क्लिकबेट क्या होता है? और इसके नुकसान | Clickbait meaning in Hindi

इंटरनेट की वजह से पैदा हुए शब्दों की एक अपनी ही अलग दुनिया है। कई लोग इन शब्दों का मतलब आसानी से समझ जाते हैं जबकि कुछ लोगों का इनका मतलब समझने में थोड़ा-सा वक्त लगता है।
 
 
इंटरनेट की इसी दुनिया का एक बहुत ही प्रचलित शब्द है- क्लिकबेट (Clickbait)

 

this photo is about clickbait in hindi

 

 
क्लिकबेट के बारे में कई लोग confusion में रहते हैं। इसलिए आज की इस पोस्ट में हम आपको इसी चीज के बारे में बताने वाले हैं कि clickbait होता क्या है और इसके क्या-क्या नुकसान होते हैं-
 
 
 

क्लिकबेट का मतलब और पूरी जानकारी हिन्दी में/ Information about Clickbait in Hindi

 

1). क्लिकबेट किसे कहते हैं? (What is Clickbait):

शब्द Clickbait अंग्रेजी के दो शब्दों से मिलकर बना है- Click और bait.
 
 
इंटरनेट पर CLICK का मतलब होता है- “लिंक द्वारा किसी वेबसाइट पर जाना” और BAIT का मतलब होता है- “जाल में फंसाना।”
 
 
यानि अगर हम कुल-मिलाकर देखें तो Clickbait का मतलब है-
 
 

लोगों को क्लिक करवाकर किसी वेबसाइट पर ले जाकर जाल में फंसाना

उदाहरण के लिए, मान लीजिए मेरी कोई वेबसाइट है और मेरी ये ख्वाहिश है कि ज्यादा से ज्यादा लोग मेरी वेबसाइट पर आए।


एक दिन मैं अपनी वेबसाइट पर  “ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाएँ” के बारे में एक आर्टिकल लिखता हूँ, जिसमें मैंने ब्लॉगिंग से पैसा कमाने की कुछ general methods के बारे में जानकारी दी होती है।

पोस्ट लिखने के बाद मैं उस ब्लॉग पोस्ट को कुछ इस तरह का title दे देता हूँ- “ब्लॉग से एक दिन में हजारों रुपये कमाइए” 


इसके बाद मैं अपनी पोस्ट को social media पर share कर देता हूँ जिससे बहुत सारे लोग मेरी वेबसाइट पे आते हैं और मेरी वेबसाइट का traffic कई गुना बढ़ जाता है।



अब जरा सोचें कि जो लोग मेरी वेबसाइट पे आए, क्या उन्हें वो मिला जो उन्होंने क्लिक करने से पहले सोचा था? नहीं ना!


इसका मतलब कि इस case में मैंने लोगों के साथ Clickbait किया है।



इस उदाहरण से शायद आप clickbait का मतलब अच्छी तरह से समझ गए होंगे। तो चलिए अब जानते हैं कि clickbait से हमें और हमारी वेबसाइट दोनों को क्या नुकसान होते हैं।

2). क्लिकबेट से होने वाले नुकसान (Harms of Clickbait):

क्लिकबेट करने से हमारी वेबसाइट या ब्लॉग को बहुत सारे नुकसान होते हैं, जिनमें से कुछ मुख्य नुकसान ये होते हैं-
 
 
  • क्लिकबेट करने से लोगों का हमसे और हमारी वेबसाइट से भरोसा कम हो जाता है।

 

  • क्लिकबेट करने से लोग हमारी वेबसाइट को जल्दी छोड़कर निकल जाते हैं, जिससे उसका bounce rate बढ़ता है और Google Rankings गिरती हैं।

 

  • क्लिकबेट करने से हमारी वेबसाइट गूगल में ban की जा सकती है और लोगों द्वारा उसे report किया जा सकता है।

 

  • क्लिकबेट करने का असर हमारी वेबसाइट की domain authority यानि DA पर भी पड़ता है। क्लिकबेत से DA में कमी आती है।
  • क्लिकबेट करने से हमारी साइट की Trust Rank decrease हो जाती है।

 

  • क्लिकबेट करने से short term के लिए हमारी Alexa Rank में सुधार आता है, जो कि long term में धड़ाम से गिर जाता है।

3). क्लिकबेट कैसे किया जाता है? (Clickbait Strategy)

क्लिकबेट ब्लॉगर, यूट्यूब या फिर digital marketers के द्वारा ज्यादा-से-ज्यादा लोगों को अपनी वेबसाइट की तरफ आकर्षित करने के लिए किया जाता है।
 
 
क्लिकबेट करने के लिए वे ऐसे टाइटल, thumbnail (photo) या फिर meta description का प्रयोग करते हैं जो कि बहुत बड़े दावे करता है मगर वास्तव में उसका कंटेन्ट उस दावे की कसौटी पर खरा नहीं उतरता है।
 
 
जैसे कि अगर कोई वेबसाइट “2 दिन में बाल कैसे उगाएँ” पर पोस्ट लिखती है तो यह पूरी तरह से clickbait है क्योंकि ऐसा हो ही नहीं सकता है।
 
 
इसके अलावा अगर किसी वीडिओ के बाहरी फोटो यानि thumbnail में कोई ऐसा दावा किया गया है जो उस video के लिए सही नहीं है तो यह भी clickbait के अंतर्गत आता है, क्योंकि इसका मकसद भी आपको धोके से उस video तक पहुंचाने का था।
 
 
अब थोड़ी-सी बात कर लेते हैं clickbait के प्रकारों की..
 


