आज की हमारी तेज-तर्रार और डिजिटल दुनिया ने औरते के लिए काम करने के तरीके को बदल दिया है। अब वो दिन गए जब महिलाएं अपने घर के चार दीवारों के बीच सीमित रहकर केवल घरेलू काम करती थी और अपने talents, skills को दबा देती थी।
अब की नई technology और हमारे digital बनते समाज ने स्वतंत्र रूप से महिलाओं के लिए घर बैठे जॉब्स के रास्ते खोल दिए है।
और ये कोई सपना नही बल्कि सच है, क्यूकी आज कई सारी महिलाएँ घर से ऑनलाइन काम करके महीने भर में लाखों रुपये कमा रही हैं। और ऐसे आप भी कमा सकते है।
महिलाए ऑनलाईन घर बैठे पैसे कैसे कमाए ? आज के इस ब्लॉग में हम आपको 10 ऐसे इनकम सोर्स के बारे में बताएंगे जिनसे आप आसानी से ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमा सकती हैं ।
वही पढ़ें जो आप पढ़ना चाहते हैं..
1. कांटेट राइटिंग कर के पैसे कमाए (Make money from Content writing):1
ऑनलाइन कामों में कंटेंट राइटिंग की मांग सबसे ज्यादा रहती है,
अगर आप ऑनलाइन इनकम करना चाहती है तो ऐसे में आप कंटेंट राइटिंग से शुरुआत कर सकती है।
एक कंटेंट राइटर वो होता है, जो किसी भी टॉपिक पर अच्छे से रिसर्च कर के आसान भाषा में, website, blogs, Social Media, eBook, के लिए कंटेंट लिखता है।
उदाहरण के लिए आप ये जो पढ़ रही है, वो एक ब्लॉगपोस्ट का आर्टिकल है जिसे एक कंटेंट राइटर ने ही लिखा है, उसने महिलाओं के लिए घर बैठे ऑनलाइन काम के बारे में रिसर्च किया है कि कैसे एक घरेलू महिला घर बैठे ऑनलाइन काम कर के पैसे कमा सकती है और फिर उसने उसे अपने शब्दों मे लिखकर तैयार किया है।
एक अच्छा कंटेंट लिखने के लिए आपको किसी टॉपिक पर अच्छे से रिसर्च करना, और उसे सरल तरीके से लिखना आना चाहिए जिससे कोई भी उसे पढ़ कर आसानी से समझ सके।
कंटेंट राइटिंग का काम पाने के लिए आप Freelance, Upwork, Fiverr जैसे आनलाइन वर्क देने वाले apps पर अपनी प्रोफाइल बना सकती है या फिर कंटेंट राइटिंग से जुड़े फेसबुक ग्रुप्स के साथ जुड़ कर काम ले सकते हैं।
READ MORE – कंटेन्ट राइटिंग क्या है, कैसे करें और पैसे कमाएँ? | Content Writing Meaning in Hindi
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});2. वॉइस आर्टिस्ट की जॉब करें ( become Voice – over artist and earn money online ):
वॉइस-ओवर आर्टिस्ट क्या है?
आनलाइन वर्क में वाइस ओवरिंग करना भी काफी popular है,
इसमें आपको अपनी आवाज से यूट्यूब स्क्रिप्ट, स्टोरीज़ ( कहानियाँ ), पॉडकास्ट, ऑडियोबुक जैसे लिखे हुए कंटेंट को इस्तेमाल कर के इन्हे प्रेसेंट करना होता है।
अगर आप voice over artist के तौर पर काम करना चाहती है तो इसके लिए सबसे पहले आपके पास बोलने की कला होनी चाहिए कि आप कैसे अपनी आवाज को प्रेजेंट करती है। और आपकी वोकेब्यूलरी भी अच्छी होनी चाहिए जिससे सुनने वाले लोग एक narration को फील कर सकते है।
Voice artist का काम पाने के लिए आप Fiverr, Upwork जैसे ऐप्स का इस्तेमाल कर सकती हैं या फिर फेसबुक groups join कर सकती हैं।
Voice-over artist से जुड़े वीडियोज़ आप यूट्यूब पर देख सकती हैं और इसे आसानी से सीख सकती हैं।
3. ऑनलाईन क्रेडिट कार्ड बेचकर पैसे कमाए ( make money by selling credit cards online ):
अगर आपने नोटिस किया हो तो कभी ना कभी आपको credit कार्ड के कॉल्स वैगैरा आई होंगी, की एसबीआई का क्रेडिट कार्ड ले लीजिए, एचडीएफसी का क्रेडिट कार्ड ले लीजिए, वैगैरा – वैगैरा और ऐसे वे लोग क्रेडिट कार्ड सेल कर रहे होते हैं।
और ऐसे ही आप भी क्रेडिट कार्ड सेल कर सकती है,
अब आप कहेंगी की क्रेडिट कार्ड सेल करने से क्या मिलेगा?
