Social Media Marketing Kya Hai और कैसे करें? पूरी जानकारी

नमस्कार दोस्तों, आज के इस ब्लॉग में हम जानेंगे कि Social Media Marketing Kya Hai, सोशल मीडिया मार्केटिंग कैसे करें, सोशल मीडिया मार्केटिंग के फायदे और नुकसान, सोशल मीडिया मार्केटिंग के प्रकार आदि ।

दुनिया में हर दूसरा व्यक्ति सोशल मीडिया का इस्तेमाल करता है । ज़्यादातर लोगों के लिए सोशल मीडिया बस एक मनोरंजन का साधन है।

लेकिन मैं आपको बता दूं कि सोशल मीडिया केवल मनोरंजन का साधन ही नहीं बल्कि अगर आप चाहें तो यह आपके लिए पैसा कमाने और आपके किसी बिजनेस को आगे बढ़ाने का एक अच्छा स्रोत भी बन सकता।

सोशल मीडिया से पैसा कमाने के लिए आप Affiliate Marketing और Digital Marketing जैसी चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं। और अपने बिसनेस को आगे बढ़ाने के लिए आप सोशल मीडिया मार्केटिंग जैसी तकनीक का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस ब्लॉग में हम आपको सोशल मीडिया मार्केटिंग से जुड़ी कई महत्वपूर्ण चीजें बताने वाले हैं तो चलिए जानते हैं कि आखिर ये सोशल मीडिया मार्केटिंग चीज क्या है।

वही पढ़ें जो आप पढ़ना चाहते हैं..

सोशल मीडिया मार्केटिंग क्या है (What is Social Media Marketing in Hindi)

Social Media Marketing एक ऐसी मार्केटिंग तकनीक है जिसमें लोग सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स जैसे- Facebook, Instagram आदि का उपयोग करके अपने प्रोडक्टस या सर्विस का प्रचार करते हैं और अपने टारगेट ग्राहकों तक पहुंचते हैं।

इसका उद्देश्य लोगों को अपने प्रोडक्ट, बिजनेस या सर्विस के बारे में जागरूक बनाना और उन्हें अपने साथ जोड़ना होता है।

सोशल मीडिया मार्केटिंग का उदाहरण (Example for Social Media Marketing)

जब कभी आप कोई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे- Facebook, Instagram, Twitter आदि का उपयोग करते हैं तो आपने कभी न कभी कोई ऐसी पोस्ट जरूर देखी होगी जिसमे किसी प्रोडक्ट जैसे- Mobile, Laptop, Clothes, Perfumes आदि का प्रचार हो रहा होता है।

यही तो सोशल मीडिया मार्केटिंग है।

इन्हें भी जानें-

बड़े-बड़े ब्रांड या कॉम्पनियाँ इसका इस्तेमाल अपने प्रोडक्टस को प्रमोट करने के लिए करती हैं ताकि वह अपनी टारगेट ऑडियंस तक पहुँच सके।

और जो भी लोग उस प्रोडक्ट में interested होते हैं वो ज्यादा जानने के लिए उस पोस्ट पर क्लिक करते हैं और जानकारी प्राप्त करते हैं।

सोशल मीडिया मार्केटिंग के प्लेटफॉर्म (Social Media Marketing Plateforms)

वैसे तो सोशल मीडिया मार्केटिंग के लिए कई प्लेटफॉर्म मौजूद हैं लेकिन यहाँ हम आपको कुछ लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के बारे में जानकारी देंगे जिनसे आप अपने बिज़नस को आसानी से आगे बढ़ा सकते हैं –

Facebook Marketing (फेसबुक मार्केटिंग)

social media marketing via Facebook

Facebook दुनिया का सबसे ज्यादा use किया जाने वाला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है इसे लगभग 3 अरब लोग use करते हैं।

Facebook का इस्तेमाल लगभग हर एक आयु के लोग करते हैं, इसीलिए यह आपके प्रोडक्टस, बिजनेस या सर्विस को प्रमोट करने का एक बहुत अच्छा प्लेटफॉर्म बन सकता है ।

फेसबुक में आप free व paid दोनों प्रकार से विज्ञापन चलाकर अपने बिज़नस को प्रमोट कर सकते हैं । Facebook सबसे ज्यादा प्रॉफ़िट देने वाला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म भी है।

YouTube Marketing (यूट्यूब मार्केटिंग)

