कंटेन्ट राइटिंग क्या है, कैसे करें और पैसे कमाएँ? | Content Writing Meaning in Hindi

कुछ महीनों पहले मैंने अपने पापा को बताया कि मैंने इंटरनेट से कुछ पैसे कमाये हैं। पापा ने जब यह बात सुनी तो पहले तो उन्हें इस पर कोई यकीन नहीं हुआ लेकिन फिर बाद में जब मैंने उन्हें transaction की reciept दिखाई तब जाकर उन्हें मेरी बातों पर कुछ विश्वास हुआ (हालांकि उन्हें अभी भी यह doubt जरूर है कि ये कोई fraud वगैरह हो सकता है)। 


मेरे पापा के ही तरह बहुत सारे लोग हैं जिन्हें लगता है कि ऑनलाइन काम करके कोई stable पैसा नहीं कमाया जा सकता है। हालांकि कई सारे ऐसे भी लोग हैं जिन्हें पूरी तरह से पता तो हैं कि Online Earning की जा सकती है मगर वो इस बात में ही उलझकर रह जाते हैं कि इस काम को शुरू कैसे किया जाये।
आज के इस आर्टिकल में हमने घर बैठे ऑनलाइन काम करके पैसा कमाने के सबसे लोकप्रिय तरीके के बारे में चर्चा की है, जिसका नाम है- फ्रीलांस कंटेन्ट लेखन (Freelance Content Writing).

this article is all about the basics of content writing in hindi language. We have covered what is content writing, how to do it and how to make money out of this.



तो अगर आप भी एक ऐसे व्यक्ति है जो जानना चाहते हैं कि इंटरनेट पर आर्टिकल लिखकर पैसा कैसे कमाया जा सकता है तो इस पूरी पोस्ट को बड़े ध्यान से पढिए क्योंकि इसमें हमने ऑनलाइन कमाई करने के एक बड़े तरीके Content Writing के बारे में detail में पूरी जानकारी दी है। 


तो चलिए जानते हैं कि कंटेन्ट राइटिंग क्या है और कैसे आप कंटेन्ट राइटर बनकर घर बैठे सैकड़ों रुपए कमा सकते हैं-

नोट: कई बार लोग कंटेन्ट राइटिंग को गलती से CONTANT WRITING या फिर CONTACT WRITING लिख लेते हैं हालांकि इसकी शुद्ध वर्तनी CONTENT WRITING होती है।

वही पढ़ें जो आप पढ़ना चाहते हैं..

कंटेन्ट राइटिंग क्या है पूरी जानकारी/What is Content Writing Information in Hindi

 
 
 

1). कंटेन्ट का मतलब क्या होता है? (What is Content):

 
कंटेन्ट का शुद्ध हिन्दी में मतलब होता है- “सामग्री या सामान”। 
 
लेखन में Content का मतलब होता है- आप जो चीज लिख रहे हैं वो.. मिसाल के तौर पर अगर आप एक आर्टिकल लिख रहे हैं तो वह आपके लिए कंटेन्ट हो गया।
 
 
इंटरनेट पर Content के तीन मतलब हो सकते हैं-
 
 
  • Audio Content- जिसे सिर्फ सुन सकते हैं. जैसे- podcast, fm
  • Video Content- जिस कंटेन्ट को देख सकते हैं. जैसे- Youtube Videos, Web Series, Movies
  • Text Content- जिसे सिर्फ पढ़ा जा सकता है. जैसे- Article, Book
 
 
लेकिन अब क्योंकि content writing में हमें content लिखना होता है इसलिए इस केस में कंटेन्ट से हमारा मतलब Text Content से होता है। कंटेन्ट के बारे में ज्यादा जानने के लिए आप नीचे दिया गया आलेख पढ़ सकते हैं-
 
 
 
 

2). कंटेन्ट राइटिंग क्या होती है? (What is Content Writing meaning):

कंटेन्ट का मतलब होता है किसी भी विषय पर लिखा गया कोई आर्टिकल और Writing का मतलब होता है- लिखना।


यानि,


किसी भी विषय पर कोई आलेख लिखने को Content Writing कहते हैं.