तो मैं बता दूं कि आप एक credit card बेचकर 1500 से 2000 रुपए तक का प्रॉफिट बना सकती है। और ये पैसे आपको कंपनी देती है।
बस आपका काम है उनके क्रेडिट कार्ड बेचना। और ये कोई झूठ या अफवाह नही है, GroMo जैसी ऐप ने हाल ही में अपने लोगो को 100 करोड़ रुपए बांट दिए है, जो GroMo पर काम कर रहे है।
और आज के समय में कौन ऐसा है जिसे क्रेडिट कार्ड नहीं चाहिए।
आप अपने घर, रिश्तेदारों में देख सकती है, जिन्हे क्रेडिट कार्ड तो चाहिए पर उन्हे अप्लाई करने का तरीका नही मालूम। जिन्हे आप क्रेडिट कार्ड सेल कर सकती है, और पैसे बना सकती है।
Gromo एक ऐप है जो आपको ऑनलाइन credit card सेल करने का मौका देती है। और इसपर आप sales की फ्री ट्रेनिंग भी ले सकती हैं।
4. इंस्टाग्राम पेज शुरू कर के पैसे कमाए (earn money by starting instagram page) :
Instagram भी आपके लिए एक अच्छा ऑनलाइन इनकम सोर्स हो सकता है। यूं कहे तो Instagram आपके टैलेंट और स्किल को दिखाने का मौका देता है जहाँ पहले ही कई सारे लोग अपने स्किल और टैलेंट को शेयर कर के लाखो रुपए कमा रहे है।
लेकिन याद रखे की इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए आपको समय, सब्र, और लगातर मेहनत करनी होगी क्योंकि इसमें पहले दिन से कोई इनकम नही होती। Instagram से पैसे कमाने के लिए कम से कम 7 या 8 महीने या फिर उससे अधिक लग सकते हैं।
लेकिन जब आपका इंस्टाग्राम पेज ग्रो हो जायेगा फिर आप महीने के लाखो रुपए कमा रहे होंगे।
Instagram से पैसे कमाने के कई और तरीके है जैसे brand promotion, affiliate marketing, Sponsored Posts etc. जो आपकी जेब मैं खूब सारा पैसा भरते सकते हैं।
*इसके ऊपर हमने एक डिटेल्ड आर्टिकल लिखा है ” कैसे इंस्टाग्राम पेज को ग्रो करे ?” जिसे आप पढ़ सकती हैं और Instagram से पैसे कमा सकती हैं।
( इंस्टाग्राम पेज से पैसे कैसे कमाए ?)
5. कंटेंट क्रिएटर बन कर कमा सकती है खूब सारा पैसा ( Become Content Creator ):
आज के समय में कंटेंट क्रिएटर लाखो नही बल्कि करोड़ों रुपए कमा रहे हैं। और ये बिलकुल फ्री है, इसमें आपका कोई पैसा नहीं लग रहा है, लेकिन अगर आप सक्सेस हो गए तो लाखो, करोड़ों रुपया बना सकती है।
A . कंटेंट क्रिएटर क्या होता है?
