आप अपने ब्लॉग पे बहुत ही शानदार post लिखते हैं और publish बटन दबाकर उसे इंटरनेट पर डाल देते हैं। अब आप यह सोचकर निश्चिंत होकर नहीं बैठ सकते हैं कि जिसको जरूरत होगी वह अपने आप इस पोस्ट को ढूंढ लेगा। जिससे मेरे ब्लॉग पर traffic आने लगेगा और मैं अपने ब्लॉग से पैसे कमाने लगूँगा।
कोई बड़ा ब्लॉगर अगर ऐसे सोचे तो हम मान भी सकते हैं कि उसके लिए ऐसा हो सकता है क्योंकि उसकी fan-following भी काफी ज्यादा होगी। मगर ब्लॉगिंग में एक newbie के रूप में आप ऐसा mindset रखकर बहुत ज्यादा आगे नहीं जा सकते है।
अपने ब्लॉग पर high traffic लाने के लिए हमें अपनी ब्लॉग पोस्टों को social media पर शेयर करना होगा है और उसे उन लोगों तक पहुंचाना होता, जिन्हे उस पोस्ट की सच में जरूरत है।
अपनी पोस्ट के लिए needy लोगों को ढूंढना कोई बहुत बड़ा काम नहीं है। इन 10 मुफ़्त तरीकों से आप अपनी blog post का आसानी से और मुफ़्त में प्रचार-प्रसार कर सकते हैं-
वही पढ़ें जो आप पढ़ना चाहते हैं..
अपने ब्लॉग का मुफ़्त में प्रचार कैसे करें?
How To Boost You Blog Post For Free In Hindi? 10 Tips
1. ब्लॉग के लिए सोशल मीडिया अकाउंट बनाइये (Create Social Accounts):
2. नई पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर कीजिए (Share Post On Social Media):
अगर आप video बनाते हैं तो आप चाहे लिंक डालने के कुछ दिन बाद पूरी video भी social media मीडिया पर पोस्ट कर सकते हैं। इससे लोग आपके चैनल को पसंद करेंगे और आपकी audience की संख्या में वृद्धि होगी।
अगर आप blog लिखते हैं तो आप अपने आधे ब्लॉग पोस्ट या फिर post की summary को article platforms जैसे- medium या फिर linkedin articles पर पोस्ट कर सकते हैं। इससे आपका traffic बढ़ेगा।
3. इंटरनेट फोरम या फ़ेसबुक ग्रुप में लोगों की मदद कीजिए (Help People Out):
4. कोरा पर सवालों के जवाब दीजिए (Write Answers On Quora):
5. आर्टिकल लिखने के मंचों पर लिखिए (Write on Article Publishing Platforms):
6. पुरानी पोस्टों में नई पोस्ट का link दीजिए (Interlink Blog Posts):
7. यूट्यूब वीडियो में लिंक दीजिए (Link To Youtube):
8. अच्छा SEO कीजिए (Optimize Well):
9. ईमेल सब्स्क्रिप्शन फोरम लगाइए (Use Email Subscribe Form):
10. घंटी नोटिफिकेशन लगाइए (Use Bell Notification):
इन तरीकों का सही ढंग से use करके आप अपने ब्लॉग को अच्छे ढंग से promote कर सकते हैं और उसे लोगों के बीच popular बना सकते हैं।
तो दोस्तों यही थे अपने ब्लॉग को प्रमोट करने के असरदार तरीके/ Effective Ways For Blog Promotion. उम्मीद है कि इस पोस्ट
से आपको कुछ न कुछ नया सीखने को जरूर मिला होगा। कोई सवाल हो तो comment section में जरूर पूछे, हम आपको उसका जवाब देने का जरूर प्रयास करेंगे।
📚 READ MORE POSTS:
अपने ब्लॉग के लिए नाम ढूँढने के 8 शानदार टिप्स
bahut badiya information..
apne mere muskilon ko asan kar diya hai.
shukriya deep! keep reading on