 

मसलन, अभी आप जो यह article पढ़ रहे हैं, यह कंटेन्ट मैंने लिखा है। इसलिए इस पोस्ट को लिखने का काम मेरे लिए कंटेन्ट लेखन है और इस पोस्ट का content writer मैं हूँ।


 

3). कंटेन्ट राइटिंग की जरूरत महत्व (Importance and need of Content Writing):

आपमें से कई सारे लोगों के मन में यह सवाल उठ सकता है कि आखिर कंटेन्ट राइटिंग की जरूरत किसको है और क्यों है?
 
 
दरअसल बहुत सारे ऐसे लोग होते हैं जिनके खुद के ब्लॉग्स या फिर news websites होती हैं। इन लोगों को अपनी वेबसाइटों को अच्छे से चलाने के लिए बहुत सारे कंटेन्ट की जरूरत होती है। ऐसे लोगों को दिक्कत तब शुरू होती है जब वे खुद के दम पर पर्याप्त मात्रा में कंटेन्ट produce नहीं कर पाते हैं।
 
 
जैसे कि अगर किसी न्यूज वेबसाइट को दिनभर में 20 पोस्टें छापनी हैं लेकिन उसमें सिर्फ एक बंदा काम करता है और वह मुश्किल से 10 खबर ही छाप पाता है, तो यही वो point है जहां पर content writer की जरूरत पड़ती है।
 
 
अब उस वेबसाइट का मालिक अपने काम के बोझ को कम करने के लिए और पर्याप्त मात्रा में कंटेन्ट उत्पादित करने के लिए बाहर से content writers को outsource करता है यानि उनको पैसे देकर उनसे अपना काम करवाता है। कंटेन्ट राइटर्स को वह per word के हिसाब से भुगतान करता है।
 
 
इसके अलावा कई सारे लोग होते हैं जिन्हें अच्छा कंटेन्ट लिखना नहीं आता है, वे भी कंटेन्ट राइटर्स को hire करके उनसे कंटेन्ट लिखवाने का काम करते हैं।
 
 
इसके अलावा कई अखबार, पत्र-पत्रिकाएँ और मैगजीनें जाने-माने लेखकों, विशेषज्ञों और कंटेन्ट राइटरों से कंटेन्ट लिखवाती हैं और बदले में वे उन्हें अच्छा भुगतान करती हैं। 
 


4). कंटेन्ट राइटर क्या है? (What is Content Writer):

कंटेन्ट राइटर वो व्यक्ति होता है जो किसी विषय पर अच्छा आर्टिकल या अच्छा कंटेन्ट लिखना जानता है।
 
 
उदाहरण के लिए अगर कोई व्यक्ति किसी अखबार, मैगजीन या फिर ब्लॉग के लिए कंटेन्ट लिखता है तो उसे कंटेन्ट राइटर कहा जा सकता है।
 
 
 
ब्लॉगिंग, SEO,कंटेन्ट राइटिंग और डिजिटल मार्केटिंग से जुड़े टिप्स पाने के लिए हमारा Telegram Group अभी जॉइन करें!
 
 
 
 

+ कंटेन्ट राइटिंग के प्रकार (Types of Content Writing)-

 
 
काम करने के ढंग के आधार पर कंटेन्ट लेखन मोटे तौर पर दो प्रकार का हो सकता हैं-
 
 
 
1. फ्रीलांस कंटेन्ट लेखन (Freelance Content Writing)- वह व्यक्ति जो स्वतंत्र रूप से कंटेन्ट लिखता है। यानि वह permanantly किसी कंपनी से नहीं जुड़ा होता है। उसे कोई regular salary नहीं मिलती है। वह लोगों या किसी कंपनी से contract लेता है जिसके बदले उसे भुगतान किया जाता है। इस तरह के कंटेन्ट राइटर दफ्तर नहीं जाते हैं वे घर बैठकर यानि work from home काम करते हैं। यह एक जॉब नहीं है।
 
 
 
 
 