YouTube दुनिया का सबसे बढ़ा और सबसे लोकप्रिय विडियो शेयरिंग प्लेटफ़ॉर्म है, जो कि गूगल के द्वारा संचालित किया जाता है।

YouTube पर अपने प्रोडक्ट या ब्रांड की मार्केटिंग करने के लिए आप एक चैनल बना सकते हैं।

चैनल पर आप नियमित रूप से विडियो अपलोड कर सकते हैं और उन विडिओ पर आप अपने किसी प्रोडक्ट या बिजनेस के Adds चलाकर उनका प्रचार कर सकते हैं ।

Facebook की तरह Youtube को भी हर एक Age Group कर लोग देखते हैं जिसका फायदा ये है कि आप किसी भी प्रकार के प्रोडक्ट को यहाँ प्रमोट कर सकते हैं।

Instagram Marketing (इन्स्टाग्राम मार्केटिंग)

Instagram बहुत तेजी से grow करने वाला इकलौता सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जिसके यूजर की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही ज रही है।

यह Facebook का ही एक प्रोडक्ट है जिसपर Adds चलाकर आप अपने बिजनेस या ब्रांड को प्रमोट कर सकते हैं ।

Instagram पर सोशल मीडिया मार्केटिंग करने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:

  • सबसे पहला कदम है एक प्रोफाइल बनाएं और प्रोफ़ाइल में अपनी व्यवसायिक जानकारी जैसे- लोगो, बायो, और संपर्क आदि शामिल करें।
  • अब अपनी Niche को चुनें और उसके अनुसार सामग्री बनाएं। यह आपको आपकी टारगेट ऑडियंस तक पहुँचने में मदद करेगा।
  • अब आप जो भी फ़ोटो, वीडियो, स्टोरीज़ या पोस्ट्स शेयर करना चाहते हैं उसे और ज्यादा आकर्षक बनाएं और शेयर करें।
  • अपनी पोस्ट्स से संबंधित हैशटैग्स का उपयोग करना न भूलें।
  • नियमित रूप से कंटेन्ट पोस्ट करें।
  • अपने फॉलोवर्स के आपके साथ संवाद करने के लिए स्टोरीज़, कमेंट्स, और मैसेजिंग विकल्प का उपयोग करें।

Twitter (ट्विटर मार्केटिंग)

Twitter भी एक लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जिसका इस्तेमाल लोग देश विदेश में हो रही घटनाओं को जानने के लिए करते हैं।

Twitter आपको अपने बिजनेस, ब्रांड या प्रोडक्ट के प्रचार के लिए पेड विज्ञापन चलाने की सुविधा देता है, जिससे आप अपनी टारगेट ऑडियंस तक पहुँच सकते हैं।

Twitter पर लोगों को अपने प्रोडक्ट के बारे में जानकारी देने के लिए आप ट्वीट कर सकते हैं जिसमें आप अपने प्रोडक्ट से संबंधित कोई शॉर्ट डिस्क्रिप्शन या कोई विडिओ शेयर कर सकते हैं।

LinkedIn Marketing (लिंकडिन मार्केटिंग)

LinkedIn एक प्रोफेशनल सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म है जो बिजनेस टॉक, नेटवर्किंग, और जॉब्स रिलेटेड चीजों के लिए डिज़ाइन किया गया है।

LinkedIn पर आप free व paid दोनों तरह के Adds लगा सकते हैं।

LinkedIn B2B (Business to Business) ट्रांजैकशन के लिए एक बहुत अच्छा सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म है।

Reddit Marketing (रैडिट मार्केटिंग)

Reddit एक ऑनलाइन कम्यूनिटी प्लेटफ़ॉर्म है जहाँ Users विभिन्न विषयों पर चर्चा करते हैं, आपस में सामग्री साझा करते हैं और वोटिंग के माध्यम से किसी भी चीज की प्राथमिकता तय करते हैं।

Reddit पर भी आप free व paid दोनों तरीके से विज्ञापन चला सकते हैं।

सोशल मीडिया मार्केटिंग के लिए Reddit एक बहुत ही अच्छा प्लेटफॉर्म है क्योंकि यहाँ आपको हर केटेगरी की कम्यूनिटी मिल जाती है जिनके साथ जुड़के आप अपने प्रोडक्टस की मार्केटिंग अच्छे से कर सकते हैं।

Pinterest Marketing (पिनट्रस्ट मार्केटिंग)

