Blogger का क्या मतलब है? Blogger Meaning in Hindi?

क्या आप भी जानना चाहते हैं कि ब्लॉगर क्या होता है? Blogger Meaning in Hindi,ब्लॉगर कौन होते हैं, ब्लॉगर क्या काम करते हैं और ब्लॉगर कैसे बनें। तो आप सही जगह पर आए हैं। चलिए जानते हैं कि आखिर एक ब्लॉगर कौन होता है।

Blogger Meaning in Hindi (ब्लॉगर का हिंदी मतलब)

Blogger का हिन्दी मतलब वैसे तो चिट्ठाकार होता है पर लोग इसे ब्लॉगर बोलना ही पसंद करते हैं ।

ब्लॉगर कौन होते हैं ? (What is a Blogger)

साधारण भाषा में कहें तो ब्लॉगर वह व्यक्ति होता है जो किसी ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म पर अपनी खुद की वेबसाइट या ब्लॉग चलाता है और उसमें अपने विचार, अनुभव या interest से संबंधित जानकारी इंटरनेट के माध्यम से साझा करता है।

Blogger शब्द को अच्छे से जानने के लिए आपको यह जानना भी बहुत ज्यादा जरूरी है कि Blog और Blogging क्या होते हैं ।

ब्लॉग और ब्लॉगिंग क्या हैं? | Blog meaning in Hindi

ब्लॉग क्या होता है? (What is a Blog)

ब्लॉग एक ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म होता है, जिसे कोई व्यक्ति या संगठन बनाते हैं। इसके माध्यम से लोग अपने विचारों, अनुभवों और जानकारी को इंटरनेट के माध्यम से अन्य लोगों के साथ साझा कर सकते हैं।

आसान भाषा में कहूं तो ब्लॉग एक वेबसाइट होती है जिस पर नियमित रूप से किसी जानकारी को ImageText, और वीडियो के फॉर्मेट में शेयर किया जाता है।

उदाहरण के लिए यह जो आप अभी पढ़ रहें हैं एक आर्टिकल है जो कि sochokuchnaya.com नामक ब्लॉग (website) पर पब्लिश किया गया होता है।

ब्लॉगिंग क्या होती है? (What is Blogging)

सामान्यतः यदि कोई व्यक्ति किसी ब्लॉग (website) पर कोई कंटेन्ट या आर्टिकल लिखता है तो हम कहते हैं कि वह व्यक्ति ब्लॉगिंग कर रहा है ।

ब्लॉगिंग का फायदा यह है कि यह एक आसान और सस्ता माध्यम है जिससे लेखक अपने विचारों को आसानी से इंटरनेट के माध्यम से पूरी दुनिया के साथ साझा कर सकता है।

आजकल लोग केवल ब्लॉगिंग से ही घर बैठे लाखों रुपए कमा रहे हैं ।

ब्लॉगर क्या काम करता है ?

जैसे कि मैंने आपको अभी बताया कि ब्लॉगर वह व्यक्ति होता है जो किसी ब्लॉग (website) के माध्यम से दूसरे लोगों तक जानकारी को पहुंचाता है।

ब्लॉगर के मुख्य काम नीचे दिए गए हैं

  • Blog मैनेज करना 
  • ब्लॉग के लिए रिसर्च करना
  • ब्लॉग पर कंटेन्ट पब्लिश करना
  • ब्लॉग को प्रमोट करना
  • कंटेंट Edit करना 
  • कंटेंट Update करना 
  • कंटेंट Delete करना 

ब्लॉगर कैसे बनें ?(How to be a Blogger)

ब्लॉगर बनने के लिए आपके पास एक ब्लॉग यानि Website होनी चाहिए जिस पर आप अपना कंटेन्ट पोस्ट करेंगे।

तो चलिए जानते हैं कि कैसे आप एक ब्लॉग (website) बनाकर ब्लॉगर बन सकते हैं ।

1 ) ब्लॉग के टॉपिक का चयन

सबसे पहले आपको अपने ब्लॉग का टॉपिक चुनना होगा मतलब जिस बारे में आप लोगों को अपने ब्लॉग के माध्यम से जानकारी देंगे।

आपको किसी ऐसे टॉपिक को चुनना होगा जिसके बारे में आपको अच्छी जानकारी हो, रुचि हो और वह टॉपिक आजकल trending में हो। जैसे – Digital Marketing, finance, Sports, Blogging, Daily News आदि ।

2 ) ब्लॉगिंग प्लेटफ़ॉर्म चुनें

ब्लॉग के टॉपिक का चयन करने के बाद अब बारी आती है किसी ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म को चुनने की। ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म हमारे ब्लॉग को बनाने के लिए डिज़ाइन और लेआउट प्रदान करता है जैसे कि Blogger, WordPress .