 
2. रेगुलर कंटेन्ट राइटिंग जॉब (Regular Content Writing Job)- वे कंटेन्ट राइटर जो किसी organisation से जुड़े होते हैं और ज्यादातर समय उसी के लिए कंटेन्ट लिखते हैं। ऐसे राइटरों को कंपनी द्वारा तनख्वाह के आधार पर भुगतान किया जाता है। ऐसे राइटर ज्यादातर ऑफिस जाकर काम करते हैं हालांकि ऐसा जरूरी नहीं है। यह एक तरह की कंटेन्ट राइटिंग जॉब है।
 
कंटेन्ट राइटिंग क्या होती है और इसे कैसे करें इस आर्टिकल में हमने इसी के बारे में बताया है।
 
3. ऑनलाइन कंटेन्ट लेखन (Online Content Writer)- जब हम घर बैठकर इंटरनेट की मदद से ही कंटेन्ट प्रोजेक्ट लेते हैं; उन्हें client को भेजते हैं और payment लेते हैं तो इसे online mode of content writing कहते हैं। आजकल कंटेन्ट राइटिंग का यह सबसे ज्यादा popular तरीका है।
 
 
 
4. ऑफ़लाइन कंटेन्ट लेखन (Online Content Writing)- जब हम post office या फिर किसी अन्य ऑफ़लाइन साधन के द्वारा content writing करते हैं तो इसे offline content writing बोलते हैं। पहले यह बहुत ज्यादा लोकप्रिय थी लेकिन अब इसके दिन चले गए हैं।
 


 

Subscribe to SochokuchnayaPOD

5). कंटेन्ट लेखन से जुड़े कुछ प्रमुख शब्द (Important Content Writing Terms):

ये कुछ शब्द हैं जो content writing के फील्ड में अक्सर इस्तेमाल किये जाते हैं। इन शब्दों के बारे में हर नए content writer को जानकारी होनी चाहिए।
 
 
  • Word Count- जितने शब्दों का content होता है उसे Word Count बोलते हैं। जैसे कि अगर कोई आर्टिकल अगर 1000 शब्दों का है तो इसका मतलब उसका वर्ड काउंट 1000 है।

 

  • PPW- पीपीसी Content Writers के द्वारा rate के लिए यूज किया जाने वाला word है। इसका मतलब होता है- Price Per Word. यानि आपको एक शब्द लिखने के बदले कितना पैसा मिलने वाला है। आमतौर पर यह 10 से 50 पैसे के बीच होता है।

 

  • SEO- इसका मतलब होता है- “Search Engine Optimization” यानि कंटेन्ट को सर्च इंजनों में अच्छे स्थान पर रैंक करवाना। इसलिए अगर आप किसी ब्लॉग के लिए content लिख रहे हैं तो आपको SEO के बारे में जरूर जानना चाहिए।
 
 
  • Client- वह व्यक्ति जो जिससे हम content deal करते हैं वह हमारे लिए क्लाइंट (client) हो जाता है और उसके लिए हम क्लाइंट हो जाते हैं।

 

  • Content Project- हमें एक व्यक्ति का जितना content लिखना होता है उसे कंटेन्ट प्रोजेक्ट कहते हैं। जैसे कि अगर एक व्यक्ति का हमें 50 आर्टिकल लिखना है तो हमारा प्रोजेक्ट 50 आर्टिकल का हो गया।

 

  • Negotiation- जब हम अपनी PPW बढ़ाने के लिए bargaining करते हैं तो उसे negotiation कहते हैं।

 

  • Freelancer- जो व्यक्ति घर बैठकर बिना किसी company से जुडे हुए काम करता है उसे फ्रीलांसर कहा जाता है।
 


 

6). कंटेन्ट राइटिंग कैसे सीखें और करें? (How to do Content Writing Business in India):

कंटेन्ट राइटिंग करना कोई रॉकेट साइंस नहीं है। इसे कोई भी थोड़ा-बहुत पढ़ा लिखा व्यक्ति आसानी से कर सकता है बशर्ते कि उसे लिखने का बहुत शौक हो।
 
 
तो अगर आप भी कंटेन्ट राइटिंग करना चाहते हैं और इसकी मदद से घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं तो नीचे दिए हुए steps को ध्यान से फॉलो करें-
 
 
1. सबसे पहले यह पता लगाएँ कि आपको किस चीज के बारे में knowledge है; आपको किस विषय, किस टॉपिक के बारे में लिखने अच्छा लगता है।
 
