नया ब्लॉग बनाने के बाद उसका अच्छी तरह से set up करने का काम Blogger के लिए किसी चुनौती से कम नहीं होता; खासकर तब जब वह ब्लॉगर BLOGGING के field में नया- नया आया हो और उसे ब्लॉगिंग करने का बिल्कुल भी Experience ना हो!
हालांकि धीरे-धीरे 5-6 महीनों में ज़्यादातर नए ब्लॉगर्स भी Blogging से related बहुत सारी बातें जान लेते हैं लेकिन उस समय फिर उन्हें ब्लॉगिंग की शुरुआत में की हुई अपनी गलतियों के कारण पछताना पड़ता है. Personally मेरा खुद का भी यही experience रहा है।
इसलिए अगर आप एक नए ब्लॉगर हैं और आपने अभी recently अपना कोई नया ब्लॉग बनाया है या फिर किसी कारणवश अपने पुराने ब्लॉग का ही URL (web address) change किया है तो आपको कुछ बातों को जरूर ध्यान में रखना चाहिए ताकि गूगल आपके नए ब्लॉग को सही से Rank करे और आपके ब्लॉग को अच्छा खासा TRAFFIC मिल सके.
पेश है ऐसी ही 10 बातें, जिन्हें अगर आप अपने नए ब्लॉग पर शुरुआत से ही लागू कर दे तो आप अपनी Blogging Journey के successful होने के chances काफी हद तक बढ़ा सकते हैं–
वही पढ़ें जो आप पढ़ना चाहते हैं..
8 चीज़ें जो नया ब्लॉग बनाने के बाद हमें उसमें करनी चाहिए / 8 Things we should do just after creating a Blog in Hindi
1)• सही प्लेटफार्म की मदद से ब्लॉग बनाना (Choosing Right Blogging Platform)–
ब्लॉगिंग की शुरुआत में तो यह बात बहुत ज्यादा मायने नहीं रखती है कि हम कौन से प्लेटफार्म का use करके अपना ब्लॉग बनाते हैं लेकिन जैसे-जैसे हम ब्लॉगिंग के इस सफ़र में आगे बढ़ते हैं और नई-नई चीजें सीखते जाते हैं और उन्हें अपने ब्लॉग पर apply करने का सोचते हैं लेकिन उस प्लेटफार्म की कमियों (Limitations) के कारण हम उन चीजों को सही से अपने ब्लॉग पर लागू नहीं कर पाते।
तब जाकर हमें पता चलता है कि शुरुआत में सही ब्लॉगिंग प्लेटफार्म को ना चुनकर हमने कितनी बड़ी भूल की है और उस वक्त हमारे दिमाग में सिर्फ एक ही ख्याल आता है–
काश! इसके बारे में मुझे पहले पता होता.
• Read:
• गूगल पर फ्री में अपना BLOG या WEBSITE कैसे बनाएँ? (BlogSpot से)
खासकर ब्लॉगर की Search Preferences सेटिंग को customize करते वक्त हमें काफी सावधानी रखनी चाहिए, क्योंकि इसमें दिए गए options के द्वारा Google हमारे ब्लॉग को लोगों को show कर आते हैं।
4)• सोशल मीडिया पर प्रचार करें (Do Social Media Promotion)–
एक ब्लॉगर के लिए free of cost अपने ब्लॉग पर Traffic लाने का जो सबसे अच्छा माध्यम है वह है– “सोशल मीडिया”
जैसे–फेसबुक पर PAGE और टि्वटर पर ID.. आप चाहे तो कुछ प्लेटफॉर्म पर (जो ज्यादा main ना हो) अपने Personal Accounts से भी काम चला सकते हैं।
जैसे- 2019 में ज्यादातर Social Media Platforms का फोकस VIDEO & LIVE CONTENT को ज्यादा Promote करने में है. As a Blogger हमें इन बदलावों से स्वयं को update रखना चाहिए और जितना हो सके इनके हिसाब से खुद को modify करना चाहिए।
6)• गूगल एनालिटिक्स (Google Analytics) का उपयोग करें–
• Read Rec: Google Analytics Me Account Kaise Banaye Blog ke liye
(A)• Keyword Research:
सबसे पहले तो जिस Topic पर मुझे पोस्ट लिखनी है उससे related चीजों पर मैं थोड़ी सी भी Research करता हूँ। जैसे- लोग गूगल पर इस टॉपिक के बारे में क्या Search कर रहे हैं? दूसरे ब्लॉगर्स इस पर क्या- क्या लिख रहे हैं? गूगल में मिले Keywords का future use के लिए मैं Screenshot खींच लेता हूं।
(B)• Content Research:
कीवर्ड रिसर्च के बाद जो कीवर्ड्स मिलते हैं उसके बारे में मैं इंटरनेट और यूट्यूब पर जाकर कुछ रिसर्च करता हूं ताकि मुझे जो भी Confusion हो वह दूर हो सके और Readers को कोई गलत जानकारी ना मिले।
(C)• Content Writing:
कीवर्ड रिसर्च करने के बाद बारी आती है Content लिखने की इसमें मैं सबसे पहले एक ब्लू प्रिंट तैयार करता हूं कि मुझे कौन-कौन से Points को Cover करना है। उनका Heading क्या रखना है। उनमें कौन-कौन से Keywords, Quotes & Media को शामिल करना है (हालांकि इनमें से कई चीजों में बाद में Article लिखने के दौरान कुछ बदलाव भी करने पड़ते हैं).