वैसे तो Pinterest एक इमेज शेयरिंग वेबसाइट है, जहाँ लोग एक दूसरे के साथ इमेज शेयर करते हैं। लेकिन आप इसका इस्तेमाल सोशल मीडिया मार्केटिंग के लिए भी कर सकते हैं।

Pinterest पर आप अपने ब्रांड या प्रोडक्ट कि इमेज दूसरे लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं व उन्हें प्रमोट कर सकते हैं।

Pinterest पर आप केवल इमेज ही नहीं बल्कि अपने बिजनेस से संबंधित Short Videos भी शेयर कर सकते हैं।

पिनट्रस्ट Affiliate Marketing और Digital Marketing के लिए भी एक बहुत अच्छा प्लेटफॉर्म है।

सोशल मीडिया मार्केटिंग क्यों जरूरी है (Importance of Social Media Marketing)

दुनिया में लगभग 4.8 अरब लोग किसी न किसी सोशल मीडिया का उपयोग करते हैं और अकेले भारत में यह आंकड़ा 47 करोड़ के पार है, इससे आप समझ सकते हैं कि सोशल मीडिया के इस दौर में अपने किसी बिसनेस, ब्रांड या प्रोडक्ट को सोशल मीडिया से कनेक्ट करना आपके लिए कितना फायदेमंद हो सकता है।

सोशल मीडिया के जरिए आप अपने बिजनेस, प्रोडक्ट या सर्विस को उन लोगों तक भी पहुंचा सकते हो जो लोग वास्तव में interested हैं पर आपके निवास स्थान से बहुत दूर हैं।

सोशल मीडिया का उपयोग करके आप देश विदेश में अपने बिजनेस का प्रचार काफी ज्यादा आसानी से कर सकते हैं। और जिसके लिए आपको पैसे खर्च करने की जरूरत भी नहीं है।

सोशल मीडिया मार्केटिंग आपको Users से सीधे संवाद करने का अवसर प्रदान करता है जिससे आप उनकी प्रतिक्रियाओं, सुझावों और समस्याओं का समाधान कर पाते हो।

सोशल मीडिया मार्केटिंग आपको आपकी टारगेट ऑडियंस तक पहुँचने का एक सुनहरा मौका देती है।

इन सभी मुख्य कारणों से हम कह सकते हैं कि सोशल मीडिया मार्केटिंग आज के दौर में बहुत जरूरी है।

सोशल मीडिया मार्केटिंग कैसे करें (How To Do Social Media Marketing)

सोशल मीडिया मार्केटिंग करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:

  • सबसे पहला स्टेप है तय करें कि आखिर आपको करना क्या है। क्या आपका मुख्य उद्देश्य ब्रांड प्रमोशन, बिसनेस या प्रोडक्ट प्रमोशन है?
  • अब किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को चुनें जो आपके लिए best है और उसपे एक बिज़नस प्रोफाइल बनायें।
  • अकाउंट बनाने के बाद अपने interest से रिलेटेड कंटेंट पब्लिश करें।
  • अब अपनी टारगेट ऑडियंस को हिट करना शुरू करें यानि की interested यूजर्स तक अपने कंटेन्ट को पहुंचाए।
  • नियमित रूप से कंटेंट पब्लिश करते रहें।
  • अब अपने कंटेन्ट पर विज्ञापन चलना शुरू करें, ये free भी हो सकते हैं और paid भी।
  • सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहें और अपने Competitors पर नजर बनाएं रखें।

सोशल मीडिया मार्केटिंग के कोर्स (Social Media Marketing Courses in Hindi)

सोशल मीडिया मार्केटिंग सीखने के लिए कुछ मुख्य कोर्स नीचे दिए गए हैं:

  • Google Digital Unlocked – Fundamentals of Digital Marketing
  • Udemy – Social Media Marketing Courses
  • MBA in Marketing 
  • HubSpot Academy – Social Media Strategy Course
  • The Business of Social
  • Facebook Blueprint
  • LinkedIn Learning
  • Mass Media and Journalism
  • Mass Communication and Multimedia

सोशल मीडिया मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाएं

सोशल मीडिया मार्केटिंग से पैसे कमाने के तरीकों को हमने आपको नीचे बताया है:

