क्या आप भी खुद का ड्रॉपशिपिंग बिजनेस स्टार्ट करना चाहते है, लेकिन ये नही समझ आ रहा की ड्रॉपशिपिंग क्या है? और ड्रॉपशिपिंग स्टार्ट कैसे करे? अगर आप भी एक aspiring प्राणी है और खुद का ड्रॉपशिपिंग शुरू करना चाहते है तो ये आर्टिकल आपके लिए जरुर हेल्पफुल होगी।
क्योंकि यहां मैंने dropshipping क्या है, से लेकर dropshipping कैसे स्टार्ट करे, तक के सारे स्टेप्स को सिंपल और इसी तरीके से बताया है। जिसे आप आसानी से समझ जायेंगे और अपने बिजनेस की शुरुआत एक नए जोश के साथ कर करने के लिए तैयार होंगे।
चलिए शुरू करते है, ड्रॉपशिपिंग के बेसिक जानकारियों को समझने के साथ
वही पढ़ें जो आप पढ़ना चाहते हैं..
ड्रॉपशिपिंग क्या होता है? (What is Dropshipping in Hindi)
dropshipping एक ई-कॉमर्स बिजनेस मॉडल है, जहा आप खुद का एक ऑनलाइन दुकान यानी की ऑनलाइन स्टोर बनाते है, कुछ एमेजॉन और फ्लिपकार्ट के तरह, और वहा आप अपने सिलेक्टेड प्रोडक्ट को लिस्ट करके उन्हें बेचते है।
ड्रॉपशिपिंग का मतलब क्या है? (Dropshipping Meaning)
Dropshipping एक रिटेल फुलफिलमेंट मेथड है जहा एक ई कॉमर्स वेबसाइट कुछ सिलेक्टेड प्रोडक्ट को बेचती है, पर बेचने वाले प्रोडक्ट को अपने पास स्टोक में नहीं रखती। बल्कि किसी और सप्लायर या व्होलसेलर के प्रोडक्ट को अपने वर्चुअल स्टोर पर लिस्ट कर के उन्हे कस्टमर को सेल करते है।
और वही सप्लायर या व्होलसेलर उन प्रोडक्ट को सीधे कस्टमर तक पहुंचाने का काम भी करते है।
सप्लायर्स क्या होते हैं? (What are The Suppliers)
Suppliers वो व्यक्ति, कंपनी या मैन्युफैक्चरर होते है, जो माल और सर्विस को प्रोड्यूस करते है। ड्रॉपशिपिंग में सप्लायर्स, वो लोग होते है जो आपके आनलाइन स्टोर के लिए प्रोडक्ट प्रोवाइड करते है।
जब आप कस्टमर से ऑर्डर रिसीव करते है, तो आप उस ऑर्डर की डिटेल अपने सप्लायर को फॉरवर्ड करते है, और वो सीधा कस्टमर के पास उनके ऑर्डर किए समान को भेज देते है। जिससे आपको फिजिकल इन्वेंटरी रखने की जरूरत नही होती।
ड्रॉपशिपिंग कैसे काम करता है ? (Dropshipping Business Model)
ड्रॉपशिपिंग supply chain के ऊपर काम करता है पर ये ट्रेडिशनल रिटेल से थोड़ा अलग होता है। दरअसल इस बिजनेस मॉडल ने दो पार्टीज शामिल होती है, एक आप यानी की ड्रॉपशिपर और दूसरा सप्लायर।
आप अपने chosen सप्लायर के प्रोडक्ट को अपने वर्चुअल स्टोर पर लिस्ट करते है, आपको खुद उन प्रोडक्ट का कोई physical inventory (माल) रखने की जरूरत नही होती। आप बस अपने सलेक्टेड नीच के प्रोडक्ट को अपने ऑनलाइन स्टोर पर लिस्ट करते है जहा से कस्टमर्स ऑर्डर करते है।
बाकी प्रोडक्ट के पैकिंग, डिलीवरी etc ये सारे काम आपके suppliers करते है।
ये कुछ स्टेप्स है, जो dropshipping के तरीको को समझाने में मदद करेंगे –
- Customer orders – जब कोई कस्टमर आपके स्टोर पर आकर कुछ ऑर्डर प्लेस करता है तो वो ऑर्डर आपके पास आता है।
- अब आपके पास जो ऑर्डर आता है आप उस ऑर्डर की डिटेल अपने chosen supplier को forward कर देते है। यानी की आप उन्हे ये बताते है की यह समान आपके इस स्पेसिफिक कस्टमर के पास भेजना है।