8)• कुछ छोटी-छोटी बातें (EXTRAs):
(A)• Email Subscription लगाना:
अपने ब्लॉग पर ईमेल से Subscribe करने का option जरूर लगाएं ताकि आपके ब्लॉग से प्यार करने वाले लोग आप की नई पोस्ट का Link अपने ईमेल में ही प्राप्त कर पाए। इसके लिए आप गूगल की Free Service FEEDBURNER का प्रयोग कर सकते हैं (ब्लॉगस्पॉट blogs में Feedburner पहले से ही लगा होता है).
(B)• चीजों को Analyse करना सीखें:
As a blogger हमें हमेशा चीजों को Analyse करते रहना चाहिए। हमें पता होना चाहिए कि कौन-सी चीजों से हमारी Readers को परेशानी हो रही है। और हमें हम उन्हें कैसे ठीक कर सकते हैं, इस बात पर हमें जरूर विचार करना चाहिए..
(C)• UPs और DOWNs को Note कीजिये:
हो सके तो हर हफ्ते हमें एक अलग Notebook बनाकर उसमें ब्लॉग से related चीजों को लिखना चाहिए। जैसे कि इस हफ्ते हमारे ब्लॉग को कितने लोगों ने पढ़ा? वो पढ़ाकू लोग किस platform से हमारे ब्लॉग पर आए? इस हफ्ते हमारे ब्लॉक की Alexa और Moz Rank कितनी घटी या फिर बढी? Domain Authority (DA) और Page Authority में इस हफ्ते क्या बदलाव हुआ?
(D)• Experiment करते रहें:
समय के साथ-साथ अपने ब्लॉग पर प्रयोग करते रहे। आप अपने लिखने के sfyle के साथ experiment कर सकते हैं। ब्लॉग के design और SEO के साथ भी experiment कर सकते हैं।
सब कुछ TRY करो फिर सही चुनो!☺️
📚 READ MORE POSTS:
Great article pure details mein, thank you.
YW Amarjeet!
bahut hi badhiya jankari diya hai aapne
ब्लॉगिंग के बारे में बहुत मददगार जानकारी दिए सर जी
बहुत बढ़िया जानकारी दी है भाई मेरा ब्लॉग भी blogger पर है. आपकी पोस्ट से बहुत कुछ सीखने को मिला. थैंक्स
पढ़ने के लिए शुक्रिया मुकेश जी।
शुक्रिया दोस्त।
धन्यवाद अखिलेश जी
great info hai brother.
gud 👌
thankyou
मैं ब्लॉग्गिंग करता भी हूँ , और साथ की साथ सीखता भी हूँ , मैंने आपकी यह पोस्ट पढ़ी बहुत अच्छा content डाला है , ब्लॉग्गिंग कैसे करते हैं यह आपने बहुत अच्छे तरीके से समझाया है , मुझे जब भी ब्लॉग्गिंग के बारे में कुछ सीखना होता है , तब आपके ब्लॉग पर आ जाता हूँ , और यह आकर मेरी सभी परेशानियों का हल मिल जाता है , इस खूबसूरत पोस्ट के लिए धन्यवाद Free Blogging Course in Hindi in 2020
आपके तिपण्णी से खुशी हुई @बेहतरीन खबर। बेहतर होता कि आप अपने कमेन्ट के अंत में यह लिंक न छोड़ते क्योंकि मेरा निजी अनुभव है कि सिर्फ कमेन्ट में लिंक छोड़ देने भर से आपका ब्लॉग गूगल में रैंक नहीं करेगा।
kaafi achchhi jankaari aapne pradaan ki hai jo hmaare jaise naye blogger ko kaafi madadrup ho sakati hai. aap aese hi achchhe post daalte rahie aur hame apana gyan dete rahie
hello bhai aapka post muje bahut pasand aaya hai or mene aapka post baar baar padha dhyan se kyki me bhi new blogger hu mene abhi just start hi kiya hai bhai mene bhi hindi me blogging start ki hai to muje kuch aapki help chaiye to kya aap meri help karenege. like jaise kuch questions hai mere dimag me ki kitne article likhne ke baad hume earning start ho skati hai or kaise hamare article ko logo tak pahuchaye kitne article likhne ke baad apne articles ko share karna chaiye or social media par personal account par share kare ya new account banaye . bhai help me