आप जब भी फेसबुक, यूट्यूब या फिर इंस्टाग्राम पर जो भी वीडियो देखते है उसे कोई न कोई क्रिएटर ही बना रहा होता है, जिसे हम कंटेंट क्रिएटर कहते है।
Read More – कंटेन्ट का मतलब क्या होता है? Content Meaning in Hindi
B . कंटेंट क्रिएटर कैसे बनें ?( How to be a Content Creator in Hindi ? )
एक कंटेंट क्रिएटर बनने के लिए सबसे पहली चीज है की आपको बेसिक वीडियो एडिटिंग, थंबनेल मेकिंग, हैश-टैग आने चाहिए।
इसके बाद आप अपना एक niche डिसाइड करिए जिसमे आपको इंटरेस्ट हो या फिर जिसके लिए आप पैशनेट हो, जैसे कि, कुकिंग, फिटनेस, पर्सनल डेवलपमेंट या फिर ब्यूटी वो कुछ भी हो सकता है, जिसपर आप विडियोज बनाना चाहती है।
अब इतना सब होने के बाद बारी आती है अपने कंटेंट को पोस्ट करना लोगो तक पहुंचाना जिसे आप Youtube, Instagram, Facebook या फिर किसी और प्लेटफार्म पर अपलोड कर के लोगों तक आसानी से अपना content पहुँचा सकती हैं और पैसे कमा सकती हैं।
एक अच्छा कंटेंट क्रिएटर बनने के लिए जरूरी है की आप अपने व्यूअर्स को वैल्युएबल कंटेंट दे। उनको समझे, हमेशा सीखते रहे और खुद को इंप्रूव करते रहे। नए नए अपडेट के बारे में जाने और हमेशा अपने व्यूअर्स के साथ जुड़े रहें। तब कही आप एक सक्सेसफुल कंटेंट क्रिएटर बन सकती है।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});6. रीसेलिंग कर के पैसे कमाए ( how to make money from reselling ?):
मोना मेजिया, नाम की एक लेडी ने सोशल मीडिया पर reselling कर के साल 2021 में $735,000 earn किया। और ये earning उन्होंने अपने घर से बिना किसी इन्वेस्टमेंट के किया था। ये कोई झूठ नही है बल्कि सच है। रीसेलिंग एक ऐसा फ्री ऑनलाईन बिजनेस है, जहा आप घर बैठे इतने पैसा बना सकती है।
तो आइए सबसे पहले समझते है, reselling क्या है?
A . Reselling क्या है? (What is reselling in Hindi ?)
Reselling एक ऐसा बिजनेस मॉडल है जहाँ आप किसी होलसेलर से डिस्काउंट में किसी समान या प्रॉडक्ट को खरीदती है और उसपर अपना मार्जिन सेट करती है, फिर किसी कस्टमर को high price पर सेल करते है। बेसिकली reselling में आपकी एक आनलाइन स्टोर होगी जहाँ आप व्होलसेलर से खरीदे प्रोडक्ट को लिस्ट करेंगे और आपके कस्टमर्स उसे ऑनलाइन खरीद सकेंगे।
B . मैं reselling business कैसे स्टार्ट करू ?
नीचे दिए इन स्टेप्स को follow कर के आप अपना reselling business start कर सकती हैं।
a . Identify a niche or product category: reselling शुरू करने का सबसे पहला कदम है, किसी प्रॉडक्ट को सिलेक्ट करना की आप कौन सा सामान बेचना चाहती है, वो कुछ भी हो सकता है जैसे की कपड़े, जूते, ज्वैलरी।
b . Find reliable wholesalers: product डिसाइड करने के बाद ऐसे दो – तीन ऐसे wholesalers को ढूंढिए जो अच्छे प्रॉडक्ट के साथ अच्छी शिपिंग सर्विस और कंपोटेटिव प्राइस में प्रॉडक्ट डिलीवर कर सके।
c . Set up an online presence: अब अपने प्रॉडक्ट को बेचने, लोगो को दिखाने के लिए अपना ऑनलाइन ईकॉमर्स स्टोर बनाए या फिर सोशल मिडिया जैसे की फेसबुक इंस्टाग्राम पर सेल करे।
7. ग्राफिक डिजाइनिंग का काम शुरू करे (Start Graphic Designing):
A . ग्राफ़िक डिज़ाइनर क्या है?
