इन्फ्लुएंसर क्या होता है ? प्रकार,मतलब (Influencer Meaning in Hindi)

क्या आप भी जानना चाहते हैं कि इन्फ्लुएंसर क्या होता है, यह कितने प्रकार के हो सकते हैं। Influencer meaning in hindi और आप कैसे एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बन सकते हो। तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं। चलिए जानते हैं कि आखिर ये इन्फ्लुएंसर चीज क्या है ।

इंटरनेट ने हमें एक दूसरे से काफी हद तक जोड़ दिया है, पुराने जमाने में जब इंटरनेट नहीं था तब एक ब्यक्ति बस अपने आस पास के लोगों से ही बातें share कर सकता था लेकिन आज ऐसा नहीं है।

आज के जमाने में यदि एक ब्यक्ति भारत में बैठा है व दूसरा ब्यक्ति लंदन में तो वह ब्यक्ति आराम से भारत से लंदन बैठे ब्यक्ति तक अपनी बात आसानी से पहुँचा सकता है और अगर उस ब्यक्ति को वह बात अच्छी लगती है तो वह प्रभावित भी हो सकता है। यही तो एक Influencer का काम होता है कि दूसरे लोगों को प्रभावित करना।

Influencer meaning in Hindi

Influencer का मतलब होता है प्रभावशाली व्यक्ति.

इन्फ्लुएंसर क्या होता है ? (Influencer in Hindi)

Influencer शब्द Influence से बनाया गया है जिसका मतलब होता है किसी को प्रभावित करना । और वह ब्यक्ति जो किसी को प्रभावित करता है Influencer कहलाता है ।

इन्फ्लुएंसर एक व्यक्ति होता है जो सोशल मीडिया और ऑनलाइन माध्यमों से अपने followers और अन्य लोगों को प्रभावित करता है। आसान भाषा में कहें तो एक इन्फ्लुएंसर वह व्यक्ति होता है जो अपनी वीडियो, फ़ोटो आदि चीजों को सोशल मीडिया के जरिए दूसरे लोगों तक पहुंचाकर उन्हें प्रभावित करता है।

इन्फ्लुएंसर के प्रकार (Types of Influencer)

इन्फ्लुएंसर भी कई प्रकार के हो सकते हैं लेकिन मुख्य रूप से इन्हें 3 भागों में बाँटा गया है इन्हें हम Social Media Influencer भी कहते हैं –

1. प्लेटफार्म के आधार पर इन्फ्लुएंसर

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे – फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि के आधार पर इन्फ्लुएंसर के प्रकार नीचे दिए गए हैं –

Instagram Influencer Meaning in Hindi

जो लोग इंस्टाग्राम पर अपना कंटेंट डालकर लोगों को प्रभावित करते हैं उन्हें हम Instagram Influencer कहते हैं । आजकल Instagram Influencer सबसे तेजी से फैलने वाले इन्फ्लुएंसर हैं ।

Facebook Influencer Meaning in Hindi

जो इन्फ्लुएंसर अपने फेसबुक अकाउंट या फेसबुक पेज के जरिए कंटेंट पब्लिश करते हैं उन्हें हम Facebook Influencer कहते हैं।

Youtube Influencer Meaning in Hindi

ऐसे इन्फ्लुएंसर जो यूट्यूब पर विडिओ पब्लिश करके लोगों को उन विडिओ से प्रभावित करते हैं हैं उन्हें Youtube Influencer कहा जाता है।

Twitter Influencer Meaning in Hindi

वे लोग जो ट्विटर पर कंटेंट पब्लिश करते हैं उन्हें Twitter Influencer कहते हैं.

ऐसे ही अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कंटेंट पब्लिश करने वाले भी इन्फ्लुएंसर ही होते हैं।

2 – फॉलोवर के आधार पर इन्फ्लुएंसर

फॉलोवर के आधार पर इन्फ्लुएंसर 3 प्रकार के होते हैं –

Micro Influencer

ऐसे इन्फ्लुएंसर जिनके किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉलोवर कि संख्या 10 हजार से लेकर 50 हजार तक हो उन्हें Micro Influencer कहा जाता है।

Mid-tier Influencer

ऐसे इन्फ्लुन्सर जिनके Follower की संख्या 50 हजार से लेकर 1 मिलियन तक होती है उन्हें Mid – tier Influencer कहते हैं ।

Mega Influencer

ऐसे इन्फ्लुन्सर जिनके फॉलोवर की संख्या 1 मिलियन से अधिक होती है उन्हें Mega Influencer कहा जाता है। सोशल मीडिया से सबसे ज्यादा पैसा यही लोग कमाते हैं ।

3. कंटेंट के आधार पर इन्फ्लुएंसर

कंटेंट के आधार पर इन्फ्लुन्सर की कोई गिनती नहीं है, कुछ प्रमुख इन्फ्लुन्सर के बारे में आपको नीचे बताया गया है –

Beauty Influencer Meaning in Hindi

Beauty Influencer सुन्दरता और Makeup से सम्बंधित कंटेंट पोस्ट करते हैं। इन्हें beauty प्रोडक्टस का अच्छा ज्ञान होता है ।

Fitness Influencer Meaning in Hindi

Fitness Influencer ऐसे इन्फ्लुएंसर होते हैं जो Fitness से संबंधित कंटेंट पोस्ट करते हैं । इनसे आप सीख सकते हैं कि कैसे आप अच्छी Fitness बना सकते हैं।

Fashion Influencer Meaning in Hindi

ऐसे इन्फ्लुन्सर जो फैशन से सम्बंधित कंटेंट पोस्ट करते हैं उन्हें Fashion Influencer कहा जाता है। इन्हें Fashion की अच्छी knowledge होती है। और ये आप को नए नए Fashion की जानकारी भी देते रहते हैं ।