 
2. एक बार जब आपको अपने interest का पता लग जाए तो अब बारी आती है कंटेन्ट क्लाइंट को ढूंढने की।
 
  • इसके लिए आपको सबसे पहले facebook में जाकर सर्च करना है- “Content Writing Groups”. 
  • जैसे ही आप ऐसा सर्च करोगे तो आपके सामने कई सारे ग्रुप दिख जाएंगे। आपको उनमें से कुछ ग्रुप join कर देने हैं। ध्यान रहें कि आप ऐसे group ही जॉइन करें जिनसे कि बहुत सारे लोग जुड़े हैं।
  • इसके बाद कुछ घंटों तक wait करना है। इस तरह से कुछ समय बाद आपकी ग्रुप की joining request accept हो जाती है।
  • इसके बाद आपको ग्रुप में घूमते रहना है। जब आप ग्रुप में active रहेंगे तो आपको बहुत सारी content writing post दिखेंगे। जिनमें लिखा होगा- “Content Writer Required”.
  • आपको ऐसे पोस्टों पर “IB (InBox) लिखकर comment कर देना है। और साथ ही पोस्ट लिखने वाले व्यक्ति को एक direct message कर देना है (अगर पोस्ट में email दिया है तो आप mail भी कर सकते हैं)।
  • इसके बाद आप आगे, काम की quantity, word count और rate (PPW) जैसी चीजों को discuss कर सकते हैं।
  • कई क्लाइंट आपसे sample मांगते हैं। यह जानने के लिए कि आप कैसा लिखते हैं इसके लिए आपको एक छोटा-सा आर्टिकल उन्हें देना होता है, जिसके आधार पे वे decide करते हैं कि आप कितना अच्छा लिखते हैं।
 
 
3. इसके बाद आप अपने client से topic मांगकर उस टॉपिक के बारे में research करके लिखना शुरू कर सकते हैं और फिर जब आर्टिकल पूरा हो जाए तो आप उसे WhatsApp या Email के जरिए अपने client को भेज सकते हैं।
 


4. इसके बाद आप Google Pay, UPI, Bank Transfer (NIFT) या फिर PayPal (International) के माध्यम से अपने client से अपने काम की payement ले सकते हैं।
 
 
 
फ़ेसबुक ग्रुप्स के अलावा भी आप दूसरी कई अन्य जगहों जैसे- LinkedIn, Freelancing Sites, WhatsApp Groups आदि से भी client तक पहुँच सकते हैं। लेकिन facebook groups बेस्ट हैं।
 
 

_____________________________________________________________________

 
नोट: अगर आप भी घर बैठे Content लिखने का काम करना चाहते हैं तो आप इस फॉर्म को भर सकते हैं जैसे ही आपके योग्य लेखन कार्य उपलब्ध होगा आपको जरूरी तौर पर सूचित किया जाएगा.
 
 
_________________________________________________________________________________
 


7). अच्छा कंटेन्ट कैसे लिखें? (How to write good content):

किसी ने ठीक ही कहा है-
 

एक अच्छा वक्ता बनने के लिए सबसे पहले आपको एक अच्छा श्रोता होना चाहिए और एक अच्छा लेखक बनने के लिए पहले आपका एक अच्छा पाठक होना बहुत जरूरी है।

  • इसलिए अगर आप अपने कंटेन्ट को शानदार बनाना चाहते हैं तो सबसे पहले अपने topic के बारे में अच्छे से अध्ययन करें; उसके बारे में internet पर पर्याप्त रिसर्च करें।
  • इसके बाद अगर आपके उस विषय पर कोई अनुभव या किस्सा जुड़ा हुआ है तो उसे भी एक उदाहरण के रूप में जरूर share करें। इससे आपका content interesting बनता है।
  • इसके बाद content लिखना शुरू कीजिए। कंटेन्ट को छोटे-छोटे paragraphs में तोड़कर लिखना ज्यादा बेहतर होता है।
 
 
 
 
 
 

8). कंटेन्ट राइटर कैसे बनें? (How to be a Content Writer):

एक अच्छा कंटेन्ट लेखक बनने के लिए आपमें इन चीजों का होना बहुत ही ज्यादा जरूरी है-

