वही पढ़ें जो आप पढ़ना चाहते हैं..
Note- अलेक्सा रैंक को amazon द्वारा May 2022 में बंद किया जा रहा है। आधिकारिक अनाउंसमेंट यहाँ देखें..
आज इंटरनेट पर करीब एक अरब से ज्यादा साइटें मौजूद है और इन 1 अरब वेबसाइटों में हमारी वेबसाइट पूरी दुनिया या फिर किसी विशेष देश में कौन-से नंबर पर आती है यह लगभग हर webmaster और blogger जानना चाहता है; जिनमें से हो सकता है कि आप भी एक हों।
Photo- SCOPedia |
1. वेबसाइट की अलेक्सा रैंक क्या होती है? (What is Alexa Rank):
अलेक्सा रैंक किसी वेबसाइट की लोकप्रियता का एक ऐसा मापदंड है जो उस साइट पर आने वाले लोगों की संख्या और उनके द्वारा दर्शाए गए व्यवहार के आधार पर उस साइट को रैंकिंग देता है।
गौरतलब है कि किसी साइट की अलेक्सा रैंक एक relative metric है absolute नहीं। दूसरे शब्दों में कहें तो आपकी साइट की alexa rank कितनी होगी यह सिर्फ आपकी साइट पर ही depend नहीं करता है बल्कि यह दूसरी साइटों पर भी indirectly depend करता है।
यह कुछ ऐसा ही है जैसा कि अपनी कक्षा में अव्वल आना। आपको सिर्फ अच्छे नंबर ही नहीं लाने हैं बल्कि ‘सबसे’ अच्छे नंबर लाने हैं। जैसे कि मान लीजिए कि आप किसी परीक्षा में 1000 में से 999 अंक लाते है तो इसे हम बहुत अच्छे अंक मान सकते हैं। मगर वहीं दूसरी तरफ आपका कोई दोस्त उसी परीक्षा में 1000 नंबर ला लेता है तो वह आपसे आगे निकल जाता है। भले ही आपने कितने ही अच्छे नंबर क्यों न लाये हो, मगर अगर कोई आपसे अधिक अंक ला लेता है तो आपकी रैंक खराब हो जाती है। ठीक ऐसा ही alexa rank के साथ भी होता है।
अगर आपकी साइट पर बहुत सारे लोग आ रहे हैं मगर दूसरी किसी साइट पर आपसे भी ज्यादा लोग आ जाते हैं तो आपकी alexa rank अपने आप ही बिगड़ जाती है। जबकि moz rank, da, pa और page rank जैसी metrics ‘Absolute’ होती हैं। दूसरी साइटों की मोज़ रैंक या डीए, पीए घटने-बढ़ने का हमारी साइट की rankings पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है।
किसी साइट की alexa rank जितनी कम होती है उस वेबसाइट को उतना हीज्यादा popular समझा जाता है। ठीक वैसे ही जैसे class में जिस बच्चे की position जितनी कम होती है उतने ही ज्यादा परीक्षा में उसके अंक होते हैं।
2. अलेक्सा रैंक का इतिहास (History of Alexa Rank):
3. किसी साइट की अलेक्सा रैंक कैसे निर्धारित की जाती है? (How is Alexa Rank Calculated):
जिस तरह किसी साइट की domain authority और page authority को determine करने के लिए उसे कई सारे फ़ैक्टरों (जैसे- backlinks, keywords और content) की कसौटी पर परखा जाता है ठीक उसी प्रकार किसी वेबसाईट की Alexa Rank को calculate करने के लिए भी factors होते हैं जिनके आधार पर किसी साइट की alexa rank की गणना की जाती है। इस तरह के कुछ मुख्य कारक नीचे दिए गए हैं-
- किसी वेबसाईट की alexa rank में जो चीज सबसे ज्यादा मायने रखती है वह है- Website Traffic. सामान्यतया जिस साइट पर आने वाले लोगों की संख्या (ट्रैफिक) अच्छी होती है उसकी alexa rank भी काफी अच्छी होती है।
