आज इंटरनेट पर करोड़ों ब्लॉग वेबसाइट मौजूद है। और इन में से 99% ब्लॉग वेबसाइट CMS के द्वारा बनाई जाती है। CMS की मदद से ही ब्लॉगर्स अपने ब्लॉग को पोस्ट करते है, एडिट करते है, उसे ऑर्गनाइज करते है।
और इसके लिए उनको प्रोग्रामिंग सिखने की भी की भी ज़रूरत नही होती। क्योंकि ये सारा काम CMS कर देता है।
हां, अगर आप CMS के बारे में पहली बार सुन रहे है तो CMS क्या है? ये नही जानते होंगे। लेकिन चिंता करने की कोई जरूरत नही है। इस आर्टिकल में आप जानेंगे CMS क्या होता है?, CMS कैसे काम करता है, CMS का फुल फॉर्म क्या है? और कैसे कंपनीज इसका इस्तेमाल करती है।
वही पढ़ें जो आप पढ़ना चाहते हैं..
CMS क्या है? (What is CMS in Hindi)
A. CMS kya hai ?
जब हमारे दुनिया ने हाल फिलहाल में इंटरनेट देखा था उस टाइम पर एक वेबसाइट बनाना काफी झंझट ( तंगी ) भरा काम था, इसके लिए कंप्यूटर लैंग्वेज को कोड करना पड़ता था, जिसमें कई दिन लगते थे, अगर कभी कोई कोड गलत हो गया तो उसे ठीक करने में भी लम्बा समय जाता था। इसी प्रोब्लम को सॉल्व करने के लिए CMS की जररूत पड़ी।
इन्हें भी जानें-
- ब्लॉग और ब्लॉगिंग क्या हैं? | Blog meaning in Hindi
- क्या मोबाइल से ब्लॉगिंग कर सकते हैं कैसे ? How to start blogging with Mobile in Hindi
- ईवेंट ब्लॉगिंग क्या है? (2023 Guide) Event Blogging in Hindi
- ब्लॉगिंग से जुडी गलत बातें (मिथ) | BLOGGING MYTHS IN HINDI
- ब्लॉगिंग सीखनी है तो ये गलतियाँ जरूर करें! | BLOGGING MISTAKES YOU MUST COMMIT
- SEO क्या है और कैसे सीखें ? (Detailed Guide) | SEO in Hindi
- Optimize, Optimization Meaning in Hindi
Basically CMS एक सॉफ्टवेयर प्लेटफार्म होता है, जो बिनाl आपके किसी कोडिंग या कंप्यूटर लैंग्वेज की जानकारी के भी आपको खुद का वेबसाइट बनाने या किसी डिजिटल कंटेंट को क्रिएट करने में आपकी मदद करता है। यानी की CMS की मदद से आप बिना किसी कोडिंग नॉलेज के भी खुद की वेबसाइट बना सकते है और उसे easily मेंटेन कर सकते है।
जैसे की अगर आपको एक ब्लॉग वेबसाइट बनाना है या फिर आप कोई ई – कॉमर्स वेबसाइट बनाना चाहते है और आपको कोडिंग नही आती। तो आप CMS Softwares, जैसे की WordPress या फिर Wix का इस्तेमाल कर के खुद की ब्लाग वेबसाइट और ई – कॉमर्स वेबसाइट बना सकते हैं।
B. CMS ka kya matlab hai –
CMS का मतलब सामग्री प्रबंधन प्रणाली (content management system) होता है।
मोबाईल पर CMS का क्या मतलब है?