- जब आपके कस्टमर के ऑर्डर की डिटेल आपके supplier के पास पहुंच जाती है, तो वह सप्लायर आपके कस्टमर को, आपके दुकान के थ्रू सीधा वो समान भेज देता है जो उसने ऑर्डर किया था।
और इस तरह से पूरे ड्रॉपशिपिंग का मॉडल चलता रहता है।
ड्रॉपशिपिंग बिज़नेस के फायदे (Advantage of Dropshipinhg business)
Low investment
ड्रोपशिप बिजनेस का एक फायदा बजट फ्रेंडली है क्युकी आप को अपने पास किसी प्रोडक्ट के स्टोक या उनकी इन्वेंटरी की जरूरत नही होती और ना ही उसके पैकिंग और डिलीवरी की झंझट। बस आप को प्रॉडक्ट सेल करना होता है जैसा मैंने आपको पहले बताया था।
Variety of Products
क्योंकि, आप अपने स्टोर पर सप्लायर के प्रॉडक्ट सेल कर रहे है तो आप कई अलग अलग सप्लायर से जुड़ सकते है और कई अलग अलग प्रोडक्ट को सेल भी कर सकते है, जो की ड्रॉपशिप बिजनेस का दूसरा फायदा भी है।
Kam Risk
Traditional रिटेल में, आपको ज्यादा रिस्क होता है क्युकी वहा आप समान बेचने से पहले खरीदते है। लेकिन ड्रॉपशिप में आप माल तभी खरीदते है जब एक बेच चुके होते है।
Location Independence
आप अपने ड्रॉपशिप बिजनेस कही से भी इंटरनेट कनेक्शन के साथ ऑपरेट कर सकते है।
लेकिन ऐसा भी नहीं है की ड्रॉपशिप बिजनेस में आपके में पांचों उंगलियां घी में ही होंगी, ड्रॉपशिप बिजनेस शुरू करने के साथ कुछ चैलेंजेस और नुकसान भी आते है। जैसे –
ड्रॉपशिपिंग बिज़नेस के नुकसान (disadvantage of Dropshipinhg Business)
Product control and Quality
क्योंकि, आपके प्रॉडक्ट का कंट्रोल पूरी तरह से सप्लायर के हाथ में होता है, इसीलिए कभी कभी प्रोडक्ट क्वालिटी और शिपिंग डिले के मसले हो सकते है।
Shipping Delays
कभी कभी सप्लायर को समान भेजने में देरी हो जाती है, जो आपके कस्टमर सर्विस पर सीधा इंपैक्ट डालती है।
Competition
Dropshipping के मार्केट में कंपटीशन ज्यादा होता जा रहा है, क्युकी बहुत से लोग इस बिजनेस मॉडल को अपना रहे है। और अगर आपके पास कुछ खास नहीं है तो इस मार्केट में stand out करना काफी मुश्किल होगा। या फिर शायद आप फेल भी हो सकते है।
Customer Service Pressure
क्योंकि, आपके पास प्रोडक्ट का कोई कंट्रोल नही होता की समान कहा से और कब तक पहुंचेगा? इसीलिए आपके ऊपर उस कस्टमर का भी प्रेशर होता है।
Low Profit margins
इसके अलावा ड्रॉपशिपिंग में ट्रेडिशनल रिटेल के मुकाबले थोड़े कम प्रॉफिट मार्जिन होते है। ये कुछ चैलेंजेस है जो ड्रॉपशिपिंग में अक्सर आते है, लेकिन सही सप्लायर चुनने, अच्छी कस्टमर सर्विस देने और इफेक्टिव मार्केटिंग के बदौलत आप इन चैलेंजेस को कम कर सकते है।
ड्रॉपशिपिंग बिजनेस कैसे शुरू करे (how to start dropshipping business step by step Guide):
Dropshipinhg Business स्टार्ट करना थोड़ा टाइम टेकन होगा इसीलिए इसके प्रॉसेस को अच्छे से समझे और किसी भी स्टेप्स में जल्द बाजी ना करे।
Dropshipinhg Business शुरू करने का पहला स्टेप है सही प्रोडक्ट को चुनना की आप अपने ऑनलाइन स्टोर पर कौन से प्रोडक्ट बेचनेगे
1. Select profitable Niche product :
अगर आप एक प्रॉफिटेबल ड्रोपशिपिंग बनाना चाहते है तो एक specific niche चुनना बहुत इंपोर्टेंट है, क्युकी आपके नीच के ऊपर डिपेंड करता है की आप कौन से प्रोडक्ट सेल करेंगे?