 

4). क्लिकबैट के प्रकार (Types of Clickbait):

क्लिकबेट mainly 3 तरह के होते हैं-


1. Clikbait Title- वो टाइटल जिसमें वो बातें लिखी होती हैं जो उस Article या फिर Video में नहीं होती हैं।


2. Clickbait Description- वो Meta Description जिसमें सिर्फ-और-सिर्फ लोगों को click करने के लिए उत्साहित करने के लिए बातें लिखी होती हैं।

this is clickbaitic title and description in hindi



3. Thumbnail Clickbait- जब किसी video के बाहर से लगाई गई photo video के अंदर के content के साथ न्याय नहीं करती है तो उसे thumbnail clickbait कहते हैं।

this photo contains a clickbaitic thumbnail in hindi

 

5). यूट्यूब पर क्लिकबैट (Clickbait on Youtube)-

यूट्यूब पर कई तरह से clickbait किया जा सकता है। विडिओ के thumbnail यानि सबसे पहले दिखने वाली photo के माध्यम से या फिर Title और Description के माध्यम से भी Youtube पर लोग clickbait करते हैं।

📣 अगर आप Tech, Internet, Blogging, SEO और डिजिटल मार्केटिंग जैसी चीजों से खुद को लगातार update रखना चाहते हैं तो हमारा Newsletter जरूर सबस्क्राइब करें..


 

6). ब्लॉग पर क्लिकबैट (Clickbait in Blogging)-

बहुत सारे ब्लॉगर अपने ब्लॉग तक लोगों को लाने के लिए clickbait का प्रयोग करते हैं। वो अपना टाइटल इस तरह से लिखते हैं कि लोग उसपे click करें और ज्यादा से ज्यादा लोग उनके ब्लॉग पर आ सकें।
 
 
लेकिन हमें याद रखें clickbait करने से लोगों का हमसे और हमारे ब्लॉग दोनों पर से विश्वास उठ जाता है इसलिए जितना हो सके clickbait को उतना avoid करें।
 
 
 
 
 
 

7). क्लिकबेट के विकल्प (Alternatives of clickbait):

क्लिकबेट करने का main कारण होता है- लोगों को अपने ब्लॉग या विडिओ तक लाना, जिससे वह popular हो सके। 
 
लेकिन ऐसे कई सारे तरीके हैं जिनका प्रयोग हम clickbait की जगह कर सकते हैं लोगों को अपने ब्लॉग तक लाने के लिए। पेश हैं ऐसे ही कुछ valid तरीके-


 

1. अच्छा टाइटल लिखिए-

एक अच्छे टाइटल से हमारा मतलब उस टाइटल से है, जो-
 
  • ON page SEO के हिसाब से अच्छा हो। यानि उसमें keywords होने चाहिए।
  • आकर्षक होना चाहिए। और,
  • साथ ही साथ उस content से संबंधित होना चाहिए जिसके बारे में आपने लिखा है।
 
क्लिकबेट वाला टाइटल बस दूसरे point को फॉलो करता है इसलिए वह एक अच्छा टाइटल नहीं हो सकता है।

2. अपना content बहुत ही शानदार रखिए-

अगर लोगों को पता है कि आपका content बहुत ही जबरदस्त होता है, तो आपका टाइटल ज्यादा मायने नहीं रखता है। इसलिए अपने content को मजबूत बनाने पर सबसे ज्यादा ध्यान दें।

🕵️  CURIOUSITY CORNER:


1. लोग clickbait क्यों करते हैं?

लोग अपनी ब्लॉगपोस्ट या फिर video पर ज्यादा से ज्यादा views पाने के लिए clickbait  का सहारा लेते हैं। अगर हम एक अच्छी audience बनाना चाहते हैं तो हमें clickbait कभी नहीं करना चाहिए। बल्कि इसके बजाय हमें अपना content और ज्यादा मजबूत बनाने पर ध्यान देना चाहिए।

ℹ️  AUTHORS’ ANGLE: 

क्लिकबेट से एक दम हमारी साइट या फिर channel पर बहुत सारे views आ जाते हैं लेकिन जितनी तेजी से ये आते हैं उतनी ही तेजी से चले भी जाते हैं और हमारे venture की reputation भी खराब कर जाते हैं। इसलिए जितना हो सके clickbait करने से बचें।


तो दोस्तों यही था क्लिकबेट हिन्दी में/Clickbait in Hindi” पर हमारी आज की पोस्ट। यह आर्टिकल आपको कैसा लगा हमें comment के माध्यम से जरूर बताएं और आपका कोई सवाल हो तो उसे भी जरूर पूछें। हमसे facebook पर जुड़ें ताकि आपको नई post की update मिलती रहे। (1200 words)

📚 READ MORE POSTS: 


6 thoughts on “क्लिकबेट क्या होता है? और इसके नुकसान | Clickbait meaning in Hindi”

  1. Sir mere google adsense account me 10 dollar se jyada ho jane ke baad Verify now ka option dikh rha hai. jiseme driving licesnse aur pan card aadi ka photo upload karne ko kha ja rha hai. sir please aap yah btaye ki adsense pin post office me kab bheja jata hai verfication karne ke liye. agr main apna pan card upload kar du uske baad ya pahle hi bheja jata hai.

    Reply

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.