मोबाइल पर CMS का मतलब होता है की आप अपने मोबाइल डिवाइस या फिर स्मार्ट फोन से ही अपने ब्लॉग के कंटेंट मैनेज कर सकते है।
जैसे की आप अपने फोन से आर्टिकल लिख सकते है, पहले के अपलोडेड आर्टिकल को एडिट कर सकते है। Overall आप अपने फोन से ही अपने पुरे ब्लॉग की मैनेज कर सकते है। और इसे हम मोबाइल पर CMS कहते है।
CMS में कौन – कौन से कंटेंट मैनेज किए जाते है
कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम की मदद से आप different टाइप के कंटेंट को मैनेज कर सकते हैं और अपने डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म पर उन्हें पब्लिश कर सकते हैं।
आप टेक्स्ट आर्टिकल्स, ब्लॉग पोस्ट्स, न्यूज़ अपडेट्स, प्रोडक्ट डिस्क्रिप्शन, इमेजेस, वीडियोस, ऑडियो फ़ाइल्स, डॉक्यूमेंट्स, फ़ॉर्म्स, पोल्स, सोशल मीडिया फ़ीड्स, etc को मैनेज कर सकते हैं।
CMS कैसे काम करता है?
CMS कैसे काम करता है इसे समझना बहुत आसान है।
CMS एक तरह का business management system है जो आपको कंटेंट को बनाने, उसे एडिट करने और पब्लिश करने की सुविधा देता है। CMS के थ्रू आप अलग – अलग यूजर्स जैसे ऑथर, एडिटर, पब्लिशर की प्रायोरिटी के हिसाब से कंटेंट ( टेक्स्ट, इमेज, लिंक्स ) जोड़ने और मोडिफाई करने की परमिशन देते है।
CMS कैसे काम करता है इसे मैं आपको एक example के साथ समझाता हूं।
Content creation:
जैसे की मैने WordPress सीएमएस का इस्तेमाल कर के खुद का एक ब्लॉग वेबसाईट बनाया और मैंने यही प्रेजेंट पोस्ट लिखी की CMS kya hai ? मैने अपने पोस्ट में टेक्स्ट लिखा फोटोस अपलोड किए, यहां पर मैं विडियो भी एंबेड कर सकता था पर मैंने नही किया।
Content editing:
अब मैंने अपने पोस्ट को पब्लिश कर दिया। लेकिन कुछ दिनों के बाद मुझे अपने ब्लॉग में कुछ मिस्टेक्स का पता चलता है। अब मैं CMS में जाकर डायरेक्ट अपने पोस्ट को एडिट कर सकता हु, अपने मिस्टेक को करेक्ट कर सकता हु। और वो इंस्टेंटली अपडेट हो जायेगा।
Design customization:
इसके अलावा मैं अपने ब्लॉग वेबसाइट के डिजाइन को कस्टमाइज कर सकता हु। में अपने ब्लॉग की theme, colors, fonts, layout etc को अपने हिसाब से बदल सकता हु।
Plugins and Extensions:
अब मैं कंटिन्यू अपने ब्लॉग पर आर्टिकल्स पब्लिश कर रहा हु लेकिन फिर मुझे पता चलता है कि कुछ रीडर्स मुझसे डायरेक्टली जुड़ना चाहते है। तो फिर मैं CMS के plugin सेक्शन में गया और मैंने social media accounts इंस्टाल कर दिया। अब इससे मेरे रीडर्स मुझसे डायरेक्टली जुड़ सकते है।
User Management:
अगर मैं चाहूं तो मैं अपने ब्लॉग पर मल्टीपल ऑथर्स को रख सकता हु जो मेरे ब्लॉग के लिए कंटेंट लिखेंगे। तो मैं CMS में जाकर उनके रोल्स और परमिशन को असाइन कर सकता हु।
Seo optimization:
मैने देखा की मेरे ब्लॉग में ट्रैफिक की इंप्रूवमेट चाहिए तो फिर मैने अपने ब्लॉग में seo प्लगिन इंस्टाल कर दिया। जिससे मुझे अपने ब्लॉग को सर्च इंजिन पर रैंक करने में मदद मिलेगी।
तो कुछ इस तरीके से CMS काम करता है। जैसे मैंने ऊपर बताए CMS आपको कंटेंट बनाने, मोडिफाई करने और पब्लिश करने की सुविधा देता है। जिसे अब आप समझ गए होंगे।
कंपनीज CMS का इस्तेमाल कैसे करती है?