 

कंटेन्ट राइटर बनने के लिए स्किल्स (Content Writing Skills)-

  • एक अच्छा कंटेन्ट राइटर बनने के लिए आपकी उस भाषा में मजबूत पकड़ होनी चाहिए जिसमें कि आप content लिखना चाहते हैं। 
  • आपके लिखने का तरीका यानि राइटिंग स्टाइल आकर्षक और उम्दा होना चाहिए।
  • अगर आप कंटेन्ट लेखन करके कम समय में अच्छा पैसा कमाना चाहते हैं तो आपकी writing speed अच्छी होनी चाहिए।

कंटेन्ट राइटिंग से जुड़ी कुछ जरूरी बातें (Content Writing Important Things)-

 

  • अपने social media accounts में अपने कंटेन्ट राइटर होने का जिक्र करें इससे आपको अच्छे content projects मिलने की संभावना बढ़ जाती है।
  • फ्रीलानसिंग साइटों जैसे- freelancer.com और upwork पर अपना account बनाइये।
  • अच्छा कंटेन्ट लिखने की कला सीखिए। ताकि आपके कंटेन्ट क्लाइंट आपसे खुश रहें और आपको लगातार काम देते रहें।
  • अपने क्लाइंट से अच्छे contact बनाइये। उनसे WhatsApp या facebook के द्वारा लगातार संपर्क में रहें।
  • लगातार लिखते रहें; इससे आपका experience बढ़ेगा जिससे आप और भी अच्छा content produce कर पाएंगे। इस तरह से आपका रेट (PPW) भी बढ़ जाएगा।

 


9). कंटेन्ट राइटिंग से पैसा कैसे कमाएँ? (Earn Money Through Content Writing From Home):

आप इन steps को फॉलो करके कंटेन्ट लेकन के माध्यम से आसानी से पैसा कमा सकते हैं-
 
  • सबसे पहले अपने टॉपिक से संबंधित कुछ किताबें पढ़ें, ब्लॉग्स पढ़ें और magzines पढ़ें।
  • इसके बाद लिखने की practice करें। लिखने के नए-नए तरीकों की खोज करें; नए-नए writing styles ट्राइ करें।
  • इस तरह जब आप अच्छी तरह लिखने लग जाएँ तो facebook groups, whatsapp groups या फिर freelancing sites की मदद से अपने लिए content clients ढूंढिए। उनसे deal discuss कीजिए।
  • डील पूरी हो जाने के बाद content लिखना शुरू कर दीजिए। जब कंटेन्ट लेखन पूरा हो जाए तो उसकी text file बनाकर client को भेज दीजिए।
  • इसके बाद अपने क्लाइंट को payment भेजने के लिए कहें। आप पेमेंट को UPI, Paytm, GPay, Paypal या NEFT के द्वारा ले सकते हैं। 
 
 
इस तरह से आप कंटेन्ट राइटिंग के द्वारा आसानी से पैसे कमा सकते हैं।
 
 

📣 अगर आप Tech, Internet, Blogging, SEO और डिजिटल मार्केटिंग जैसी चीजों से खुद को लगातार update रखना चाहते हैं तो हमारा Newsletter जरूर सबस्क्राइब करें..


 

 

10). कंटेन्ट लिखने से कितना पैसा कमा सकते हैं? (How much money can we earn from Content Writing):

कंटेन्ट राइटिंग से आप कितना पैसा कमा सकते हैं इसका सीधा-सीधा जवाब दे पाना थोड़ा-सा कठिन काम है। क्योंकि आप कंटेन्ट राइटिंग से कितना earn करते हैं यह आपके द्वारा की गई मेहनत पर निर्भर करता है।
 
 
  • अगर आप freelance content writing करें तो शुरुआत में महीने का 5000 से 15000 तक घर बैठे आराम से कमा सकते हैं। आपकी कमाई इस बात पर depend करती है कि आप दिन में content writing को कितना समय देते हैं; आपका rate क्या है और आपकी writing speed कितनी है।
 
  • वहीं दूसरी तरफ अगर आप इंडिया में एक Content Writing की जॉब करते हैं तो आप दिन में 8 से 10 घंटे काम करके 10 से 15,000 रुपये/माह आसानी से कमा सकते हैं।
 
