वही पढ़ें जो आप पढ़ना चाहते हैं..
• Brilliant Scientist Albert Einstein Ke Jeevan Se Jude 37 Rochak Tathya.
• एल्बर्ट आइंस्टीन से जुड़ी 37 बेहद रोचक बातें और विचार
• 37 Interesting Facts & Quotes about Albert Einstein in hindi
• Albert Einsteen Ke Baare Me 37 Rochak Tathya Aur Vichar
एल्बर्ट मैं तुम्हे अब और अधिक नहीं पढ़ा पाऊंगा, क्योंकि मुझे महसूस होता है कि मुझसे ज़्यादा गणित का ज्ञान अब तुम्हे हो चुका है!
कल्पनाशीलता (Imagination) ज्ञान से बड़ी चीज है, क्योंकि ज्ञान एक सीमा तक ही हो सकता है लेकिन कल्पना सीमा से परे होती है.
23)• सन 1905 का साल एल्बर्ट के लिए चमत्कारिक रहा। इस वर्ष उनके 4 रिसर्च पेपर प्रकाशित हुए, जो कुछ इस प्रकार थे- क्वांटम थ्योरी, ब्राउनी गति, गतिमान पिंडों की उष्मागतिकी तथा E=mc^2 सरीखा चमत्कारिक समीकरण। इन शोधपत्रों ने ही उन्हें विज्ञान जगत में प्रारंभिक पहचान दिलाई।
जब तुम किसी खूबसूरत लड़की के साथ 2 घण्टे बात करते हो तो तुम्हे ये 2 घण्टे, 2 मिनट के जैसे लगते हैं। वहीं अगर तुम किसी गरम हीटर के सामने 2 मिनट बैठते हो तो तुम्हे ये 2 मिनट 2 घण्टे के बराबर लगते हैं।
अगर सापेक्षता का सिद्धांत सफल हो जाता है तो जर्मन, फ्रांस और अमेरिका तीनों मुझे अपना नागरिक मानेंगे। लेकिन यदि वही सापेक्षता का सिद्धांत असफल हो जाता है तो अमेरिका मुझे फ्रांस का, फ्रांस मुझे जर्मनी का और जर्मनी मुझे यहूदियों का कहेगा!
तुम जानते हो, ये लोग मुझे इसलिए पहचानते हैं क्योंकि इनमें से मुझे कोई भी समझ नही पाता और लोग तुम्हे इसलिए पहचानते हैं, क्योंकि इनमें से हर कोई तुम्हे पहचान लेता है।
जिंदगी को मशीनों के सहारे जीना बेकार है.
______________________________________________
• Also Read :
• Internet पे मौज़ूद Up-to-date knowledge के 5 बड़े platforms, जिन पर आपका account ज़रूर होना चाहिए
• कैसे बनाएं अपनी ऑनलाइन प्रोफाइल को और भी ज़्यादा आकर्षक
• ब्रह्मांड की हैरान कर देने वाली 20 बातें.
• कैसे बनते और खत्म होते हैं ब्रह्मण्ड में तारे?
______________________________________________
📧 अगर आपका इस article से related कोई सवाल, सुझाव या doubt है तो आप हमें नीचे दिए गए Comment Box में पूछ सकते हैं. हम जल्द-से-जल्द आपको जवाब देने की प्रयास करेंगे।
~ नवीन सिंह रांगड़
[ Blogger @ SKN ]
• इसी के साथ, आज के इस Article में बस इतना ही!
मिलते है अपनी अगली post में 🖐️