इंटरनेट के इस दौर में बहुत सारे शब्द ऐसे हैं जिनके मतलब के बारे में कई सारे लोग confusion में रहते हैं। ऐसे शब्दों को हम regularly अपनी रोजमर्रा की ज़िंदगी में सुनते रहते हैं, मगर कई बार हमें खुद उनका सही मतलब पता नहीं होता है।
ध्यान दें – कंटेन्ट या जिसे कई बार लोग गलती से CONTANT या CONTENTS भी लिख देते हैं उसकी सही वर्तनी CONTENT होती है।
इंटरनेट से जुड़ा ऐसा ही एक कन्फ्यूज़िंग शब्द है- “कंटेन्ट (Content)”.
आजकल की technology से भरी हुई ज़िंदगी में दिन में कई बार हम कभी Google पे तो कभी Youtube पे ‘कंटेन्ट’ नाम के शब्द को जरूर सुनते हैं। तो क्या होता है content का सही मतलब, चलिए जानते हैं विस्तार से-
वही पढ़ें जो आप पढ़ना चाहते हैं..
1). कंटेन्ट का मतलब क्या है? (Content Meaning)-
कंटेन्ट वे सभी चीजें होती हैं जिन्हें हम किसी माध्यम (medium) के द्वारा देखते, सुनते, पढ़ते या समझते हैं और उनसे जानकारी प्राप्त करते हैं या फिर खुद को entertain करते हैं।
मसलन, आप कोई TV show देखते हो; कोई movie देखते हो, यूट्यूब पे कोई video देखते हो; रेडियो सुनते हो या फिर अखबार पढ़ते हो, तो जो कुछ भी आप इन mediums के through देख, सुन और पढ़ रहे हो वो content है।
जैसे, आप जो TV show या movie देख रहे हैं, वह Content है। साथ-ही साथ आप जो रेडियो शो सुन रहे हैं और जो अखबार पढ़ रहे हैं, वे भी एक प्रकार के कंटेन्ट ही हैं।
इंटरनेट भी एक माध्यम है इसलिए इसपे जो कुछ भी जानकारी मौजूद होती है, चाहे वह Text, Visual या फिर Audio form में मौजूद हो, ‘कंटेन्ट’ कहलाती है।
* कंटेन्ट क्रीऐटर का अर्थ (Content Creator Meaning in Hindi):
2). कंटेन्ट के प्रकार (Types of Content)-
3). ई-कंटेन्ट क्या होता है? (What is e-Content)-
e-content वह कंटेन्ट होता है जो इंटरनेट पर मौजूद होता है।
कंटेन्ट इंटरनेट के अलावा TV, अखबार, रेडियो जैसे कई mediums पर मौजूद होता है। लेकिन हम सिर्फ उसी content को ई-कंटेन्ट कहेंगे जो इंटरनेट पर मौजूद होगा।
5). अच्छा कंटेन्ट क्या होता है? (What is Quality Content)-
5). अच्छा ब्लॉग कंटेन्ट कैसे लिखते हैं? (Write Blog Content)-
___________________________________________________
अगर आप भी content writing का काम करके घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं तो आप इस फॉर्म के माध्यम से हमसे जुड़ सकते हैं। जल्द ही आपसे संपर्क साधा जाएगा।
8). कंटेन्ट मार्केटिंग क्या होती है? (What is Content Marketing)-
कंपनियां जब अपनी marketing करने के लिए content का प्रयोग करती हैं तो इस काम को Content Marketing कहा जाता है।
कंटेन्ट मार्केटिंग Text, Video और Audio तीनों तरह के content के माध्यम से की जा सकती है।
9). कंटेन्ट डेवलपर कौन होता है? (Content Developer meaning in Hindi)
कंटेन्ट डेवलपर विशेष तौर पर एक मार्केटिंग प्रोफेशनल होता है जो कंटेन्ट रिसर्च से लेकर उसे बनाने के बाद Edit और Publish करने के काम के लिए जिम्मेदार होता है। यह कंटेन्ट कुछ भी हो सकता है- एक आर्टिकल, एक Video, एक Podcast Episode, या फिर कोई advertisement copy. तो फिर कंटेन्ट राइटर और कंटेन्ट डेवलपर में क्या फर्क है? आसान सा फर्क है- कंटेन्ट राइटर सिर्फ टेक्स्ट कंटेन्ट लिखता है, जबकि कंटेन्ट डेवलपर हर प्रकार का कंटेन्ट लिखता ही नहीं बल्कि उसकी सारी procedure को oversee करता है और उसके लिए जिम्मेदार होता है। कंटेन्ट राइटर की तुलना में कंटेन्ट डेवलपर एक senior level role है।
2. Content Research कैसे करते हैं?
वेबसाइट पर पोस्ट लिखने के लिए अगर आपको कंटेन्ट research करनी है तो आप इंटरनेट की मदद से इसे बहुत ही आसानी से कर सकते हैं।
कंटेन्ट शब्द blogging, digital marketing, content writing, content marketing, social media और media लगभग हर फील्ड में use होता है। हमें उम्मीद है कि इस आर्टिकल के द्वारा आप Content के मतलब और इससे जुड़ी कुछ basic चीजों को अच्छे से समझ गए होंगे।
तो दोस्तों यही था “कंटेन्ट का हिन्दी में मीनिंग/Content Definition in Hindi”पर हमारी आज की पोस्ट। यह आर्टिकल आपको कैसा लगा हमें comment के माध्यम से जरूर बताएं और आपका कोई सवाल हो तो उसे भी जरूर पूछें। हमसे facebook पर जुड़ें ताकि आपको नई post की update मिलती रहे। (1100 words).
📚 READ MORE POSTS:
• ब्लॉगिंग क्या है और इससे पैसे कैसे कमाते हैं?
Sir me bhi ek blogger banana chahti hi… Aapka ye blog padke kafi kuch sikhi… Thank you sir
bhot khushi hui ki sochokuchnaya apke lie helpful rha
Sir mai bhi content writing sikhana chahta hu please teach me.
Bahut kuch naya seekhne ko mila .
Thanks
धन्यवाद श्रीमान।।
किसी भी विषय विशेष पर किसी भी प्रकार के हिन्दी लेख के लिए सेवा का अवसर दें।
मैं अपने लेख के माध्यम से आपको सन्तुष्ट करने का पूर्णतः प्रयास करूंगा।
।।।।। धन्यवाद।।।।।
अभिलाष द्विवेदी (अकेला)
बहुत सुंदर तरीके से आपने कंटेंट के बारे में बताया है sir। मैं एक राइटर हूँ। मैं सभी विषयों पर लेख लिखता हूँ। अपने यूट्यूब चैनल के नाम के लिए किसी हिन्दी शब्द की एडवांस इंग्लिश मीनिंग ढूंढते हुए आपकी पोस्ट तक पँहुच गया। आपने बहुत ही बेहतरीन एवम विस्तृत रूप में समझाया है। http://www.myhindipoetry.com
धन्यवाद तड़ियाल जी