यदि आप फ्री में ब्लॉगिंग करना चाहते हैं तो आप Blogger का इस्तेमाल कर सकते हैं और यदि आपके पास कुछ पैसे हैं तो आपको WordPress की तरफ जाना चाहिए क्योंकि इसके लिए आपको होस्टिंग की जरूरत होती है ।

3 ) होस्टिंग और डोमेन खरीदें 

अगला कदम है होस्टिंग और डोमेन खरीदना । किसी ब्लॉग को चलाने के लिए होस्टिंग और डोमेन नेम सबसे महत्वपूर्ण चीजें हैं ।

Domain Name : डोमेन नेम इंटरनेट पर आपकी वेबसाइट का Address होता है जिससे लोग आपकी वेबसाइट पर पहुंचते हैं ।

अधिक जानें- 

डोमेन नाम क्या होता है और यह कैसे काम करता है? 

शुरुआती लोगों के लिए होस्टिंग पर सम्पूर्ण रामायण!

Hosting : यह एक सर्वर होता है जहां आपके ब्लॉग से संबंधित सारी फाइलों को रखा जाता है जिससे लोग आपके ब्लॉग को इंटरनेट पर एक्सेस कर सकें।

अगर आप Blogger का इस्तेमाल कर रहे हो तो आपको होस्टिंग लेने की जरूरत नहीं है लेकिन अगर आप WordPress का इस्तेमाल कर रहे हो तो आपको hosting की जरूरत पड़ेगी ।

मैं आपको सलाह देता हूँ कि आप Hostinger से डोमेन नेम और होस्टिंग लें क्योंकि यह कम पैसों में बहुत ही अच्छी होस्टिंग provide करता है और मैं खुद भी होस्टिंगर का इस्तेमाल करता हूं ।

4 ) ब्लॉग बनाएं

अपने ब्लॉगिंग प्लेटफ़ॉर्म की मदद से अपने ब्लॉग का नाम, लेआउट, और डिज़ाइन को कस्टमाइज करें । उसे ऐसा बनाएं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग आपके ब्लाग की तरफ आकर्षित हों ।

5 ) कंटेन्ट लिखना और पब्लिश करना शुरू करें

अब आप बिल्कुल तैयार हैं अपने चुने हुए टॉपिक पर कंटेन्ट (लेख) लिखने के लिए। अपने लेख को साधारण और आसान भाषा में लिखने का प्रयास करें ताकि पढ़ने वाला व्यक्ति आसानी से समझ सकें।

6 ) अपने ब्लॉग को प्रमोट करें

क्योंकि अभी आपका ब्लॉग बिल्कुल नया है इसीलिए गूगल उसे अभी Rank नहीं करेगा तो उसके लिए आपको अपने ब्लॉग को सोशल मीडिया पर शेयर करना होगा ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक आपका ब्लॉग पहुंचे और लोग उसे पढ़ें ।

Blogger ब्लॉग से पैसे कैसे कमा सकते हैं?

Blogger अपने ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए कई तरीकों का उपयोग कर सकते हैं। नीचे कुछ प्रमुख तरीके दिए गए हैं जिनका उपयोग करके सभी ब्लॉगर पैसे कमाते हैं:

Google Adsense

Google Adsense का उपयोग ब्लॉगर अपने ब्लॉग पर Ad लगाने के लिए करते हैं और यदि कोई व्यक्ति इन Adds पर क्लिक करता है तो Adsense आपको हर क्लिक पर कुछ पैसे देता है ।

एफिलिएट मार्केटिंग 

आप अपने ब्लॉग पर किसी कंपनी के प्रोडक्ट का लिंक लगा सकते हैं और यदि कोई व्यक्ति उस लिंक से कोई सामान खरीदता है तो उसके लिए आपको कंपनी पैसा देती है इसे ही हम एफिलिएट मार्केटिंग कहते हैं।

Guest पोस्ट 

इसमें दूसरे लोग आपके ब्लॉग पर अपना कंटेन्ट पब्लिश करेंगे जिसके लिए आप उनसे कुछ पैसे ले सकते हो ।

डिजिटल प्रोडक्ट्स बेचकर :

आप अपने ब्लॉग के अंदर अपने खुद के बनाए हुए डिजिटल प्रोडक्ट्स जैसे ईबुक्स, ऑनलाइन कोर्सेज, टेम्प्लेट्स, आदि को बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं।

ऑनलाइन सेवाएं देकर

आप लोगों को ऑनलाइन सेवाएं जैसे SEODigital MarketingContent Writing देकर भी पैसे कमा सकते हैं ।

वेबिनार और ऑनलाइन क्लासेस

अगर कई सारे लोग आपके ब्लॉग को पढ़ते हैं और पसंद करते हैं तो आप वेबिनार या ऑनलाइन क्लासेस आयोजित कर के भी लाखों रुपए कमा सकते हैं ।

हमने ऊपर जाना कि कैसे ब्लॉगर कई तरीकों से केवल घर बैठे ही पैसे कमाते हैं तो आप भी इन तरीकों का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते हैं ।