ग्राफिक डिजाइनींग एक क्रिएटिव डिजाइनिंग के फील्ड का काम है जिसमें डिजाइनर्स प्रॉडक्ट, लोगो, वेबसाइटों, सोशल मीडिया पोस्ट्स, एनीमेशन, इंफोग्राफिक, वीडियो और अन्य कंटेंट बनाते हैं। आप अपने डिजाइनिंग स्किल के जरिए कई अलग अलग ब्रांड्स, बिजनेसेज, स्टार्टअप को अपनी डिजाइनिंग सर्विस प्रोवाइड करके ऑनलाइन पैसे कमा सकती हैं।
एक ग्राफिक डिजाइनर के तौर पर काम करने और पैसा कमाने के लिए आपको creative होना जरूरी है। क्योंकि जितना आप क्रिएटिव होंगी और बेहतर से बेहतर सर्विस देंगी आप उतने अच्छे पैसे चार्ज कर सकती हैं।
B . ग्राफिक डिजाइनिंग का काम कैसे शुरू करे ?
ग्राफ़िक डिज़ाइनिंग शुरू करने और ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए नीचे के इन स्टेप्स को फॉलो करे।
1 . Develop your designing skill: किसी भी ऑनलाइन काम को करने का सबसे पहला स्टेप होता है, उसे सीखना। ग्राफिक डिजाइनिंग करने के लिए आप सबसे Adobe Photoshop, Illustrator, या Canva जैसे डिज़ाइन सॉफ़्टवेयर के बारे में सीखिए।
इसके रिलेटेड आपको यूट्यूब पर कई सारी वीडियो मिल जायेंगी जहाँ से आप ये सिख सकते हैं। या फिर आप कोई अच्छा कोर्स ले सकते है।
- Ready work samples: स्किल सिखने के बाद अपने कुछ बेहतरीन वर्क सैंपल्स रेडी करे। जिसे आप अपने क्लाइंट्स को दिखा सके और उनसे काम ले सके।
- Make a profile on online work platform: स्किल को सिखने के बाद ऑनलाइन वर्क प्लेटफार्म जैसे की फ्रीलांस, अपवर्क या 99डिजाइन पर अपना पोर्टफोलियो बनाए। और अपने कस्टमर्स के साथ जुड़े।
8. एस ई ओ एक्स्पर्ट बन कर पैसे कमाए ( Become SEO Expert ):
आपने देखा होगा की जब आप ऑनलाइन गूगल पर कुछ खोजती हैं, तो आम तौर पर आप पहले page पर दिखाई देने वाले top results पर क्लिक करती हैं। और ये पहले पेज पर दिखने वाले रिजल्ट्स SEO optimize होते है जो किसी वेबसाइट को गूगल जैसे सर्च इंजन पर रैंक करने में अहम भूमिका निभाते है।
A . SEO Expert कौन होते है?
Seo experts ऐसे प्रफेशनल होते है जो सर्च इंजन के एल्गोरिदम, कीवर्ड रिसर्च, ऑन-पेज ऑप्टिमाइजेशन, लिंक बिल्डिंग और अन्य एसईओ टेक्निक को अच्छे से जानते है जिससे वे google, being, yahoo जैसे search engine पर किसी वेबसाइट को रैंक करते हैं।
Read More – SEO क्या है? (Detailed Guide) | SEO in Hindi
- SEO Experts की जरूरत क्यों होती है?