वो प्रोडक्ट कुछ भी हो सकता है लेकिन उनकी मार्केट डिमांड होनी चाहिए मतलब की आप एक ऐसे प्रोडक्ट को चुने जिसे लोग खरीदे, जैसे की clothes, shoes, beauty products etc.
अगर आप ये सोच रहे है की आप ट्रेंडी प्रोडक्ट को कैसे चुनेंगे? कैसे पता करेंगे की मार्केट में कौन से प्रोडक्ट की डिमांड ज्यादा है? तो इसके लिए आप –
Google Trends, Amazon Best Sellers, और social media के ट्रेंड को देख सकते है की वहा क्या चल रहा है।
इसके अलावा आप Google Keyword Planner या SEMrush जैसे कीवर्ड रिसर्च टूल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।
या फिर आप खुद मार्केट रिसर्च कर सकते है, इससे आपको पता लगेगा की लोग असल में क्या चाहते है, उन्हे क्या पसंद है। मार्केट रिसर्च कैसे करते है इसके ऊपर हमने एक डिटेल आर्टिकल लिखा है जिसे आप ‘ यहां ‘ से पढ़ सकते है।
इसे जानें-
2. Competitor का एनालिसिस करे–
प्रोडक्ट नीच चुनने के बाद जरूरी है अपने कंपटीटर को एनालिस करना। Competitor analysis एक तरीका है जिससे आप अपने ड्रॉपशिप बिजनेस के competitors को समझते है।
इसके बदौलत आप उनके strengths, weaknesses, strategies, और performance को जान पाते है जिससे आप उनके मुकाबले अपने बिजनेस को बेहतर बना पाएंगे। मैने नीचे कुछ स्टेप्स दिया है, जिससे आप अपने competitor analysis कर सकते है।
Identify your competitors: सबसे पहले, आपको अपने प्रोडक्ट के कंपटीटर को जानना होगा जो आपके समान या सर्विस के सिमिलर प्रोडक्ट बेच रहे हैं।
Visit their websites: इसके बाद आप उनके वेबसाइट या स्टोर को विजिट करे और उन्हे analysis करे। देखे की उनके पास कौन कौन से प्रॉडक्ट है, और उनकी Verity क्या है? उनके स्टोर किस तरह से डिजाइन है, क्या क्या फीचर है?
Understand pricing strategy: उनके प्राइसिंग स्ट्रैट्जी को समझे क्युकी आपका ड्रॉपशिपिंग बिजनेस है, तो ये जानना जरूरी है की वो कैसे अपने प्रॉडक्ट को प्राइस करते है।
Check social media presence: उनके सोशल मीडिया प्रोफाइल को चेक करें देखे की उनकी प्रेजेंस कहा कहा तक है? कैसे वो अपने कस्टमर को इंगेज कर रहे है।
Traffic Sources: SimilarWeb या Ahrefs जैसे टूल्स की मदद से उनके ट्रैफिक पर नजर डाले देखे की उनकी ट्रैफिक कितनी है और कहा कहा से आ रही है।
Marketing Strategies: उनके मार्केटिंग स्ट्रैट्जी को समझें देखे की उनका मार्केटिंग कैसे काम कर रहा है? क्या वो पैड एडवर्टाइज का इस्तेमाल कर रहे है या ऑर्गेनिक ट्रैफिक पर डिपेंड कर रहे है।
Strengths and Weaknesses: देखे की क्या उनके पास कोई स्ट्रॉन्ग कस्टम बेस है या कोई खास Competitive advantage है।
3. Search Reliable Supplier:
अब एक सही प्रोडक्ट niche चुनने के बाद आपका दूसरा काम एक reliable Supplier को ढूंढना है।
एक रिलायबल सप्लायर से मेरा मतलब ये है की, उसके प्रॉडक्ट की क्वालिटी कैसी है? वो प्रोडक्ट को कितने दिन में कस्टमर तक पहुंचाता है? एक अच्छा और रिलायबल सप्लायर ढूंढने के लिए आप नीचे के प्रोसेस को फॉलो कर सकते है।