  • आप Personal Branding और Local Business को सोशल मीडिया पर प्रमोट करके आसानी से पैसे कमा सकते हैं।
  • सोशल मीडिया मार्केटिंग के क्षेत्र में फ्रीलांसिंग करके भी आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
  • आप खुद के प्रोडक्टस का सोशल मीडिया पर प्रमोशन करके भी पैसे कमा सकते हैं।
  • Affiliate Marketing करके आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
  • अपने सोशल मीडिया अकाउंट से आप Brand Promotion और Sponsorship करके लाखों रुपए कमा सकते हैं।
  • आप सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स पर अपने कोर्स, वेबिनार, या वर्कशॉप को बेचकर भी पैसे कमा सकते हो।

सोशल मीडिया मार्केटिंग के प्रकार (Types of Social Media Marketing in Hindi)

सोशल मीडिया मार्केटिंग आप कई तरीके से कर सकते हो जैसे- Facebook से सोशल मीडिया मार्केटिंग, Instagram से सोशल मीडिया मार्केटिंग आदि।

नीचे कुछ प्लेटफॉर्म के नाम आपको बताए गए हैं जिनसे आप आसानी से अपने बिजनेस के लिए सोशल मीडिया मार्केटिंग कर सकते हो:

  • Facebook
  • Instagram
  • Youtube
  • LinkedIn
  • Twitter
  • Quora
  • Reddit
  • Pinterest
  • Sprout Social
  • IconoSquare

सोशल मीडिया मार्केटिंग के लाभ (Advantage of Social Media Marketing in Hindi)

सोशल मीडिया मार्केटिंग बिजनेस और पर्सनल यूजर्स दोनों के लिए कई तरह के लाभ प्रदान कर सकता है।

नीचे आपको इसके कुछ मुख्य लाभ बताए गए हैं:

  • सोशल मीडिया मार्केटिंग से आप लाखों लोगों तक पहुँच सकते हैं, जिससे आपकी बिजनेस और ब्रांड की लोकप्रियता बढ़ती है।
  • सोशल मीडिया के माध्यम से आप अपने यूजर्स के साथ बातचीज कर सकते हैं और उनके reactions प्राप्त कर सकते हैं।
  • सोशल मीडिया से आप बिल्कुल फ्री में मार्केटिंग कर सकते हैं और बचे हुए पैसों को अपने बिजनेस में इन्वेस्ट कर सकते हैं।
  • सोशल मीडिया मार्केटिंग, ट्रेडिशनल मार्केटिंग से काफी ज्यादा सस्ती होती है।
  • सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके आप अपने ब्रांड का प्रचार करते हो और अपनी टारगेट ऑडियंस तक पहुंचते हो।

सोशल मीडिया मार्केटिंग के नुकसान (Disadvantage of Social Media Marketing in Hindi)

वैसे तो सोशल मीडिया मार्केटिंग के कुछ खास नुकसान तो नहीं है पर नीचे हमने आपको कुछ चुनिंदा नुकसानों के बारे में बताया है:

  • सोशल मीडिया पर व्यक्तिगत जानकारी के चोरी होने का बहुत बढ़ा खतरा होता है।
  • अगर कोई यूजर आपके पोस्ट पर Negative कमेंट करते हैं तो यह अन्य यूजर्स के मन में शक पैदा कर देता है।
  • सोशल मीडिया पर आपके अकाउंट के बैन या निष्क्रिय होने का खतरा हमेशा बना होता है।
  • सोशल मीडिया मार्केटिंग का सही से उपयोग न करना आपके पैसे व समय दोनों की बर्बादी का एक मुख्य कारण बन सकती है।

इन्हें भी जानें-

सोशल मीडिया मार्केटिंग से संबंधित सवाल जवाब

सोशल मीडिया मार्केटिंग में सैलरी कितनी मिलती है?

एक नॉर्मल सोशल मीडिया मार्केटर कि सैलरी 10 से 20 हजार के बीच में होती है जो experience के साथ बढ़ती रहती है।

सोशल मीडिया मार्केटिंग का क्या फायदा है?

सोशल मीडिया मार्केटिंग से आप लाखों लोगों तक आसानी से पहुँच सकते हैं और अपने ब्रांड या बिजनेस का प्रमोशन कर सकते हैं।

क्या मैं सोशल मीडिया मार्केटिंग ऑनलाइन सीख सकता हूँ?

Google, Facebook और Udemy जैसी कंपनी सोशल मीडिया मार्केटिंग specialized कोर्स करवाती हैं जिसे आप जॉइन कर सकते हैं ऑनलाइन सोशल मीडिया मर्केटिंग आसानी से सीख सकते हैं

2 thoughts on “Social Media Marketing Kya Hai और कैसे करें? पूरी जानकारी”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.