वही पढ़ें जो आप पढ़ना चाहते हैं..
कंटेन्ट मार्केटिंग क्या है पूरी जानकारी/Information about Content Marketing in Hindi
1). कंटेन्ट मार्केटिंग का क्या मतलब है? (Content Marketing Meaning):
कंटेन्ट की मदद से अपने बिजनस का प्रचार करना.
2). कंटेन्ट मार्केटिंग करने के तरीके/प्रकार (Examples, Methods & Types of Content Marketing):
1. ब्लॉगिंग (Blogging)-
- Read More- ब्लॉगिंग क्या है और इससे पैसे कैसे कमाएँ?
2. विडियो कंटेन्ट मार्केटिंग या यूट्यूब मार्केटिंग (Video Content Marketing/Vlogging):
3. औडियो कंटेन्ट मार्केटिंग या पॉडकास्टिंग (Podcasting)-
पॉडकास्ट को हम Audio Youtube भी कह सकते हैं.
आजकल Podcasting बहुत ज्यादा पॉपुलर हो रही है। अब तो गूगल अपने सर्च में Blog Post, Images और Vidoes के साथ ही साथ Podcast को भी दिखाने लग गया है।
पॉडकास्टिंग की बढ़ती लोकप्रियता का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि जहाँ साल 2019 में दुनिया भर में पॉडकास्टों के 1 करोड़ 85 लाख Episodes पब्लिश हुए वहीं साल 2020 में अबतक 2 करोड़ 90 लाख से ज्यादा Podcast Episodes पब्लिश हो चुके हैं।
कई कॉम्पनियाँ Podcasting Marketing का जमकर प्रयोग कर रही हैं और उन्हें इससे अच्छे results भी मिल रहे हैं। इसलिए यह सही समय है कि आप भी अपना एक Podcast शुरू करें।
4. इन्फोग्राफिक्स (Infographics):
इंफो यानि जानकारी (Information) और ग्राफिक यानि कोई फोटो या visual. इस तरह से infographic का मतलब है- कोई फोटो जो किसी चीज के बारे में information देती है।
इन्फोग्राफिक कुछ इस तरह का होता है-
Source- Venngage.Com |
5. ईबुक्स (Ebooks):
6. ऑनलाइन कोर्स (Online Courses/Content Hubs):
7. कंटेन्ट मार्केटिंग के अन्य तरीके:
- ईमेल (Email)
- लीड मगनेट्स (Lead Magnets)
- व्हाइटपेपर (Whitepapers)
- स्लाइड शेयर प्रेज़न्टैशन (Slideshare Presentation)
- क्विज़ (Quizzes)
- ऑनलाइन टूल (Internet Tools)
- चेक्लिस्ट (Checklists)
- वेबीनार (Webinar)
- स्लाइड डेस्क (Slide Desk)
- फ्री ऐप (Free Apps)
- सोशल मीडिया पोस्ट्स (Social Web Posts)
3). कंटेन्ट मार्केटिंग क्यों जरूरी है? (Why is Content Marketing So Important):
कंटेन्ट मार्केटिंग बहुत बड़ी संख्या में लोगों को अपनी साइट पर लाने का जरिया है। इसका सीधा-सा सूत्र है- “लोगों को क्वालिटी कंटेन्ट दीजिए और वो आपकी वेबसाइट पर आने लगेंगे।”
कंटेन्ट मार्केटिंग का इस्तेमाल businesses द्वारा इन चीजों के लिए किया जाता है-
- लोगों का ध्यान खींचने और उन्हें अपने product और services बेचने में।
- अपना customer base बढ़ाने में।
- ऑनलाइन सेल्स बढ़ाने में।
- कंपनी का नाम बनाने और लोगों के बीच उसकी पहचान बढ़ाने में।
- लोगों की एक online community बनाने में।
कंटेन्ट मार्केटिंग विज्ञापन के बिल्कुल उलट है। विज्ञापन में जहां आप बड़ी संख्या में पैसे चुकाकर सीमित समय के लिए अपनी साइट को promote कर पाते हैं वहीं Content Marketing के जरिए आप बिना कोई पैसा खर्च किये हुए लंबे समय के लिए अपनी साइट को बिना किसी barrier के लिए promote कर सकते हैं।
इसलिए यह जरूरी है कि आप Content Marketing का पूरा फायदा उठाएँ, इसे leverage करें।
4). कंटेन्ट मार्केटिंग कैसे करें?/तरीका (How to do Content Marketing Strategically):
📣 अगर आप Tech, Internet, Blogging, SEO और डिजिटल मार्केटिंगजैसी चीजों से खुद को लगातार update रखना चाहते हैं तो हमारा Newsletter जरूर सबस्क्राइब करें..