A. ड्रॉपशिपिंग में रिलायबल सप्लायर कैसे ढूंढे?
a) Online B2B Marketplaces: आप Alibaba, AliExpress, salehoo, oberlo या DHgate, जैसे वेबसाइट को विजिट कर के मल्टीपल नीच में सप्लायर को सर्च कर सकते है।
b) search in your local market: आप अपने शहर में या आस पास के व्होलसेल मार्केट में जा कर भी सप्लायर को ढूंढ सकते है।
c) Online Wholesale Directories: Websites जैसे की SaleHoo, Wholesale Central, और ThomasNet का इस्तमाल कर के भी आप सप्लायर को सर्च कर सकते है।
d) visit manufacturers websites: इसके अलावा आप उन प्रोडेक्ट के मैन्युफैक्चरर्स के वेबसाईट पर भी विजिट कर सकते है जो आप बेचना चाहते है। वहा आपको सीधा उनसे कॉन्टेक्ट करने की जानकारी मिलती है।
e) AliExpress: एक वाइड रेंज ऑफ प्रोडक्ट और सप्लायर्स को प्रोवाइड करता है।
f) SaleHoo: ये रिलायबल सप्लायर्स पाने का ट्रस्टेबल वेबसाइट है
g) Oberlo: ये एक Shopify app है जो आपको सीधा सप्लायर्स से जोड़ देता है।
4. खुद का ड्रिपशिपिंग स्टोर सेटअप करना
ड्रॉपशिपिंग बिजनेस में ये ऊपर के सारे लेवल पार करने के बाद बारी है अपने ड्रॉपशिपिंग बिजनेस का स्टोर सेटअप करना। यानी की dropship store setup करना।
ड्रॉपशिपींग स्टोर कैसे सेटअप करे?
आप अपना ड्रॉपशिप स्टोर को दो तरीके से बना सकते है पहला खुद की एक वेबसाइट बना कर और दूसरा आप E commerce platforms के मदद से।
A . खुद की ड्रॉपशिप वेबसाइट सेटअप करके –
अपने खुद की वेबसाइट से ड्रॉपशिपिंग शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको एक डोमेन नेम रजिस्टर करना होगा जो आपके बिजनेस को पहचान देगा। इसके बाद एक होस्टिंग सर्विस को चूस करना होगा जो आपके वेबसाइट के कंटेंट को स्टोर करेगा।
ड्रॉपशिप वेबसाइट बनाने के लिए आपको किसी डेवलपर का मदद लेना ही बेहतर होगा। अगर आप डेवलपर नही है तो!
एक बार स्टोर की वेबसाइट setup हो जाने के बाद आप वहा अपने प्रोडेक्ट को लिस्ट कर सकते है। हर प्रोडक्ट के लिए अच्छी और हाई क्वॉलिटी इमेज का यूज करे और उस प्रोडक्ट की अच्छे से डिटेल लिखे।
B. E-commerce paltforms की मदद से सेटअप –
अगर आप एक e-commerce platform की मदद से। ड्रॉपशिप स्टार्ट करना चाहते है तो आपको सबसे पहले एक पॉपुलर प्लेटफार्म चुनना होगा। इसके लिए आप Shopify, WooCommerce जैसे प्लेटफार्म को चुन सकते है।
इसके बाद आपको उस प्लेटफार्म पर साइन अप कर लेना है और वहा से अपना स्टोर क्रिएट कर सकते है।
एक बार स्टोर setup हो जाने के बाद आप वहा अपने प्रोडेक्ट को लिस्ट कर सकते है। हर प्रोडक्ट के लिए अच्छी और हाई क्वॉलिटी इमेज का यूज करे और उस प्रोडक्ट की अच्छे से डिटेल लिखे।
C. टेस्ट करे और लॉन्च करे:
सब कुछ ठीक से सेटअप होने के बाद अपने दुकान यानी की स्टोर को टेस्ट करे ताकि कोइ बग्स या इशू ना हो। उसके बाद अपने स्टोर को लॉन्च करे।
How to Market your dropship business:
