4G vs 5G

4G vs 5G

मार्च 2023 में 5G इंडिया में लॉन्च होने का अनुमान हैं। यह 4G से कितना बेहतर होगा चलिए जानते हैं

4G VS 5G SPEED

 4जी की अधिकतम स्पीड 1Gbps होती है जबकि 5G में यह 10  Gbps  होगी । यानि 10 गुना ज्यादा।       .

5जी में अपलोड 10जीबीपीएस की रफ्तार से होगा वहीं डाउनलोड होने की स्पीड 20 जीबीपीएस तक बताई जा रही है।

NETWORK LATENCY

NETWORK LATENCY

लेटेंसी यानि leg करना। हेवी मोबाईल गेम्स खेलते वक्त होने वाला नेटवर्क अब 5जी में ना के बराबर होगा। इसमें लेटेन्सी 1milisecond से भी कम है । जो 4जी तुलना में 100 गुनी कम है।

Call Density

Call Density

कई बार हमारे एरिया में जब बहुत सारे लोग 4G यूज कर रहे होते हैं तो स्पीड काफी कम हो जाती है...5जी में ऐसा नहीं होगा।

नेटवर्क का एरिया cells में डिवाइड होता है और 4जी में एक सेल में सिर्फ 200 यूजर हो सकते हैं जबकि 5जी में इनकी संख्या 2 लाख तक हो जाएगी। जिससे हर यूजर के फोन में नेटवर्क आएगा।

नेटवर्क का एरिया cells में डिवाइड होता है और 4जी में एक सेल में सिर्फ 200 यूजर हो सकते हैं जबकि 5जी में इनकी संख्या 2 लाख तक हो जाएगी। जिससे हर यूजर के फोन में नेटवर्क आएगा।

नेटवर्क टावर रेंज

5जी एक टावर की रेंज 400 मीटर है जबकि 4जी का एक टॉवर लगभग 20 किलोमीटर तक का एरिया कवर कर सकते है। 5 जी कम रेंज की वजह से आपको जगह-जगह इसके टावर देखने को मिलेंगे।

5G इन देशों में मौजूद हैं-

5G इन देशों में मौजूद हैं-

चीन के 300, अमेरिका के 200 और जर्मनी, सऊदी, फिलीपींस, स्पेन , साउथ कोरिया और इंग्लैंड के कुछ शहरों में 5जी लॉन्च हो चुका है।

भारत में 5G कब लॉन्च होगा?

भारत में 5G कब लॉन्च होगा?

देश में जुलाई 2022 में 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी होगी जिसमें जिओ, टाटा, महिंद्रा, एयरटेल जैसी कंपनियां हिस्सा लेंगी।

5 G के बारे में अन्य स्टोरी देखने  के लिए नीचे दिए गए लिंक को स्वाइप अप करें..

उम्मीद है अगले साल मार्च तक 5जी बड़े शहरों में लॉन्च हो जाए