इन्हें भी जाने –

ब्लॉगर कितने प्रकार के होते हैं ? (Types of Blogger)

वैसे तो ब्लॉगर कई प्रकार के होते हैं लेकिन यहां हम केवल कुछ ही प्रकार के ब्लॉगर पर चर्चा करेंगे :

Food Blogger Meaning in Hindi

Food Blogger वे ब्लॉगर होते हैं जो खाने से संबंधित चीजों के बारे में जानकारी देते हैं । वे अपने ब्लॉग में अलग अलग प्रकार के खाने,Recipes और अपने अनुभव को साझा करते हैं।

Food Blogger नीचे दी गई चीजों पर लिखते हैं :

  • खाने से संबंधित चीजें
  • Recipes 
  • Reviews  (रेस्तरां, पाक उत्पाद, खाने के रुझान)
  • स्वस्थ भोजन गाइड

Personal Blogger Meaning in Hindi

Personal Blogger अपने विचारों और अनुभवों को अपने ब्लॉग पर शेयर करते हैं। वे खुद से संबंधित लेख लिखते हैं जैसे उनकी रोजमर्रा कि जिंदगी, उनकी रूचियाँ आदि ।

Personal Blogger नीचे दी गई चीजों पर लिखते हैं :

  • दैनिक जीवन
  • रूचियाँ
  • Travel
  • कला व साहित्य

YouTube Blogger Meaning in Hindi

YouTube Blogger वह होता है जो youtube पर कंटेन्ट पब्लिश करता है जिसमें वह किसी चीज से संबंधित video अपलोड करता है । YouTube Blogger को हम Vlogger भी कहते हैं ।

दरअसल लोगों को लगता है कि जो व्यक्ति youtube पर अपनी daily life से संबंधित विडिओ पोस्ट करता है उसे हम Vlogger कहते हैं जबकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है,

Vlogger हर वह व्यक्ति होता है जो youtube पर विडिओ पोस्ट करता है ।

YouTube Blogger नीचे दी गई चीजों पर विडिओ बनाते हैं :

  • Travel
  • रोजाना जिंदगी
  • स्पोर्ट्स
  • पढ़ाई से संबंधित
  • इत्यादि

Vlog और Vlogger का क्या मतलब होता है ? ( What is vlogging in Hindi

Fashion blogger meaning in hindi

Fashion blogger नए – नए फैशन से संबंधित कंटेन्ट पब्लिश करता है। ये ब्लॉगर अपने ब्लॉग में लोगों को फैशन, स्टाइल, ब्यूटी और लाइफस्टाइल के बारे में जानकारी देते हैं।

Fashion Blogger नीचे दी गई चीजों पर ब्लॉग लिखते हैं :

  • Fashion
  • Style
  • Beauty
  • Lifestyle

ब्लॉगर बनने के फायदे (Benefits of Blogger in Hindi)

  • ब्लॉगिंग नई-नई चीजें सीखने और विकसित होने का बढ़िया जरिया है।
  • ब्लॉगर बनने से आप अपनी एक अलग पहचान बना सकते हैं।
  • ब्लॉगर आराम से घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमाता है।
  • एक ब्लॉगर अपने समय के महत्व को समझता है जिसके कारण वह अनुशासित रहता है।
  • ब्लॉगर बनने से आप अपने विचारों और अनुभवों को दुनिया से साझा करते हैं।
  • ब्लॉगर अपने इंटरनेट का सही उपयोग करता है।

Blogger कौन नहीं बन सकता है

  • जिस व्यक्ति के पास समय की कमी हो ।
  • जिसके पास ज्ञान की कमी हो ।
  • जो लोग इच्छुक नहीं हैं ।
  • जिस व्यक्ति को लिखना पसंद नहीं है ।
  • जो मेहनत नहीं करना चाहते हैं ।
  • जो लोग नई चीजें नहीं सीखना चाहते हैं।

ये आदतें आपको एक सफल ब्लॉगर बनने से रोक सकती हैं तो अगर इनमे से कोई बुरी आदत आपको भी है तो इसे जल्दी सुधारें और अपने अंदर बदलाव देखें ।

इन्हें भी जाने –

ब्लॉगर किसे कहते हैं ?

ब्लॉगर वह व्यक्ति होता है जो किसी ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म पर अपनी खुद की वेबसाइट या ब्लॉग चलाता है ।

Food Blogger Meaning in Hindi

Food Blogger खाने से संबंधित चीजों के बारे में जानकारी देते हैं और अलग अलग प्रकार के खाने,Recipes और अपने अनुभव को साझा करते हैं।

ब्लॉगर से कमाई कैसे होती है ?

ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं जो मैंने आपको ऊपर बताएं हैं जिनमें सबसे प्रमुख तरीके Google Adsense और एफिलिएट मार्केटिंग हैं ।

6 thoughts on “Blogger का क्या मतलब है? Blogger Meaning in Hindi?”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.