5). कंटेन्ट मार्केटिंग एजेंसी क्या है और यह क्या काम करती है? (Content Marketing Agency & its works):
कई business owners होते हैं जो खुद content produce नहीं कर पाते हैं या फिर उनके पास इतना समय नहीं होता है कि वे खुद अपने बिजनेस के लिए कंटेन्ट बना पाए। इस स्थिति में उनके काम आती हैं- कंटेन्ट मार्केटिंग एजेंसियां (Content Marketing Agencies)
Free Image- Pixabay |
कंटेन्ट मार्केटिंग एजेंसी किसी बिजनेस के लिए कंटेन्ट produce करती है, उसे publish करती है और साथ ही साथ उसे targeted लोगों तक पहुंचाने का काम भी करती है।
अगर आपके पास content बनाने का समय नहीं है तो आप एक content marketing agency को hire करके उससे अपने बिजनेस के लिए content produce करवा सकते हैं। कंटेन्ट मार्केटिंग एजेन्सीस कंटेन्ट तैयार करने के साथ ही साथ उसे publish भी करती हैं और उसे लोगों तक पहुंचाने का काम भी करती हैं। इसके बदले आपको उन्हें एक निश्चित भुगतान करना होता है।
अगर आप भी एक Content Marketing Agency को भाड़े पर लेने का सोच रहे हैं तो ये हैं भारत की कुछ पॉपुलर कंटेन्ट मार्केटिंग एजेंसियां-
6). बेस्ट इंडियन कॉन्टेन्ट मार्केटिंग एजेंसियां (Top/Best Indian Content Marketing Agencies Firms):
-
- जस्टवर्डस (JustWords)- यह गुरुग्राम में based एक Google award winning कंटेन्ट मार्केटिंग agency है।
-
- सक्रिबीफ़ाई (Scribbify)- यह गाजियाबाद (UP) में बेस्ड content marketing agency है जिसके फाउन्डर रचित सिंह हैं।
-
- पिंक लेमनैड (Pink Lemonade)- यह एक Banglore बेस्ड कंटेन्ट मार्केटिंग एजेंसी है।
-
- इन्नोवो (Innovo)- इन्नोवो एक कंटेन्ट मार्केटिंग एजेंसी है जिसका headquarter बंगलोर में है।
-
- ब्लॉगवर्क्स (BlogWorks)- ब्लॉगवर्क्स एक Delhi based कंटेन्ट मार्केटिंग एजेंसी है जिसे इसके story-driven कंटेन्ट के लिए जाना जाता है।
+ दुनिया की सबसे बेहतरीन कंटेन्ट मार्केटिंग एजेंसियां (Top Global Content Marketing Agencies):
-
- कॉलम फाइव (Coulmn Five)
-
- ब्रैफटन (Brafton)
-
- वॉल्यूम नाइन (Volume Nine)
-
- बिग लीप (Big Leap)
1. कंटेन्ट राइटिंग और कंटेन्ट मार्केटिंग में क्या फरक है? (Difference b/w Content Writing & Content Marketing):
कंटेन्ट राइटिंग का मतलब होता है- सिर्फ Content लिखना। जबकि कंटेन्ट मार्केटिंग का मतलब होता है- Content बनाना, उसे इंटरनेट पर publish करना और साथ ही साथ उसे promote करना।
यानि content writing एक छोटा-सा काम है जबकि Content Marketing एक Strategic और लंबी process है।
आज के समय में कंटेन्ट को बनाना ही काफी नहीं है बल्कि उसे targeted लोगों तक पहुंचाना भी उतना ही जरूरी है। दुनिया के बेस्ट कंटेन्ट मार्केटरों में से एक Neil Patel कहते हैं कि अगर आप एक घंटा Content प्रॉडयूज़ करने में लगाते हैं तो 4 घंटे उसे promote करने में लगाइए। इससे आपको बेस्ट results मिलेंगे।
तो दोस्तों यही था “कंटेन्ट मार्केटिंग हिन्दी में/Content Marketing in Hindi” पर हमारी आज की पोस्ट। यह आर्टिकल आपको कैसा लगा हमें comment के माध्यम से जरूर बताएं और आपका कोई सवाल हो तो उसे भी जरूर पूछें। हमसे facebook पर जुड़ें ताकि आपको नई post की update मिलती रहे। (2054 Words)
📚 READ MORE POSTS:
• ब्लॉगिंग क्या है और इससे पैसे कैसे कमाते हैं?
very nice blog any your blog name is very good name
THANKYOU chetan ji
Thanks u it's really helpful:)
you are very welcome
content markting ke baare me aapne bahut achha se explain se kiya hai
thanks for writting
dhnywaad
thanks for the information
You are very welcome 🙂
हम आपके ब्लॉग से बिल्कुल प्यार करते हैं
ह हा! यह मजेदार था
very nie post