कुछ सालों पहले तक blogs का मतलब सिर्फ ‘जानकारी देने वाली वेबसाइट‘ से होता था, हालांकि आज ऐसा नहीं है।
आजकल आप लिखने वाले ब्लॉग्स तो बना ही सकते हैं साथ ही विडिओ वाले ब्लॉग्स यानि Vlogs भी बना सकते हैं।
इसके अलावा Microniche blogs और Event Blogs भी आजकल काफी trend में हैं। इस लेख में हम ईवेंट ब्लॉग के बारे में बहुत ही आसान भाषा में जानेंगे.
वही पढ़ें जो आप पढ़ना चाहते हैं..
1. ईवेंट ब्लॉग क्या होता है? (What is Event Blog)
ईवेंट मतलब होता है- “कोई खास मौका” और ब्लॉगिंग का मतलब तो हम सब जानते ही हैं.. (नहीं जानते हैं तो यहाँ जाकर पता करें)
आसान भाषा में कहें तो, EVENT BLOG एक ऐसा ब्लॉग होता है जो किसी एक खास event को ध्यान में रखकर बनाया जाता है।
यह मौका कुछ भी हो सकता है- जैसे कि कोई त्योहार (Holi, Diwali, Rakshabandhan), कोई प्रतियोगिता (World Cup, IPL, FIFA), कोई राष्ट्रीय पर्व (Republic Day, Independence Day)…
इन मौकों पर हर साल हजारों लोग ईवेंट ब्लॉग्स बनाते हैं और कमाई भी करते हैं। और आप भी कर सकते हैं। हालांकि ऐसे ब्लॉग्स पर साल के कुछ खास दिन ही traffic आ पाता है इसलिए इससे पूरे सालभर लगातार कमाई नहीं हो पाती।
2. ईवेंट ब्लॉग किस टॉपिक पर बनाएँ? (Event Blog Niche Topics)
ईवेंट ब्लॉग आप हर उस ईवेंट पर बना सकते हैं जिसके बारे में बड़ी संख्या में लोग इंटरनेट पर सर्च कर रहे हों।
अब आप सोच सकते हैं कि मुझे कैसे पता चलेगा कि लोग किसी topic के बारे में गूगल पे सर्च कर रहे हैं या नहीं? और अगर कर भी रहे हैं तो कितना?
आपके इन सवालों का जवाब देने के लिए गूगल के पास एक शानदार टूल मौजूद है, जिसका नाम है- GOOGLE TRENDS.
गूगल ट्रेंड्स में आप अपने Event Blog Topic को ऐन्टर कीजिए और ये आपको दिखाएगा कि इसका trend कैसा चल रहा है- (कुछ ट्रेंड्स इस प्रकार हैं)
ये कुछ event blogging niches हैं जो बहुत ज्यादा पॉपुलर हैं-
A. त्योहार (Festival Event Blog Topics)- Holi, Diwali, Rakshabandhan, Dhan Teras, Eid, Christmas, Good Friday, Halloween, Lohri, etc.
B. खेल प्रतियोगिता (Sports League Event Blogs)- Olympics, Cricket World Cup, FIFA WC, La Liga, Grand Slam, IPL, Pro Kabaddi League,WWE (wrestling), etc.
C. राष्ट्रीय पर्व (National Day Event Blog Topic)- 15 August, 26 January, 2 October, Martyr Day, etc.
D. खास दिन (Special Days)- Valentine’s Week, Women’s Day, Men’s Day, Children’s Day, Mothers’ Day, Father’s Day, etc.
E. चुनाव (Election Event Topics)- USA Elections, Indian Loksabha Elections, UP State Election, Uttarakhand State Elections, etc.
D. अवार्ड्स (Awards)- Oscar, Grammy, BAFTA, Filmfare, National Awards, etc.
E. ऑनलाइन शॉपिंग सेल्स (Online Shopping Sale Blog Topics)- Black Friday, Amazon’s Great Indian Festival, Flipkart Big Billion Days, Cyber Monday, etc.
D. नए पॉपुलर प्रोडक्टस (New Popular Products)- Latest iPhone, upcoming 5G Technology, Foldable Smartphone, Tesla’s New Car, etc.