- दूसरी चीज जो alexa rank को काफी हद तक effect करती है वो है- Bounce Rate (यानि कितने लोग % आपकी साइट को जल्दी से छोड़कर चले जाते हैं). अगर आपकी साइट का बाउंस रेट काफी ज्यादा है तो इस बात के काफी ज्यादा chances हैं कि आपकी अलेक्सा रैंक भी काफी ज्यादा होगी (यानि खराब होगी)।
- तीसरी चीज जो alexa rank को निर्धारित करते वक्त ध्यान में रखी जाती है वो है- Time On Site (Dwell Time) (यानि लोग आपकी वेबसाइट पर कितने समय तक रुकते हैं). आपकी साइट का Dwell Time जितना ज्यादा होगा उतने ही ज्यादा chances होते हैं कि आपकी alexa rank कम हो (यानि अच्छी हो)।
3. अलेक्सा रैंक आपकी साइट के लिए क्यों जरूरी है? (Why is Alexa Rank important for your site):
4. वेबसाइट की अलेक्सा रैंक को कैसे कम करें? (How to improve alexa rank):
5. वेबसाइट की अलेक्सा रैंक कैसे पता करें? (Check Alexa Rank):
6. अलेक्सा के विभिन्न ट्रैकिंग टूल्स (Alexa Tracking Tools):
- Alexa Browser Toolbar (Estimated Data)- कई सारे लोग alexa के browser extension का उपयोग विभिन्न वेबसाइटों का traffic data जानने में करते हैं। अलेक्सा इन लोगों के द्वारा visit की हुई साइटों का data collect करता है इसके आधार पर विभिन्न साइटों की popularity का अंदाजा लगाता है इसे estimated alexa traffic कहते हैं।
- Alexa Certified Stats- जो लोग अपनी साइट को alexa में पैसे देकर register करवाते हैं alexa उनकी साइट में एक code लगवाकर उसे अच्छे से track करता है। इस तरह से जो आँकड़े प्राप्त होते हैं वे अंदाज़े पर आधारित नहीं होते हैं बल्कि पूरी तरह वास्तविक होते हैं। लेकिन इसका मतलब यह कतई नही है alexa पैसे देकर लोगों की साइटों की rank बढ़ा देती है, पैसे तो वह सिर्फ उन साइटों की tracking और उन्हें data देने के एवज में लेती है।
7. अलेक्सा के ही जैसे दूसरे रैंकिंग सिस्टम्स (Site Popularity Ranking Systems):
अलेक्सा amazon का ranking system है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है इसके जैसी कोई दूसरी रैंक है ही नहीं। ये साइट की popularity नापने वाले कुछ ranking systems हैं जो alexa के जैसे ही काम करते हैं लेकिन उसके जीतने popular नहीं हैं-
1. SimilarWeb
2.. Follow.net
3. Compete.Com
4. QuantCast
अलेक्सा रैंक बताती है कि लोगों के बीच आपकी साइट कितनी ज्यादा popular है। इसपे आपको खास देना चाहिए। लेकिन इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि आप दिनभर बस अपनी वेबसाइट की rank ही चेक करते रहें। हफ्ते में एक बार अपनी वेबसाइट की alexa rank को जाँचना सही रहेगा।
तो दोस्तों यही थी “अलेक्सा रैंक के बारे में जानकारी/ Information about alexa rank (Hindi)” पर हमारी आज की पोस्ट। यह आर्टिकल आपको कैसा लगा हमें comment के माध्यम से जरूर बताएं और आपका कोई सवाल हो तो उसे भी जरूर पूछें। हमसे facebook पर जुड़ें ताकि आपको नई post की update मिलती रहे।
📚 READ MORE POSTS:
• BLOGGING COLLECTION – A TO Z BEGINNER GUIDES TO BLOGGING
Nice information