Health Influencer Meaning in Hindi

Health Influencer आपकी सेहत से related कंटेन्ट पोस्ट करते हैं जिससे आप समझ सको कि कैसे स्वस्थ रहना है।

Motivational Influencer Meaning in Hindi

ऐसे इन्फ्लुन्सर जो मोटिवेशन से संबंधित कंटेन्ट पब्लिश करते हैं Motivational Influencer कहलाते हैं। जैसे संदीप माहेश्वरी एक famous Motivational Influencer हैं ।

Digital Influencer Meaning in Hindi

Digital Influencer ऐसे इन्फ्लुन्सर होते हैं जो डिजिटल ग्रोथ से related कंटेन्ट डालते हैं। यह आपको सोशल मीडिया, Youtube और Digital Buisiness के बारे में जानकारी देते हैं।

Public Influencer Meaning in Hindi

Public Influencer इन्फ्लुन्सर होते हैं जो अपने विचारों से सामान्य जनता को प्रभावित करते हैं। जैसे कि Actors, Cricketers आदि ।

Social Influencer Meaning in Hindi

ऐसे इन्फ्लुन्सर जो सामाजिक कार्यों से सम्बंधित कंटेन्ट पब्लिश करते हैं, या गरीब, जरुरतमन्द लोगों की मदद करते हैं उन्हें ही हम Social Influencer कहते हैं।

इन्हे पढ़ें –

Influencer Marketing क्या है ?

इंफ्लुएंसर मार्केटिंग एक प्रकार की डिजिटल मार्केटिंग है जिसमें कंपनियां और इन्फ्लुएंसर्स साथ मिलकर काम करते हैं। यह एक नई मार्केटिंग तकनीक है,

जिसमें कंपनियां उन विशेष व्यक्तियों (इंफ्लुएंसर) का इस्तेमाल करती हैं जिनके पास सोशल मीडिया पर कई सारे फॉलोवर्स हैं और जिनके पास कई सारे लोगों को प्रभावित करने की क्षमता होती है।

आसान भाषा में कहें तो जब कोई इन्फ्लुन्सर किसी कंपनी के प्रोडक्टस की मार्केटिंग करता है जिसके लिए कंपनी उसे पैसे देती है इसे ही हम Influencer Marketing कहते हैं।

इंफ्लुएंसर मार्केटिंग का मुख्य उद्देश्य यह है कि इन्फ्लुएंसर्स के माध्यम से कंपनियां अपने प्रोडक्टस को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचा सकें। इसमें इन्फ्लुएंसर्स वीडियो, तस्वीरें या लेख को बनाकर अपने फॉलोवर्स के साथ साझा करते हैं।

यह मार्केटिंग तकनीक विशेष रूप से युवा पीढ़ी और सोशल मीडिया को use करने वाले लोगों को प्रभावित करने में काम आती है।

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर क्या है और कैसे बनें? (Social Media Influencer Meaning in Hindi)

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर उस व्यक्ति को कहते हैं जिसके किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (जैसे- इंस्टाग्राम, फेसबुक) पर काफी ज्यादा मात्र में फॉलोवर्स होते हैं। लोग उसके द्वारा share किये गए कंटेन्ट को काफी पसंद करते हैं।

आप भी एक अच्छा सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बन सकते हैं उसके लिए आपको नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करन होगा –

  • सबसे पहले आपको एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का चयन करना होगा जिस पर आप अपना कंटेन्ट पोस्ट करेंगे। जैसे- Facebook, Instagram, YouTube आदि।
  • सोशल मीडिया का चयन करने के बाद आपको उनके app या वेबसाइट पर जाकर अकाउंट बनाना पड़ेगा।
  • अकाउंट बनाने के बाद आप अपना अकाउंट कस्टमाइज कर सकते हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग उसकी तरह आकर्षित हों।
  • फिर आपको अपने कंटेन्ट का चयन करना होगा कि आप किस तरह का कंटेन्ट पोस्ट करना चाहते हैं जैसे- हेल्थ सम्बन्धित, कॉमेडी से सम्बन्धित आदि।
  • कंटेन्ट का चयन करने के बाद अब बारी आती है रेगुलर कंटेन्ट पोस्ट करने की। एक अच्छा इन्फ्लुएंसर बनने के लिए सबसे जरूरी होता है कि आपको daily कुछ न कुछ पोस्ट करते रहना होगा ।
  • शुरुआती समय में जब आपके फॉलोवर्स कम होंगे तब आपको अपने अकाउंट का प्रमोशन करवाना होगा जिससे कि ज्यादा से ज्यादा लोग आपके कंटेन्ट को देखें। इसके लिए आपको दूसरे इन्फ्लुएंसर से कॉन्टेक्ट करन होगा जिसके आप से ज्यादा फॉलोवर्स हैं ।

इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर कैसे बनें ?

इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर बनने के लिए आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को अच्छे से भी अच्छा बनाना पड़ेगा और अपने कंटेन्ट को सुधारना होगा जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग आपको फॉलो करें।

Influencer बनने के लिए क्या करना पड़ता है?

Influencer बनने के लिए आपको सोशल मीडिया पर अपने कंटेन्ट से अपनी पहचान बनानी पड़ेगी ताकि लोग आपको जानें और फॉलो करें।

इन्फ्लुएंसर कैसे काम करता है ?

एक इन्फ्लुएंसर का काम होता है अपने कंटेन्ट के माध्यम से लोगों का मनोरंजन करना या उन्हें किसी टॉपिक पर ज्ञान देना।

3 thoughts on “इन्फ्लुएंसर क्या होता है ? प्रकार,मतलब (Influencer Meaning in Hindi)”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.