3. ईवेंट ब्लॉग कैसे बनाएँ? (How to Create an Event Blog- Step By Step)
ईवेंट ब्लॉग बनाने का सोच रहे हैं? ये स्टेप्स फॉलो करके आप एक शानदार ईवेंट ब्लॉग बना सकते हैं जिससे आप शानदार आय अर्जित कर पाएंगे-
A. ईवेंट का चुनाव करें (Choose an Event niche)-
ईवेंट ब्लॉगिंग करने का सबसे पहला कदम यह जानना है कि आप किस ईवेंट या टॉपिक पर ब्लॉग बनाना चाहते हैं।
ईवेंट ब्लॉग आप सैकड़ों events पर बना सकते हैं लेकिन आपके लिए जो सबसे best रहेगा, वह है-
- ऐसा ईवेंट जो आपको सच में पसंद हो (जैसे अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग कम दाम में करने में माहिर हैं तो black friday या cyber monday इवेंट्स पर ब्लॉग बना सकते हैं)
- ऐसा ईवेंट जिसके बारे में आपको अच्छी जानकारी हो और जिसको लेकर आपके पास अच्छे ideas हों।
B. कीवर्ड रिसर्च करें (Do Keyword Research)
कीवर्ड रिसर्च यानि अपने ब्लॉग के लिए ऐसे कीवर्डस को ढूंढना, जिन्हें ज्यादा लोग सर्च कर रहे हों और उनपे कम लोग कंटेन्ट बना रहे हों।
अपने ईवेंट ब्लॉग के लिए भी आपको Keyword Research करनी है और ऐसा करने के लिए आपको ये स्टेप्स फॉलो करने हैं-
i. Use Keyword Research Tools-
ii. Find Long Tail Keywords-
iii. Find Keywords with High Search Volume (CPC as well) and Less Competition.
iv. Steal Your Competitors’ Popular Keywords and Use Them.
C. अपने ईवेंट ब्लॉग के लिए नाम ढूढ़ें (Find Name for your Event Blog)
अबतक हमने ईवेंट ब्लॉग के लिए topic और keywords ढूंढ लिए हैं अब हमें अपने ब्लॉग के लिए एक शानदार नाम ढूंढना है।
ईवेंट ब्लॉग के लिए नाम रखने के टिप्स (Event Blog Naming Tips)-
- नाम ऐसा रखें जो event से मिलता जुलता हो। जैसे- diwalithisyear.com या फिर diwali2023.com.. इस तरह के नाम रखने से SEO improve होता है।
- नाम बहुत ज्यादा लंबा ना रखें (जैसे- issaalkidiwalikadhamaka.com
- नाम पढ़ने और बोलने में आसान हो जैसे- diwalikadhamaka.com
READ- ब्लॉग का नाम रखने के 7 KILLER टिप्स!
D. अपना ईवेंट ब्लॉग बनाएँ (Create Your Event Blog)
ईवेंट ब्लॉग आप blogger के द्वारा बना सकते हैं और wordpress.org के द्वारा भी। और अगर आपको coding आती है तो आप custom website बना के भी कर सकते हैं।
ब्लॉगर पे अगर आप ब्लॉग बना रहे हैं तो उसमें custom domain (जैसे-.com) जरूर ऐड करें। फ्री वाले सबडोमेन के साथ ना करें।
जानें- डोमेन नाम क्या होता है और यह कैसे काम करता है?
और अगर ब्लॉग wordpress के साथ बना रहे हैं तो होस्टिंग लेने के लिए बेस्ट विकल्प Hostinger.in रहेगा क्योंकि इसमें आपको एक साल के लिए डोमेन बिल्कुल free मिलता है और साथ ही इंडिया में सबसे सस्ती होस्टिंग होस्टिंग मिलती है।
ज्यादा जानें- शुरुआती लोगों के लिए होस्टिंग पर सम्पूर्ण रामायण!