लेकिन एक बात जो आप भी जानते है की कोई कितना भी अच्छा सप्लायर ढूंढ ले, अपने स्टोर पर अच्छे प्रोडक्ट की लिस्टिंग कर ले लेकिन वो सब बिना कस्टमर के बेकार है। क्युकी एक अच्छी दुकान भी बिना अपने ग्राहकों के पैसे नही कमा सकती है। इसलिए जरूरी है, की आप आपने ड्रोपशिप को लोगो तक पहुंचाए यानी की अपने कस्टमर तक पहुंचाए। इसके लिए आप सोशल मीडिया मार्केटिंग, कंटेंट मार्केटिंग, सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (SEO) और ईमेल मार्केटिंग जैसे मार्केटिंग टाइप्स का प्रयोग कर सकते है। वैसे आप इन सब के बारे में यहां पढ़ सकते है 👇
अपने बिजनेस का Performance Monitor करे-
Performance monitor करने का मतलब है आपके बिजनेस के sales, traffic, conversion rates, और customer satisfaction को हर रोज ट्रैक करना उन्हे देखना।
ये आपको आपके बिजनेस के ग्रोथ को समझने में मदद करेगा। आप इससे अपने बिजनेस के weak areas को जान पाएंगे जिससे आप आगे सही डिसीजन ले पाएंगे और अच्छी स्ट्रैटजी बना पाएंगे।
ये सभी कदम आपके dropshipping business को प्रॉफिटेबल बनाने में मददगार होंगे। बस आपको हर कदम ध्यान से सामने और इंप्लीमेट करने की जरूरत है। ताकि आपका business successful हो।
ड्रॉपशिपिंग बिजनेस में एक महीने की कमाई (Monthly Income from Dropshipping):
Drop Shipping business की अर्निंग पूरी तरह आपके product niche, marketing, scalability और other factors पर डिपेंड करता है। कुछ ड्रॉपशिपर महीने के 100 $ या उससे भी कम बना पाते है वही कुछ दुसरे ड्रोपशिपर्स इसेसे कई गुना अधिक पैसे बना लेते हैं।
जैसे आपके प्रोडक्ट की डिमांड मार्केट में जितनी ज्यादा होगी आप उतने ज्यादा प्रोडक्ट सेल कर पाएंगे और ज्यादा पैसे बना पाएंगे, लेकिन यदि आपके प्रोडक्ट की डिमांड ज्यादा नहीं है तो आप ज्यादा इनकम जेनरेट नही कर पाएंगे।
ड्रॉपशिप बिजनेस फेल क्यू होते है? (Why Dropshipping Business Fails) :
Dropshipping कई कारणो से फेल होते है जैसे –
– खराब प्रोडक्ट को चुनना
– सही मार्केट रिसर्च ना करना
– अपने टारगेट ऑडियंस या कस्टमर तक ना पहुंच पाना।
– ज्यादा कंपटीशन वाले प्रोडेक्ट चुनना
– एक रिलायबल सप्लायर ना ढूंढ पाना
और मुझे उम्मीद है की आप इन सब में से कोई भी गलतियां नही करेंगे।
. Extra Knowledge:
→ हमेशा अपने बिजनेस के बारे में सीखते रहे मार्केट चेंजेज और उसके ट्रेंड्स को समझे।
→ अपने कस्टमर को satisfied रखे और अपने उसके ट्रस्ट को प्रायरिटी दे।
→ आपके बिजनेस में आने वाले चैलेंजेस के लिए रेडी रहे। और आपके बिजनेस से आ रही इनकम को अपने बिजनेस में इन्वेस्ट कर के उसे और स्केल करने के बारे में सोचें।
→ कोशिश करे की आप आपने ड्रॉपशिप बिजनेस को ब्रांड बना पाए जिससे आप प्रोडक्ट को और हाई प्राइस पर बेच पाएंगे।
→ याद रहे की dropshipping बिजनस उन लोगो के लिए प्रॉफिटेबल हो सकता है जो अपना समय और मेहनत इन्वेस्ट करने के लिए तैयार है वे इसके प्रोसेस को सिख कर बिजनेस को चला सकते हैं।