप चाहें तो सबसे ऊपर दिए हुए PREVIEW पे क्लिक करके देख सकते हैं कि पोस्ट होने के बाद लोगों को आपकी पोस्ट कैसी दिखेगी।
 
» CLOSE पर दबाने से आप उसे बाद में पब्लिश करने के लिए Draft में सेव कर सकते हैं।
 
» PUBLISH पे क्लिक करने के बाद वह पोस्ट प्रकाशित होनी शुरू हो जाएगी यानी वह पोस्ट गूगल के पास पहुंचना शुरू हो जाएगी।
 
 
• NOTE- नए ब्लॉग/वेबसाइट और उसकी पोस्टों को गूगल में दिखने में एक हफ्ते तक का समय लग सकता है।
 
 
 

5)• इसके बाद आप साइट की पोस्ट का यूआरएल सोशल मीडिया साइट्स (जैसे- facebook, whatsapp) पर अपने दोस्तों के साथ share कर सकते हैं जिससे लोग आपकी लिखी पोस्ट पढ़ सकें और आपका ब्लॉग पॉपुलर हो सकें। 👍



 

● ब्लॉग को कैसे चलाएं? (How To Manage A Blog):

 
1)• अगर आपके पास एक से ज्यादा ब्लॉग हैं तो आप “VIEW BLOG” के ऊपर दिए options में से उन्हें बदल-बदल कर चला सकते हैं।
 
2)• View Blog पे क्लिक करके आप अपने ब्लॉग पर जाकर कुछ भी पढ़ सकते हैं।
 
3)• STATS- इसपे जाकर आप देख सकते हैं कि कितने लोग कौन से देश से किस वक्त आपकी website पर आ रहे हैं।
 

4)• COMMENTS- इसमें आप अपने ब्लॉग पर लोगों द्वारा की हुई टिप्पणियों को देख सकते हैं।

 

 
5)• EARNING-  जब आपका ब्लॉग  काफी बड़ा हो जाए तो इसमें जाकर आप अपना Google Adsense Account बनाकर पैसे कमा सकते हैं।
 
6)• PAGES- इसमें आप अपने ब्लॉग के लिए अलग-अलग Page बना सकते हैं। जैसे- About Us, Contact Us, Privacy Policy, Disclaimer, etc.
7)• LAYOUT- इसके द्वारा आप अपने ब्लॉग पर अलग-अलग tool/widgets लगा सकते हैं। जैसे- Email Subscription Box
 
 
8)• THEME- इसमें जाकर आप अपने ब्लॉग का डिजाइन, रंग रूप बदल सकते हैं।
 
9)• SETTINGS-  इसमें जाकर आप अपने ब्लॉग की Setting कर सकते हैं। नाम और Url बदलने के साथ ही साथ बहुत कुछ कर सकते हैं।
 
 
• NOTE- बिना जानकारी के सेटिंग के साथ ना छेड़ें। ब्लॉग की सेटिंग करने की जानकारी के लिए आप गूगल सर्च कर सकते हैं।
 
 
10)• READING LIST- इसमें आप दूसरे ब्लॉगों की ब्लॉग पोस्ट पढ़ सकते हैं और उनसे अपने ब्लॉगिंग करियर में motivation ला सकते हैं।
 
 
11)• HELP- अगर आपको अपने blogger blog से लेकर कोई दिक्कत-परेशानी या सवाल है तो उसका जवाब आप यहां पा सकते हैं।
 



🕵️  CURIOUSITY CORNER:



1)• एक blog और website में क्या अंतर होता है?

» एक वेबसाइट जो होती है उसमें हम जानकारी डालने के अलावा भी बहुत कुछ कर सकते हैं जैसे कोई सामान बेच सकते हैं। (उदाहरण के लिए- Amazon.in एक वेबसाइट है ब्लॉग नहीं)


लेकिन एक ब्लॉग वो वेबसाइट होती है जिसका सिर्फ एकमात्र मकसद होता है- लोगों तक जानकारी पहुंचाना। वो सामान (merchandise) बेचने के लिए नहीं बनाया होता है। (जैसे- Achhikhabar.com एक ब्लॉग+वेबसाइट है)


इसलिए हमेशा याद रखिए-


हर ब्लॉग एक WEBSITE होता है लेकिन हर वेबसाइट एक BLOG नहीं होता है।


» वेबसाइट एक बड़ी चीज है जबकि ब्लॉग वेबसाइट का ही एक हिस्सा हो सकता है।


2)• ब्लॉगर ब्लॉग बनाने के बाद क्या करना चाहिए?

» ब्लॉगर ब्लॉग बनाने और उसे मैं 1- 2 पोस्ट डाल देने के बाद हमें बहुत सारी चीज करनी होती है। जैसे- ब्लॉग को सर्च कंसोल में शामिल करना, गूगल एनालिटिक्स install करना, etc. ऐसी बहुत सारी चीजें करनी होती है इन सब के बारे में आप नीचे दिए इस आर्टिकल में अच्छी तरह से जान सकते हैं-



• नया ब्लॉग बनाने के उसे अच्छी तरह कैसे Setup करें?

 





ℹ️  AUTHORS’ ANGLE: 

अपने ब्लॉग के माध्यम से आप लोगों को अपना knowledge बांट सकते हैं और साथ ही साथ उस पर लगातार काम करके अच्छे- खासे पैसे भी कमा सकते हैं।


उम्मीद है की आपको यह पोस्ट ब्लॉग बनाना सीखे/ Create Free Blog For Blogging With Smartphone in Hindi जरूर पसंद आई होगी। कोई सवाल-सुझाव हो, तो बेझिजक कमेंट के माध्यम से बताएं और इस आर्टिकल को उन लोगों के साथ share जरूर करें, जिन्हें Blogging, SEO या Digital Marketing पसंद है।



ब्लॉगिंग और अंतरजाल की दुनिया से खुद को हमेशा अपडेट रखने के लिए ‘सोचोकुछनया’ को ईमेल की मदद से SUBSCRIBE जरूर करें. इससे आपको नई पोस्ट की notification जल्दी मिल जाएगी।
सोचोकुछनया से जुड़ने के लिए शुक्रिया! ☺️




10 thoughts on “गूगल पर फ्री BLOG कैसे बनाएँ? (2023) | Make A Free Website in Hindi”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.