E. सेल्स फनल बनाएँ (Plan a Sales Funnel)
अगर आप अपने ईवेंट ब्लॉग के द्वारा कुछ सेल करने का चाह रहे हैं तो आपको sales funnel भी जरूर तैयार करना चाहिए।
F. ब्लॉग पर 20 आर्टिकल लिखें (Write Content on Blog)
गूगल कंटेन्ट के आधार पर ब्लॉग्स को rank करता है इसलिए अपने ब्लॉग को गूगल में higher rank करने के लिए आपको शानदार कंटेन्ट लिखना है।
आप अपने event के बारे में कम-से-कम 20 पोस्टें जरूर लिखें। इसके अलावा videos भी यूट्यूब पे पोस्ट करें और उन्हें अपने ब्लॉग पर embed करें (आप चाहें तो पॉपुलर youtubers के videos भी अपने ब्लॉग पर embed कर सकते हैं यह भी काफी फायदेमंद है)।
इससे आपका ब्लॉग rank तो होगा ही, साथ ही Google Adsense approval मिलने में भी फायदा होगा।
G. बैकलिंक्स बनाएँ (Build Backlinks)
अपना ईवेंट ब्लॉग बनाने के बाद कंटेन्ट लिखते रहें और कंटेन्ट लिखने के साथ ही साथ backlinks भी बनाते रहें। बैकलिंक्स बनाने के लिए आप इन तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं-
1. Guest Posting
2. Social Bookmarking
3. QnA sites
4. Honest Blog Comments
4. ईवेंट ब्लॉग साइट उदाहरण (Event Blog Site Examples)
* विशिंग स्क्रिप्ट ईवेंट वेबसाइट (WISHING SCRIPT EVENT WEBSITE)-
आपने देखा होगा आजकल कई लोग Diwali, Holi और New Year जैसे festival के मौकों पर website का लिंक शेयर करके बधाइयाँ देते हैं, ऐसी वेबसाइट्स भी event blogging के अंतर्गत ही आती हैं और इन्हें Wishing Script Sites बोला जाता है
विशिंग स्क्रिप्ट साइट्स पर भी बहुत अच्छा traffic आता है इसलिए आप इनके द्वारा भी event blogging कर सकते हैं।
5. ईवेंट ब्लॉगिंग से पैसा कैसे कमाएँ? (How to Earn Money with Event Blogging)
आपने ईवेंट ब्लॉग बना लिया है… उसमें पर्याप्त कंटेन्ट भी डाल दिया है… और उसका अच्छे से SEARCH ENGINE OPTIMIZATION (SEO) भी कर दिया है। अब आगे, जिस चीज की बारी आती है वह है Monetisation..
ईवेंट ब्लॉग को आप 3 तरीकों से monetize कर सकते हैं-
पहला, गूगल एड़सेंस जैसे Ad Networks के द्वारा..
दूसरा, किसी कंपनी के products की affiliate marketing के माध्यम से, और
तीसरा, अपने खुद के products या services सेल करके।
उपरोक्त तरीकों में से पहला तरीका सबसे ज्यादा आम और आसान है।
6. ईवेंट ब्लॉगिंग के फायदे और नुकसान (Pros and Cons of Event Blogging)
A. फायदे (Pros)-
- कम समय में बहुत अधिक आय की जा सकती है।
- ईवेंट ब्लॉग्स बहुत narrowly-targetted होते हैं जिससे इनपे आने वाले लोगों के कस्टमर में convert होने की संभावना आमतौर पर सामान्य ब्लॉग्स के मुकाबले काफी ज्यादा होती है।
- ईवेंट ब्लॉग्स, अगर नए टॉपिक्स (जिनपे बहुत ही कम कंटेन्ट मौजूद हो, जैसे- 5G technology, Tesla’s Upcoming Car) पर बनाए जाएँ तो काफी जल्दी rank करते हैं।
B. नुकसान (Cons)-
- पूरे साल लगातार कमाई नहीं हो पाएगी..
- काम्पिटिशन लगातार बढ़ रहा है..
7. ईवेंट ब्लॉगिंग टिप्स (Event Blogging Tips)
- शानदार कंटेन्ट तैयार करें और उसका शानदार SEO करें।
- हर साल एक ही ब्लॉग को एक ही ईवेंट के लिए इस्तेमाल करें। जैसे- DIWALI 2021 में बनाए ब्लॉग को ही 2022 की दिवाली के लिए इस्तेमाल करें।
- ईवेंट के आने से कम से कम 5 महीने पहले से अपनी तैयारी शुरू करे दें।
गूगल Microniche Blogs को लगातार अपने SERPs में ऊंचा स्थान दे रहा है। अब क्यूंकी, event blogs भी एक तरह के microniche blogs हैं इसलिए future में इनका महत्व बढ़ना भी पूर्णतया लाजिमी है।