कंपनीज CMS का इस्तेमाल अपना कंटेंट क्रिएट करने से लेकर उसे पब्लिश करने के लिए करती है।
companies CMS ka istemaal kaise karti hai –
सबसे पहले वो अपने कंटेंट क्रिएशन टीम से अपना कंटेंट क्रिएट कराते है। फिर ये कंटेंट CMS प्लेटफार्म पर व्यवस्थित किया जाता है। अब कंटेंट एडीटर CMS के जरिए उस कंटेंट को एडिट करते है।
CMS के कॉलेब्रेशन फिचर के माध्यम से, अलग – अलग टीम एक साथ काम करती है।
SKN
लेकिन सारे कोलेब्रेटर को स्पेसिफिक परमिशन और रोल के साथ ऐक्सेस दिया जाता है। ताकि उनका एक्सेस और कंट्रोल मैनेज किया जा सके क्युकी हर यूजर की डिफरेंट responsibility होती है।
और कंपनीज अपने कंटेंट को सिक्योर और ऑर्गनाइज रखना चाहती हैं। और जब कंटेंट रेडी हो जाता है तब उसे पब्लिश कर दिया जाता है।
जिसे वेबसाइट, ब्लॉग, सोशल मीडिया और दूसरे ऑनलाइन प्लेटफार्म पर दिखाया जाता है। और इस तरह से कंपनीज़ CMS का इस्तेमाल कर के अपने कंटेंट को आसानी से मैनेज करती हैं।
CMS यूज करने के फायदे
- CMS की मदद से आप बिना कोडिंग की जानकारी के भी खुद की वेबसाइट बना सकते है।
- CMS से आप आसानी से कंटेंट क्रिएट, एडिट और उसे मैनेज कर सकते है।
- CMS collaboration को सपोर्ट करता है जिससे मल्टीपल टीम एक साथ काम कर सकती है।
- CMS आपको यूजर को स्पेसिफिक परमिशन और रोल के साथ ऐक्सेस देने के लिए एलाऊ करता है।
- CMS आपके कंटेंट परफोर्मेस को ट्रैक करने के लिए एनालिटिक और रिपोर्टिंग फीचर देता है।
- CMS आपके कंटेंट को सर्च इंजन पर रैंक करने के लिए seo tools और plugins प्रोवाइड करता है।
इन्हें भी जानें-
- कोडिंग क्या है और कैसे सीखें ? (What is Coding in Hindi)
- QR CODE- जानिए क्या, कब, क्यों, कैसे.. WHAT IS QR CODE IN HINDI
- गूगल ड्राइव क्या है और कैसे यूज करें? Google Drive in Hindi
- HTML क्या है अर्थ समझाइए | Explained in Hindi [PDF]
- फ्रीलासिंग क्या है? | What is Freelancing in Hindi
- गूगल के बारे में रोचक जानकारी और तथ्य | Interesting Tech Facts About Google in Hindi
CMS से जुड़े कुछ सवाल जवाब-
नीचे मैंने आपको CMS के बारे में पूछे जाने वाले सामान्य सवालों के जवाब बताए हैं जो आपके लिए जानना जरूरी है:
CMS का फुल फॉर्म क्या है?
सीएमएस का फुल फॉर्म ” content management systems” होता हैं। इसे हिंदी में सामग्री प्रबंधन प्रणाली भी कहते है।
सीएमएस का क्या काम है ?
CMS का काम वेबसाइट और डिजिटल कंटेंट बनाना उसे ऑर्गनाइज करना, उसे एडिट करना और मैनेज करना है।
सीएमएस( CSM) का इस्तेमाल कहां किया जाता है ?
Ans – CMS का इस्तेमाल वेबसाईट, ब्लॉग, आनलाईन स्टोर, न्यूज पोर्टल, फोरम्स और अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म बनाने और उन्हें मैनेज करने में होता है।
CMS का ज्यादातर इस्तेमाल कहा होता है ?
CMS का उपयोग ज्यादातर एंटरप्राइसेज कंटेंट मैनेजमेंट और वेब कंटेंट मैनेजमेंट में किया जाता हैं।
1 thought on “CMS क्या है और कैसे काम करता है,CMS फुल फॉर्म (What is CMS in Hindi)”