क्योंकि ऐसे कई सारे वेबसाइट्स, बिजनेसेस या फिर ब्लॉग्स है जो इस बड़े से digital world में छुपी हुई है, उन्हे कोई नही जानता और वे अपने टार्गेट ऑडियंस तक पहुंचने के लिए स्ट्रगल फेस कर रहे हैं।
अब इसी प्रोब्लम को दूर करने के लिए वे लोग seo expert को ढूंढते है, जो उनके वेबसाइट्स, ब्लॉग्स etc को अपने ऑडियंस तक पहुंचा सकें। और इसके बदले वे आपको अच्छी अमाउंट देते है।
- मैं एसईओ एक्सपर्ट कैसे बन सकती हूं? और ऑनलाइन पैसे कमा सकती हूं।
Seo expert बनने के लिए –
- Seo के बेसिक चीजों को समझिए, कि कैसे सर्च इंजन काम करता है? कीवर्ड रिसर्च, ऑन पेज ऑप्टिमाइजेशन क्या होता है इनके बारे में जानिए।
- सर्च इंजन रैंकिंग फैक्टर को समझें।
- seo हमेशा विकसित होने वाला फील्ड है, इसलिए latest algorithms, changes, Industry news और best practices के साथ खुद को अपडेट हमेशा रखें।
Seo कर के कैसे पैसे कमाए? –
Seo के रूप में काम करने और पैसे कमाने के लिए अपवर्क, फ्रीलांसर या फाइवर जैसे प्लेटफॉर्म पर साइन अप करें। और एक एसईओ एक्सपर्ट के रूप में अपने स्किल और स्पेशलाइजेशन को लिखकर अट्रेक्टिव प्रोफाइल बनाए।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});9. ऑनलाईन रिसर्चर का काम शुरू करे ( start online research work ):
Online research का मतलब है किसी भी टॉपिक के बारे में information निकालना, यूं कहें तो एक मॉडर्न जासूस। जो इन पावरफुल सर्च इंजन और डेटाबेस से उन मार्केट ट्रेंड्स, इनफॉर्मेशन को निकालते हैं जो अभी तक छिपा हुआ है।
जिसका यूज कई सारे कंपनीज, आर्गनाइजेशन, इंडिविजुअल एक सही डिसीजन लेने और अपने कंपीटीटर से आगे रहने के लिए करते है। क्योंकि आज के डिजिटल युग में information ही key है।
इसके अलावा कई सारे youtubers अपने यूटयूब विडियो के लिए रिसर्चर्स को हायर करते है। जैसे की soch my mohak Mangal, ashutosh pratihast, adity saini, dhruv rathe, इनकी विडियो पूरी तरह से रिसर्च पर डिपेंड करती है। और ये अपनी विडियोज के लिए रिसर्चर को हायर करते है।
एक ऑनलाईन रिसर्चर बन कर आप अपने सर्विस और एक्सपर्टीज ऑफ़र कर के अच्छे पैसे कमा सकती हैं। लेकिन इस फील्ड में आने से पहले आपको ऑनलाइन रिसर्च टेक्निक, स्ट्रेटजीज, online tools, डाटा एनालिजिंग के बारे में अच्छे से जानना होगा।
ऑनलाइन रिसर्चिंग कोई इतना आसान काम नही है, इसे आपको सही तरीके से करना आना चाहिए। तब कहीं आप ऑनलाईन रिसर्चर बन कर पैसे कमा सकती है।
10. कंसल्टिंग कर के बना सकती है अच्छे पैसे (Start consulting ):
अगर आप भी किसी की मदद करने या फिर अपने एक्सपर्टिज को शेयर करने में पैशनेट है तो ऑनलाईन कंसल्टिंग आपके लिए परफेक्ट है।
ऑनलाइन कंसल्टिंग में आप किसी पर्सन, बिजनेस, आर्गनाइजेशन के लिए एक ट्रस्टेबल एडवाइजर होती है जो किसी स्पेसिफिक एरिया में उन्हे गाइड करते है। चाहे हो बिजनेस स्ट्रैट्जी हो, मार्केटिंग हो, फाइनेंस हो, या किसी पर्सन की प्रोब्लम हो।
जिसके बदले वे आपको एक अमाउंट पे करते है।
याद रखे की ऑनलाईन कंसल्टिंग में सक्सेसफुल करियर बनाने के लिए आपको इसमें मजबूती से खड़ा रहना होगा। लगातर इंप्रूवमेंट और सिखने की जरूरत होगी। फिर कही आप इसमें सक्सीड होंगी।
पढ़े * ऑनलाईन कंसल्टेंट कैसे बने?
उम्मीद है आप अपने ऑनलाइन इनकम की journey को बेहतर बना पाएंगी…………