 
 


11). कंटेन्ट राइटिंग करने के लिए आवश्यक चीजें/साधन (Content Writing Tools):

अच्छी तरह से कंटेन्ट राइटिंग का काम करने के लिए आपके पास ये चीजें होनी चाहिए-
 
 
  • एक कंप्यूटर, टैबलेट या फिर स्मार्टफोन (हालांकि फोन से content writing करना थोड़ा-सा कठिन होगा)
  • राइटिंग सॉफ्टवेयर (Notepad, Wordpad, MS Word)
  • ऑनलाइन बैंकिंग या फिर UPI अकाउंट (गूगल पे, फोन पे, पेटीएम)
  • ईमेल/जीमेल अकाउंट 

 

कंटेन्ट राइटिंग सॉफ्टवेयर (Content Writing Free Softwares)-

EDIT- बहुत सारे लोगों लोग इस बात को लेकर confused है कि कंटेन्ट राइटिंग किस सॉफ्टवेयर की मदद से की जाती है?
 
कंटेन्ट राइटिंग के लिए आप कंप्युटर में Wordpad (free) और MS Word (paid) का प्रयोग कर सकते हैं। इसमें आप अपना कंटेन्ट टाइप करके उसकी .rtf या .docx फाइल बनाकर उसे अपने क्लाइंट को भेज सकते हैं।
 
इसके अलावा स्मार्टफोन या टैबलेट के द्वारा भी आप कंटेन्ट राइटिंग कर सकते हैं और इसके लिए आप MS Word या फिर Google Docs Apps का उपयोग कर सकते हैं।
 
  

12). वेबसाइट कंटेन्ट राइटिंग क्या है? (Web Content Writing):

जैसे कि नाम से ही स्पष्ट है कि जब content किसी वेबसाइट या फिर ब्लॉग के लिए लिखा जाता है तो उसे Web Content Writing कहते हैं।
 
इस तरह की कंटेन्ट राइटिंग में keywords का बहुत ज्यादा ख्याल रखा जाता है और कंटेन्ट का SEO भी किया जाता है।
 
 
 

13). कंटेन्ट मार्केटिंग क्या है? (Content Marketing):

अगर आप खुद के लिए content लिख रहे हैं यानि आपका खुद का कोई ब्लॉग है जिसके लिए आप कंटेन्ट produce कर रहे हैं तो इस situation में आपको कंटेन्ट लिखने के साथ ही साथ उसे promote भी करना होता है, उसे लोगों तक पहुंचाना भी होता है।
 
 

कंटेन्ट को लोगों तक जरूरतमन्द लोगों तक पहुंचाने की process को “कंटेन्ट मार्केटिंग” कहते हैं।

  • CONTENT WRITING SERVICES (HINDI, ENGLISH & MARATHI)
Sochokuchnaya.Com has a network of over 500 Passionate Freelance Content Writers, specializing in Creative as well as Technical writings. Most of the writers, associated with us, are college students pursuing Degrees in their relevant fields. Every piece of content delivered is SEO-optimised, 100% Plagiarism, and grammatical error-free! In case you or your company need finely written content for your paper or your blog, at reasonable rates, kindly let me know. singhnavinrangar@gmail.com or +91 6399016748
PS: We also provide Translation Services in Hindi, English & Marathi Languages.
 
🕵️  CURIOUSITY CORNER:
 

1. कंटेन्ट लेखन के टिप्स (Content Writing Tips):

ये कुछ टिप्स हैं जिन्हें आप कंटेन्ट राइटिंग में अच्छा करने के लिए follow कर सकते हैं-
 
  • Quality कंटेन्ट लिखें। ज्यादा पैसा कमाने के चक्कर में अपने content की quality ना गिरने दें। 
  • अपने clients को खुश रखें। अगर clients आपसे खुश रहेंगे तो इस बात की बहुत संभावना है वे आपको अपने भावी projects भी सौंप दें।
  • अपने क्लाइंट को खुश रखने के लिए आप word limit से थोड़े ज्यादा शब्द लिख सकते हैं। जैसे कि अगर आपको 500 शब्दों का आर्टिकल लिखना है तो आप उसे 600 शब्दों का कर सकते हैं।
  • अपने राइटिंग स्टाइल को लगातार अच्छा बनाने की कोशिश करें। ऐसा कंटेन्ट लिखें जिसे लोग लगातार पढ़ते रहें यानि उससे बोर ना हों।
 
 

2). कंटेन्ट राइटिंग जॉब कैसे ढूंढें? (Find Content Writing Jobs in India Online):

भारत में content writer की जॉब ढूंढने के लिए आप Indeed, LinkedIn जैसी साइटों पर account बना सकते हैं और वहाँ पर जाकर अपने इलाके में मौजूद content writers की पोस्टों के लिए apply कर सकते हैं।
 
याद रहे, कंटेन्ट राइटिंग की जॉब, freelance content writing से अलग है। कंटेन्ट राइटिंग की job में आपको घर से निकलकर office जाना होता है जबकि freelancing में आप घर पर बैठकर काम कर सकते हैं।
 


 

3). ब्लॉगिंग और फ्रीलानसिंग में से कौन ज्यादा बेहतर है? (Blogging vs Freelancing):

ब्लॉगिंग में आपको खुद के लिए कंटेन्ट लिखना होता है जबकि freelancing में आपको दूसरे व्यक्ति के लिए content लिखना होता है।
 
 
बहुत ही आसान शब्दों में कहें तो Blogging एक बिजनेस की तरह है जबकि freelancing एक नौकरी की तरह।
 
 
इसलिए अगर आपमें धैर्य है और आप long term के लिए पैसे कमाने की सोच रहे हैं तो blogging आपके लिए अच्छी साबित हो सकती है। वहीं अगर आप कम समय में पैसा कमाने चाहते हैं तो आप freelancing ट्राइ कर सकते हैं। आप चाहें तो दोनों साथ-साथ भी कर सकते हैं।
 
 
 

4). हिन्दी में कंटेन्ट राइटिंग कैसे करें? (Hindi Content Writing):

 
कई सारे clients होते हैं जिन्हें हिन्दी भाषा में content चाहिए होता है। आप ऐसे clients को ढूंढकर content writing कर सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं। हालांकि हो सकता है कि आपको इंग्लिश की तुलना में हिन्दी में कम पैसा मिले। लेकिन चिंता न करें अनुभव बढ़ने के साथ ही आपके कंटेन्ट का रेट भी अपने आप बढ़ जाएगा।
 
 
 
 
ℹ️  AUTHORS’ ANGLE: 


कंटेन्ट राइटिंग से ढेरों पैसे कमाए जा सकते हैं बशर्ते कि आपको लिखने में बहुत गहरी रुचि हो। अगर आप बहुत शानदार कंटेन्ट लिख लेते हैं तो आपके कंटेन्ट का रेट भी काफी बढ़ जाता है। इसलिए सीखते रहिए और लिखते रहिए।


तो दोस्तों यही था “कंटेन्ट राइटिंग हिन्दी में/Content Writing in Hindi” पर हमारी आज की पोस्ट। यह आर्टिकल आपको कैसा लगा हमें comment के माध्यम से जरूर बताएं और आपका कोई सवाल हो तो उसे भी जरूर पूछें। हमसे facebook पर जुड़ें ताकि आपको नई post की update मिलती रहे। (3005 words)


43 thoughts on “कंटेन्ट राइटिंग क्या है, कैसे करें और पैसे कमाएँ? | Content Writing Meaning in Hindi”

  1. आप फ्रीलांस पर कमा सकते हैं। यह इंटरनेट पर पैसा बनाने का सबसे प्रभावी तरीका है। नए लोगों के लिए मौजूदा साइटों पर नौकरी पाना मुश्किल है क्योंकि वहाँ बहुत प्रतिस्पर्धा है, लेकिन आप https://myjob.asia/in/ जैसी नई साइटों पर पंजीकरण कर सकते हैं, जिस पर लगभग कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है और सब कुछ मुफ़्त है – आपको इस परियोजना का जवाब देने के लिए भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है अन्य साइटों पर।

    Reply
  2. बहुत ही अच्छी जानकारी दी सर् आपने
    हमे आशा है । कि आप इसी प्रकार अच्छी जानकारी देते रहे ।
    थैंक यू

    Reply
  3. Very nice post. I merely stumbled upon your journal and wished to mention that I even have extremely enjoyed browsing your weblog posts. finally I’ll be subscribing on your feed and that i am hoping you write once more terribly soon!

    Reply
  4. sir meri samajh me ye nahi aaya ki agar koi hamse blog article content likhvayega to ham likhange kahan. Matlab jaise apne blog ke liye likhte hain to blogger ke dashboard main likhte hai. Please reply sir

    Reply
  5. विवेक जी आपके जिज्ञासु प्रश्न के लिए धन्यवाद।

    यदि आप कंप्युटर में लेख लिखना चाहते हैं तो आप मुफ़्त सॉफ्टवेयर Wordpad या फिर paid सॉफ्टवेयर MS Word का प्रयोग कर सकते हैं और वहाँ से .rtf या .docx फाइल बनाकर क्लाइंट को भेज सकते हैं। अन्यथा आप मोबाईल व टैबलेट में Google Docs के माध्यम से भी ऐसा कर सकते हैं।

    Reply
    • सोचोकुछनया पर सभी लेख सरल भाषा में होते हैं। आशा है आपको अन्य लेख भी पसंद आएंगे।

      Reply
  6. Sir,
    Aapke blog ke madhyam se bhut acchi jankari di gai hai.
    Ye sabhi pathko ke liye upyogi sabit ho sakti hai.
    Jankari dene k liye aapka bahut bahut aabhar.

    Reply
  7. good morning sir

    सर मुझे भी लिखने का बहुत शौक है पर मैंने आज तक ये वर्क किया नहीं है |आपने write good कंटेंट के ऊपर जो आर्टिकल लिखा है बहुत अच्छा लगा पढ़कर | तो क्या सर मै भी आपके वेबसाइट के लिए कंटेंट लिख सकती हूँ ? please सर आपजी रिप्लाई करना चाहते है तो e mail पर जरुर करना |

    Reply
    • शशि जी, लेख के मध्य में एक फॉर्म दिया गया है आप उसे भरकर कंटेन्ट लेखन के लिए अप्लाई कर सकती हैं। धन्यवाद.

      Reply
  8. वंडरफुल आर्टिकल सर
    मे भी लिखना चाहती हूँ।लेकिन किस टॉपिक पर लिखूँ ये समझ नहीं आता।मे खुश होती हूँ तब भी लिखती हूँ ।सैड होती हूँ तब भी लिखती हूँ।मन मे जो भी आता लिखती हूँ कभी खुद पर कभी लाइफ के बारे मे तो कभी जिन्दगी कि उलझनों के बारे मे।
    प्लीज सर मुझे गाइड कीजियेगा ।मे क्या और कैसे लिखूँ।
    सर आपका आर्टिकल बहुत attractive है।प्लीज मे भी लिखना चाह ती हूँ।अगर आपके लिए कुछ लिखना हो तो भी प्लीज मुझे मेरी मेल आइडी पर रिप्लाई ज़रूर करना।
    thank u so much sir

    Reply
    • निजाया जी,
      एक अच्छा लेखक उसे विषय पर लिखता है जिस तरह की भावना उसमें लेखन करते समय विध्यमान होती है। अगर आप दुखी हैं तो अपने दुख को एक्स्प्रेस कीजिए, खुशी में खुशी को एक्स्प्रेस कीजिए। हो सकता है इससे आपको प्रत्यक्ष रूप से कोई फायदा नया हो मगर आपके लेखन कला में आपको काफी सुधार देखने को मिलेगा जिससे फिर आप भविष्य में किसी भी विषय पर लिखेंगे तो आप कम प्रयासों में बेहतर और आसानी से लिख पाएंगे।

      Reply
  9. Hello sir
    I’m good in writing. I’m looking for a job in content writing. Please let me know if you have any requirements.

    Reply
    • संतोष जी, लेख के मध्य में एक फॉर्म दिया गया है आप उसे भरकर कंटेन्ट लेखन के लिए अप्लाई कर सकती हैं। धन्यवाद.

      Reply

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.